नमस्कार दोस्तों हिंदी सुवोधा ब्लॉग पर आपका स्वागत है ! आज हम जानेंगे की What Is NECS Payment Mode (NECS PAYMENT KYA HAI) अगर आप NECS PAYMENT के बारे में जानना चाहते है ! सुरु से लास्ट तक जरुर पड़े !

necs payment
जब आप ITR आयकर रिटर्न दाखिल करते है तो, उन्हें आयकर अधिकारियों द्वारा बेंगलुरु में केंद्रीयकृत प्रसंस्करण केंद्र संसाधित किया जाता है। रिटर्न को संसाधित करने के बाद, यदि आपका कोई भी रिफंड आपको लिए देने के लिए है , तो रिफंड का आदेश किया जाता है |और इसके बाद आयकर रिफंड बैंक को प्रेषित करता हैं ! तथा SBI द्वारा धन की वापसी 3 तरीको से करता है !
- RTGS (Real-Time Gross Settlement)
- NECS (National Electronic Clearing ),राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक समाशोधन
- Cheque :
Status Of Refund
NECS (National Electronic Clearing ),धन वापसी की स्थिति जानने के लिए आप NSDL Refund की वेबसाइट पर जाकर अपने Refund के Stetus को जाच सकते है | आपकी धन वापसी IT आधिकारियो द्वारा Process किये जाने पर 10 दिनों के भीतर आपका रिफंड आपके बैंक एकाउंट्स में क्रेडिट कर दिया जाता है !
रिफंड का टोटल Process 10 दिन का होता है !तथा आपके के टोटल रिफंड का अमाउंट आपके form 26AS के अन्दर होता है ! तथा उसको ध्यान में रख आपका Refund वापस किया जाता है!
आपने इस पोस्ट को पड़ा /
दुबारा से Refund भरे
यदि आपका रिफंड किसी कारनवस आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट नहीं किया गया है ! तो आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल को उपडेट करने की जरुरत है! उपडेट करने के लिए आप Online Portal (e filing) की वेबसाइट पर जाना है !
Conclusion:
तो friend आपको ये NECS Payment Mode Kya Hota Hai? आर्टिकल कैसे लगा |हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके अपनी राय जरुर दे| तथा what is NECS Payment Mode के बारे में जान कर आपको कैसा लगा हमें जरुर बताये !
necs इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |NECS Payment Mode Kya Hota Hai?को Social media पर जरुर शेयर करे | जिससे इस समस्या का Solution के बारे में हर किसी को मालूम चले |
हम उम्मीद करते है ! आपको हमारा हर आर्टिकल पसंद आ रहा होगा | तथा हमारे पोस्ट की जानकारी को अपने मोबाइल फोन पाने के लिए HindiSuvidha को Subscribe करे | और आप की कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट्स करके जरुर पूछे!आप की समस्या को दूर करने में हमें बेहद ख़ुशी मेलेगी !पोस्ट पड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद / आपका दिन शुभ हो …

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,
3 comments
NECS ka full form details is very good and great full knowledge
NECS full form details are very good and knowledge full
thank you Sanjay ji