मोबाइल डिस्प्ले (Mobile Display) कितने प्रकार के होते है

by Hindraj Kumar
0 comment

Smart Phone आज के समय हर एक आदमी इस्तेमाल करता है क्योकि हर एक आदमी आज के समय में Advance Level पर जीने की चाह रखता है ऐसा इसलिए क्योकि टेक्नोलॉजी के मुकाबले में Smart Phone नंबर एक पर आता है आप कुछ भी स्मार्ट फ़ोन के जरिये बड़ी आसानी से घर बैठे जानकरी हासिल कर सकते है.

और इसको Best Level पर बनाये रखने के लिए अलग-अलग स्मार्ट फ़ोन की कंपनिया इसमें Improve लाती रहती है अगर स्मार्ट फ़ोन में सबसे जादा Useful चीज माने तो वह Mobile का Display है क्योकि स्मार्ट फ़ोन में आप Display के जरिये ही सारे Function को open कर सकते है.

तो आप समझ सकते है की एक Smartphone में Display की क्या अहमियत रहती है और डिस्प्ले की quality मोबाइल फ़ोन के बजट के हिसाब से हर मोबाइल कंपनी Smart Phone में उपलब्ध कराती है यदि आप स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढना चाहिए.

जिसमे हम जानेंगे की Smartphone Display कितने प्रकार के होते है एक फ़ोन को बेहतर बनाने के लिए कौन सा मोबाइल डिस्प्ले सबसे अच्छा सवित होगा जिससे आप कभी भी Market में Smartphone लेने जाए तो आपको किसी भी तरह की असुविधा महसूस न हो और आप अच्छे Display के साथ एक अच्छा फ़ोन ले सके|

Smartphone Display के प्रकार

मोबाइल डिस्प्ले

स्मार्ट फ़ोन डिस्प्ले के बहुत से पैनल उपलब्ध है LCD, OLED, AMOLED, Super AMOLED, TFT, IPS और इनके आलावा और भी कुछ तरह के डिस्प्ले है जो की आज के फ़ोन में नहीं इस्तेमाल किये जाते है जिनमे से है TFT-LCD, Mid-to-high range सबसे अधिक पाए जाने वाला आईपीएस-एलसीडी है.

तो आईये इन सारे डिस्प्ले को एक-एक करके समझ लेते है की कौन सा डिस्प्ले आपके मोबाइल फ़ोन के लिए Best सवित होगा |

1. LCD

LCD का पूरा नाम Liquid Crystal Display है यह डिस्प्ले अक्सर कम लगत वाले स्मार्ट फ़ोन में लगायी जाती है जो की मोबाइल में अन्य फंक्शन को इस्तेमाल करने के लिए लोक प्रिय विकल्प माना माना जाता है अगर इस Display की Quality की बात करे तो यह Sunshine में भी अच्छा work करता है.

इसका दूसरा कारण यह भी है की इस पुरे डिस्प्ले को पीछे की तरफ से रोशन किया जाता है यदि आपके स्मार्ट फ़ोन में LCD&TFT दोनों डिस्प्ले है तो बहुत अच्छी बात है Thin film रजिस्टर तकनीक LCD मोबाइल फ़ोन में आम तौर पर इस्तेमाल किये जाते है इन डिस्प्ले के Viewing angle इतने जादा बेहतर नहीं होते है.

✔ ट्रेन का अविष्कार किसने किया था और कब किया?

2. IPS-LCD

ips का फुल फॉर्म In-place switching है यह डिस्प्ले TFT के मुकाबले में बेहतर माने जाते है इस डिस्प्ले में किसी भी Engel से देखे सब स्पस्ट रूप से दिखेगा यानि की Viewing angle बहुत ही जादा Perfect है यदि आपको Battery Backup वाला फ़ोन चाहिए तो उस फ़ोन में IPS-LCD Display होना चाहिए.

क्योकि यह बैटरी की खपत कम करते है जिससे बैटरी लम्बे समय तक चलती है तो जाहिर सी बात है की यह TFT-LCD से महंगे होंगे इसके आलावा इस डिस्प्ले में कलर्स भी भी जादा सटीक नजर आते है वाही AMOLED SCREEN की तुलना में कलर्स उतने अच्छे नहीं होते है यही कारण है की IPS-LCD डिस्प्ले महंगे फ़ोन में इस्तेमाल किये जाते है.

3. OLED

जैविक प्रकाश उत्सर्जक डायोड (Organic Light Emitting Diode) यह एक नयी तकनीक है जो आज कम मोबाइल के साथ मॉनिटर में भी इस्तेमाल की जाती है इस तकनीकिय में आम तौर पर Compressed sheets  (कैथोड और एनोड) के बिच में Carbon पर based organic material भरा हुआ होता है.

फिर इनको दोनों साइड से बंद कर दिया जाता है जब इसके शीर्ष पर इलेक्ट्रिक Pulse लगता है तो इन दोनों के बिच में भरे conduct में लाइट बनती है इस तरह के मोबाइल Brightness and Contrast Electric Pulse पर निर्भर रहते है LCD के मौकबले OLED कई गुना जादा बेहतर है.

OLEDs एक ऐसे डिसप्ले डिस्प्ले होते हैं, जिनमें बैकलाइट की जरूरत नहीं होती है यह पतले और कुशल डिस्प्ले की श्रेणी में गिने जाते है क्योकि यह डिस्प्ले अच्छी Picture और Quality प्रदान करने में क्षषम है

OLED vs LCD:

  • बेहतर छवि गुणवत्ता – बेहतर विपरीत, उच्च चमक, फुलर देखने के कोण, एक व्यापक रंग रेंज और बहुत तेज ताज़ा दर।
  • बिजली की कम खपत।
  • सरल डिजाइन जो अल्ट्रा-थिन, फ्लेक्सिबल, फोल्डेबल और पारदर्शी डिस्प्ले को सक्षम करता है
  • बेहतर स्थायित्व – ओएलईडी बहुत टिकाऊ होते हैं और व्यापक तापमान रेंज में काम कर सकते हैं
  • OLED एक अच्छी तकनीकिय है जिसके कारण इसका उपयोग TV में भी किया जाता है जो की एक अच्छी छवि गुणवक्ता को बनाये रखने में कायम है

AMOLED

Active matrix organic light emitting diode (AMOLED) यह एक उच्य गुणवक्ता वाला डिस्प्ले है इस डिस्प्ले को आप OLED की श्रेणी में रख सकते है क्योकि यह कुछ हद तक उसी के जैसे काम करता है इसका इस्तेमाल अक्सर महंगे फ़ोन में किया जाता है इस डिस्प्ले में कई तरह की आकर्षण खूबिय होती है.

जैसे रंगों का बेहतर तालमेल लाइट बेड्स बैटरी फ्रेडली और इसके आलावा सबसे अहम् खासियत यह है की इसमें Blacks deep का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कला रंग पूरी तरह से काला प्रतीत होता है इसके आलावा बाकि सभी कलर्स Panchi होते है LED माडल की तुलना में यह पतले और हलके होते है.

इस डिस्प्ले के द्वारा बिजीली की खपत बहुत कम होती है यह अधिक Colour reproduction, direct, pixel-by-pixel lightsनियंत्रण करता है और Greater contrast अनुपात यानि की  स्क्रीन के सबसे हल्के और सबसे गहरे हिस्सों में अंतर स्पस्ट करता है.

Super AMOLED

यह AMOLED का एडवांस VERSION है जिसमे Integrated Touch Function होते है ऊपर टच को पहचानने के लिए  परत होने के बजाय, यह परत स्क्रीन में ही एकीकृत होती है यह रंग को स्पस्ट दृष्टी के साथ प्रदर्शित करता है, इस डिस्प्ले की पहचान मोबाइल के चिप के द्वारा होती है

क्या हर मोबाइल में दो टचस्क्रीन होती है

जी हाँ हर मोबाइल में आपको 2 Touchsreen मिल जाती है जिसमे एक Capacitive Touch Screen और दूसरी Resistive Touch Screen तो आईने जानते है ये दोनों क्या है और कैसे काम करती है.

Capacitive Touch Screen

technology की माने तो यह एक Glass के Layer के जैसी होती है इस ग्लास में transparent conductor की Coating की जाती है यह एक तरह का electrostatic field होता है जिसके द्वारा capacitance में बदलाव को पहचाना जाता है फिर उसके बाद इसकी पहचान मोबाइल के प्रोसेसर चीप के द्वारा की जाती है.

अगली प्रकिर्या में इसको मोबाइल सॉफ्टवेर तक पहुचाया जाता है जिसमे किया गया Touch identification काम करने लगता है.

✔ सस्ती होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे?

Resistive TouchSreen

इसमें दो लेयर होती है जिसमे बिच में Conductive material होता है जो की resistance की तरह काम करता है जब इस दिसले को टच किया जाता है तो इन दोनों के बिच में मैटेरियल  होने के कारण एक Circuit का रूप ले लेता है यह तकनीकिय आम तौर पर स्मार्ट फ़ोन में इस्तेमाल नहीं होती है इस स्क्रीन को आप ATM Machine में भी देख सकते है.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख मोबाइल डिस्प्ले कितने प्रकार के होते है आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से स्मार्टफ़ोन के डिस्प्ले कितने प्रकार के होते है पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर Best Smart Phone Display Type in Hindi पोस्ट पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करूँगा,

Advertisements

आपको लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे. social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved