IRCTC की नयी वेबसाइट से Online Ticket बुकिंग कैसे करे ?

by Hindraj Kumar
0 comment

नमस्कार दोस्तों HindiSuvidha वेबसाइट में आपका स्वागत है आज का हमारा विषय है Online Ticket Booking Kaise kare ! e ticket book kaise karate hai तो friends अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन टिकेट बुक करना चाहते है !या फिर सिखाना चाहते है की ऑनलाइन टिकेट बुक कैसे किया जाता है !तो आप बिलकुल सही website पर आये है जहा पर हम आपको बतांगे (irctc)से ट्रेन टिकेट की ऑनलाइन बुकिंग कैसे किया जाता है!

आज के समय में लगभग हर आदमी को यात्रा करनी पड़ती है!कोई आपने काम के लिए करता है तथा कोई किसी अन्य कार्य के लिए यात्रा करता है !हर किसी को यात्रा के लिए टिकेट की जरूरत पड़ती है !एक टिकेट लेने के लिए हमें आनेको बार ट्रेन स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ते है और तब हम परेसान हो जाते है फिर हमारे मन में एक ही ख्याल आता है की काश हम भी ट्रेन टिकेट बुक कर पते या ticket booking kaise kare , तो फ्रेंड्स आज हम Railway Ticket Book kaise karate hai या IRCTC Accounts kaise banate hai इस पोस्ट के जरिये जानेंगे अगर आप भी सीखना चाहते है ऑनलाइन टिकेट बुक कैसे करे तो इस article को ध्यान से पड़ते पढ़िए

IRCTC टिकेट बुक कैसे करे

IRCTC से टिकेट बुक करने के लिए सबसे पहले हमारे पास IRCTC की website पर एकाउंट्स होना चाहिए !ताकि आपको IRCTC की सदस्यता मिल सके ! और आप टिकेट बुक करने के लिए IRCTC की website में प्रवेश कर सके

तथा IRCTC में एकाउंट्स बनाने के बाद आपको टिकेट बुक करने के लिए कुछ स्टेप फलो करने पड़ेंगे जैसे

Step No (1)

सबसे पहले आपको IRCTC की website पर जाना है

नोट  आप  यहाँ पर भी click करके IRCTC की वेबसाइट जा सकते है https://www.irctc.co.in

IRCTC

HOW TO BOOK ONLINE TICKET

  1. अब इसके बाद आपको यहाँ पर user id का बॉक्स दिखेगा आपको इस बॉक्स में अपनी IRCTC वेबसाइट की user ID डालनी है जो आपने IRCTC पर एकाउंट्स CREATE करते समय डाला होगा
  2. दूसरा box आपको पासवर्ड का मिलेगा आपको यहाँ आपने IRCTC एकाउंट्स का पासवर्ड डालना है
  3. तीसरे option में आपको CAPTCHA FILL UP करना है

आप user ID Password और Captcha को भरने के बाद Log in के option पर click करना है

Step(2)

लॉग इन की बटन click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपसे आपकी यात्रा के बारे में कुछ जानकारी आपसे पूछी जाएगी  For Exampale

  • From Station
  • To Station
  • Journey Date
  • find Trains

आपको इन तीनो form को फिल उप करना है जैसे form station में आपको यात्रा कहा से सुरु करनी है उस रेलवे स्टेशन का नाम और To Station में आपको यात्रा कहा तक की करनी है उस स्टेशन का नाम तथा Journey Date में आपको जिस दिन यात्रा प्रारंभ करनी है उस दिन की तारीख भरना है  फिर आपको find train पर click करना है

फिर आपके Detail के मुताबिक आपके सामने एक पेज खुलकर आता है

irctc

ticket

आपने जो From Station और To Station में जगह का नाम डाला था उस से Related Train आपके सामने आ जाएँगी अगर उस तारीख को जा रही है जो आपने Login करते समय डाला था अगर आपके सामने Train की लिस्ट नहीं आती है तो आपको Journey Date का option मिल जाता है आप वहाँ तारीख को बदल कर Modify के Option पर click करके train का पता लगा सकते है की किस तारीख को train जा रही है और बात श्रेणी की करे तो आपको Journey Date के बगल में  Journey Classes का option मिल जाता है आप उस option पर जा कर आपने सुविधानुसार श्रेणी को चुन सकते है

अगर आपके साथ कोई अन्य व्यक्ति सफ़र कर रहा है तो आप Number Of Passengers के option पर जाकर click करेंगे तो आपके सामने 1 से 6 तक का कोलम खुल कर आ जाता है जो आपको बताता है की आप एक साथ में  1से 6 लोगो का टिकेट बुक कर सकते है

Quota

इस option में जा कर आप आपना कोटा चुन सकते है जैसे 1. General Quota 2. Lower Berth/SR.Citize Quota 3. Ladies Quota 4. Divyaang Quota 5. Tatkal Quota 6. Premium Tatkal

Check Availability(irctc)

Check Availability इस option पर click करेंगे तो आप दुसरे पेज में inter करेंगे तो आपके सामने train को बुक करने की तारीख तथा train टिकेट का मूल्य बताएगा तो आपको जिस तारीख को यात्रा प्रारंभ करनी है उस तारीख के निचे Book Now के option पर click करके ticket बुक करने के लिए आगे बड़े

Passenger Details

Passenger Details आपको इस पेज में यात्री की पूरी जानकारी भरनी है Like ,

1.Passenger Name

आपको इस कोलम में यात्री का नाम डालना है

2.Passenger Age

इसमे यात्री की उम्र डालना है उसके Documents के हिसाब से उदाहरण के लिए  ⇒

अगर आपके Document, Like (आधार कार्ड ) जिसमे आपकी age 08/11/1985 तो आप इसी Date of Birth को भरना है

3.Passenger Gender

IRCTC KI NAYI WEBSITE SE TICKET KAISE BOOK KARE

Passenger Gender में आप अगर male है तो male अगर female है तो डालिए

4.Add Passenger

यात्रा के दोरान अगर आपके साथ कई लोग सफ़र कर रहे है तो आप Add Passenger पर click करके उनके नाम भी डाल सकते है फिर आपको इस option के ठीक निचे  Travelling with a Child below 5 Years of age? Click Here to enter details. इसमें आपके साथ में ५ साल का निचे का बच्चा यात्रा कर रहा है तो आप click here के option पर click करके उसका नाम भी डाल सकते है

फिर आखरी में आपको मोबाइल नंबर का बॉक्स मिल जाता है जिसमे आपको आपना मोबाइल नंबर डालना है ताकि आपको irctc के तरफ से आपके टिकेट के बारे जानकारी दे सके

सारी  जानकारी अच्छे तरह से भरने के बाद आपको टिकेट को बुक करने के लिए Continue booking पर click करना है

Passenger Fell UP Details

सब कुछ ok होने के बाद आपको एक बार फिर से आपकी पूरी डिटेल को चेक करने के लिए नया पेज सामने आता है उस पेज को अच्छी प्रकार से जाचने के बाद हमको continue की बटन पर click करना है उसके बाद हमारे सामने टिकेट को बुक करने के लिए payments का option आता है जैसे आप टिकेट को बुक करने के लिए कोन सा methods का use करना चाहेंगे like CREDIT CARD NET BANKING या BHIM UPI इत्यादी हमको आपने पेमेंट्स का option चुनने के बाद MAKE PAYMENTS की बटन पर click करना है

और जैसे ही आप पेमेंट्स करते है तो आपके दिए हुए MOBILE NUMBER & EMAIL ID पर message आ जायेगा ……

Advertisements

Conclusion

तो दोस्तों आपको हमारा ये article IRCTC की नयी वेबसाइट से Online Ticket बुकिंग कैसे करे ? कैसा लगा हमको उम्मीद है की हमारे इस article IRCTC की नयी वेबसाइट से Online Ticket बुकिंग कैसे करे अच्छी प्रकार से समझ में आया होगा और आपको irctc की website से टिकेट को कैसे बुक करते है काफी कुछ सिखाने को मिला होगा

तो दोस्तों अगर आपको हमारे पोस्ट के जरिये कुछ फेल्प हुयी होगी तो आप हमारे इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ share जरुर करे social media पर share करे और अगर आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी परेशानी हो तो आप आपना बहुमूल्य सवाल हमसे comments करके पूछ सकते है हमें आपकी परेशानी को दूर करने में ख़ुशी मिलेगी …धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो 

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved