नमस्कार दोस्तों हिंदीसुविधा वेबसाइट पर आपका स्वागत है ! अगर आप एक Laptop User है! और आप Window 10 का प्रयोग करते है ! तो आप कभी न कभी इस problem से जरुर गुजरे होंगे | जो की आपके कंप्यूटर में 0xC004F074 Error के नाम से जाना जाता है ! अगर आपके भी pc में ये Error आता है !
और आप चाहते है की इस error को कैसे हटाया जाये| तो इन सरे शावालो का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है ! तथा साथ ही साथ इस problem को fix करने के लिए निचे कुछ solution बताये जा रहे है !
(Solution No 1) Run Slui 3 command and fix error
आपको इस error को fix करने के लिए command , Slui 3 रन करना पड़ेगा | उसके लिए आपको अपने keyboard के बटन में ,विंडो + R की बटन को प्रेस करके रखना है ! फिर आपके सामने एक po up विंडो जहा पर आपको अपना पुराना कमांड डिलीट करने इस (Slui 3)Commnd को टाइप करना है !
और ok की बटन पर क्लिक करना है ! इसके बाद एक नया पेज खुलेगा | और आपको वहा पर अपने Product Key को inter करना है ! और आपको Active की button क्लिक करना है !और अपने laptop/computer Restart करना है|और आप पाएंगे की आपका error (0xC004F074 ) हट गया है !
आपने इस पोस्ट को पड़ा |
- Your window license will expire soon (100% fix)
- computer me whatsapp kaise use kare |
- laptop me window kaise install kare |
(Solution No 2) Run “slmgr.vbs “command
अगर ऊपर बताये गए solution से (0xC004F074 ) फिक्स नहीं होता है तो आप slmgr.vbs , command को रन करके इस error को दूर कर सकते है ! उसके लिए निचे कुछ step बताये जा रहे है !
- Open the command prompt: आपको सबसे पहले Command Prompt को open करना है ! उसके लिए आपको अपने Search बॉक्स में Command Prompt inter करना है |
- आपका Command Prompt खुल जायेगा | जहा पर आपको slmgr.vbs , 25 अंको की Product Key Type करना है | आपको कुछ इस तरह से इस कमांड को रन कारना है ! “slmgr.vbs –ipk YYYYY- YYYYY – YYYYY – YYYYY – YYYYY”
- और ok की बटन को press करना है |
- एक बार फिर से आपको Command Prompt को Open करना है ! और इस“slmgr.vbs –ato” कमांड को टाइप करना है | और Ok पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको अपने Computer/ Laptop को Restart करना है |और चेक करे की आपका Error (0xC004F074 ) हट गया हो |
(Solution No 3)Run Command “slmgr -rearm”
- Open The Command Prompt :आपको Command Prompt को खोलना है |
- आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आएगा |
- Enter की बटन पर क्लिक करे | जैसे ही आप enter की बटन पर क्लिक करते है ! आपके सामने command complete successfully का पॉप उप विंडो दिखायेगा | और आपको ओके की बटन कर क्लिक करना है !
- आपने pc को Restart करे : फिर आपको आपने laptop /computer को restart करना है !
- check करे की आपका error चला गया है |
Conclusion:
तो friend आपको ये How To Fix Window 10 Activation Error Code 0xC004F074 ?आर्टिकल कैसे लगा |हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके अपनी राय जरुर दे| तथा How To Fix Window 10 Activation Error Code 0xC004F074 in hindi? के बारे में जान कर आपको कैसा लगा हमें जरुर बताये |
error code 0xC004F074 इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे | 0xC004F074 code in hindi को Social media पर जरुर शेयर करे | जिससे इस समस्या का Solution के बारे में हर किसी को मालूम चले |
हम उम्मीद करते है ! आपको हमारा हर आर्टिकल पसंद आ रहा होगा | तथा हमारे पोस्ट की जानकारी को अपने मोबाइल फोन पाने के लिए HindiSuvidha को Subscribe करे | और आप की कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट्स करके जरुर पूछे|आप की समस्या को दूर करने में हमें बेहद ख़ुशी मेलेगी !पोस्ट पड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद / आपका दिन शुभ हो ….

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,