आईफोन (iphone) इतना महंगा क्यों है इसके कारण

by Hindraj Kumar
0 comment

क्या आप जानते हैं iPhone इतना महंगा क्यों है? अगर आप नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे पूरी जानकारी देंगे , की आखिर वह कौन ही वजह है जो एक आईफोन को एंड्रॉयड में भिन्न बनाती है।

IPhone

कई एंड्रॉयड यूजर है जो इस सवाल को लेकर बहुत परेशान रहते है की ऐसा क्या खास होता है जिसकी वजह से I Phone इतने Costly है, या फिर सारे फीचर एंड्रॉयड फोन के जैसे ही होते है अगर हां तो इतने पैसे खर्च करने की क्या जरूरत है।

इससे लाख गुना अच्छा तो अपना एंड्रॉयड फोन ही है जिनके फीचर भी पूरी तरह से बेहतर है एक आदमी के उपयोग करने योग्य, क्योंकि एक आईफोन खरीदते समय आपको उसका चार्जर Ear phone अलग से ही खरीदने पड़ते है जिसके लिए लोगो को एक्स्ट्रा पैसे पे करने होते है किंतु लोग फिर भी आईफोन के लिए काफी ज्यादा पागल होते है।

ऐसे ही i phone के प्रति आपके भी मन में काफी सारे सवाल आए होंगे तो आपके इन सारे आवलो के जवाब मिलने वाले है वह आपको हमारे साथ बनें रहना है।

iPhone इतना महंगा क्यों है _ iPhone Features in Hindi

एंड्रॉयड फोन के मुकाबले ios (iPhone) का इतना महंगा होना, आईफोन को एंड्रॉयड से अलग करता है क्योंकि आईफोन में कुछ नही बात है जो की एक एंड्रॉयड में नही मिलती है वह कुछ भी हो सकता है।

जैसे में i phone के फीचर, (जो की एक फोन में अधिकतर देखे जाते है) तो ऐसे ही कुछ iphone के फीचर्स है जो की आपको एक एंड्रॉयड नही देता है आइए उन फीचर्स को एक एक करके समझते है।

Android के मुकाबले iPhone का Proformance लंबे समय तक रहता है

एक फोन का परफॉर्मेंस उसके प्रोसेसर पर निर्भर करता है एंड्रॉइड फ्लैगशिप की तुलना में, ऐप्पल के आईफ़ोन के लिए ए-सीरीज़ चिप्स बेहतर प्रदर्शन करते हैं। चूंकि यह iPhone के लिए कस्टम-मेड है, इसलिए यह निर्बाध और सहज अनुभव प्रदान कर सकता है।इसमें महंगे और शीर्ष स्तरीय हिस्से शामिल हैं, जो इसे अत्यधिक कुशल और तेज़ बनाते हैं। यही कारण है कि पुराने iPhone मॉडल भी लंबे समय तक आसानी से चलते हैं।

इसके साथ ही एप्पल ने आईफोन के Research और Development के लिए 2022 में लगभग 26 अमरीकी डॉलर खर्च किए थे और तो और इसके मार्केटिंग पर भी कई सारे रुपए खर्च किए गए, जिसका परिणाम यह है की लोगो के दिल में आईफोन इस कदर बैठ चुका है।

की इतना ज्यादा Costly होने के बावजूद भी Iphone ko खरीदने के लिए लोग दौड़ उठाते है आपकी जानकारी के लिए बता दे की Assesment years में Apple Product IPhone से जितनी बिक्री होती है उसका एक हिस्सा आईफोन की मार्केटिंग पर खर्च कर दिया जाता है।

Retina display

मैं आपको बता रहा हूं कि iPhone में रेटिना डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले के पिक्सल सामान्य डिस्प्ले से काफी बड़े होते हैं। स्क्रीन पर जितने अधिक पिक्सेल होंगे, चित्र की गुणवत्ता उतनी ही बेहतर होगी।

अधिक पिक्सेल के साथ, डिस्प्ले बेहतर दिखता है और आपकी आंखों के लिए आसान होता है। इस डिस्प्ले का उत्पादन इतना महंगा है कि दुनिया की केवल शीर्ष वायरलेस कंपनियां ही इसका उपयोग करती हैं। रेटिना डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन अब महंगे हो गए हैं।

Camera Quality

IPhone का सबसे महंगा हिस्सा कैमरा है। स्मार्टफोन कैमरे को बेहतर बनाने के लिए Apple ने 800 इंजीनियरों की एक टीम को काम पर रखा है। यहां से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक कैमरा बनाने में कितनी मेहनत लगती है।

यह कैमरा 200 से ज्यादा पार्ट्स को जोड़कर बनाया गया है। कैमरा पूरा होने के बाद, टीम अलग-अलग रोशनी के साथ इसका परीक्षण करती है। आईफोन की कैमरा क्वालिटी अन्य स्मार्टफोन की तुलना में बेहतर है।

Processors

वैसे, आईफोन को छोड़कर बाकी सभी स्मार्टफोन निर्माता third-पार्टी प्रोसेसर का इस्तेमाल करते हैं। इसकी लागत कम होगी. Apple एक ऐसी कंपनी है जो अपने स्मार्टफोन में होममेड प्रोसेसर का इस्तेमाल करती है।

इसका प्रोसेसर बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाले भागों को मिलाकर बनाया जाता है, इसलिए उत्पादन लागत भी बहुत अधिक होती है। अगर आप अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आप जानते होंगे कि आईफोन कभी भी फ्रीज नहीं होता है। इसका मुख्य कारण इसका एडवांस्ड प्रोसेसर है।

Oprating System

दुनिया की लगभग सभी मोबाइल फोन कंपनियां Google के Android ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करती हैं, लेकिन Apple एक ऐसी कंपनी है जिसके पास अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम है। जिसे IOS के नाम से जाना जाता है।

यह एंड्रॉइड के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। हालाँकि इसे एंड्रॉइड की तरह कॉन्फ़िगर नहीं किया जा सकता है, लेकिन यह एंड्रॉइड की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित है।

iPhone Security

जितनी भी कंपनी सेल फोन मैन्युफैक्चर करती है उनमें से सुरक्षा के मामले Apple का नाम सबसे ऊपर आता है आज तक आपने जितने भी सेल फोन हैकिंग की न्यूज सुनी होगी, वह सब एंड्रॉयड ही रहे होंगे।

आज तक iphone को हैक होते हुए आपने नही सुना होगा, क्योंकि अन्य सेल फोन मैन्युफैक्चर कंपनी के मुकाबले एप्पल के प्रोडक्ट काफी सुरक्षित माने जाते है एप्पल अपने सारे प्रोडक्ट में IOS (i-Phone operating system) जो की एक closed platform के रूप में जाना जाता है।

ऐसा नहीं है की Iphone को हैक नही किया जा सकता, कई हैकर्स है जो लगातार आईफोन पर हमला करने की कोशिश करते रहते है किंतु सफल नहीं हो पाते है ये सब को देखते हुए apple भी अपना ios models change करता रहता है और पहले से ओर भी ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश करता रहता है।

i phone Branding पर फोकस

एप्पल एक ऐसी कंपनी है जो अपने कंपीटीटर को कभी भी हल्के में।नही लेती है साथ ही अपने प्रोडक्ट को भी पहले से बेहतर बनाने की होड़ में लगी रहती है सपने अधिक इसका फोकस अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग पर रहता है।

जिससे लोगो के बीच से आईफोन कभी न निकले, apple vaalo ne iphone को लोगो के दिल दिमाक में कुछ इस तरह से बैठा दिया है की इसकी कीमत कितनी भी अधिक क्यों न हो जाए, iphone lovers इसको खरीदेंगे ही,

Exclusive Features

iPhone में ऐसे कई फीचर्स है जो एंड्रॉयड में देखने को नहीं मिलते है जैसे ,

iPhone ऑनलाइन गतिविधियों के भंडारण को प्रतिबंधित करता है
iOS 14.5 अपडेट के अनुसार अन्य ऐप्स यूजर्स की ऑनलाइन गतिविधियों की जांच नहीं कर सकते हैं। ऐप्स को यूजर्स का डेटा कहीं भी इस्तेमाल करने से पहले अनुमति मांगनी होगी। आईफोन के साथ अन्य ऐप्स की वेबसाइट पर यूजर की ऑनलाइन गतिविधियों को कोई ट्रैक नहीं कर सकता है।

यदि कोई किसी खाते के पासवर्ड तक पहुंचने या उसे कॉपी करने का प्रयास कर रहा है तो iPhone तुरंत उपयोगकर्ताओं को अपडेट कर देता है। क्लिपबोर्ड तक किसी की भी पहुंच नहीं हो सकती क्योंकि Apple तुरंत इसके लिए अधिसूचना भेजेगा।

iPhone दिखाता है कि माइक या कैमरा किसी ऐप द्वारा खुला है या नहीं iPhone में कई गुप्त विकल्प हैं। ऐसा ही एक विकल्प यह है कि उपयोगकर्ताओं को पता चल जाएगा कि कोई ऐप हरे/पीले अधिसूचना बिंदु के साथ कैमरा या माइक खोल रहा है या नहीं। गुप्त विकल्पों के साथ उपयोगकर्ताओं की जासूसी करना किसी के लिए भी मुश्किल है।

Advertisements

निष्कर्ष…..

अब तक आप शायद जान गए होंगे कि iPhone इतना महंगा क्यों है। इस पोस्ट में आपको इसका मुख्य कारण बताया गया है, जिससे आपको समझने में आसानी होगी। वैसे आपको बता दें कि एप्पल स्मार्टफोन के कई हिस्सों में आईफोन के सोने और चांदी का इस्तेमाल होता है।

हालाँकि इसकी मात्रा बहुत कम है, लगभग 0.034 ग्राम सोना और 0.34 ग्राम चाँदी। इसके अलावा, iPhone गुणवत्तापूर्ण भागों का उपयोग करता है, यही कारण है कि कीमत इतनी अधिक है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो कृपया नीचे दिए गए सोशल मीडिया आइकन पर क्लिक करके इसे शेयर करें।

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved