mirc code क्या होता है- MICR Code And IFSC Code में अंतर

by Hindraj Kumar
0 comment

नमस्कार दोस्तों आपका तह दिल से हिंदी सुविधा वेबसाइट पर स्वागत है!आज का हमारा टॉपिक है!कि MICR Code क्या होता है- MICR Code And IFSC Code में Different ! दोस्तों पैसे को बैंक से निकाना ,भेजना.लगभग हर आदमी करता है! ऐसे में आप ने ifsc code का नाम सुना होगा !लेकिन IMCR Code क्या है कुछ ही लोगो को मालूम है तो चलिए समझ लेते है की MIRC Code क्या है.

mirc code kya hai

MIRC Code क्या है?

MIRC Code का Full form (Magnetic Ink Character Recognition) होता है जिसका हिंदी में मतलब है (चुंबकीय स्याही चरित्र मान्यता) अगर आपको MIRC कोड देखना चाहते है तो ये कोड आपको चेक के निचे किनारे पर एक लाइन में देखने को मिल जाता है MIRC कोड का खास  काम Cheque  को Clear में किया जाता है तथा इस कोड का उपयोग बैंक की ब्रांच मालूम करने में तथा चेक पास करने के लिए किया जाता है mirc code के जरिये चेक को वेरीफाई करने में आसानी होती है 

MIRC CODE की पहचान

MIRC CODE 9 अंको का होता है इन अंको में से पहले तिन अंक शहर का नाम दर्शाते और उसके बाद वाले यानि उसके अगले वाले बैंक के नाम को दर्शाते है तथा अंतिम के 3 अंक बैंक किस ब्रांच का है उसको दर्शाते है ! और तो और MIRC CODE के जरिये बैंक कर्मचारी को पता चलता है की चेक असली है की नहीं !

for example : मान लीजिये आपका एकाउंट्स नंबर कुछ इस प्रकार है 650410054

  1. 650-शहर का नाम  (City of Name)
  2.  410-बैंक का नाम  (Bank of Name)
  3. 054-ब्रांच का नाम (Name Of Branch)

MIRC CODE AND IFSC CODE IN DIFFERENT

तो चलिए इस अंतर को नंबरवाइज समझते है

  1. IFSC में 11 अंक का UNIQUE ALPFANUMERIC कोड होता है और MIRC में 9 Digit का कोड होता है
  2. भारत में आधिकतर IFSC कोड का उपयोग MONEY TRANSFER के लिए किया जाता है  MIRC कोड का MAGNETIC INK RECOGNITION TECHNOLOGY के अंतर्गत आता है इसी कारण ये चेक के processing के काम में लिया जाता है
  3. ifsc code के जरिये हम money Transfer कर सकते है लेकिन MIRC CODE का उपयोग CHEQUE  को Clear करने में किया जाता है

Conclusion:

दोस्तों आपको हमारा ये ARTICLE MICR Code क्या होता है- MICR Code And IFSC Code में Different कैसा लगा कमेंट्स करके हमको जरुर बताये ! अगर इस पोस्ट से जुडी हुयी कोई परेशानी कोई दिक्कत आती हो !तो आप हमसे कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके पूछ सकते है तथा आपके बहुमूल्य प्रश्न का उत्तर देने में हमको बेहद ख़ुशी होगी |

हो सके तो इस पोस्ट को जादा से जादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ! Social Media पर शेयर करे !…..धन्यवाद आपका दिन शुभ हो !

इस पोस्ट को भी पड़े tds का पैसे कैसे निकले 

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved