Ration Card Kaise Banaye – राशन कार्ड बनाने की प्रकिर्या हिंदी में!

by Hindraj Kumar
0 comment

राशन कार्ड कैसे बनाये? क्या आप भी अपने Ration Card को लेकर परेसान है और जानना चाहते है की राशन कार्ड कैसे बनायें? क्योकि आज के समय में राशन कार्ड को लेकर बहुत ही जादा परेशानी है क्योकि खाद्यरसद की तरफ से बीते कुछ दिनों में राशन कार्ड को लेकर बहुत से बदलाव देखने को मिले है ऐसे में बहुत से आम आदमी है.

जिनका आज तक भी राशन कार्ड नहीं बना है जिसकी वजह से उनको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योकि आप भी जानते है की राशन कार्ड केवल राशन के लिए ही नहीं बल्कि अन्य सरकारी कामो में भी इसका इस्तेमाल किया जात है क्योकि यह सरकारी दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल अन्य जरुरी कार्यो में किया जाता है.

ration card kaise dekhe
राशन कार्ड (Ration card)

तो आप समझ सकते है की राशन कार्ड का होना एक परिवार के लिए कितना जरुरी है तो इन सारी चीजो को देखते हुए मैंने सोचा की क्यों न आपको लोगो को बाताया जाए की राशन कार्ड कैसे बनायें? How to make Ration Card Information in Hindi? तो चलिए जान लेते है.

राशन कार्ड क्या है?

राशन कार्ड एक official document है जो की राज्य सरकार Issue किया जाता है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली से Subsidy Rate में खाद्य पदार्थ खरीद सकते है जो की Public Distribution System के अंतर्गत आते है.

इसके आलावा Ration Card एक Identity Proof के रूप में भी काम आता है Ration Card उन परिवारों को जारी किये जाने वाला एक Official document है जो की राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम NFSA (National Food Security Act) के तहत Public distribution system से Subsidy वाला खाद्यान खरीदने के लिए पत्र है.

National Food Security Act (NFSA) के तहत इसके अंतर्गत दो राशन कार्ड आते है 1. PHH दूसरा 2. AAY ये राशन कार्ड अलग-अलग परिवारों के लिए जारी किया जाता है

PHH : Priority Household यह राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा उन परिवार को दिया जाता है जो की राज्य सरकार द्वारा निर्धारित Eligibility criteria के अंतर्गत आते है PHH यानि की Priority Household के अंतर्गत जितने भी परिवार आते है उन परिवार के प्रतेक सदस्यों को प्रति माह 5 किलो के खाद्यान के हकदार है.

AAY:Antyodaya Anna Yojana राशन कार्ड उन परिवार को जरी किया जाता है जो की गरीब से गरीब होते है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही जादा ख़राब होती है जितने भी AAY Card धारक है वह प्रति माह 35 किलोग्राम खाद्यान के हकदार है और उनको कई सारी Facility भी State government के द्वारा दी जाती है.

इन राशन कार्ड से पहले 3 प्रकार के राशन कार्ड राज्य सरकार के द्वारा लागु किये गए थे तब NFSA लागु नहीं था जब NFSA लागु हुआ दो ही राशन कार्ड को मंजूरी दी गयी है जो की जिनकी जानकारी उपरोक्त दी गयी है.

1. गरीबी रेखा ऊपर (APL): यह राशन कार्ड गरीबी रेखा सेऊपर रहने वाले परिवारों को जारी किया जाता है और उन परिवारों को 15 किलो खाद्यान दिया जाता था.

2. गरीबी रेखा से निचे (BPL): गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को बिपिएल राशन कार्ड जारी किये गए थे और इस परिवारों को 25-35 किलो खाद्यान जारी किया गया था.

3. अंत्योदय अन्न योजना (AAY): यह राशन कार्ड गरीब से गरीब परिवारों को जारी किया गया था जितने भी परिवार AAY के पात्र है वह 35 किलो खाद्यान्न के पात्र है.

E-Ration Card क्या है?

E-Ration Card राज्य सरकार द्वरा राशन प्राप्त करने का एक Easy feature है ई-राशन कार्ड का सुभारम्भ सबसे पहले दिल्ली से किया गाया था फिर ई-राशन कार्ड अन्य राज्य सरकारों के द्वारा अपने-अपने राज्य में लायी गयी.

ई-राशन कार्ड को launch करने का यह कारण था जिससे हर एक व्यक्ति को राशन कार्ड के प्रति किसी भी तरह की सिकायत न रहे और उसको आसानी से ऑनलाइन के जरिये राशन कार्ड की प्रति मिल जाए क्योकि पहले वाले राशन कार्ड को प्राप्त करना एक आम आदमी के लिए बहुत ही जादा मुस्किल था.

लेकिन ई-राशन कार्ड के आ जाने से राशन कार्ड प्राप्त करने की आसुविधा दूर हो गयी क्योकि भारत के किसी भी राज्य का नागरिक अपना e-Ration Card आधिकारिक पोर्टल के जरिये डाउनलोड कर सकता है और उस डाउनलोड E-Ration Card की कॉपी का इस्तेमाल किसी भी सरकारी दफ्तर में कर सकता है जो की मान्य है.

राशन कार्ड का इस्तेमाल कहाँ पर किया जाता है?

राशन कार्ड एक ऐसा महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है जिसका उपयोग कई महत्वपूर्ण जगहों पर किया जाता है जो की यह दर्शाता है की भारत का नागरिक सरकारी सब्सिडी खाद्यान लेने के साथ इस राशन कार्ड का उपयोग अन्य महत्वपूर्ण कार्यो में भी किया जा सकता है कुछ ऐसे मानव जीवन से जुड़े हुये महत्वपूर्ण कार्य है जहाँ पर Ration card का इस्तेमाल किया जाता है जो की निम्नलिखित है.

  • identity card के रूप में
  • Life insurance में
  • driving license बनवाने में
  • Open बैंक अकाउंट
  • विद्यालय में
  • court में
  • सिम कार्ड खरीदने में 
  • voting card बनाने के लिए। 
  • Passport बनाए जाने के लिए  .
  • LPG कनेक्शन के लिए। 
  • सरकारी और निजी कार्यालयों में। 
  • निवास के पता के लिए। 

तो ये थे कुछ महत्वपूर्ण जगह जहाँ पर राशन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है.

राशन कार्ड के प्रकार (Type of Ration Card Information In Hindi)

NFSA के तहत राशन कार्ड का वर्गीकरण किया गया है जो की इस प्रकार है बीपीएल (BLP) एपीएल (APL) और एएवाई (AAY) और इन तीनो कार्ड को परिवार की संपन्यता को देखते हुए बाटा गया है जिसकी जानकारी बिस्तर पूर्वक निम्लिखित है.

  • BPL Ration Card: यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को दिया जाता है जिसका रंग पीला होता हैऔर इस राशन कार्ड पर 25-35 किलोग्राम सब्सिडी वाला राशन कार्ड मुहैया कराया जाता है.
  • APL Ration Card: यह उन परिवारों के लिए बनाया गया है जिनकी सालाना आय 1 Lakh रुपये से कम होती है यह कार्ड सफ़ेद रंग का होता है इस राशन कार्ड के पात्र परिवार को 15 किलोग्राम तक राशन मुहैया कराया जाता है
  • AAY Ration Card: अंत्योदय अन्न योजना यह उन परिवार को दिया जाता है जो गरीब से भी गरीब होते है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही जादा खाराब होती है इस राशन कार्ड पर 35 किलोग्राम राशन मोहैया कराया जाता है.
  • PHH : Priority Household: यह राशन कार्ड उन परिवार को दिया जाता है जो राज्य सरकार के द्वारा बनाये गए criteria के अंतर्गत आते है और राशन के लिए पात्र होते है और परिवार के हर सदस्य को 5 किलो तक राशन मुहैया कराया जाता है इस राशन कार्ड के अंतर्गत में

राशन कार्ड बनवाने के लिए Eligibility

राशन कार्ड बनवाने के लिए एक परिवार के सदस्य में निम्लिखित पात्रता होनी चाहिए

  • भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आयु 18 से ऊपर की होनी चाहिए
  • 18 से कम की आयु नहीं होनी चाहिए
  • उसका पहले कभी राशन कार्ड न बना हो

राशन कार्ड बनवाने में कितना पैसा लगता है?

राशन कार्ड का शुल्क 3 रुपये से लेकर 45 रुपये तक होता है तो ध्यान दे जब भी अपना राशन कार्ड बनवाये तो राशन कार्ड शुल्क 3-45 रुपये के अन्दर ही दे ऐसे बहुत से मामले सामने आये है जिनमे लोग ठगी का शिकार हो जाते है क्योकि उनको राशन कार्ड शुल्क कितना होता है मालूम नहीं होता है.

राशन कार्ड कितने दिनों में बन जाता है?

राशन कार्ड बन के तैयार होनी की निर्धारित समय सीमा है जो की 16 -30 दिनों की होती है इतने दिनों के अन्दर में राशन कार्ड बन के तैयार हो जाता है.

✔email id कैसे बनायें

राशन कार्ड बनाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट ( Document Required For Ration Card in Hindi )

राशन कार्ड एक स्थाई और महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसको बनवाले या बनाने के लिए हमारे पास कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जिनकी मदत से राशन कार्ड बनाया जा सके, वों डॉक्यूमेंट इस प्रकार है.

  • मतदान कार्ड /मतदाता परिचय पत्र 
  • एप्लीकेशन फॉर्म खाद्य रसद की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया
  • परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो (2 पासपोर्ट साइज फोटो )
  • इंडियन पासपोर्ट
  • पता व् आवास प्रमाण पत्र। 
  • बिजली /पानी का बिल/टेलीफ़ोन बिल (कोई भी एक )
  • आधार कार्ड 
  • टेलीफोन बिल
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड 
  • भारत सरकार द्वारा जारी कोई दस्तावेज यदि हो तो।  

उपरोक्त बातये गए जितने भी डाक्यूमेंट्स है इनमे से यदि आपके पास एक भी है तो आप उस डाक्यूमेंट के जरिये आसानी से अपना राशन कार्ड बना सकते है.

राशन कार्ड कैसे बनवाएं?

भारत के प्रतेक नागरिक के पास राशन कार्ड होना अतिअवास्यक है क्योकि राशन कार्ड सरकारी राशन प्राप्त करने के लिए ही नहीं है बल्कि यह एक ऐसा दस्तावेज है इसका उपयोग हर एक कामो में किया जाता है तो आप समझ गए होंगे की राशन कार्ड कितना महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है और इसके साथ ही साथ ये भी जानना अतिअवास्यक है.

की Ration Card Kaise Banta hai? या फिर राशन कार्ड कैसे बनवायें? राशन कार्ड बनवाने के लिए मुख्यता 2 प्रकिर्या अपनाई जाती है.

Advertisements
  1. ऑनलाइन आवेदन करके.
  2. गावों  में ग्राम पंचायत से, शहर में तहसील ,जिला ,नगर पंचायत .

1. ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनाये?

ऑनलाइन राशन कार्ड बनाना बहुत ही आसान प्रकिर्या है ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने के लिए हर राज्य की अपनी अलग-अलग वेबसाइट है आप जिस राज्य से है उन राज्य की वेबसाइट को खोलिए और अपना राशन कार्ड बनाये.

हर राज्य की अपनी अलग-अलग सरकारी वेबसाइट होतीहै जहाँ से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है for example , यदि आप उत्तर प्रदेश से है और अपना राशन कार्ड ऑनलाइन तरीके से बनाना चाहते है तो आपको Google पर कुछ इस प्रकार से सर्च करना होगा.

How to make online ration card for Uttar Pradesh” या UP Ration Card Online Apply सर्च रिजल्ट का पहला लिंक कुछ इस प्रकार होगा “fcs.up.gov.in” पहले लिंक पर क्लिक करे वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने 2 लिंक आ जाते है.

  1. Ration Card Application Form ( For Rural Areas )
  2. Ration Card Application Form ( For Urban Areas )

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको पहले लिंक यानि की Ration card Apply From (For Rural Areas) यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से नही है तो आप दुसरे लिंक पर क्लीक करें (दूसरा लिंक शहरी क्षेत्र के लिए है) Rural और Urban Areas के अनुसार किसी एक लिंक पर क्लिक करने के बाद Form Download हो जायेगा.

किये गए फॉर्म की प्रति (Printout) निकाले फिर उस फॉर्म में जितनी भी जानकारी Fil up करने के लिए दी गयी है ध्यान पूर्वक अच्छे से सही-सही भरे. (ध्यान दे फॉर्म में जो भी जानकरी मांगी गयी है उसको ध्यान पूर्वक साफ़ अक्षरों में भरें) यदि आपके द्वारा फॉर्म भरने में थोड़ी से भी गलती होती है तो आपका फॉर्म आमान्य यानि रिजेक्ट कर दिया जायेगा.

सारी जानकारी सही भरने के बाद नजदीकी राशन कार्ड ऑफिस में जाये और फॉर्म को सबमिट करे फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार फिर से फॉर्म की अच्छे से जांच कर ले, जब फॉर्म सबमिट हो जाता है तो आपको राशन कार्ड ऑफिस की तरफ से एक रशीद दी जाती है दी गयी रशीद को संभाल कर रखे.

कुछ दिनों के बाद आपका राशन कार्ड आ जायेगा यदि नहीं आता है तो राशन कार्ड ऑफिस में जाकर पता कर सकते है और वहां से अपना राशन कार्ड ले सकते है तो ये था राशन कार्ड बनवाने का ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनाये ( How to Apply Ration Card For Online )

2. ऑफलाइन राशन कार्ड कैसे बनवायें?

यदि आप गावों  में ग्राम पंचायत से, शहर में तहसील ,जिला ,नगर पंचायत के पास रहते है ऑफलाइन राशन कार्ड बनवा सकते है उसके लिए आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए अवश्यक दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी तहसील, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत आदि जगहों पर जाए और वहा से आप अपना राशन कार्ड ऑफलाइन बनवा सकते है.

ऑनलाइन उत्तर प्रदेश राशन कार्ड (Online up Ration Card) कैसे बनायें?

यदि आप उत्तर प्रदेश है और अपना राशन कार्ड ऑनलाइन बनवाना चाहते है उसके लिए ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जहाँ से आप अपने State के अनुसार वेबसाइट का चयन कर सकते है ( उपरोक्त बताये गए तरीके से ) और घर बैठे अपना Ration card Online बनवा सकते है राशन कार्ड बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट है “fcs.up.gov.in जहाँ से आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

राशन कार्ड कितने दिनों के अन्दर आता है?

ऑनलाइन अप्लाई किया गया राशन कार्ड 15 से 30 दिनों के भीतर में आ जाता है यदि नहीं आता है तो अप अपने राशन कार्ड को ट्रैक कर सकते है राशन कार्ड को ट्रैक करने के लिए एक Reference Number मिलता है राशन कार्ड ऑनलाइन करते समय मिले हुए रिफरेन्स नंबर के जरिये आप अपना राशन कार्ड ट्रैक कर सकते है और उसकी वर्तमान स्थिति देख सकते है.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख राशन कार्ड कैसे बनवाये? आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से राशन कार्ड कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर How to Make Ration Card Online in Hindi पोस्ट पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करूँगा,

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved