Storage Device क्या है और कितने प्रकार के होते है?

by Hindraj Kumar
0 comment

स्टोरेज डिवाइस क्या है? आज के समय से सारे चीजे ऑनलाइन हो चुकी है और Technology के मामले में बच्चा-बच्चा जगरूप हो चुका है जैसा नहीं है की आज ही हम इतने आगे Technology के क्षेत्र में बड़े है आज से कई साल पहले ही Technology इस दुनिया में आ चुकी थी जिसके जरिये कई सारी आधुनिक बस्तुए भी देखने को मिलती है.

किन्तु कुछ ऐसे उपकरण है जिनका इस्तेमाल हम करते तो है लेकिन उसके बारे में है आज भी नहीं जानते है जिसमे से Storage Device जिसका इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है किन्तु बहुत कम लोगो को इसके बारे में पूर्ण जानकारी है.

Storage Device नाम से ही इसके काम का पता चलता है यानी की स्टोरेज डिवाइस के द्वारा किसी भी data, Information, को स्टोर करने के काम में आता है इन Storage Device को अलग-अलग नाम से भी जाना जाता है जैसे की Storage Device, Storage Media, Alternative digital storage device etc.

नामो से जाना जाता है लेकिन यदि बात किसी Personal Device की करें जैसे की Mobile या Computer तो इनके अन्दर Data को स्टोर करना का Processor होता है जिनके अंतर्गत data को store करके रखा जाता है जो की मोबाइल या कंप्यूटर की स्टोरेज क्षमता पर निर्भर करता है. ऐसी Device में data को electromagnetic या फिर optical From में store करते है.

जब Processor की electromagnetic system में Store data की जरुरत पड़ती है तो वहा से प्रोसेसर बहुत ही आसानी से स्टोर डाटा को Access कर लेता है इससे मिलती जुलती प्रकिर्या मोबाइल के साथ भी होती है जिसके जरिये स्टोरेज डाटा को हम बहुत ही आसानी से Device की Screen पर देख सकते है.

तो चलिए बिना समय गवाए समझ लेते है की Storage Device क्या है और कितने प्रकार के होते है और कैसे काम करते है तो देरी किस बात की आईये जानते है Storage Device की पूरी प्रकिया हिंदी में,

Storage Device क्या है?

storage device kya hai

Storage Device उनको कहा जाता है जो किसी Data को अपने स्टोर में Temporary या Permanently Store करता है यह पूरी प्रक्रिया कंप्यूटर के अंतर्गत होती है कंप्यूटर डेटा स्टोरेज एक ऐसी तकनिकी है जिसमे कंप्यूटर के System और उनके पुर्जों सामिल होते है जिनके द्वारा स्टोरेज की प्रक्रिया होती है.

कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव operating system, applications, और files folders को स्टोर करके उपयोगकर्ताओ के लिए रखता है जिससे समय आने पर उपयोग कर्ता स्टोरेज Application, Document, File आदि का उपयोग कर सके.

हार्ड ड्राइव सभी स्टोरेज डिवाइस के लिए उपयोगी है जो Drive Firewire और USB के माध्यम से जुड़ते हैं इन तरह की ड्राइव का उपयोग अक्सर Storage Backup के लिए किया जाता है computer में Storage Device का इस्तेमाल मुख्या रूप से दो भागो में बटा गया है.

  1. Primary Storage Device
  2. Secondary Storage Device

1. Primary Storage Device

Primary Store मुख्य मेमोरी के रूप में भी जाना जाता है यह कंप्यूटर का Component है जिसके द्वारा data, program, और Information को स्टोर करके रखता है जिसका उपयोग वर्तमान में किया जा सके, primary storage motherboard पर स्थापित होता है जिसके फलस्वरूप Processor का डेटा बहुत तेजी से पहुचता है.

और सही निर्देश देता है और फिर तुरंत यह स्क्रीन पर Viewsbal होता है Primary Storage को 4 भागो में बटा गया है.

  1. केवल मेमोरी पढ़ें (ROM)
  2. रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM)
  3. फ्लैश मेमोरी
  4. कैश मेमरी

जिसमे 2 primary storage है पहला (ROM) non-volatile और दूसरा volatile और RAM Non-volatile memory को तब भी रखता है जब कंप्यूटर बंद हो जाता है तो Volatile memory की जितनी पॉवर होती है उन सारी पॉवर को खों देता है जो की Primary Store की तुलनात्मक रूप से आकार में सीमित है, खासकर जब माध्यमिक भंडारण के साथ तुलना में। एक आधुनिक व्यक्तिगत कंप्यूटर में, प्राथमिक भंडारण प्रायः 4 जीबी के आकार का होता है।

primary store device का उपयोग अधिकतर किया जाता है क्योकि Primary Storage Device को internal memory, main memory, main storage, और primary memory को referred किय जाता है.

✔ IRCTC User ID कैसे बनायें?

✔ URL Shortener से पैसे कैसे कमायें?

2. Secondary Storage Device

RAM के आलावा प्रत्येक कंप्यूटर में अन्य Storage Drive भी होते है जो कंप्यूटर की लम्बी अवधि और जानकारी को एकत्रित करने के लिए किया जाता है जिसको Secondary Storage कहा जाता है हमारे द्वारा कंप्यूटर में जितनी भी प्रक्रिया होती है.

जैसे File Download करना, कंप्यूटर में ऑनलाइन स्टोरेज सहेजना, ये सारी फाइल Secondary Storage Device में स्टोर किया जाता है जो की 2 प्रकार के होते है.

  1. HDD
  2. SSD

जबकि Solid state drives (SSDs)  hard disk drives (HDD) के मुकाबले Secondary Storage में अधिक देखने को मिल रहा है क्योकि Solid state drives की तकनीकी Hard disk drive से काफी अच्छी है इसके साथ ही साथ Secondary Storage Device जिस कंप्यूटर में उपयोग किया जाता है.

उसको कभी भी Sift कर सकते है यानी की कंप्यूटर के स्टोरेज को upgrade कर सकते है जिसका मतलव यह है की अपने कंप्यूटर ड्राइव को अन्य कंप्यूटर ड्राइव में Move कर सकते है किन्तु MacBook में ऐसा नहीं है जो Secondary Storage को हटाया जाए.

Hard Disk Drives (HDD)

Hard Disk Drives जो की magnetic storage का एक Tool है जिसका अविष्कार 1950 दशक के आस पास हुआ था और समय के साथ इसमें काफी परिवर्तन देखने को मिले, एक hard disk drive में spinning metal disks स्टोर होता है जिसके platters के रूप में जाना जाता है.

हार्ड डिस्क ड्राइव जितने spinning disk होते है वह सभी खरबों की संख्या विभादित होते है जिन्हें बिट्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुंबकित (बाइनरी कोड में 1s और 0s) किया जा सकता है जसमे read/write head के साथ actuator arm और spinning platters, magnetizes के टुकड़े करता है जिससे पड़ने में सुविधा हो.

इसके साथ ही साथ ही लैपटॉप और पीसी स्टोरेज, HDD का उपयोग टीवी और सैटेलाइट रिकॉर्डर और सर्वर के लिए किया जाता है।

Solid-State Drives (SSD)

यह magnets and disks पर निर्भर नहीं होते है इनकी प्रक्रिया Hard Disk Drives (HDD) से बिलकुल अलग होती है यह एक प्रकार की Flash Memory का इस्तेमाल करता है जिन्हें NAND कहाँ जाता है SSD में contained Drive में निहित सर्किट में electrical current को बदल कर इनफार्मेशन स्टोर करते है.

इस वजह से, SSD न केवल HDDs (HDDs की तुलना में उनके प्लाटर्स और हेड्स की यांत्रिक प्रकृति के कारण जानकारी इकट्ठा करने में अधिक समय लेते हैं इस वजह से, SSD न केवल HDDs HDDs की तुलना में उनके प्लाटर्स और हेड्स की यांत्रिक प्रकृति के कारण जानकारी इकट्ठा करने में अधिक समय लेते हैं.

Advertisements

और तेजी से काम करते हैं, वे आम तौर पर HDDs की तुलना में अधिक समय तक चलते हैं (HD बहुत सारे अंतरंग भागों के साथ, HDDs कमजोर होते हैं क्षति और पहनने के लिए नए पीसी और हाई-एंड लैपटॉप के बाहर, आप स्मार्टफोन, टैबलेट और कभी-कभी वीडियो कैमरों में एसएसडी पा सकते हैं।

✔ भारत में बिटकॉइन कैसे ख़रीदे?

✔ 9xmovies से मूवी डाउनलोड कैसे करें?

✔राशन कार्ड कैसे बनाये?

External storage devices

कंप्यूटर के भीतर मौजूद मीडिया के आलावा Digital Storage Device भी है जो की कंप्यूटर की बाहरी चीजे है जिनका काम Storage करने का होता है जब कंप्यूटर ऑनलाइन वर्क करता है तो portability की अनुमति देता है जिसके फलस्वरूप एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में आसानी से फाइल का स्थानान्तरण किया जा सके.

External HDDs और SSDs

HDDs और SSDs का उपयोग बाहरी विकल्पों के बिच स्टोरेज क्षमता को बढ़ने के लिए किया जाता है और ये दोनों अपने बिच में अलग अलग क्षमता प्रदान करते है External HDDs 20 GB तक का Storage कवर करती है.

जबकि External SSDs 8 gb के स्टोरेज की पेशकस करती है External HDDs और SSDs उसी तरह काम करते है जैसे उनके External counterparts काम करते है अधिकांश external drives किसी भी कंप्यूटर से जोड़े जा सकते है क्योकि यह Device के साथ Joind नही होते है.

Advantage:

1. ssd यह 25-30 Microsecond में 100 फाइल को एक्सेस करने की और कंप्यूटर प्रोग्राम को Quickly Run क्षमता रखता है HDD के मुकाबले सस्ता भी होता है

2. जबकि HDD एक Mircosecond में 5,000-10,000 data access करने की क्षमता रखता है

Flash memory devices

Flash memory devices में अरबो की संख्या में interconnected flash memory cells होते है ये डेटा स्टोर करने का काम करते है इनको कोशिकयो के जैसे समझा जा सकता है जो लाखो का ट्रांजिस्टर रखती है जब switched on or off करते है जिसमे कंप्यूटर ट्रांजिस्टर के Electric Current के आधार पर लिखने और पढ़ने की अनुमति देता है.

Flash Memory device का योग्य प्रकार USB Flash drive होता है जिसके Thumb Drive या USB के रूप में भी जाना जाता है जो की कंप्यूटर में Store को लम्बे समय तक Store करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है USB मूल ड्राइव के द्वारा किसी भी फाइल को बहुत ही आसानी से दुसरे डिवाइस में ले जाया जा सकता है.

USB Drive में अधिकतम 2 GB तक का स्टोरेज होता है जो की जो की बाहरी हार्ड ड्राइव की तुलना में गीगाबाईट महंगे होते है इसलिए छोटी फाइल को स्टोर करने या Transfer करने के लिए Flash Memory Device को जाना जाता है USB Drive के आलावा फ़्लैश मेमोरी ड्राइव में MD और मेमोरी कार्ड भी सामिल होते है जिनका उपयोग डिजिटल कैमरे में उपयोग की जाने वाली स्टोरेज होती है.

Optical Storage Devices

इसका उपयोग DVD, BLU X-RE DISK संगीत और विडियो चलने के लिए किया जाता है इसके साथ ही यह Storage Tool के रूप में भी काम आते है और साथ ही साथ Optical Storage Device Media के रूप में भी जाने जाते है.

Binary code को इस डिस्क minuscule bumps के द्वारा ट्रैक पर लाया जाता है इसके बहारो ओर की तरफ में Serpil लगे हुए होते है जो एक स्थिर गति से घूमते रहते है जबकि डिस्क ड्राइव निहित डिस्क पर धक्को को स्कैन करता है एक DBD में CD की तुलना में सक्त सर्पिल ट्रैक होता है.

जिसका आकर सामान रहता है फिर भी अधिक स्टोरेज को एकत्रित करने की अनुमति देता है इसके साथ ही cd drive की तुलना में dvd drive में महीन लाल लेजर का उपयोग किया जाता है Blu-re छोटे धक्को के साथ ड्राइव को पढने की अनुमति देता है.

CD-ROM, DVD-ROM, और BD-ROM ऑप्टिकल स्टोरेज डिस्क को संदर्भित करते हैं जो केवल पड़ने के लिए है जिनके द्वारा पता चलता है की डेटा स्थाई है जिसको हटाया या मिटाया नहीं जा सकता है जिनको आम तौर पर software installation के लिए उपयोग किया जाता है.CD-R, DVD-R, और BD-R प्रारूप डिस्क रिकॉर्ड करने योग्य हैं इनके द्वारा डेटा खाली स्थान डिस्क पर सहेजे जाते है.

एक CD 700 MB Deta Store कर सकती है वाही dvd 8.5 data store कर सकती है साथ ही Blu-re 25GB और 128 GB Data store कर सकते है जो की अपनी -अपनी ability पर निर्भर होते है.

Advantage:

1. एक standard DVD की तुलना में बहुत अधिक डेटा पकड़ सकता है, जिसका अर्थ है कि यह फिल्मों को बेहतर तस्वीर और ध्वनि की गुणवत्ता के साथ संग्रहीत कर सकता हैPortable।

Disadvantage:

1. Blu-Ray DVD par scratched पद जाते है तो उसके सारे डाटा लोस हो जाते है.

Remote Storage Option

cloud storage

cloud storage दुनिया भर के रखे गए सर्वर का एक विशाल भंडार है जिसमे अनेक डेटा संगृहीत है क्लाउड स्टोरेज पर जब भी कोई data Store करते है तो वह डाटा ऑनलाइन हो जात है जो USB और फ़्लैश ड्राइव की तुलना में काफी बड़ा काफी अधिक स्टोरेज क्षमता प्रदान कर सकता है.

Cloud Storage पर स्टोर डाटा को किसी भी डिवाइस के जरिये कभी भी कही भी Access कर सकते है अगर डाटा किसी हार्ड ड्राइव में स्टोर है और वह ड्राइव खो और टूट जाती है तो उस डाटा को दुबारा एक्सेस करना बहुत मुश्किल होता है किन्तु वाही अगर वह डाटा क्लाउड स्टोरेज पर स्टोर है तो उस डाटा को आप एक्सेस कर सकते है और उसको बैकअप भी कर सकते है.

आज अपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख Storage Device क्या है (What is Storage Device in Hindi) आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से स्टोरेज डिवाइस क्या है पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर Storage Device की जानकरी  पोस्ट पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करूँगा,

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved