How to fix laptop hanging problem in hindi ?

by Hindraj Kumar
0 comment

यदि आप एक laptop user है ! या फिर आप किसी कंपनी में काम कार्यरत है ! जहाँ पर आपको computer या फिर laptop के सामने 8 घंटा बैठे रहना पड़ता है ! ऐसे में जब आपका pc , या laptop नया रहता है ! तो excitement बहुत ही जादा रहती है! क्युकी आपका system नया रहता है! और फ़ास्ट वर्क करता है ! क्युकी आपके system पूरी तरह से खाली रहता है!

लेकिन जैसे-जैसे आपका system पुराना होता है ! वैसे-वैसे आपका pc, laptop धीरे-धीरे वर्क करने लगता है ! और hanging problem भी आ जाती है ! तो आज हम इस article में जानेगें की how to solve hanging problem in laptop /

Clean the startup

बहुत सी ऐसी Application जो की हमारे laptop को open होते है ! inside वर्क करती है ! जिसकी वजह से हमारे Laptop me hanging problem आ जाती है ! अपने कंप्यूटर को फ़ास्ट वर्क करने के लिए इनको डिसएबल करना पड़ेगा !

सबसे पहले आपको startup Application disable करने के लिए Task manager में जाना है ! task manager में जाने के लिए आपको अपने laptop के कीपैड में  Ctrl + Shift + Esc इन तीनो बटन को एक साथ प्रेस करना है और आप task manager में पहुच जायेंगे |

task manager में आने के बाद आपको ऊपर में 5 ,6  option मिल जाते है ! जिसमे से आपको Startup पर क्लिक करना है ! और आपके सामने जितने भी application आपके लैपटॉप के इनसाइड में रन कर रहे है ! सारी application आपके सामने आ जाते है ! जो भी application आपको startup में नहीं चाहिए | उनको आप disable कर दे ! ऐसा करने से आपका आपका computer/ laptop सिस्टम रनिंग इम्प्रुब हो जाएगी !

laptop hanging problam

 Stop Unnecessary Services

आपके लैपटॉप में जितनी भी services है जिनका उपयोग आप नहीं कर रहे है उन services को disable कर दीजिये ! Unnecessary Service को डिसएबल करने के लिए आपको startup ( आपके लैपटॉप के निचले शिरे में कोने में विंडो के आइकॉन को स्टार्टअप बटन बोलते है ) बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में टाइप करना है ! service.msc आपको ऊपर की तरफ में service का आप्शन देखाई देता है आपको  service पर क्लिक करना है!

उसके बाद आपके लैपटॉप में जितने भी Runing application है जो आप को लगता है ! की इस application की जरुरत नहीं है आप उस application को Stop कर सकते है ! स्टॉप करने के लिए status पर क्लिक करे और आपके laptop में जितनी भी application running पर है सारी application आपके सामने आ जाएँगी, जिस application को आप stop करना चाहते है! उस पर right क्लिक करके आप रोक( stop) कर सकते है

laptop hanging problam

क्या आपने इस पोस्ट को पड़ा ?

  1. Your Window license expire soon ?
  2. window 10/8/7 ko free me Activate kaise kare ?
  3. How to fix error code 0xC004F074 Error ?

Uninstall Application

हमारे COMPUTER या LAPTOP में कुछ ऐसे APP या APPLICATION होती है ! जिसका उपयोग हम नहीं करते है ! उन app को हमको delete कर देना चाहिए ! क्युकी ऐसी application जो की हमारे system में बिना वजह की है ! उस application की वजह से हमारा लैपटॉप हंग करने लगता है application को uninstall करने के लिए आपको Control panel में जाना है ! (आप लैपटॉप के सर्च बॉक्स में भी सर्च करके control palen में जा सकते है)

laptop hanging problam

control panel में जाने के बाद आपको Program पर क्लिक करना है ! फिर उसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा !जिसके अंतर्गत आपको Program and features के आप्शन पर आपको क्लिक करना है ! फिर आपको जो-जो application अपने लैपटॉप में नहीं चाहिए उसको आप अपने माउस की राईट बटन को क्लिक करके उनइनस्टॉल कर सकते है ! एप्लीकेशन के उनइनस्टॉल होने के बाद आपके लैपटॉप की हैंगिंग समस्या दूर हो जाएगी, एप्लीकेशन के उनइनस्टॉल होने के बाद आपका laptop रीस्टार्ट हो सकता है ! इस वजह से आपको घबड़ाने की जरूरत नहीं है.

Remove temporary files

आपके laptop में जितनी भी temporary फाइल है ! जिनका आप उपयोग नहीं करते है ! उन फाइल को आप रेमोव कर दीजिये ! ऐसा करने के आपका सिस्टम फ़ास्ट वर्क करता है, आपको सबसे पहले टेम्पररी फाइल को रेमोव करने के लिए आपको Window + R को एक साथ प्रेस करके रखना है ! और आपको टाइप करना है!  %temp% 

how to fix laptop hanging problam

फिर आपको ok की बटन पर क्लिक करना है ! और फिर आपके सामने आपके computer/ laptop में जितनी भी temporary फाइल है सारी खुलकर आपके सामने आ जाती है ! इन सारी फाइल को आप डिलीट कर दीजिये ! और आपका Laptop अच्छा वर्क करने लगेगा !

Conclusion:

तो friend आपको ये How to fix laptop hanging problem in hindi (Laptop Kaise Fast Kare) आर्टिकल कैसे लगा |हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके अपनी राय जरुर दे| तथा how to solve hanging problem in laptop के बारे में जान कर आपको कैसा लगा हमें जरुर बताये |

laptop se hanging ko kaise dur kare? इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |how to solve hanging problem window 10 को Social media पर जरुर शेयर करे | जिससे इस समस्या का Solution के बारे में हर किसी को मालूम चले |

हम उम्मीद करते है ! आपको हमारा हर आर्टिकल पसंद आ रहा होगा | तथा हमारे पोस्ट की जानकारी को अपने मोबाइल फोन पाने के लिए HindiSuvidha को Subscribe करे | और आप की कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट्स करके जरुर पूछे|आप की समस्या को दूर करने में हमें बेहद ख़ुशी मेलेगी !पोस्ट पड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद / आपका दिन शुभ हो …

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved