Driving Licence Kaise Check Kare?

by Hindraj Kumar
0 comment

यदि आप 18+ है और आपका Driving Licence Online बना है लेकिन Online Driving Licence कैसे चेक करें? हमको नहीं मालूम है अगर ऐसा केस आपके साथ भी है तो इस आर्टिकल में आपके इस सारे सवालों का जवाब मिलने वाला है.

भारत परिवाहन के अनुसार परिवाहन चालक है सबका ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है यदि ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो वह Drive नहीं कर सकते है यदि ऐसा करते है तो वह दंड के भागिदार है और ट्राफिक पुलिस के द्वारा उनके साथ उचित कार्यवाई की जाती है.

इसलिए हर एक वाहन चालक अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करता है यदि आपने भी Driving Licence के लिए Apply किया है लेकिन Driving licence kaise check kare इसमें समस्या आ रही है तो यह एक आम कारण है क्योकि लगभग ऐसा सभी के साथ है सबको नहीं मालूम होता है की Driving Licence Ke Liye Apply Kaise Kare?

ऐसे बहुत से लोग है जिनका ड्राइविंग लाइसेंस तो बना है लेकिन वह फिर अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ लेकर नहीं चलते है क्योकि ऐसे में लाइसेंस गुम होने की आशंका बनी रहती है इसीलिए हम आपको Driving Licence Check Karne Ki Website से Driving Licence Check Karna बता रहे है.

जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो और आपका लाइसेंस सुरक्षित रहे तो चलिए जानते है की ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल कैसे लिकाले और Driving Licence Ka Status Kaise Chaeck Karte Hai?

ड्राइविंग लाइसेंस क्या है?

driving licence check kare
ड्राइविंग लाइसेंस

यह एक Official Document है जो की Plastic का Credit Card के आकार का होता है यह देश के नागरिक को किसी एक वहान या एक से अधिक वाहन सार्वजानिक सड़क पर चानले की अनुमति देता है अधिकांस ड्राइविंग लाइसेंस अमेरिकी न्यायालय के द्वारा जारी किया जाता है ड्राइविंग लाइसेंस के संदर्भ में कुछ न्यायालय की भिन्न प्रकिर्या होती है.

जैसे की कुछ ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन कर्ता को Driving Text पास करने के बाद अनुमति दे दी जाती है लेकिन अन्य केस में व्यक्ति ड्राइव करने के पश्चता ही ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर लेता है अक्सर बड़े वाहनों के साथ ड्राइव टेक्स्ट करने के बाद उनको ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है.

क्या ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी हैं?

सड़कों पर ड्राइविंग करना कुछ के लिए जुनून की तरह है, जबकि दूसरों के लिए, यह सबसे अच्छा साधन है जो यात्रा को आसान और आरामदायक बनाता है। सड़कों पर ड्राइव करने में सक्षम होने के कारण आपको अपनी इच्छानुसार कहीं भी जाने की स्वतंत्रता मिलती है.

लेकिन जब तक आपके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता है, तब तक आपको अपना लाइसेंस रोमांचित नहीं करता है। भारत में, ऐसे व्यक्ति के लिए जो सड़कों पर वाहन चलाना या सवारी करना चाहता है, ड्राइविंग लाइसेंस खरीदना अनिवार्य है.

मोटर वाहन अधिनियम, 1988 व्यक्तियों को ड्राइविंग लाइसेंस के बिना मोटर वाहन चलाने या सवारी करने से रोकता है। अधिनियम के प्रावधानों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना सड़कों पर सवारी / ड्राइव करने की अनुमति नहीं है.

इसलिए जब भी आप ड्राइव करे तो बिना ड्राइविंग लाइसेंस के न करे, ऐसे में अधिनियम 1988 के तहत आपके साथ ट्राफिक पुलिस उचित कार्यवाही कर सकता है क्योकि यह अधिनियम इस लिए बना ही है की बिना ड्राइविंग लाइसेंस के आप सार्वजनिक सड़क पर वाहन नहीं चला सकते है और यह अधिनियम इस चीज को मंजूरी नहीं देता है.

✔ ITR 143(1) Section क्या है और क्यों आता है

मोटर वाहन अधिनियम 1988 क्या है?

मोटर अधिनियम की शुरुआत वर्ष 1988 में की गयी थी जो की सड़क परिवहन जैसे पहलुओ को नियंत्रित रखता है यह अधिनियम ड्राइवरों और कंडक्टरों के लाइसेंस, मोटर वाहनों के पंजीकरण, उनके परमिट, यातायात नियमों, संबंधित बीमा, देनदारियों और दंड को नियंत्रित करने के प्रावधान पर विस्तृत दिशानिर्देश प्रदान करता है.

यदि कोई परिवाहन चालक अधिनियम 1988 को स्वविकार नहीं करता है तो वह एक तरह का अपराध करता है जो की किसी भी परिवाहन चालक को नहीं करना चाहिए, 1988 के तहत कई तरह के अपराध मोटर वाहन अधिनियम के तहत आते है जो की इस प्रकार से है.

SectionPenaltyOffense
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 181रुपये। 5000 *  वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना ड्राइविंग  
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 180रुपये। 5000 *वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना एक वाहन का अनधिकृत ड्राइविंग
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177रुपये। 500 * आम
130 (3) r / w 177 मोटर वाहन अधिनियमरुपये। 500 *          ड्राइविंग करते समय मोटर वाहन अधिनियम में निर्दिष्ट आवश्यक दस्तावेजों को नहीं ले जाना 
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 196रुपये। 2,000 *  एक वैध ऑटो बीमा के बिना ड्राइविंग
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 192 एरु। 10,000 तक *   बिना वैध परमिट के गाड़ी चलाना
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 178रुपये। 500 *  बिना टिकट यात्रा करना 
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 182रुपये। 10,000 *  अयोग्य घोषित होने के बाद ड्राइविंग
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 206धारा 183, 184, 185, 189, 190, 194C, 194D, और 199E * के तहत ड्राइविंग लाइसेंस का निलंबनज़ब्त दस्तावेजों की दिशा में अधिकारियों की शक्ति 
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 193रुपये। 25,000 से INR 1 लाख     उल्लंघन करने की लाइसेंस शर्तें (एग्रीगेटर्स)  
130 आर / डब्ल्यू 177 मोटर वाहन अधिनियमतक रु। 5,000 और रुपये से कम नहीं। 2,000बिना वैध वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र के ड्राइविंग
39 आर / डब्ल्यू 192 मोटर वाहन अधिनियम2000 रु आरसी बुक (पंजीकरण प्रमाणपत्र) के बिना एक वाहन

ड्राइविंग से संबंधित अपराध

अनुभाग दंड अपराधों
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 ए (नया)रुपये। 500 *सड़क विनियमन के नियमों का उल्लंघन
4 आर / डब्ल्यू 181 मोटर वाहन अधिनियमरुपये। 500नाबालिग द्वारा ड्राइविंग (18 वर्ष से कम आयु)
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199वाहन के अलग-अलग या मालिक के अभिभावक को Rs.25,000 और 3 साल की कैद का सामना करना पड़ता है; व्यक्ति को जेजे एक्ट के तहत आजमाया जाना है और वाहन का पंजीकरण रद्द करना है * किशोरियों द्वारा किए गए अपराध (18 वर्ष से कम आयु)
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179रुपये। 2,000 *    अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं करना
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 183रुपये। लाइट मोटर वाहन (LMV) के लिए 1,000; मध्यम यात्री वाहनों (एमपीवी) के लिए INR 2,000वाहन की तेज गति 
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 182 बीरुपये। 5000 *     वाहनों का आवागमन
5 आर / डब्ल्यू 180 मोटर वाहन अधिनियमरुपये। 1,000 एक बिना लाइसेंस वाले साथी को चलने देना
129 आर / डब्ल्यू 177 मोटर वाहन अधिनियमरुपये। 1,000 और 3 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की अयोग्यताबिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाना    
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 194 बीरुपये। 1000 *सीट बेल्ट बन्धन के बिना ड्राइविंग
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177रुपये। 1000 *    किसी न किसी / लापरवाह / लापरवाह ड्राइविंग
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184रुपये। 5000 * खतरनाक ड्राइविंग
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 189रुपये। 5000 * सार्वजनिक सड़कों पर दौड़ना या तेज करना
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 194 ईरुपये। 10,000 *आपातकालीन वाहनों के लिए रास्ता नहीं बनाना
112-183 मोटर वाहन अधिनियमकोर्ट ने चुनौती दी   उचित लेन में ड्राइविंग नहीं
66 आर / डब्ल्यू 192 मोटर वाहन अधिनियमरुपये। 100केंद्र में ड्राइविंग करना और सड़क के बाईं ओर न रखना
2 आरआरआर आर / डब्ल्यू 177 मोटर वाहन अधिनियमरुपये। 100वन वे के खिलाफ ड्राइविंग
17 (i) आरआरआर 177 मोटर वाहन अधिनियमरुपये। 100बिना सावधानी और देखभाल के उलट
MMVR 233रुपये। 100निषिद्ध घंटों के दौरान “यू” मोड़ लेना
177 मोटर वाहन अधिनियमरुपये। 100“टर्न” लेते समय पर्याप्त देखभाल नहीं करना
12 आरआरआररुपये। 100चौराहे / जंक्शन पर धीमा होने में विफल
177 मोटर वाहन अधिनियमरुपये। 100यातायात द्वीप के बाईं ओर नहीं ले जा रहा है
3 आरआरआररुपये। 100फुटबोर्ड पर लोगों को ले जाना
177 मोटर वाहन अधिनियमरुपये। 100लोगों को इस बिंदु पर ले जाना कि यह ड्राइवर को असुविधा (रियर-व्यू विजिबिलिटी या गियर शिफ्टिंग के लिए हो)
128/177 मोटर वाहन अधिनियमरुपये। 100बाइक / दोपहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग
आरआरआर 177 मोटर वाहन अधिनियमरुपये। 100फुटपाथ पर गाड़ी चलाना
आरआरआर 177 मोटर वाहन अधिनियमरुपये। 100एक स्टॉप लाइन (जेब्रा क्रॉस) को पार करने या पार करने से पैदल यात्री को रोकना

ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License Online) कैसे चेक करें?

यदि आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस हाल फिहाल में बनवाया है और आप उसकी जाँच करना चाहते है की Driving Licence बना है की तो उसके लिए अप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है और आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस की जाँच कर सकते है.

1. वेबसाइट पर जाएँ

Online Driving Licence Check करने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की परिवाहन सेवा वेबसाइट Parivahan.gov.in पर जाना है

2. Online Services & Licence Detail पर क्लिक करें

Parivahan.gov.in open होने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Online Service का एक आप्शन दिखाई देगा इस आप्शन पर क्लिक करे, फिर विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से कई सारे विकल्प आयेंगे जिनमे से आपको Know Your Licence Details पर क्लिक कर देना है.

3. जानकरी भरें

अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको जिसमे आपको कुछ जानकारी Fill up करनी है जैसे- Licence Number, Date Of Birth और Verification Code को Enter करके नीचे Check Status पर क्लिक कर देना है.

4. ड्राइविंग लाइसेंस का डाटा आपके सामने है

जैसे ही अप चेक स्टेटस पर क्लिक करते है आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी जानकरी खुल कर आ जाती है और आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस देख सकते है जो भी आपको जानकरी चाहिए आप देख सकते है जैसे Status, Holder Name, Date of issue, etc.

तो इस तरह सेआप Driving Licence Ka Status Kaise Check Kare? की प्रॉब्लम सोल्ब हो जाती है और आप बहुत ही आसानी से अपना स्टेटस देख सकते है यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस वेबसाइट के जरिये चेक नहीं करना कहते है तो आप एप का इस्तेमाल कर सकते है और उसके जरिये अपना लाइसेंस जाँच सकते है.

तो इस तरह आप Driving Licence Ka Status Kaise Check Kare सकते है के बारे में जान गए होंगे। आप ज़रूरत पड़ने पर ऑनलाइन Driving Licence Check Karne Ke Liye इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।

Apps Ke Jariye Driving Licence Check Kaise Kare?

अगर आप अपने फ़ोन से अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना चाहते है तो आपको Driving Licence Check Karane Vale Apps की जरुरत पड़ेगी है जिसके जरिये आप अपने मोबाइल में ही driving licence चेक कर सकते है तो आईये जानते है की ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने वाला एप कौन सा है और इसको कैसे इस्तेमाल किया जाता है.

1. Apps Download करें

सबसे पहले आपको Google Play Store में जान है और  Mparivahan App को डाउनलोड और Install करना है.

2. Apps Open करें

एप को ओपन करे, एप के डैशबोर्ड में 2 विकल्प शो होंगे पहला RC और दूसरा DL

3 DL पर क्लिक करे

आपको DL के विकल्प कर क्लिक करना है और सर्च बॉक्स में अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर इंटर करके सर्च पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप सर्च की बटन पर क्लिक करते है आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस की सारी डिटेल खुल कर आ जाती है इस तरह से आप एप के जरिये भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस की जानकरी हासिल कर सकते है.

Advertisements

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में कितने पैसे लगते है

यह आपके लाइसेंस पर निर्भर करता है की आप कौन सा लाइसेंस चाहते है भारत सरकार के नए नियम के अनुसार Learning Licence के आपको 200 Rs से 500 Rs तक लग जाते है वाही यदि आप पक्का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते है तो आपको 800 Rs से 1000 Rs तक देना होता है.

जबकि फॉर व्हीलर के लाइसेंस को बनवाने में आपको 1200, 1500 रुपये के आस पास लग जाते है.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख Driving Licence Kaise Check Kare? आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करें पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर How to check driving licence in Hindi पोस्ट पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करूँगा,

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved