Form 16 kya hai-फॉर्म 16 क्या होता है?

by Hindraj Kumar
0 comment

नमस्कार दोस्तों आपका हिन्दिसुविधा पर स्वागत है! आज का हमारा विषय है! form 16 kya hai (फॉर्म 16 क्या है) अगर आप भी जानना चाहते है! की form 16 kya hai! तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर है! जहा पर हम आपको बतांगे की फॉर्म 16 kya hai! तो चलिए फटाफट समझ लेते है! की फॉर्म 16kya hota hai! 

फॉर्म 16 क्या है

form 16 kya hai

form16 एक प्रकार का दस्तावेज होता है! यदि आप एक कर्मचारी है! और किसी कम्पनी में कार्यरत है! तो आपको भी कंपनी द्वारा फॉर्म 16 जारी किया गया होगा !(फॉर्म १६ कर्मचारियों को कंपनी द्वारा जरी किया जाता है!) फॉर्म 16 हर कर्मचारी के लिए बेहद मायिने रखता है! क्युकी form 16 के जरिये आप अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते है! या फिर कहे की form 16 आपको ITR रिटर्न की अनुमति देता है! तथा फॉर्म 16 के जरिये आप शरकार को बता सकते है! की आप की आमदनी से tax काटकर शरकार के पास जमा कर दिया है!

फॉर्म 16 से जुडी कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी

form 16 से जुडी जानकारी आपको निचे दी गयी है!

  •  फॉर्म 16 ऐसा दस्तावेज है !जिसके जरिये आप शरकार को बता सकते है! की मै इस कंपनी में कार्यरत हु !तथा form 16 यह भी बताता है! की कर्मचारी की सैलेरी से हर महीने tds के रूप में पैसे कटे गये है!
  • form 16 के दो हिस्से होते है! पहला Part,A दूसरा Part,B 

Part,A

  1. पार्ट a में जहा पर आप काम कर रहे है! उस विभाक का नाम !
  2. कर्मचारी का PAN NO नम्बर
  3. कर्मचारी का नाम
  4. tds की संछिप्त जानकारी
  5. किस साल का TDS है
  6. तथा विभाक का TAN NO

Part,B

  1. कर्मचारी की हर माह की आय !
  2. सेक्शन 17 के अनुसार ,वेतन
  3. जितना टैक्स आपने pay कर दिया है! उसकी पूरी जानकारी |
  4.  सेक्शन 89 की रिलीफ
  5. सेक्शन 80C से 80U की जानकारी !
  6. Exempted Allowances की डिटेल !

इनकम टैक्स रिटर्न करने के लिए फॉर्म 16 क्यों जरुरी है!

यदि आप एक कर्मचारी है! और आपकी आय बुनियादी छूट की सीमा (basic exemption limit) से कम है! तो ऐसी स्थिति में आपका मालिक आपकी सलेरी से TDS नहीं कटेगा ! basic exemption limit से आपकी आय जादा है! तो आपका एम्प्लायर आपकी आमदनी से TDS कटेगा ! और आपको Form 16 भी भरना होगा !

लेकिन कुछ स्थिति में आपने यदि form 16 जारी नहीं किया तो आपको रिटर्न भरना पड़ेगा !

बिना Form 16 के ITR

दोस्तों यदि आपके पास फॉर्म 16 नहीं है! और आपनी पूरी इनकम टैक्स की पूरी जानकारी के लिए आपको form 26as को चेक करना है! और अपने कटे टैक्स के अनुशार आपको ITR को भरना है! form 26 as में income tax TDS की जानकारी रहती है! और आपकी जितनी डिडक्शन बनती उसके हिसाब से आप क्लैम करे !

Conclusion:

आपको हमारा ये पोस्ट form 16kya hai-फॉर्म 16 क्या होता है ! कैसा लगा कमेंट्स करके हमको जरुर बताये ! अगर इस पोस्ट से जुडी हुयी कोई परेशानी आती हो !तो आप हमसे कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके पूछ सकते है हमको आपके बहुमूल्य प्रश्न का उत्तर देने में हमको बेहद ख़ुशी होगी |तथा आप इस पोस्ट को जादा से जादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ! Social Media पर शेयर करे !…..धन्यवाद आपका दिन शुभ हो…. !

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved