Yaad Kaise Kare Question Answer – जल्दी याद करने का तरीका

by Hindraj Kumar
0 comment

एक छात्र के लिए याद कैसे करे क्वेश्चन आंसर (Yaad Kaise Kare Question Answer) यह प्रश्न सामान्य है क्योंकि हर एक छात्र का आम प्रश्न यही होता है और स्डडी लाइफ में यह प्रश्न छात्रों के द्वारा अधिक सुनने को मिलता है।

yaad kaise kare (याद कैसे करे )

इससे हर एक स्टूडेंट परेशान है क्योंकि वाहबाज याद करते है और कुछ ही समय के बाद भूल जाते है जिनके कारण छात्रों को काफी खामियाजा भी भुक्तना पड़ता है किंतु अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि आज के इस पोस्ट में कुछ ऐसे विषयों पर चर्चा की जाएगी जिससे स्टूडेंट क्वेश्चन के आंसर भूलने की बीमारी बहुत ही कम हों जायेगी तो आइए अपने टॉपिक की तरफ बढ़ते है।

जल्दी याद करने के तरीके, Yaad Kaise Kare Question Answer

Answers Yaad na hona हर एक बच्चे की आम परेशानी है क्योंकि अधिकतर बच्चे ऐसे ही होते है जिनको क्वेश्चन के आंसर याद नही होते है जिनकी वजह से उनकी पढ़ाई पर आई भूरा प्रभाव पड़ता है किंतु अब आपके साथ ऐसा नहीं होगा, क्योंकि आंसर जल्दी याद करने के तरीके पूरी जानकारी निम्नलिखित है।

यदि आप निम्नलिखित बताए गए नुस्खे को पढ़ाई में आजमाते है तो आपको जरूर फायदा होने वाला है और आपकी भूलने की परेशानी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी, तो आइए उन रामबाड़ तरीकों को जानते है।

माइंड पैलेस विधि का उपयोग करे

माइंड पैलेस तकनीक स्मृति वृद्धि के लिए कारगर रणनीति है इस विधि का उपयोग करके सामान्य व्यक्ति आपकी स्मृति में बढ़ोतरी कर सकता है इस विधि के अनुसार जिस भी वस्तु या को आप याद करना चाहते है उस चीज को अपने माइंड में विज़ुअलाइज़ेशन करना होता है।

परिणाम स्वरूप जिस भी जिच का बार बार विज़ुअलाइज़ेशन किया जाए वह मानव मस्तिस्क में अपनी एक खास जगह बना लेती है और वह मानव के दिमाक में हमेशा के लिए स्टोर हो जाती है।

कठिन वाक्य को आसान शब्दो में व्यक्त करे

इस विधि को मनोरंजन विधि के ना से भी जाना जाता है जिसमे खास कर जिस भी विषय या क्वेश्चन के आंसर को मानव याद करने की कोशिश करता है किंतु वह याद नही होती है क्योंकि वह मानव मस्तिस्क को बोरियत महसूस करता है।

किंतु जब उसी कठिन वाक्य को मनोरंजन वाक्य में परिवर्तित कर देते है तो वह एक ही बार में याद हो जाती है।

खुद को teach करे

आप भी इस कहावत से रूबरू होंगे की दुनिया में जितनी भी चीज है उनको यदि किसी में बटा जाए तो वह काम होती जाती है किंतु ठीक उसी जगह हम विद्या को बटाते है तो वह काम होने की जगह और भी पढ़ती है।

या यू कहे की वह और भी अच्छे से याद हो जाती है इसलिए आप जब भी question answers Yaad karte hai तो कुछ इस प्रकार से याद करे की यह जल्दी से याद हो जाए जिसके लिए आप अपने आप को भी teach कर सकते है जिससे आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपको वह आंसर बहुत ही जल्दी याद हो जाएगा।

अपने माइंड को शांत रखे

एक स्टूडेंट की लाइफ कैसी होती है इसको शब्दो में बया कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि स्टूडेंट की जिंदगी में फर्सटेशन काफी ज्यादा होता है जिनकी वजह से उनका माइंड शांत नही रहता है।

यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा है तो आपको क्वेश्चन तो या ओर भी कुछ नहीं याद होने वाला है इसलिए आप कोशिश करे की आप अपने माइंड को शांत रखे और फिर उसके बाद पढ़ाई शुरू करे, इस प्रकार से आपका अच्छा रिवीजन हो जायेगा।

ग्रुप स्टडी करे

ग्रुप स्टडी का नाम तो आपने सब ने सुना ही होगा, ये किसी भी प्रश्न के उत्तर को याद करने का राम बाड़ इलाज है और इस विधि के द्वारा मनोरंजक साथ कठिन से कठिन उत्तर को याद किया जा सकता है।

इसमें कुछ छात्र आपस में मिलकर प्रश्नोत्तरी पर डिस्कस करते है और पढ़ाई में एक दूसरे की मदद करते है इस वजह से प्रश्न के उत्तर एक दूसरे की मदद से आसानी से मिल जाते है।

सूत्रों को याद करे

जब याद करने की बात आती है तो हम किसी भी विषय को आसानी से याद कर लेते है किंतु एक ऐसा विषय है जो अधितर छात्रों के सिर का दर्द बना रहता है जिसको गणित के नाम से जाना जाता है जी हां गणित एक ऐसा विषय है जिसके सवाल हल करने में काफी परेशानी आती है।

और पूरा का पूरा दिमाक खराब हो जाता है ऐसा लिए होता है क्योंकि हम गणित के सवाल को गलत रास्ते से हल करने की सोचते है सवाल को हल करने के लिए सबसे पहले हमको उसके सूत्रों को उल्याद करने की जरूर होती है यदि आप उसके सूत्र कोब्याद कर लेते है तो आप किसी भी कठिन से कठिन सवाल को चुटकी में हल कर सकते है।

ब्रह्म मुहूर्त में याद करे

यदि आप सुबह के समय यानी ब्रह्म मुहूर्त में पढ़ाई करते है तो आप याद किए गए प्रश्न के उत्तर को लाभ भी भूलेंगे, क्योंकि यह एक ऐसा समय होता है जब पूरे संसार में शांति होती है और 36 मिनट के बाद सूर्य देवता पूरे संसार को अपनी चमक से जगाने वाले होते है यह समय काफी शुभ समय माना जाता है इस समय में यदि कोई छात्र पढ़ाई करता है तो इसको जरूर सफलता मिलती है।

उत्तर को लिखकर याद करे

जब हम किसी विषय को गौर कागज पर उतार रहे होते है तो उसकी पूरी छवि हमारे माइंड में पहले से ही तैयार होती है जिसके कारण हम उस चित्र को बहुत ही आसानी से कागज पर ड्रॉ कर पाते है ठीक उसी प्रकार से जब आप किसी प्रश्न के उत्तर को याद करते है तो वह आपके दिमाक में पूरी तरह से बैठ जाता है और वह आपको कभी भी नही भूलता है।

सवाल पूछे

ऐसा अधिक देखा गया है कुछ छात्र पढ़ाई में पीछे रहते है ऐसा नहीं है की वह कमजोर होते है ऐसा इसलिए है क्योंकि वह कोई सवाल पूछने से डरते है जिसके कारण वह हमेशा अध्यापक से नजारे चुराकर रहते है।

यदि आप भी ऐसे ही करते है तो आपको एक भी प्रश्न के उत्तर याद नही होने वाले है आपको अपने टीचर से हर एक सवाल का जवाब जानने का पूरा हक है आप उनसे सवाल पूछे और वह आपको आपके सवाल का जवाब जरूर बताएंगे, यह उनका फर्ज है इस प्रकार से आप कठिन सवाल को भी आसानी से हल कर सकते है।

FAQ

किसी भी सवाल को जल्दी कैसे याद करे? इस प्रश्न से मिलते जुलते और भी सवाल है जो अधिक पूछे जाते है जिनको नीचे दिया गया है।

एक बार में पढ़ा हुआ याद कैसे रखे?

इसका एक मात्र जवाब है जब आप किसी ऐसी विषय को पढ़ते है जो आपको मात्र एक बार में ही याद हो जाए इसका मतलब आपको उस विषय से अधिक लगाव है इसलिए आप जिस भी विषय को एक बार पढ़कर याद करना चाहते है, उस विषय के प्रति आपका अधिक से अधिक प्यार होना चाहिए, और वह आपको बस एक बार बढ़ने से ही याद हो जायेगी।

1 मिनट में कैसे याद करें?

यह थोड़ा अजीब सवाल है लेकिन ऐसा किया जा सकता है आप किसी भी प्रश्न के उत्तर को एक मिनट में याद कर सकते है जवाब ऊपर जो दिया गया है सेम वही है।

इसे भी पढ़े..

निष्कर्ष….

Yaad Kaise Kare Question Answer इस जुड़े आपके सारे सवाल आपको मिल गए होंगे, यदि आपका फिर भी कोई सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट के जरिए पूछ सकते है हम आपके सवाल का जरूर जवान देंगे।

Advertisements

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved