How to fix Your pc ran into a problem and needs to restart

by Hindraj Kumar
0 comment

आपको मालूम है की आज का युग technology का है ! ऐसे में सभी लोग इन चीजो से बेहद जुड़े हुए है ! जैसे में आपका smart phone ,computer या फिर आपका laptop , लेकिन जब हमारे इन सरे उपकरणों में (जो हम उपयोग करते है ) कोई समस्या कोई परेशानी आ जाती है! तो हम उसको लेकर बहुत ही जादा अपसेट हो जाते है! और उन सारी समस्याओ में से एक समस्या है !

जो की आपके लैपटॉप या computer के होम स्क्रीन पर शो करता है ! की Your pc ran into a problem and needs to restart( आपका पीसी एक समस्या में चला गया और पुनः आरंभ करने की आवश्यकता है) तो यदि ऐसी समस्या आपके laptop या computer में भी है ! और उसको दूर करना चाहते है! तो आप इस article को पूरा पड़ियेगा !

Your pc ran into a problem and needs to restart क्या है ! 

blue screen of death “Your pc ran into a problem and needs to restart” यह समस्या विभिन्न विंडोज उपकरणों पर काफी आम तौर पर दिखाई देती है। और इस त्रुटी के अंतर्गत आपके laptop ,computer की होम स्क्रीन ब्लू दिखाई देती है !

यह त्रुटी आपके computer ,laptop लिए बहुत ही घातक सवित हो सकती है ! जिसके कारण आपका लैपटॉप सही ढँक से कम नहीं करता है !जब आपका paltop  “Your pc ran into a problem and needs to restart” !जैसे समस्या के लिए चलता है! तो इसका मतलब है कि डिवाइस खुद को सही से संचालित नहीं कर पा रहा है !

ऐसा तब होता जब आपके COMPUTER या LAPTOP की दूषित फाइल , ड्राईवर या मैलवेयर संक्रमण या फिर वायरस के नुकसान से संबंधित हो सकता है। आपको इसको ठीक करने के लिए अपने सिस्टम फाईलो और ड्राईवर को अपडेट करने की जरुरत है !

(Solu:1)How to fix Your pc ran into a problem and needs to restart ?

आपको इस समस्या को हल करने के लिए सबसे पहले !आपने सिस्टम की सभी दूषित फाईलो को हटाने की जरुरत है ! फिर आपने ड्राईवर को अपडेट करे !फिर भी आपको इस समस्या !Your pc ran into a problem and needs to restart  दूर करने के लिए निचे निवारण बताया गया है !

Your pc ran into a problem and needs to restart! इस त्रुटी को दूर करने के लिए आपको सबसे पहले Setting में जाना है ! फिर आपको update&Security में जाना है !

फिर आपको फिर आपको Advance&Startup के अंदर जाना है! फिर आपको रीस्टार्ट पर क्लिक करना है ! फिर एक बार दुबारा से आपको Restart की बटन पर क्लिक करना है !

(Solu:2) Check the System Log in Event Viewer

Your pc ran into a problem and needs to restart इसको दूर करने के लिए निचे के स्टेप को फॉलो करे !

  1. अपने लैपटॉप के सर्च बॉक्स में Event viewer search करे और जाये |
  2. फिर उसके बाद आपको window logo का एक आप्शन मिल जाता है ! आप उस पर क्लिक करे !और आपके सामने ड्राप डाउन लिस्ट खुल जाती है! सिसमे से आप system पर क्लिक करे !
  3. वहा पर आप देखेंगे की आपके सिस्टम में जो त्रुटी है! अपने त्रुटी के अनुशार फिक्स करे !

(Solu:3) अपने TCP/IP Drive के ड्राईवर के द्वारा इसे फिक्स करे |

Your pc ran into a problem and needs to restart !इस त्रुटी को दूर करने के लिए आपको अपने TCP/IP Driver को फिक्स करने की जरूरत है !

उसके लिए आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे|

  1. go to command prompt (कमांड प्रांप्ट में जाने के लिए सर्च बॉक्स में cdm type करे )
  2. फिर एक पॉपअप खुलेगा !आपको yes की बटन पर क्लिक करना है !
  3. and type the command:netsh int ip reset c:\\resetlog.txt (आपको इस कमांड को टाइप करना है netsh int ip reset c:\\resetlog.txt )
  4. press the inter & ok button ( फिर आपको ok की बटन पर क्लिक करना है !
  5. then restart your PC!(फिर आपका PC दुबारा खुलेगा ! और आपके लैपटॉप/कंप्यूटर से ये Your pc ran into a problem and needs to restart त्रुटी चली जाएगी !

(solu :4)अपने नेटवर्क ड्राईवर अपडेट करे !

Your pc ran into a problem and needs to restart इस त्रुटी को अपने लैपटॉप से दूर करने के लिए !आपको अपने नेटवर्क ड्राईवर को अपडेट करने की जरुरत भी पड़ सकती है !

network Drivers में जाने के लिए आपको Start की बटन पर क्लिक करना है ! और सर्च बॉक्स में टाइप Device Manager type करना है ! जहा पर आपको Network adapter को दुड़ना है! और उस पर राईट क्लिक करना है !जहा पर आपको update Driver का आप्शन मिलेगा ! उस आप्शन पर आप क्लिक करके अपने driver को अपडेट करे ! उसके बाद आपने pc को रिसार्ट करे ! उम्मीद है की Your pc ran into a problem and needs to restart ये त्रुटी चली गयी होगी !

अपने इस आर्टिकल को पड़ा ?

Conclusion:

तो friend आपको ये Your pc ran into a problem and needs to restart !आर्टिकल कैसे लगा |हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके अपनी राय जरुर दे| तथा blue screen kya hai? के बारे में जान कर आपको कैसा लगा हमें जरुर बताये |

ब्लू स्क्रीन क्या है? आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे | How to fix Your pc ran into a problem and needs to restart ?को Social media पर जरुर शेयर करे | जिससे इस समस्या का Solution के बारे में हर किसी को मालूम चले |

हम उम्मीद करते है ! आपको हमारा हर आर्टिकल पसंद आ रहा होगा | तथा हमारे पोस्ट की जानकारी को अपने मोबाइल फोन पाने के लिए HindiSuvidha को Subscribe करे | और आप की कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट्स करके जरुर पूछे|आप की समस्या को दूर करने में हमें बेहद ख़ुशी मेलेगी !पोस्ट पड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद / आपका दिन शुभ हो …

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved