Laptop(Computer) me windows install kaise kare ?

by Hindraj Kumar
0 comment

(Laptop me windows kaise install karte hai )अगर आप online काम करते है तो आप Computer का use जरुर करते होंगे !वैसे भी बहुत से लोग computer का इस्तेमाल करते है !आपने देखा होगा की जब आपका Computer/Laptop नया होता है तो बहुत तेज काम करता है !लेकिन जैसे जैसे पुराना होता जाता है !वैसे वैसे Slowly slowly work करने लगता है! और आप आपने laptop /computer को लेकर बहुत परेशां रहते है!friends येसा इस लिए होता है की आपके Laptop/Computer में virus हो जाते है

या फिर आपके कंप्यूटर में कुछ येसी फाइलें होती है जो आपके लैपटॉप में virus का काम करती है !जिससे हमारा computer|Laptop hang करने लगता है! Hang की प्रक्रिया हमारे कंप्यूटर में इतनी जादा बड जाती है! की हमको आपना कंप्यूटर को फोर्मेट मरना पड़ता है!लेकिन फार्मेट मारने के बाद हमको नए Window को इनस्टॉल करने की अवस्कता पड़ती है! तो चलिए सिख लेते है की Computer/Laptop में विंडो कैसे डालते है ?

Computer में Windows इनस्टॉल कैसे करे ?

विंडो को इनस्टॉल करने से पहले आपके पास कुछ जरुरी चीजे होनी चाहिए !जो की निम्नलिखित है |

window kaise install kare

  1. Window C D
  2. या Bootable Pendrive जिसमे Windows पड़ा हो !
  3. और आपका Computer/Laptop फुल चार्ज होना चाहिए !क्युकी Window को इनस्टॉल करने में बटरी जल्दी डाउन होती है !

Boot

window को इनस्टॉल करने के लिए आपको Boot Option में जाना है Boot option में जाने के लिए आपने laptop में f2,Del&Esc का बटन प्रेस करना है !हर computer का अपना अलग अलग फीचर होता है! जादा तरf2 का बटन प्रेस करने से boot का आप्शन खुल जाता है| यहाँ पर आपको Boot option सेलेक्ट करना है! और जिस pen drive में विंडो है उसे computer में लगाना है !इतना करने के बाद computer को restart करे!

फिर आपके सामने BLACK स्क्रीन का एक पेज आएगा!आपको इस ब्कैक स्क्रीन के अंदर कोई भी आपने क्य्वोर्ड का बटन प्रेस करना है|

Language चुने |

आपके computer में Windows इनस्टॉल की प्रक्रिया सुरु हो जाएगी ! विंडो डाउनलोड होने के बाद आपके सामने भाषा चुनने का आप्शन आता है !आप जहा से विलोंग करते है| उस भाषा को चुन लीजिये !अगर आप मेरी माने तो तो English United को चुनिए !उसके बाद connect की बटन पर क्लिक करे !

Stall now पर क्लिक करे |

इसके बाद हमारे सामने stall Nowका पेज आत है ! हमें stall now की बटन पर क्लिक करना है !और आपकी install प्रक्रिया सुरु हो जाएगी !

Custom के आप्शन को चुने |

इसके बाद आपके सामने 2 तरह के आप्शन आते है ! पहला आप्शन UPGRADE का दूसरा आप्शन CUSTOM का यहाँ पर आपको Custom install को चूस करना है !

DRIVE SELECT करे !

आपके सामने नया ड्राइव का आप्शन दिखेगा !अगर आप नया विंडो इनस्टॉल कर रहे है!तो आपको एक पार्टीशन दिखेगा ! c drive के आप्शन को सेलेक्ट करना है और drive के एडवांस आप्शन में फार्मेट के आप्शन पर क्लिक करना है !जिससे आपकी पुराणी विंडो डिलीट हो जाएगी! और नए विंडो के लिए आपको अवैल्वाल ड्राइव को सेलेक्ट करना है !

इसके बाद आपके computer में windows Install होना सुरु हो जायेगा! विंडो इनस्टॉल के दोरान कुछ समय भी लग सकता है! तो विंडो स्टाल होने तक का बैट करे! कुछ समय के बाद विंडो स्तालर प्रोस्सेस काम्प्लित हो जायेगा! उसके बाद आपको विंडो सेटअप करना है!जैसे Computer का user name sate करना! password sate करना ! इत्यादि !

Conclusion:

दोस्तों आपको हमारा ये पोस्ट लैपटॉप में window install कैसे करते है ?( how to install window foe computer )कैसा लगा कमेंट्स करके हमको जरुर बताये ! अगर इस पोस्ट से जुडी हुयी कोई परेशानी कोई दिक्कत आती हो !तो आप हमसे कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके पूछ सकते है हमको आपके बहुमूल्य प्रश्न का उत्तर देने में हमको बेहद ख़ुशी होगी |

हो सके तो इस पोस्ट को जादा से जादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ! Social Media पर शेयर करे !…..धन्यवाद आपका दिन शुभ हो…. !

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved