अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं और डाउनलोड करें?

by Hindraj Kumar
0 comment

Ringtone फ़ोन के लिए कितना जरुरी है ये सबको मालूम है. क्योकि यदि Phone Ring नहीं करेगा तो हमको किसका फ़ोन आ रहा है नहीं मालूम पड़ता है. और इसीलिए हम अपने मन पसंद की Ringtone अपने फ़ोन में लगते है. लेकिन यदि आप सोचो की हमारा नाम ही अपने Smart phone की Ringtone बन जाए तो कितना अच्छा होगा.

बहुत से लोगो का जवाब होगा की ऐसा नहीं हो सकता है क्योकि सायद उनको मालूम नहीं है की अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं? और उनमे से एक आप भी है तभी आप इस ब्लॉग/वेबसाइट  पर अपने नाम की रिंगटोन बनाने के लिए आये है. यदि आपके Phone Ki Ringtone सबके फ़ोन से अलग है.

तो दूसरो को अपनी तरफ Impresses करती है जिसका अपने आप में एक अलग ही अनुभव रहता है. Ringtone को लेकर हर आदमी के अन्दर उत्सुकता देखने को मिलती है. यही कारण है हर New Smart Phone को नयी रिंगटोन के साथ Lunch किया जाता है.

कम्पनी अपने User को एक नयी रिंगटोन के साथ फ़ोन देती है जिससे उसका user उनका इस्तेमाल कर सके. लेकिन कोई भी Mobile Company किसी Person के नाम से रिंगटोन नहीं बनती है किन्तु आप Apne Nam Ki Ringtone बनाना चाहते है तो आपको इस Article को Last तक Read करना होगा.

जिसमे आपको अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये पूरी जानकरी के साथ बताएँगे. जो की बिलकुल फ्री तरीका होगा अपने नाम की रिंगटोन बनाने का,  जिसको पढ़ने के बाद आप Apne Nam Ki Ringtone बना सकते है. और उसको अपने फ़ोन में अपनी रिंगटोन की रूप में इस्तेमाल कर सकते है.

तो चलिए बिना समय गवाते हुए सिख लेते है की अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये और उसको किस तरह से डाउनलोड करें.

नाम रिंगटोन क्या है

apne nam ki ringtone kaise banaye

नाम रिंगटोन क्या है अक्सर लोगो मे  Confusion रहती है की नाम की रिंगटोन क्या है  अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये? नाम की रिंगटोन में किसी Person का नाम पुकारा जाता है और कंपनी की रिंगटोन में किसी भी Person का नाम नहीं होता है. बस उस कम्पनी के कुछ Ringtone दिए हुए होते है.

नाम की रिंगटोन कुछ इस प्रकार से होती है

  • MS . xyz आपका फ़ोन बज रहा है ,
  • Ms. xyz Please Pickup the phone,
  • Sir Please Phone Receive करे ,

और भी इससे मिलते जुलते हुए नाम रिंगटोन लोगो द्वारा बनायीं जाती है जिसमे उनका नाम इस्तेमाल किया जाता है अपने नाम इ रिंगटोन बनाने के लिए ,ऊपर बताये गए Example में xyz की जगह आप अपना नाम use कर सकते है. और अपने नाम की रिंग टोन बना सकते है.

अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये 2020

Friend अगर आप अपने नाम की रिंगटोन बनाना चाहते है!तो आपको सबसे पहले Ringtone बनाने वाली website पर जाना है !

  • Website पर जाने के लिए यंहा क्लिक करे Click Here
  • Online ticket booking कैसे करते है ? Click Here

apne nam ki ringtone kaise banaye

फिर उसके बाद आपको चित्र के अनुसार 3 step फल्लो करने पड़ेंगे !

  1. step no 1:में आप जिस नाम से Ringtone बनाना चाहते है!उस नाम को डाले !
  2. Step no 2:इसमें आपको tax massage चुनना है Like :Please Pickup The Call
  3. Step no 3: आपको इस स्टेप में जो Music background आप देना चाहते है उस Music को चुनना है !
  4. Last step :सब process complete होने के बाद Make Ringtone की Button पर क्लिक करना है !

Name Ringtone Maker वेबसाइट पर जाए

आपको अपने नाम की रिंगटोन बनाये के लिए ऊपर बताये गए किसी भी लिंक पर क्लिक करे और वेबसाइट पर जाए.

Type Ringtone

जिस नाम की आप रिंगटोन बनाना चाहते है उस नाम की आप Tax Massage में Type करना है जैसे Manoj Please Pickup The Phone

Music Select करे

अपने नाम की रिंगटोन में आप जो की music लगाना चाहते है उस Music को Select करे, आपको बहुत सी Music मिल जाती है जो आपको पसंद आती है उसको Select करें. और अपने नाम की रिंगटोन में Add करें.

Make Ringtone

make ringtone की बटन पर क्लिक करने के आपके नाम की रिंगटोन बन के तैयार है !आप आपने नाम की रिंगटोन को सुन भी सकते है !यदि आपको अपने नाम की रिंगटोन अच्छी नहीं लगती है !तो आपको साइड में Update का Button मिल जाती है इस बटन पर क्लिक करके आप आपने नाम की रिंगटोन को अपडेट भी कर सकते है.

यदि सभ सही है तो आप आपने नाम की ringtone को डाउनलोड कर लीजिये ! अब आपकी रिंगटोन तैयार है इस रिंगटोन को आप आपने फ़ोन में use कर सकते है !

App से Ringtone बनाये ?

Play store पर आपको name ringtone बनाने वाले बहुत से अप्प अवैल्बल है जो आपको नाम की रिंगटोन बनाने में मदत करते है !जिस में से मै आपको कुछ अच्छे अप्प यहाँ पर बताने जा रहा हु जिनकी मदत से आप अपने नाम की रिंगटोन बड़ी ही आसानी से बना सकते है !

(1)Name Ringtone Maker (2) My Ringtone Maker

Name Ringtone

आप इस app के जरिये आपने नाम की रिंगटोन बड़ी ही आसानी से बना सकते है ! आपको अपना नाम type करना है और ऐड के आप्शन पर क्लिक करना है !

My Ringtone Maker

friends ये एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी है खाश कर आपने नाम की Ringtone बनाने के लिए ! खाश इसलिए है की आपको इस एप्लीकेशन के अंदर कई सरे फीचर मिल जाते है !जो आपकी रिंगटोन को एक नया सा लुक देते है !इसमें आप song को आपने नाम के बैकग्राउंड में चला सकते है !और आपको इसमें Cotter मिल जाता है जिसके जरिये आप गीत को कट करके अपने मन के मुताबित ऐड कर सकते है !और तो और आप को इस अप्प में Mall female की आवाज भी मिल जाती है !आपको जो आवाज पसंद आये उस आवाज में आपनी रिंगटोन बना सकते है !

आज आपने क्या सिखा

तो दोस्तों आपको यह लेख Apne Nam Ki Ringtone Kaise Banaye(अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये ) कैसा लगा . मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से अपने नाम की रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें? की कोशिश की है फिर भी आपको लगता है

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या “अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये” पोस्ट पूरा नही है.तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इसको सुधरने की पूरी कोशिश करूँगा. अगर आपको अपने नाम रिंगटोन क्या है

लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे. social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved