TDS क्यों कटता है और कितना प्रतिशत कटता है?

by Hindraj Kumar
0 comment

TDS का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिसका पूरा नाम यानी की TDS Full Form “Tax Deducted at Source” जिसका हिंदी में मतलब होता है की “स्रोत पर कर कटौती” लगभग तह टैक्स हर कंपनी अपने Employee पर लागू करती है जो की कर्मचारी के वेतन का कुछ हिस्सा TDS के रूप के कंपनी के मालिक के द्वारा काटा जाता है यह पैसा आप आप वित्तीय वर्ष (Assessment Year’s) के शुरू होते ही ITR File करके आप IT Department को बता सकते है इस ITR में Financial Year’s की पूरी जानकारी देनी होती है फिर आपका पैसा 2-3 महीने के अन्दर में मिल जाता है लेकिन इस सारी बातो से पहले हमको जानना है की हमरी सैलरी से TDS क्यों कटौती होती है, और कितना कटता है TDS कब कटता है TDS Full Form in Hindi

TDS Kya Hai

TDS Full Form (Tax Deduction at Source) जिसकी हिंदी मीनिंग है स्रोत पर कर कटौती यह कर आपकी आय, लाभांश, संपत्ति की बिक्री पर एकत्र करने का साधन है TDS Act 1961 के तहत हर एक भारतीय के स्रोत पर टीडीएस कर कटौती आवश्यक है आसान भाषा में आप जिस भी कम्पनी फर्म, दुकान, में काम करते है

tds kyo kata jaata hai

उसके मालिक के द्वारा आपकी आय का कुछ हिस्सा टीडीएस के रूप में काटा जाता है यह Tax (TDS) fully Refundable होता है जो की ITR (Income Tax Return) फाइल करने के बाद 2से3 महीनो में मिल जाता है ITR rong या Right conform करने के लिए आपको act 143(1) Notice IT Dipartment की तरफ से आता है जिसमे आपके द्वारा फाइल किए गए आईटीआर की पूरी डिटेल्स होती है कि आईटीआर सही फाइल किया गया है को नही।

टीडीएस कितना प्रतिशत कटता है

टीडीएस की कटौती स्लैब दरों पर निर्भर होती है और इसी के अनुसार टीडीएस में नियोक्ता के द्वारा को जाती है यदि बात टीडीएस % की करे,की टीडीएस कितना प्रासेंटेज कटता है तो यह कम से कम 10% की कटौती हो सकती है यदि कोई सरकारी संस्था या बैंक की बात करे तो वह 10% तक का टीडीएस की कटौती करते है वही अगर आपने अपने अकाउंट में Pan Card को नही जोड़ा है तो टीडीएस की दर बढ़ जाती है जो 10 से 20% तक हो जाती है इसलिए जब भी आप कोई ऐसी संस्था में जुड़े जहां पर टीडीएस की कटौती की जाती है तो फॉर्म में pan card को भी जोड़े जिससे आप टीडीएस का काम भुक्तान कर सके।

टीडीएस रिफंड की प्रक्रिया, TDS Refund Process in Hindi

TDS Refund की प्रक्रिया बहुत ही आसान है आपका TDS कट रहा है तो उस कटे हुए पैसे को वापस पाने के लिए आपका Income Tax की Website पर अकाउंट होना चाहिए जिससे आप ITR (Income Tax Return) File कर सके, ध्यान दे: ITR File करते समय चौकन्ना होकर ITR File करे, किसी भी तरह की गलती आपसे न हो जो Turnover Financial Year में है वही भरे, इसके सिवा ओर भी काफी सारी जानकारी आपको भरनी पड़ती है आपसे ITR Form Fill करते समय यदि फॉर्म Miss match होता है तो इस स्थति में आपको Income Tax की तरफ से Notice आने के Chance बढ़ जाते है मेरा आपसे सुझाव है यदि आपको itr के बारे में जानकारी नहीं है तो आप ITR न भरे, जिसको जानकारी है आप उससे अपना ITR फाइल करवा सकते है या तो किसी वकील को भी कह सकते है वह आपका ITR भर देगा, itr भरने के बाद 2से 3 महीने के अन्दर में आपका TDS का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है इस तरह से आप अपना TDS के रूप में कटा हुआ पैसा पा सकते है.

कितने तरह की पेमेंट पर टीडीएस कटता है

कई प्रकार के पेमेंट्स पर TDS की कटौती की जाती है जिसमे शामिल है Salary, Dividend, Interest, Commission, Professional Fee, ets से जुड़े Business पर tds की कटौती की जाती है

टीडीएस क्यों कटता है या क्यों कटा जाता है

टीडीएस कटौती का सिंपल सा Concept है इसका एक मात्र लक्ष्य होता है की हर एक Income Source से Tax को निकाला जाय, इस Concept में Deductor जो अपने Employee को भुक्तान करने के लिए उत्तरदायी होता है किन्तु उससे पहले वह उसकी सैलरी से कुछ हिस्सा काट कर उसको Central Government के Account में भेज देता है इसलिए tds की कटौती होती है की Tax की चोरी को रोका जाय, यह कटा हुआ पैसा Fully Refundable होता है जैसा की ऊपर वाक्य में स्पस्ट रूप में बताया गया है.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved