ITR Form Kitne Prakar ke hote Hai-ITR 4 Kya Hai?

by Hindraj Kumar
0 comment

नमस्कार दोस्तों हिंदी सुविधा पर आपका स्वागत है आज का हमारा विषय है की ITR form kya hota hai तथा ये कितने प्रकार के होते है अगर आप इन सब चीजो की जानकारी पूरी डिटेल में जानना चाहते है तो आप सही ब्लोक पर है.

जहा पर आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ITR Form ke bare me बहुत कुछ जानने को मिलेगा, अगर आप एक बिज़नसमैन है | या फिर आप किसी येसी कंपनी में है जो आपका मासिक कर TDS के रूप में आपसे लेती है और आप चाहते है की किस तरह हम अपना TDS द्वारा कटा हुआ.

itr from

पैसा वापस ले | या फिर आप सोच रहे है की TDS KA PAISA KAISE MILTA HAI तो आपके सरे सवालों का जवाब मै इस पोस्ट में देने वाला हूँ, तो चलिए समझ लेते है की ITR form kitne prakar ke hote hai, hame kon sa ITR Form bharna chahiye ?

ITR Form क्या है

ITR का पूरा नाम है यानि की FULL FORM, INCOME TAX RETURN जिसका हिंदी में अर्थ है आय कर की वापसी यदि आप अपना कटा हुआ पैसा वापस लेना चाहते है या फिर आपकी कंपनी ने आपका पैसा TDS के रूप में Deduct(कटा ) किया है और आप इस पैसे को दुबारा पाना चाहते है तो आपको ITR(Income Tax Return) भरना पड़ेगा, ITR फॉर्म भरने के लिए आपको आपको कौन कौन  से DOCUMENT की आवश्कता पड़ती है  आपको निचे बताया गया है.

  • आधार नंबर (Aadhar Number)
  • पैन नंबर (Pan Number)
  • फॉर्म 16 (Form 16)
  • फॉर्म 16 A (Form 16 A)

क्या आपने इस आर्टिकल को पड़ा-

  1. form 16 kya hai ?
  2. TDS ka paisa kaise nikale ?
  3. TDS form kaise bharte hai ?
  4. Refunds kaise check kare ?

ITR Form के प्रकार

ITR FORM 7 प्रकार के होते है जो की  (CBDT) Central board of direct taxes के द्वारा ये फॉर्म जरी किये गये है जिसको अलग-अलग व्यक्ति अपने बिज़नस के अनुसार ITR Files करता है नीचे आपको 1 से 7 तक ITR Form केविवरण दिया गया है और बहुत ही सरल शब्दों में समझाया गया है की किसके लिए कौन सा फॉर्म उपयुक्त है आप जो भी काम करते है या Sallry Person या Business करते है उसके हिसाब से सारे फॉर्म को नीचे बताया गया है आप इनमे से अपने फॉर्म का चयन कर सकते है यह फॉर्म incometax.gov.in की वेबसाइट है मौजूद है.

ITR 1

आप किसी individual या फिर वेतन ,पेंसन ,प्रोपटी ,व्याज ,किराया ,या फिर HUF (हिन्दू अभिभाजित परिवार ) इत्यादि के जरिये आपकी आमदनी होती है तो इस कैश में आपको ITR 1 FORM भरने की जरूरत है ITR 1 FORM खास कर उन व्यक्तियों के लिए बनाया गया है जो बिना किसी

बिक्री के कर मुक्त आय प्राप्त करते है कृषि कार्य को छोड़ कर , यह फॉर्म 50 लाख तक की आमदनी के लिए बना है | यानि यदि आपकी माशिक 50 लाख रुपये है तो आप ITR 1 फॉर्म को जरुर  भरे.

ITR 2

ITR 2 FORM ये ऐसे individual (व्यक्तियों ) के लिए है  जिनकी आय एक से अधिक प्रोपटी के किराये से आती हो या लाटरी ,रेसिंग इयादी अन्य स्रोतों से इनकम करने वाले व्यक्ति को ITR form 2 भरना जरुरी है.

ITR 3

अगर आप कोई ऐसा Business कर रहे है! जिसमे आप सिस्सेदार है! या कहे की साझेदारी है! और आप की इनकम बोंनेस ,ब्याज ,प्रापर्टी के किराये के जरिये होती है तो आपको ITR 3 भरना पड़ेगा.

ITR 4

ऐसे व्यक्ति (Individual) और HUF (हिन्दू अविभाजित परिवार )जो बिज़नस प्रोफेसन जैसे (डॉक्टर ,वकील ,ठीकेदार ) आदि है और आप की इनकम इस के जरिये हो रही ह तो आपको itr 4 भरना चाहिए.

ITR 5

ये फॉर्म खाश कर उन लोगो के किये बनाया गया है जिनकी आय 50 लाख रूपए से कम है या जो खुद के फार्म LLPS, AOPs, BOIs के रूप में रजिस्टर्ड करा रखा है ओ लोग ITR 5 भर सकते है.

ITR 6

वह कंपनियां जिन्हें इनकम टैक्स Act Section 11 के तहत छूट नहीं मिलती है उन्हें ITR 6 भरना होता है.तथा आईटीआर 6 फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकता है.

ITR 7

आईटीआर 7 फॉर्म ऐसे लोगों या कंपनियों के लिए है, जो सेक्शन 139(4A) या सेक्शन 139(4B) या सेक्शन 139(4C) या सेक्शन 139(4D) के तहत रिटर्न दाखिल करते हैं.

Conclusion:

तो friend आपको ये आर्टिकल ITR form kitne prakar ke hotr hate hai ? कैसे लगा |हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके अपनी राय जरुर दे| तथा ITR 4 kya hai ? के बारे में जान कर आपको कैसा लगा हमें जरुर बताये |

ITR 7 kya hai  इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे | ITR form kitne prakar ke hotr hate hai ? को Social media पर जरुर शेयर करे | जिससे ITR FORM के बारे में हर किसी को मालूम चले |

हम उम्मीद करते है आपको हमारा हर आर्टिकल पसंद आ रहा होगा | तथा हमारे पोस्ट की जानकारी को अपने मोबाइल फोन पाने के लिए HindiSuvidha को Subscribe करे | और आप की कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट्स करके जरुर पूछे|आप की समस्या को दूर करने में हमें बेहद ख़ुशी मेलेगी पोस्ट पड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद / आपका दिन शुभ हो …

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved