CPU Kya Hai? – CPU की पूरी जानकरी हिंदी में

by Hindraj Kumar
0 comment

CPU Kya Hai?- CPU का नाम तो आपने जरुर सुना होगा.  लेकिन क्या आपको मालूम है की CPU क्या है क्यों इसको Computer का Mind (मस्तिष्क) कहा जाता है जी हाँ आपने सही सुना CPU को कंप्यूटर का दिमाक कहा जाता है . जिसके जरिये Computer के सारे Part Function करते है.

इसीलिए CPU को Brain of the compute भी कहाँ जाता है. Computer के लिए CPU की Important बहुत जाता है. अगर आप एक लैपटॉप/कंप्यूटर buy करना चाहते है तो आपको मालूम होना होना चाहिए की CPU Kya Hai एक कंप्यूटर के लिए CPU की क्या अहमियत होती है.

जिससे आप एक Advance level के साथ CPU Process हो. जिससे एक साथ कई कामो को किया जा सके. ऐसा इसलिए क्योकि Technology का विस्तार बहुत ही तेजी के साथ हो रहा है की Future में सारे Work computer के द्वारा ही किये जायेंगे.

ये सब तभी संभव है जब कंप्यूटर में best CPU होगा. आज के समय में कुछ इस तरह के Process के साथ Laptop/ Desktop बाजार में उपलब्ध है 64 bit quad core Intel i7, Intel Core i3, Intel Core 2 quad, i5 etc और भी बहुत से है.

इनमे से कौन सा best है इसके लिए आपको CPU को समझाना बहुत जरुरी है. यदि आप एक basic Work के लिए लैपटॉप लेना चाहते है तब आपको जादा Advance CPU लेने की कोई जरुरत नहीं है. ऐसे कामो के लिए आप dual core 4th का भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन जानकरी न होने के कारण कई लोग बहुत high price वाले CPU के साथ कंप्यूटर या लैपटॉप BUY कर लेते है.

अगर आप चाहते है की ऐसा हमारे साथ न हो तो आपको CPU की पूरी जानकरी होना बहुत जरुरी है जो की आपको इस Article में मिलने वाली है. जिसको पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक अच्छे CPU का चुनाव कर सकते है. तो चलिए जान लेते है CPU की पूरी जानकरी हिंदी में

CPU Kya Hai? What is CPU in Hindi

CPU का पूरा नाम Central Processing Unit है जिसको processor या Micro Processor भी कहते है यह pc में जुड़े विभिन्य equipment को Controlled करता है जिसको हम electronic micro chip के नाम से भी जानते है CPU Computer का मुख्य भाग होता है.

जिससे इसको computer का दिमाक भी कहते है क्योकि CPU में कंप्यूटर के सभी Software Install होते है. यही तक नहीं सीपीयू पुरे कंप्यूटर को Control करता है. जैस की arithmetical, logical और input/ output operation को handle करता है.

cpu को एक Chip का आकर में बनाया गया है. जिसके अन्दर Million की संख्या में Microscopic transistor को एक Single computer में chip के जरिये रखा जा सके. और इसी Transistor के जरिये कंप्यूटर के सारे Function run करते है.

CPU को Central Processor unit के नाम से भी जाना जाता है जिसको अक्सर लोग short में processor कहते है. CPU को अलग अलग Pack में Debit किया गया है. इसका simple उदाहरन market में बहुत Available है.

बहुत बार ये सवाल सामने आया है की CPU Me Kitne Button Hote Hai: CPU में Total 3 Button होते है पहल On/Of दूसरा Restart और तीसरा Button cd Slot को Open और Close करने के लिए होता है यह कोई जरुरी नहीं है Technology जिस रफ़्तार से बढ़ रही है. जिससे अब किसी किसी CPU में 6-7 bUTTON देखने को मिल जाती है.

सीपीयू को और जादा Advanced बनाने के लिए इसमें Transistor का इस्तेमाल किया गया है जिससे CPU को ओर जादा efficient बनाया जा सके. जिसके कारण CPU की Speed को कई गुना जादा बढाया जा सके. इस चीज का अविष्कार Moore नमक Scientist ने किया था जिससे इसको Moore,s Low भी कहा जाता है.

CPU का फुल फॉर्म क्या है

CPU Ka Full From : “Central Processor Unit” सीपीयू का हिंदी में पूरा नाम “केंद्रीय प्रोसेसर इकाई” है, CPU को हिंदी में केन्द्रीय प्रचालन तंत्र के नाम से भी जाना जाता है

सीपीयू कैसे काम करता है

CPU के कुछ Basic Function है जिनके जरिये वह कार्य करता है जिसमे Fetch, Decode और execute उपलब्ध है तो आईये इनके बारे में विस्तार से जानते है.

Fetch

fetch Ram के Series of Number को Receive करने का कार्य करता है Fetch का मुख्य कार्य pc कौन सा अनुदेश आ रहा है इसकी जानकरी देनी होती है जिसमे Control Unit rid signal भेजता है जिससे वह Ram उसको Received करता है.

Decode

अब निर्देश को डिकोड करने की आवश्यकता है। इसे डेटा बस के माध्यम से कंट्रोल यूनिट को भेजा जाता है, जहां इसे दो भागों में विभाजित किया जाता है। पहला भाग ऑपरेशन कोड या ओपकोड है, जो इस उदाहरण में सीपीयू पहले 4 bits है। यह वह कमांड है जिसे कंप्यूटर बाहर करेग.

दूसरा भाग, इस मामले में दूसरा 4 बिट्स, ऑपरेंड है। यह रैम में एक पता है, जहां ऑपरेशन के आधार पर डेटा पढ़ा या लिखा जाएगा।नियंत्रण इकाई opcodes को निर्देशों में अनुवाद कर सकती है। इसलिए यहां कंट्रोल यूनिट ने ओपोड 0101 को LOAD FROM RAM इंस्ट्रक्शन में ट्रांसलेट किया।

Execute

last में Decoded Instruction को CPU के relevant में भेजा जाता है जब वह Complete हो जाता है तब Result को right किया जाता है फिर उसको Copy किया जाता है क्युकी कंप्यूटर को मालूम होता है की यही वह data है जिसकी अवस्कता थी

CPU कितने हिस्सों में बटा हुआ है CPU Ke Kitane Part Hote Hai

सीपीयू मुख्यता 3 हिस्सों में Debit किया गया है

  1. Memory
  2. Control Unit
  3. Arithmetic logic unit

MEMORY

memory जिसको Storage unit के नाम से भी जाना जाता है इसका काम Instruction data और Intermediate Result स्टोर करना होता है यही नहीं यह दुसरे सभी Unit को Information भी प्रदान करता है. आम तौर पर इसको RAM (Random Access Memory) के नाम से भी जाना जाता है.

 Control Unit

यह कंप्यूटर के सभी Part को Control करती है जो की कुछ इस प्रकार से इसके Function है

  • यह Computer के सभी Unit को Manage और Coordinate करने के लिए किया जाता है
  • यह कोई Data Store नहीं करता है
  • ये Data और Instruction के Transfer को Control करने के लिए काम में आता है और Computer के दुसरे unit transfer करने के काम में आता है.
  • यह input/ output Device के साथ Communicate करता है. Store Result के लिए.

Arithmetic logic unit

यह 2 हिस्सों में बता होता है

  • Arithmetic Section
  • Logic Section

1.Arithmetic Section

इसके अन्दर सभी Arithmetic Operation Function करती है जिसमें आते है, Subtraction, Multiplication, Addition, और Division. इन सारे Complex Operation को Repetitive करती है

2. Logic Section

यह मुख्य Section है जिसमे सभी logic operation Function करते है जैसे selecting, matching, और marging of data आते है

सीपीयू के प्रकार-Type of CPU in Hindi

हर कंप्यूटर या लैपटॉप में अलग-अलग CPU लगे हुए होते है. CPU की क्षमता पर Computer काम करता है किस laptop या computer की कितनी speed है उसकी CPU पर Depend करती है

Advertisements

All World में 2 सबसे बड़े leading CPU Manufacturers है Intel और AMD जिनके पर अपने प्रकार के CPUs मेह्जुद है तो CPU मुख्यता 3 प्रकार के होते है.

  1. Single Core CPUs
  2. Dual Core CPUs
  3. Quad Core CPUs

Single Core CPUs

आज के समय में आपको Single Core CPUs लैपटॉप में देखने को नहीं मिलेगा. बहुत समय पहले इसका इस्तेमाल किया जाता था पुराने Type के Computer में यह देखने को मिल जाता है. सुरु में यह एक मात्र CPUs था जिसका उपयोग Computer में किया जाता था.

Single Core CPUs केवल एक बार में एक Operation शुरू कर सकता था.  इसलिए वे Multi-Tasking  में बहुत अच्छा नहीं था. इसका यह मतलब है. जब भी एक से अधिक Application एक से अधिक आपके Computer में चल रही होती है. तो Computer का Function Slow work करने लगता था

इसका यह मतलब की अपने कंप्यूटर में दुसरे Function को Start करने के लिए चल रहे Application को या Function को Off करना होता था उसके बयुजुद भी Computer बहुत Slow work करता था. इतना धीमी गति से Function करने के कारण Single Core CPUs की power को Clock Speed से Compare किया गया था.

Dual Core CPUs

Dual Core CPU एक Single CPU है जिसमें 2 Core होते हैं और इस प्रकार ये 2 CPU है। सिंगल कोर CPUs के जैसा function करता है लेकिन यह Single Core CPUs से Different है क्योकि processor को Different sets के बिच Switch को आगे पीछे करना होता है .

यदि एक से जादा Operation Run कर रहे होते है तो Dual Core CPUs Multitasking को बड़ी कुशलता पूर्वक संभाल लेता है Doale Core CPUs उन्ही Computer में चल सकता है जिनके Operating System विशेष प्रकार के Program code होना चाहिए. जिसे SMT (simultaneous multi-threading technology) Write किया हो.

Quad Core CPUs

quad core CPUs Multi-Core CPUs डिज़ाइन का हिसा है इसमें एक सीपीयू पर चार Core हैं। जिस तरह Dual Core CPUs में दो कोर के बीच Work Load को Debit कर सकता है उसी तरह 4 core को एक Single Feature के साथ बनाया गया है. इसका यह मतलब की Quad core 4 गुना तेजी Power के साथ एक Operation RUN कर सकता है.

लेकिन उससे पहले उन programs और applications में AMT Code होना जरुरी है तभी इसके Operating Fast Runnig के साथ work करेंगे. यदि AMT नहीं है तो धीमी गति से कार्य करेगा. इस तरह के CPU की खास कर उन लोगो को जरुरत होती है जो की Software engineer हो या Web Developer हो. क्युकी ऐसे कामो में एक साथ कई सारे program run करने की जरुरत होती है.

CPU Core क्या है CPU में कितने Core होते है

पहले के समय में CPU में Single Core हुआ करते थे इसका कारण यह है की पहले के समय में Technology इनती जादा fast नहीं थी जितनी आज के समय में है. लेकिन आज के समय में सारी चीजे बहुत जादा Advance level पर है इसी कारन Intel को भी FAST होना पड़ा.

और Multi-Core Processor के साथ CPU का Manufacture करना पड़ा.आज के समय में Intel और AMD के द्वारा बाज़ार में कई core को जन्म दे दिया है जिनमे Dual, Quad, और Single core CPU उपलब्ध है.

Dual Core Processor: इसमें एक Single chip में Separate CPUs Join होते है कोर की Process बढ़ने के लिए इसमें Multi-core CPUs का इस्तेमाल किया जाया है इसमें कम Requirement के अनुसार अधिक Processing का CPUs मिल जात है.

Intel Core i3, i5, i7 क्या है

आज के समय में जब भी एक New Computer कोई लेने जाता है तो उसकी Process क्या है जरुर Check करता है. यानि की i3, i5, i7 इनमे से कौन सा सबसे बेस्ट है कौन सा Processor हमको लेना चाहिए.

देखिये इनमे से अगर Best Processor की बात करें तो i7 सबसे best processor है क्युकी इसमें Turbo boost जैसे Feature Available होते है जिससे Clock speed को base speed से जादा मदत मिलती है.

CPU Clock Speed क्या है

किसी भी processor में उसके Performance में लगे समय को मापने के लिए GHz का है अगर वाही एक cpu की clock speed 3.0 GHz है तब एक Second में 3 Million Instruction कर सकती है इस किर्या को CPU Clock Speed कहते है.

सीपीयू की परिभाषा

एक केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई CPU “Central Processing Unit”, जिसे Main Processor भी कहा जाता है, एक कंप्यूटर के भीतर electronic circuit है जो कंप्यूटर प्रोग्राम बनाने वाले निर्देशों को निष्पादित करता है। सीपीयू कार्यक्रम में निर्देशों द्वारा निर्दिष्ट बुनियादी अंकगणित, तर्क, नियंत्रण और input/output (I / O) संचालन करता है.

कंप्यूटर उद्योग ने “सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट” शब्द का इस्तेमाल 1955 की शुरुआत में किया था। परंपरागत रूप से, “सीपीयू” शब्द एक प्रोसेसर को संदर्भित करता है, विशेष रूप से इसकी प्रसंस्करण इकाई और नियंत्रण इकाई (सीयू) को, मुख्य घटक जैसे कि मुख्य Memory और I/O Circuitry से कंप्यूटर के इन मुख्य तत्वों को अलग करता है.

आज आपने क्या सिखा?

तो दोस्तों आपको यह लेख CPU क्या है ( What is CPU in Hindi ) कैसा लगा . मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से CPU क्या हैपूरी जानकारी देने  की कोशिश की है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई गलती रह गयी है या “CPU कैसे  काम करता है” पोस्ट पूरा नही है.

तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इसको सुधरने की पूरी कोशिश करूँगा. अगर आपको Domain Name Selection In Hindi लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे | social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved