HostGator Se Hosting Kaise Kharide – सस्ती होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे?

by Hindraj Kumar
0 comment

सस्ती होस्टिंग कैसे ख़रीदे? किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को ऑनलाइन ले जाने के लिए Hosting की जरुरत पड़ती है अगर आप Blogging को लेकर Serious है तो आपको Hosting लेना ही चाहिए, अगर आप Blogging के क्षेत्र में पहले से मोह्जुद है तो आपको मालूम होगा की Hosting कैसे और कहाँ से ख़रीदे?

वाही अगर आप Blogging के क्षेत्र में नए है तो आपको अपने ब्लॉग के लिए Hosting Plan का चुनाव करना काफी कठिन हो जाता है क्योकि एक नए ब्लॉगर को होस्टिंग की सही जानकरी नहीं होती है की ब्लॉग के लिए कौन सी Hosting सही होगी और कौन सी सही नहीं होगी, जिससे Hosting की सही जानकरी न होने के कारण अपने ब्लॉग के लिए गलत Hosting का चुनाव कर लेते है.

जिसके परिणाम स्वरूप अच्छी होस्टिंग न होने के कारण ब्लॉग अपने आप कभी-कभी Down हो जाता है और फिर पछताने के आलावा हमारे पास दूसरा कोई चारा नहीं बचाता है किन्तु इस पोस्ट को पढ़ने के बाद HostGator से होस्टिंग कैसे ख़रीदे? या आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी होस्टिंग का चुनाव कर सकते है.

इस पोस्ट में आपको Step by step सिखाने को मिलेगा की आप कैसे अपने लिए सही होस्टिंग का चुनाव कर सकते है और उसके साथ आपको Hosting की पूरी जानकारी भी मिलने वाली है तो चलिए जादा समय न लेते हुए जान लेते है की होस्टिंग कैसे करे? और बढ़िया Hosting कहाँ से ख़रीदे?

वेब होस्टिंग क्या है?

किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को Internet पर पहुचने के लिए वेब सर्वर की जरुरत पड़ती है जहाँ पर ब्लॉग या वेबसाइट की फाइलें संग्रहीत होती है ये सारी प्रकिर्या Web Hosting के अंतर्गत होती है जिसमे ब्लॉग की सारी फाइल Host होती है जैसे (Code, Picture, Theme, Post, Blog / Website Structur, etc) internet पर जितनी भी वेबसाइट देखी जाती है.

किसी वेबसाइट पर सर्वर पर आवंटित स्पेस की मात्रा होस्टिंग के प्रकार पर निर्भर करती है। होस्टिंग के मुख्य प्रकार shared, dedicated, VPS और reseller हैं। वे सर्वर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक, प्रदान किए गए प्रबंधन के स्तर और प्रस्ताव पर अतिरिक्त सेवाओं के आधार पर Differentiated होती है

blog की Speed और गुणवक्ता Blog Hosting पर निर्भर करती है की ब्लॉग या वेबसाइट किस तरह की होस्टिंग से जजुड़ा हुआ है अगर ब्लॉग Shared Hosting पर के सर्वर पर Host किया गया है और ब्लॉग पर एक दिन का ट्रैफिक 3,000-5,000 के बिच है तो Blog की Speed आटोमेटिक डाउन हो जाएगी क्योकि शेयर होस्टिंग इतना जादा ट्रैफिक नहीं झेल सकता है.

अगर ऐसे है तो आप Dedicated Hosting ले सकते है और अपना ब्लॉग उसपर ट्रांफर कर सकते है येही समान्तर प्रकिर्या VPS और Reseller के साथ भी होती है जादा ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए, अगर वेब होस्टिंग को एक शब्द में समझे तो blog या Website को इंटरनेट के माध्यम से लोगो तक पहुचने के लिए वेब होस्टिंग की जरुरत होती है.

वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होते है?

वैसे तो वेब होस्टिंग कई प्रकार की होती है किन्तु 4 तरह की होस्टिंग को जादातर मुख्यता दी गयी है जिनके बारे में हम जानकरी निम्नलिखित है.

1. Shared Hosting

shared Hosting नाम से ही पता चलता है की यह एक साझा की होस्टिंग है जी हाँ होस्टिंग की यह एक ऐसी सर्विस है जिसके अंतर्गत कई वेबसाइट / ब्लॉग को एक ही सर्वर के साथ Host किया जाता है Shared Hosting नए ब्लॉगर के लिए Perfect है क्योकि शेयर होस्टिंग बहुत ही Cheap Price में मिल जाती है अन्य Hosting के मुकाबले,

जब आपके ब्लॉग पर काफी जादा ट्रैफिक आने लगे तो आप अपने ब्लॉग को दुसरी Hosting पर ट्रान्सफर कर सकते है किन्तु शेयर होस्टिंग नए ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Best Hosting मानी जाती है एक नए ब्लॉग को सुचारू रूप से मैनेज करने के लिए Shared Web Hosting में कई Service Resource भी सामिल है जैसे,

RAM ( Random Access Memory ) और CPU (Central Processing Unit) जो की एक नए और कम ट्रैफिक वाले ब्लॉग को बहुत ही आसनी से हँडल कर सकती है और इस होस्टिंग में सबसे अच्छी बात की Shared Web Hosting में बहुत जादा सस्ती मिलती है जो की हर एक छोटे ब्लॉगर के Budget में है.

2. Dedicated Hosting

Dedicated Hosting को काफी हद सुरक्षित माना जाता है इसमें Blog Owner के पास अपने ब्लॉग पर जादा Control रहता है जिसमे Costumer को एक Dedicated Server ही दे दिया जाता है यही कारण है की Dedicated Hosting को Shared Hosting के मुकाबले Save & Secured माना जाता है क्योकि आपको पूर्ण रूप से एक सर्वर पूरा दे दिया जाता है.

लेकिन Dedicated Web Hosting की कीमत काफी जादा होती है यही कारण है कि इस होस्टिंग को ऐसे ब्लॉगर इस्तेमाल करते है जिनकी ब्लॉग पर काफी जादा ट्रैफिक आता है और एक सर्वर से ब्लॉग जुड़ने के कारण यह सुरक्षित भी होती है.

3. VPS Hosting

vps Hosting बहुत पापुलर Hosting Server है जो की Virtual Private Network का Short नाम है यह होस्टिंग उन वेबसाइट के लिए सही है जिनको जादा Control की जरुरत नहीं पड़ती है इसलिए इसको Unlimited Middle Level की होस्टिंग कहते है.

shared Hosting और Dedicated Hosting की बिच की होस्टिंग इसको माना जाता है और इनके मुकाबले VPS Hosting अधिक Secured मानी जाती है जबकि यह पुरे सर्वर को रेंट पर लेने के मुकाबले Cheaper Hosting Service है.

4. Cloud Hosting

Cloud Hosting में कई सारे कंप्यूटर एक साथ Run करते है इसमें वेबसाइट के सारे Application और Data Combined Computing Resource के द्वारा Run करते है क्लाउड होस्टिंग में एक साथ कई कंप्यूटर रन करने की वजह यह की Website Any Time Run करती रहे, जिससे Load maximize uptime बना रहे.

क्लाउड होस्टिंग से जुदा हुआ ब्लॉग कभी भी डाउन नहीं हो सकता है क्योकि इसमें एक साथ कई सारे सर्वर वर्क करते है अगर एक सर्वर वर्क करना बंद कर देता है तो दूसरा सर्वर वेबसाइट को चालू रखने के लिए Kick करता रहता है जिसको Website Cluster में Tab करना भी कहते है इसमें Costumer को क्लाउड होस्टिंग का एक cloud cluster का Part मिलता है.

वेब होस्टिंग कैसे ख़रीदे?

अब तक तो आपने जान लिया होगा की वेब होस्टिंग क्या है तो आईये अब जानते है की वेब होस्टिंग कैसे ख़रीदे क्योकि आज के समय में Market में बहुत सी वेब होस्टिंग मौजूद है जिसके कारण एक नए Blogger को यह तय करना बहुत मुश्किल होता है की सही और ब्लॉग के लिए अच्छी होस्टिंग कौन सी है.

क्योकि अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट डोमेन नाम के साथ Best Hosting का भी होना बहुत जरुरी है जिससे आपका ब्लॉग Properly तरीके से Internet पर मौजूद रहे और अधिक Load होने के कारन बार- बार डाउन न हो, और आपका ब्लॉग सुचारू रूप से चलता रहे बिना किसी रूकावट के,

तो इसी Problem को देखते हुए और अपने experience के बल पर नए ब्लॉगर के लिए HostGator की Hosting सब होस्टिंग से सही है क्योकि मैं खुद इस होस्टिंग का इस्तेमाल अपने ब्लॉग के लिए करता हूँ ओर आज तक मेरे ब्लॉग पर किसी भी तरह की hosting को लेकर समस्या नहीं उत्पन्य हुयी है.

तो चाहिए जानते है की कैसे आसानी से HostGator से Hosting खरीद सकते है?

HostGator से होस्टिंग कैसे ख़रीदे?

HostGator से Hosting खरीदना बहुत ही आसन है इसके साथ आपको अपने ब्लॉग के लिए 50% का भरी Discount भी मिल जाता है जो की नए ब्लॉगर के लिए बहुत ही फायदे की बात है तो चलिए अब जान लेते है की “HostGator Se Hosting Kaise Kharide” इसके लिए आपको निचे दिए गए Step को Follow करना है.

1. HostGator के Home Page पर जाएँ

HostGator से Web Hosting खरीदने के लिए आपको सबसे पहले HostGator की Official Website के Homepage पर जाना है.और Gate Now की Button पर Click करे.

अब आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा, जहाँ पर आपको Gat Start Now की बटन पर क्लिक करना है.

Advertisements

3. Hosting Plan Select करें

आपके सामने 4 Hosting Plan होंगे जिनमे से आपको अपने ब्लॉग के लिए किसी एक Hosting Plan का चुनाव(Select) करना है Note:अगर आपका ब्लॉग New है तो आप STARTER का Plan Select करें जो की आपके नए ब्लॉग के लिए सस्ता और अच्छा भी है बाकि 3 plan जैसे

  • HATCHLING: ये होस्टिंग प्लान उन लोगो के लिए जिनको एक Website को Host करना होता है तब आप इस प्लान का सिलेक्शन करें.
  • BABY: यह एक e-commerce hosting plan है इसके अन्दर आप एक से अधिक वेबसाइट या ब्लॉग को होस्ट कर सकते है Baby Plan को e-commerce के लिए पहचाना जाता है यदि आप कोई बिज़नस या Online Store बनाने के लिए इस Hosting का इस्तेमाल कर सकते है.
  • BUSINESS: यदि आप इस होस्टिंग का इस्तेमाल करते है तो आपको इसमें काफी जादा Security मिलती है यह उन लोगो के लिए है जिनको Dedicated IP की जरुरत होती है .

4. Domain Name Select करें

यदि आप अपने ब्लॉग के लिए Site Lock, Encrypt Sensitive Information, और Code Guard की जरुरत है तो सेलेक्ट करें नहीं तो Continue की Button पर क्लिक करके आगे बड़े, जहाँ पर आपको अपना Domain Name Add करना है और Next की Button पर Click करके आगे बड़ना है.

5. अपना Hosting Plan Choose करें

next page में होस्टिंग प्लान को सेलेक्ट करना है ये आपके ऊपर निर्भर करता है कितने दिनों का Hosting Plan लेना चाहते है होस्टिंग प्लान सेलेक्ट करने के लिए एक Drop down List मिल जाती है जिसके अंतर्गत 1 Year से 10 year तक का Hosting Plan होता है और उसी प्रकार से पैसे भी pay करने होते है Hosting Plan Select करने बाद Continue की बटन पर क्लिक करके आगे बड़े.

6. Hosting Buy करने के लिए Login करे

अब एक Popup Login Form खुलकर आएगा इस फॉर्म को लॉग इन करने के बाद ही आप HostGator Se Hosting Kharid Sakte Hai तो आप अपना user name & password डालकर लॉग इन करे, यदि आप नए है और आपका HostGator India पर Account नहीं है Create Account की बटन पर क्लिक करके अकाउंट क्रिएट कर लीजिये,

फिर उसके बाद वापस आये और अपने user name & Password के साथ लॉग इन करे.

7. HostGator Hosting के लिए पेमेंट आप्शन सेलेक्ट करे

जब आप आपने HostGator के Account में सफलता पूर्वक लॉग इन कर लेते है तो आप Redirect हो जाते है Payment के Option पर जहाँ पर 5 भुगतान विकल्प दिए हुए होते है और ठीक उसके निचे एक Check Box (I agree to new customer agreement) के नाम का दिया हुआ होता है आपको इस चेक बॉक्स पर टिक करना है.

अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक भुगतान विकल्प का चयन करे और Pay Now की बटन पर क्लिक करे, जैसे ही Pay Now की बटन पर क्लिक करते है भुगतान प्रकिया शुरू हो जाती है भुगतान सम्पन्य होने के पश्चात Register Mobile Number और email ID पर HostGator की तरह से एक Mail भेजा जाता है.

जिसमे आपको आपके c-panel का URL और User ID & Password दिया हुआ होता है जिसके जरिये c-panel में Inter करना है और अपने ब्लॉग के लिए WordPress Download करना है WordPress download होने के बाद आपको आपके ब्लॉग का URL मिलता है उसके साथ में WordPress में Inter करने के लिए Admin ( user name& password) मिलता है.

जिसके जरिये आप अपने WordPress के Dashboard में Inter करेंगे और अपने ब्लॉग को Customize कर पाएंगे like; Article Publish करना, Plugin Download करना etc

क्या Domain Name& Hosting एक वेबसाइट से खरीदना जरुरी है

जी नहीं Hosting और Domain Name अलग-अलग वेबसाइट से खरीद सकते है वैसे जब आप Hosting HostGator India से Buy करेंगे तो आपसे Domain Name Select करने के लिए पहले ही पूछा जाता है की क्या आपके पास पहले से ही आपका Domain Name है यदि है तो अपना डोमेन नाम Inter करे.

चाहे आपके पास किसी भी कम्पनी का Domain Name क्यों न हो आप HostGator पर उस डोमेन नाम को इंटर कर सकते है यह बात आपके ऊपर निर्भर करती है की आप अपने ब्लॉग के लिए Best Domain Name किस कम्पनी का लेना चाहते है

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख HostGator Se Hosting Kaise Kharide आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से होस्टिंग कैसे ख़रीदे पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर How to bay cheap hosting by HostGator in Hindi  पोस्ट पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करूँगा,

आपको लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे. social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें.

REVIEW

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved