ITR 4 File कैसे करें-जाने ऑनलाइन आईटीआर कैसे भरें

by Hindraj Kumar
0 comment

ITR 4 File करने की नियत Date करीब आ गई है इस बार यानी Financial Year’s 2022-23 के लिए Advance Tax के कारण ITR Files करने के लिए June से ही फॉर्म उपलब्ध है जबकि हर बार ITR Files की शुरुआती प्रक्रिया जुलाई में देखी जाती थी चुकी इस बार अच्छा भी है जो की फॉर्म जल्दी मौजूद हो गए है जिससे Tax की चोरी को भी रोका जा सकता है Advance Tax के रूप में, यह Advance Tax उनके लिए है जो Company, Corporates, Salaries Employees और अन्य Individuals जिनकी टैक्स देनदारी 10,000 है आपके TDS या TCS कटने के बाद तो यह लोग इसको भरने के मान्य है.

फिलहाल अगर आपका Tax के रूप में कंपनी की तरफ से TDS की कटौती की गई है तो उसके लिए आपको From ITR 4 Files करना पड़ता है और उसमे आपको दिखाना पड़ता है की आपके कंपनी या फार्म की ओर से जो Tax को Deduct किया है वह अतिरिक्त है और इसपर TDS बनता है और यह सारी जानकारी आपको Employer के द्वारा issue किये गए From 16A और Form 16B फॉर्म A में Employer का नाम और Tan Number और फॉर्म b में टोटल टर्न ओवर दिया हुआ होता है जो ITR File करते समय काफी ज्यादा जरुरी होता है तो फिलहाल आईये जानते है की कैसे हम अपने से ही Online ITR File कैसे करते है?

Form ITR-4 क्या है

E-Filing Portal पर पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के लिए ITR-4 सेवा की पूर्व-भरण और फाइलिंग उपलब्ध है यह सेवा individual taxpayers, HUFs, and firms (other than LLPs) जिनकी आय वित्तीय वर्ष (Financial Year) में ₹ 50 lakh से अधिक नहीं है इसके साथ ही वह लोग जो व्यवसाय और पेशे से आय जिसकी गणना धारा 44AD, 44ADA या 44AE के तहत अनुमानित आधार पर की जाती है वेतन/पेंशन से आय, एक घर की संपत्ति, कृषि आय (₹ 5000/- तक) तक है उनके लिए भी, वह इसको ई-फाइलिंग पोर्टल के माध्यम से ITR-4 Online File करने में सक्षम बनाती है यह उपयोगकर्ता पुस्तिका आईटीआर-4 ऑनलाइन दाखिल करने की प्रक्रिया को कवर करती है और ठीक इसी कर्म को ITR-4 Sugam में भी लागु होता है.

ITR-4 File करते समय जरूरी दस्तावेज़

किसी भी Income Tax Return ITR को भरते समय हमारे पास कुछ जरूरी Document’s का होना जरूरी है किन्तु हम यहाँ पर बात कर रहे है ITR-4 File’s करने की, तो उसके लिए भी कुछ जरूरी दस्तावेज़ होते है जिनका उपयोग ITR Form भरते समय जरूर किया जाता है क्योंकि आप इस जरूरी दस्तावेज़ की नमौजूदगी में ITR दाखिल नहीं कर सकते है इसलिए आप इस दस्तावेज़ की Importance को समझ गए होंगे, तो आईये जानते है की ITR-4 SUGAM File करते समय कौन से डॉक्यूमेंट का होना अतिअवश्यक है.

  1. Pan Card
  2. Aadhaar Card
  3. Bank Passbook
  4. Form16
  5. Form 26as
  6. Advance Tax Payment Challan and Self Assessment
  7. Income of other source Document
  8. Tax Saving Investment Details
  9. Information of any addition deduction
  10. LIC Certificate (If any)

जैसा की आप उपर की लिस्ट में देख सकते है 10 Important Documents है जिनका उपयोग ITR-4 File करते समय किया जाता है यदि यह आपके पास नहीं है तो आप नहीं भर सकते है क्योंकि फॉर्म दाखिल करते समय यह दस्तावेज़ मांगे जाते है अब आईये जानते है की आप अपने से Income Tax Return File कैसे करते है किन्तु उससे पहले आपका Income Tax को Official Website www.e-filling.gov.in पर अकाउंट होना जरुरी है यदि नहीं है तो सबसे पहले आप अपना यहाँ पर एक अकाउंट खोल ले, अब शुरू करते है.

ITR 4 File कैसे करें

अगर आप पहली बार अपना ITR दाखिल कर रहे है तो आप नीचे बताये गए स्टेप के जरिये बहुत ही आसानी से अपने ITR को भर सकते है आईये नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे.

Income Tax की वेबसाइट पर जाए

ITR File करने के लिए सबसे पहले आपको e-portal.incometax.gov की वेबसाइट पर जाना है या तो आप गूगल पर सर्च कर सकते है e-filling, यहाँ से डायरेक्ट जाने के लिए क्लिक करें e-filling/,, आप इसके होम पेज पर पहुच जायेंगे, आप आपका अकाउंट यहाँ पर पहले से ही बना है तो ऊपर दी गई लॉग इन की बटन पर क्लिक करे.

Fill the User I’d and Password

अब आपको अपनी यूजर आईडी को डालना है जो आपका Pan Card है इसके बाद नीचे Continue की Button पर क्लिक करे फिर आपको दुसरे पेज में अपना पासवर्ड को भरना है जो आपने आपना अकाउंट बनाते समय रखा था फिर ऊपर एक Tic Mark होगा कुछ इस प्रकार है Please confirm your secure access message* इसको टिक करे फिर नीचे कंटिन्यू की बटन पर क्लिक करे.

Dashboard Home Page & click file income tax return

अब आप सक्सेसफुल अपने डैशबोर्ड में लॉग इन हो चुके है जहाँ आप उपर की ओर बहुत सारे Menu देख सकते है हमको e-file के मेनू पर क्लिक करना है जिसमे कई सारे Sub Menu देखने को मिलते है जिसमे से हमको Income Tax Return >>File income Tax Return पर क्लिक करना है.

ITR 4 KAISE FILE KARE

Select Assessment year & Mode

अब आपको इस फॉर्म में Assessment Year को चुनना है जो की Current Year’s 2022-23 को ले सकते है फिर Select Mode of Filling में Online का चुनाव करके Continue की Button पर क्लिक करे.

ITR 4 KAISE FILE KARE

ITR-4 SUGAM Form को भरे

अब हमारे सामने ITR File करने के लिए मुख्य पेज आता है जिसमे से 6 Form को भरना है तो आईये एक-एक करके सब फॉर्म को भरते है.

1.Personal Information

इस फॉर्म में हमको व्यक्तिगत जानकारी को भरना है जिसके अंतर्गत कई सारे टैब देखने को मिलते है जैसे :

  • Personal Information Tab:- First Name, Middle Name, Last Name, Pan Number, Date of Birth, Aadhaar Card Number
  • Contact Tab:- Address, Mobile Number, email i’d
  • Nature of Employment Tab:- इस टैब में हमको अपने रोज़गार की प्रकृति को भरना है.
  • Filling Section:- आप किस सेक्शन के अंतर्गत ITR File कर रहे है उसका चुनाव करे, जैसे धारा 139(1) धारा 139(5) etc
  • Filed in response to notice u/s:- यदि आपको Income Tax department की तरफ से किसी प्रकार की नोटिस प्राप्त हुयी है तो आप इस सेक्शन का चयन कर सकते है नहीं तो आप इसको छोड़ दें.
  • Have you opted for new tax regime u/s 115BAC and filed Form 10IE in AY 2021-22 ? इसमें आप अपने बिज़नस प्रोफेशन के हिसाब से YES या NO पर टिक करे.
  • Option for current assessment year:- इसमें TAB में मेरे केस में NOT Opting है तो मैं इसका चुनाव करता हूँ आप में यदि yes है तो आप yes का चुनाव कर सकते है.
  • Whether this return is being filed by a representative assessee? इस tab में No पर टिक करे.
  • Bank Details:- यदि आपका TDS बनता है तो आप इस टैब में बैंक की जानकारी को भरे.

इस प्रकार से आपका पहला फॉर्म भर जाता है नीचे Confirm की Button पर क्लिक करके दुसरे फॉर्म को भरे.

2.Gross Total Income

यह बहुत ही जरूरी फॉर्म है जिसमे आपको बहुत ही ध्यान से जानकारी को भरनी है इस Tab को आपको अपने Business, Profession, Salary, House, Property, income for other sources की जानकारी को भरनी होती है आपका जो भी प्रोफेशन है और जो उससे आपकी Assessment Year’s में हुयी आमदनी है उसकी पूर्ण और सही जानकारी इस फॉर्म मर भरना है.

जब आप इस टैब पर क्लिक करते है तो आपको Salary Exemption का एक अन्य फॉर्म मिलता है यदि आपका कोई ऐसा बिज़नस है जिसके लिए आपके वेतन में छुट की आप मांग करते है और आप eligible है तो आप इस टैब का चयन कर सकते है जिसमे आप जितना भी अमाउंट आपके हिसाब से छुट में होना चाहिए उसको आप Claim कर सकते है इस फॉर्म में कई 5-6 Salary Exemption के tab मिल जाते है आपके केस में जो है उसका आप चयन कर सकते है यदि कोई नहीं है तो आप No की बटन का चयन करे और Continue पर क्लिक करे.

ITR 4 KAISE FILE KARE

यदि आपको लगता है की यह टैब मेरे किसी भी काम नहीं तो आप इसको Skip the Question की बटन पर क्लिक करके स्किप कर सकते है, जैसे ही हम कंटिन्यू की बटन पर क्लिक करते है अब यह आपका Most Important Form है जहाँ पर आपको अपनी सैलरी को दिखानी होती है और इसकी पूरी जानकारी आपको Form 16a और Form16b से मिलती है इसलिए इस फॉर्म को आप अपने पास ही रखे जो जानकारी Form 16 में दी है उसी को भरे अन्य कोई जानकारी आप न भरे.

इसके साथ ही यदि आप Income of House Property के के जरिये अपनी इनकम करते है तो उसकी जानकारी आप यहाँ पर भर सकते है नहीं तो आप अपने Business से हुयी इनकम को दिखा सकते है नीचे आप फॉर्म को देख सकते है ध्यान दे नीचे दिया गया फॉर्म बिज़नस के टर्न ओवर पर भरा गया है आप इसकी नक़ल न करे.

ITR 4 KAISE FILE KARE

Disclosures and Exempt Income

इस फॉर्म में आपको अपने बिज़नस के वित्तीय वर्ष में जो भी Tern Over हुआ है उसमे से कितने की देनदारी है और कितने की लेनदारी है इसके साथ आपका इस वर्ष में कितना मुनाफा हुआ है और कितना नुकसान हुआ है आपके आप कितना पैसा बिज़नस के द्वारा बचा है और आपने अपने बिज़नस के लिए लोन लिया है यानी की आपको इस फॉर्म में अपने बिज़नस से जुडी हर एक जानकारी इस फॉर्म में भरनी है इसके बाद आपको अपने बिज़नस का GST Number और कुल आय इसके बाद Confirm पर क्लिक करे.

ITR 4 FILE KAISE KARE

Deduction

सबसे पहले आपको column में छुट के सेक्शन मिलेंगे यदि आप किसी सेक्शन के अंतर्गत आते है और आप उसको क्लेम करना चाहते है जैसे धारा 80GG, 80CCD(2), 80E और भी बहुत से सेक्शन होते है यदि आप इनमे से किसी भी सेक्शन के अंतर्गत आते है तो आप इसको भर सकते है नहीं तो आप इसको स्किप करे, यदि आपने Life Insurance लिया है और उसमे आपका किसी भी तरह का रिफंड बनता है तो उसको आप इस फॉर्म से क्लेम कर सकते है अंत में कन्फर्म की बटन पर क्लिक करे.

ITR 4 दाखिल

Verify your taxes paid details & Tax Paid

ITR-4 SUGAM File केअब हम इसके अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहे है यदि आपका TDS है और TDS Refund बनता है तो आप इस कॉलम में आप इसको दिखा सकते है जैसा मान लीजिये यदि आप Salary Person है या किसी अन्य आय पर आपका TDS आपके Employer के द्वारा कटा गया है तो आप Details of Tax Deducted at Source [TDS 2(i)] from Income Other than Salary इस पंक्ति में आप भर सकते है जहाँ पर आपको Deductor का Tan Number और Current Finance Year में कटा हुआ TDS का विवरण इस फॉर्म में भरना पड़ता है यह सारी की सारी जानकारी आपको Form16 पर मिल जाएगी जहाँ से आप पूर्ण सही जानकारी भर सकते है फिर नीचे कन्फर्म की बटन पर क्लिक करे और आगे बड़े.

FILE ITR 4

 Total Tax Liability Details

ITR-4 Sugam File का यह अतिम चरण है इस फॉर्म में उस डिटेल्स को भरना है जो Tax Pay करने के बाद बचाती है यानी की यदि आपके द्वारा टेक्स देने के बाद कुछ टैक्स सरकार कोदेने के लिए बच जाते है तो वह आप यहाँ से सीधे पे कर सकते है यदि कुछ भी नहीं है तो आप यहाँ पर शुन्य ही रखे फिर लास्ट में Confirm की बटन पर क्लिक करे.

INCOME TAX RETURN ITR 4 FILE

then click proceed button, अगले चरण में ITR 4 file में यदि आपका TDS है तो वह आपको ऊपर की तरफ SHOW करेगा, ठीक उसके नीचे आपको Preview Return की बटन पर क्लिक करना है जहाँ पर आप अपने द्वारा भरे गए ITR 4 दाखिल की पूर्ण स्थिति को एक बार देख सकते है सब कुछ सही हुआ तो आप सब कुछ सही हुआ तो आप आगे Proceed Validation की Button पर क्लिक करे,

ITR 4 FILES

किन्तु आपको लगता है की नहीं मुझसे कुछ गलती हुई है या कुछ ITR 4 Files करने में छुट रहा है तो आप बेक की बटन पर क्लिक करके उसमे सुधार कर सकते है इसके बाद आपको अपने itr को Verify करना होता है आपको Verification Complete करने के लाइट तीन विकल्प दिए होते है.

  • e-verify Now
  • e-verify later
  • e-verify via ITR-V

इसमें से आप किसी भी विकल्प को चुन सकते है Recommended के लिए आप E-Verify Now का विकल्प को चुन सकते है या फिर आपको जो सही लगे, फिर इसके बाद Continue की Button पर क्लिक करे और अपने ITR 4 को Verify करे, इसके लिए आप निम्नलिखित विकल्प का चयन कर सकते है,

How do you want to e-verify?

  • I would like to verify using OTP on mobile number registered with Aadhaar
  • I would like to verify using Digital Signature Certificate (DSC)

Generate electronic verification code (EVC)

Advertisements
  • Through Net Banking
  • Through Bank Account
  • Through Demat Account
  • I already have an Electronic Verification Code (EVC)
  • I already have an OTP on Mobile number registered with Aadhaar

यहाँ पर मैं ITR 4 को Verify करने के लिए I would like to verify using OTP on mobile number registered with Aadhaar का इस्तेमाल कर रहू है अब 6 अंक का OTP आयेगा, उसको भरे इस प्रकार से आपका ITR 4 Successful Complete हो चूका है.

HOW TO FILE ITR 4 ONLINE

ITR 4 कौन भर सकता है?

ITR 4 वह व्यक्ति भर सकता है जिसकी कुल आय 50 लाख रुपये से अधिक नहीं है । धारा 44AD,44AE या ADA के तहत व्यवसाय और पेशे की आय रखने वाले या ब्याज आय, पारिवारिक पेंशन आदि रखने वाले ITR Form 4 Sugam का चयन कर सकते है.

क्या ITR 4 और ITR 4 Sugam एक ही फॉर्म है?

जी हाँ यह दोनों एक ही फॉर्म है.

बिजनेस इनकम के लिए कौन सा आईटीआर फाइल किया जाता है?

बिज़नस से हुयी इनकम के लिए आप ITR 4 दाखिल कर सकते है इस फॉर्म का उपयोग वह व्यक्ति कर सकता है जो HUF, Partnership farm, जो अपनी आय को खंड 44Aad या 44ae के तहत दिखाते है.

क्या मैं खुद से ITR 4 File कर सकता हूँ?

जी हाँ आप खुद से ही अपना Income Tax Return दाखिल कर सकते है यदि आप ऊपर दिए गए दिशा निर्देशों को फॉलो करते है तो आप बहुत ही आसानी से इन फॉर्म को अपने ही हाथ से भर सकते है.

ITR कितने प्रकार के होते हैं?

ITR From मुख्यता 7 प्रकार के होते है जो अन्य बिज़नस फील्ड के itr दाखिल करने के लिए जाने जाते है.

इसे भी पढ़े…

निष्कर्ष…

हमने ITR 4 दाखिल करने की पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी है फिर आपको किसी तरह की परेशानी आती है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है ध्यान रहे आप गलत ITR File न करे, फिलहाल Online ITR File Kaise Kare आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से ITR 4 File in Hindi , इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारीष है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सवित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, के साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved