बिना बिजली के मोबाइल कैसे चार्ज करें?

by Hindraj Kumar
0 comment

आपने कभी सोचा है की बिना बिजली के मोबाइल कैसे चार्ज करें?  बहुत से लोग कहेंगे की ये Possible नहीं है लेकिन मेरा जवाब होगा की ये मुमकिन है, क्युकी मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की आप कैसे Bina Bijali Ke Mobile Phone Charge Kar Sakte Hai?, मेरा इस पोस्ट से एक ही मकसद है की जो लोग गॉंव से होते है ,

या फिर ऐसी जगह जहाँ पर बिजली बराबर न आती हो उनको अपने Smart Phone चार्ज करने में बहुत परेशानी आती है , क्युकी आज के समय में हर इंसान स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करता है और ऐसे में Smart phone की battery low होने के जादातर चांसेस रहते है

ऐसे में कोई ऐसा तरीका हो जो बिना किसी Electricity के हमारा मोबाइल चार्ज हो जाए है तो आपको इस पोस्ट में किछ ऐसे ही तरीके मिलाने वाले है आसानी से बिना बिजली के अपना मोबाइल चार्ज कर सकते है ,तो आईये इस तरीके को समझते है

बिना बिजली के मोबाइल चार्ज करने का तरीका

बिना बिजली के फ़ोन को चार्ज कैसे करने के लिए आपको निचे कुछ आसन तरीके बताये जायेंगे जिनका आप इस्तेमाल करके बड़े ही आसानी से बिना बिजली के अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते है तो आईये एक-एक करके उन सारे तरीके को जानते है और सिखाते है Bina Bijali Ke Mobile Kaise Charge Kare?

9 वोल्ट की बैटरी से मोबाइल चार्ज करे

बिना बिजली के मोबाइल कैसे चार्ज करें

जी हाँ आप मोबाइल को चार्ज करने के लिए 9 volt की बैटरी का इस्तेमाल कर सकते है इस तरीके से मोबाइल चार्ज करने के लिए आपके आप कुछ जरुरी चीजे होनी चाहिए ,

  1. कार UASB अडैप्टर
  2. फ़ोन चार्ज करने वाली तार
  3.  एक पेच टाईट करने वाला पाना (Rinch)
  4. 9 volt की बैटरी

जो आपको ऊपर बताई गयी है ये सारी चीजे आपके पास होनी चाहिए,

किसी भी बैटरी में 2 टर्मिनल होते है प्लस + और माइनस – हमको सबसे पहले माइनस वाले टर्मिनल पर एक चिप या कोई तार का एक टुकड़ा लगाना है और दुसरे बैटरी के प्लस सिरे पर कार uasb अडैप्टर को लगाना है इसके बाद हमको चिप और कार uasb अडैप्टर को एक दुसरे का संपर्क करना है ऐसा करने पर बिजली का प्रवाह होना लगेगा |

इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपना मोबाइल चार्ज कर सकते है

पावर बैंक का इस्तेमाल करे

mobile charge करने के लिए पावर बैंक बहुत ही अच्छा तरीका है इसका उपयोग दैनिक काल में बहुत ही जादा किया जाता है खाश कर पॉवर बैंक का इस्तेमाल ट्रेनों में देखने को मिल जाता है क्युकी लम्बे सफ़र में स्मार्ट फ़ोन की बैटरी बहुत ही जल्दी डाउन हो जाती है तो ऐसे में पॉवर बैंक बहुत ही बढ़िया तरीका है मोबाइल चार्ज करने का,

POWER BANK भी कई तरह के होते है और सबकी Capacity अलग-अलग होती है जैसे 10,000mAh /14,000mAh / 20,000mAh /  अगर आप बताये गए mAh का पॉवर बैंक का इस्तेमाल करते है तो आराम से एक Mobile को 3 – 4 बार charge कर सकते है

बाइक बैटरी चार्जर का इस्तेमाल करे

Bike Charger यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है मोबाइल चार्ज करने का , और इसका उपयोग आज के समय में बहुत ही जादा bike user के द्वारा किया जाता है इसका स्तेमाल करने के लिए bike की battery को UASB अडैप्टर के साथ जोड़ा जाता है जिससे हम अपने mobile को charge कर सके,

कार बैटरी चार्जर का इस्तेमाल करे

बिना बिजली के मोबाइल कैसे चार्ज करें

इसको Jump Startup के नाम से भी जाना जाता है jump startup का मुख्या उद्देश Death battery या खत्म बैटरी को पुन:चार्ज करना होता है इसका इस्तेमाल लगभग सभी Car user करते है jump startup कई तरह के होते है

कुछ Maltifunctional Jump-Startup Battery USB पोर्ट्स होते है जिनकी सहायता से moble phone की battery को charge किया जा सकता है अधिकतर Jump Startup में USB Ports मुजुद होते है जिससे हम mobile charge कर सकते है बहुत लोगो का सवाल रहता है की jump startup से car की battery पर प्रभाव पड़ता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है

jump-startup के द्वारा चार्ज हुयी ( Internal Recharging Battery ) इतनी जादा पावर रहती है जिसके सामने mobile की battery को recharge करना आम बात है तो इस तरह हम car से mobile battery charge kar sakte hai

सोलर चार्जर का इस्तेमाल करे

solar charger यानि सूर्य की उर्जा से चार्ज होने वाला अभ्यांत्रिक यंत्र जिसको सोलर के नाम से जाना जाता है solar powered battery charger का उपयोग बहुत सी विधुत चीजो में किया जाता है और इसकी capacity 12v से लेकर 24v तक होती है जिससे आप mobile charge करने के साथ-साथ घर की अन्य Electric चीजो को चलाने में सक्षम है

सबसे अच्छी बात ये है की sun sine यानि सूर्य की उर्जा से charge होने वाले उपकरण है यदि आप के पास इतना बजट नहीं है की आप 12 या 24v का solar ख़रीदे , तो आप Portable Solar Panel Charger ले सकते है जो की आपके mobile phone को बढ़िया मात्रा में Electric देता है

लैपटॉप से मोबाइल चार्ज करे

LAPTOP मोबाइल चार्ज करने के लिए आपातकालीन स्थिति में बहहुत ही अच्छा Mobile Charging Source है अगर किसी Travel के दौरान मोबाइल की बैटरी डाउन हो जाए , और आपके पास Power bank भी न हो ,तो ऐसी स्थिति में laptop को Mobile charging के लिए इस्तेमाल कर सकते है

Laptop se mobile charge करने के लिए data cable का होना जरुरी है | जिससे जरिये एक दुसरे को एक साथ जोड़ा जाए , विधुत का संचनाल सुचारू रूप से चले | data cable का एक शिरा लैपटॉप के USB port से और दूसरा सिरा मोबाइल के साथ connect करने पर Mobile के Home Screen पर 2 आप्शन दिखाए जाते है !

पहला charging का और दूसरा File sharing का , मोबाइल चार्जिंग के विकल्प को चुनना है इस आप्शन को चुनने के बाद mobile phone की battery चार्ज  होने लगती है लेकिन ध्यान देने की बात ये है की कुछ समय के बाद लैपटॉप की भी Battery Low होने लगती है !
लैपटॉप की बैटरी को अधिक देर तक चालने के लिए laptop को कम use करे ,

और laptop की Resource Utilization को कम करने के लिए Screen power Draining को बंद करे | ऐसा करने से लैपटॉप की Screen light बहुत हद तक कम हो जाती है जिससे laptop जल्दी Down नहीं होता है !

फ़ोन बैटरी को जल्दी ख़त्म होने से कैसे रोके

अब तक हमने जाना की Bina bijali ke mobile kaise charge kare ? लेकिन हमको यह भी ध्यान देने की जरूरत है की किस तरह से Phone ki Battery Ko Kaise Low Hone Se Roke?

तो आईये जानते है की किस तरह से मोबाइल की बैटरी को ख़त्म होने से रोके ?

1. मोबाइल के Feature को बंद करें 

Mobile में ऐसे बहुत से Feature होते है जो की On रहते है जिसकी वजह से Mobile की बैटरी काफी जादा मात्र में इस फीचर के कारण use होती रहती है और हमको मालूम भी नहीं चलता है और इसके साथ ही साथ मोबाइल के WI FI , GPS , Internet ,AirDrop (IOS) , Bluetooth , इत्यादि को Off करके रखे !

Advertisements

यदि आप इनका इस्तेमाल करते है तो तभी इन सारे Feature को on रखे , फिर उसके बाद Off कर दे !

2.Vibration Mode का इस्तेमाल न करें

वाइब्रेशन मोड इसके वजह से भी मोबाइल की काफी उर्जा का खनन होता है इसलिए Vibration Mode का इस्तेमाल भीड़ भाड़ की जगहों पर ही इस्तेमाल करे , नहीं तो मत करे , वाइब्रेशन मोड की जगह पर Ring Tone का इस्तेमाल करे !

3. Mobile को ठंडे स्थान पर रखे 

मोबाइल को जल्दी डाउन न होने के लिए आप मोबाइल फ़ोन को भरसक ठंडे स्थान पर रखे , जिससे मोबाइल के फंक्शन अच्छे से काम करते है और बैटरी डाउन होने का भी कोई chanse नहीं रहता है

4. App को update करे

मोबाइल के एप्लीकेशन को हर कोई use करता है लेकिन कुछ लोग mobile apps को update करना जरुरी नहीं समझते है तो ऐसा न करे , मोबाइल के app को जरुर update समय- समय पर Update करते रहे , Mobile Feature App को जरुर Update करें, जिससे battery कीpower बड जाती है , और मोबाइल के फंक्शन भी अच्छे से काम करते है

इस पोस्ट को भी पढ़े … Cloud Computing क्या है ?

Bina Bijali Ke Mobile Kaise Charge Karen

तो दोस्तों आपको यह लेख कैसा लगा , मैं उम्मीद करता हूँ, की आपको हमारे सारे Article भली-भाती समझ में आ रहे होंगे | अगर आपको लगता है की बिना बिजली के मोबाइल कैसे चार्ज करते है ? इस पोस्ट में कुछ छुटा हुआ है या अधुरा है तो हमको Comment करके बता सकते है

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में सिखा ....

  1. बिना बिजली के मोबाइल चार्ज कैसे करें ?
  2. bina bijli ke mobile charge kaise karte hai ?
  3. मोबाइल को कैसे चार्ज करें ?
  4. बिना बिजली के मोबाइल चार्ज करने के तरीके ?

यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर SHARE करें, Social Media पर share करें, इस पोस्ट को लेकर किसी भी तरह की परेशानी हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है !

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved