Online PUC Certificate kaise banaye:- हम आज 21वीं सदी में रह रहे है और समय के अनुसार काफी बदलाव भी हुआ है पहले के समय में आज के मुकाबले प्रयावरण शुद्ध और सुरक्षित था किन्तु उस समय आज के मुकाबले Technology नहीं थी और आज, इंसान पूरी तरह से टेक्नोलॉजी पर निर्भर है क्योंकि यह टेक्नोलॉजी मानव जीवन में काफी बदलाव लेकर आई है इसके साथ ही Pollution (प्रदूषण) भी बहुत तेजी दे बढ़ा है क्योंकि इतने ज्यादा वाहन हो चुके है जिनकी वजह से वायु प्रदुषण काफी हद तक बढ़ चूका है इसलिए जब भी हम कोई जाया वाहन खरीदते है.
तो हमको उस वाहन के प्रति कई प्रकार के जरूरी दस्तावेज़ बनवाने पड़ते है जिनमे से एक PUC (Pollution Under Control Document) है जिसको पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के नाम से जाना जाता है यह Document यह बताता है की गाड़ी पॉल्यूशन है इसलिए हमने काफी जाँच प्राताल के बाद यह दस्तावेज़ तैयार किया है यदि आपके पास आपकी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट PUC नहीं है तो आपको चालन भी भरना पड सकता है इसलिए आपके पास आपकी गाड़ी का Pollution Certificate होना अनिवार्य है.

यदि आपके पास यह जरूरी डाक्यूमेंट्स नहीं है और आप सोच रहे है की मैं कैसे PUC को बनवाऊ या Online UPC Certificate Kaise Banaye? चलिए आपकी इस समस्या को हम दूर कर देते है क्योंकि मैं आपको इस पोस्ट में Online Pollution Certificate कैसे बनाए? इसकी पूर्ण जानकारी आपको देने वाले है तो चलिए जानते है.
Pollution (PUC) Certificate क्या है
Pollution Under Control Document (UPC) Certificate एक ऐसा दस्तावेज़ है जो यह प्रामाणित करता है की vehicle’s emission levels उत्सर्जन मानकों के भीतर है की नहीं, इसकी उपयोगिता हर एक देश में काफी अधिक है सरकार के द्वारा PUC Certificate को जारी करना एक Pollution के खिलाफ कठोर कदम है क्योंकि प्रदूषण मानव जीवन के लिए एक खतरनाक जहर के जैसा है जो धीरे-धीरे करके प्रकृति को हानि पहुचाता है.
जिससे मानव जीवन खतरे में पड सकता है आज के समय में Pollution इतना अधिक बढ़ चुका है की आय दिन लगभग 200 से 300 लोग दमे की बीमारी के चलते मरते है आपको बता दे की दमें की अधिकतर बीमारी दिल्ली में रहने वाले लोगो में अधिक देखने को मिलती है क्योंकि सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण दिल्ली में ही है इसकी वजह दिल्ली में अधिक वाहन का होना, जिसको आप प्रदूषण का मुख्य श्रोत कह सकते है तो फिलहाल आईये जानते है की Online Pollution Licence kaise banaye?
पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको अपने राज्य के परिवहन की आधिकारिक website पर जाना है और कुछ जरूरी जानकारियो को भरना है जैसे चेसिस नंबर, और कैप्चा कोड फिर आप फिर आप पॉल्यूशन सर्टिफिकेट को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है आइए PUC Certificate Download करने के तरीके को विस्तार से जानते है।
परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
अपने फोन में गूगल को ओपन करे और सबसे पहले आपको परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर जाना है।
Apply for new pollution certificate पर क्लिक करे
जब आप परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है तो आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलते है जिनमे से आप देखेंगे कि अप्लाई फॉर न्यू पॉल्यूशन सर्टिफिकेट का एक विकल्प होगा आपको इसपर क्लिक करना है।
फॉर्म को भरे
जब आप अप्लाई फॉर न्यू पॉल्यूशन सर्टिफिकेट पर क्लिक करते है तो आप एक नए पेज पर रेडिरेक्ट हो जाते है जिसमे आपको एक फॉर्म देखने को मिलता है इसके साथ ही कुछ जरूरी जानकारियां भी होती है आपको सबसे पहले उन गाइड लाइन को ध्यान से पढ़ना है और फिर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन के लिए फॉर्म में पूछी गई जरूरी जानकारी को भरे।
फॉर्म को कुछ इस प्रकार को जानकारियां भरनी पड़ती है गाड़ी का चेसिस नंबर, मॉडल नंबर, गाड़ी कब की निकली है, कितने सीसी इंजन की गाड़ी है, इसके साथ ही आपको यह भी भरना पड़ता है की आपकी गाड़ी कैसे इधान से चलती है जैसे पेट्रोल, डीजल, CNG, कुछ ऐसी ही जानकारियां आपको फॉर्म में भरनी पड़ती है।
दस्तावेज अपलोड करे
अब आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा आपको एक एक करके सारे डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना है साथ ही आपको अपने गाड़ी के इंजन की फोटो को भी डॉक्यूमेंट्स के रूप में अपलोड करना है l
फॉर्म सबमिट करें
अब आपको अपने फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट करने के लिए कहा जाएगा आपको फॉर्म को सबमिट करना है लेकिन आपको इससे पहले फॉर्म को एक बार अच्छी से पढ़ना है की फॉर्म में पूछी गई जानकारियां आपने सही से भरी है की नही, यदि आपको लगता हैबकी नही मैने फॉर्म को अच्छे से भरा है तो आप फॉर्म को सबमिट की बटन के जरिए सबमिट कर दें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके सामने पेमेंट करने के सारे विकल्प आएंगे, आपके पास जो विकल्प मौजूद है उसका चुनाव करे ।
पेमेंट सफल करे
पेमेंट मैथॉट का चुनाव करने के बाद आपको पेमेंट करना है पेमेंट होते ही आपका PUC Certificate जारी कर दिया जाएगा, इसको दो से तीन दिन में अप्रूव कर दिया जाता है जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा अप्रूव कर दिया जाता है आप इसको उसी वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते है इस प्रकार से आप घर बैठे पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
ऑनलाइन पीयूसी सर्टिफिकेट कैसे बनाएं शॉर्ट इन्फो
PUC Certificate ऑनलाइन खुद से नहीं बना सकते है किन्तु आप PUC Sertificate Online Download कर सकते है तो आईये जानते है की कैसे पोलूशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें?
- सबसे पहले आपको भारत सरकार के द्वारा संचालित परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट Parivahan.gov.in की वेबसाइट पर जाना है.
- Online Service Tab में जाए, और PUCC मेनू पर क्लिक करे.
- ऊपर दिए गए मेनू में PUC Certificate Section पर क्लिक करे.
- अपने गाड़ी का Register Number, Chassis Number, and Captcha Code को भरे और PUC Details पर की बटन पर क्लिक करे.
इन साधारण स्टेप को फॉलो करके आप अपने PUC Certificate Download कर सकते है.
PUC: पीयूसी का पूरा नाम क्या है हिंदी में?
PUC का full form “Pollution Under Control” है। हिंदी में पीयूसी का फुल फॉर्म “प्रदूषण नियंत्रण में” होता है। यह उन वाहनों के लिए एक प्रमाणन चिह्न है जो PUC परीक्षण को सफलतापूर्वक पास करते हैं।
क्या पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनाया जा सकता है
ऑनलाइन पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (Pollution certificate, “PUC”) आप नही बनवा सकते है क्योंकि जब तक आप पॉल्यूशन वाहन जांच केंद्र के अधिकारी आपकी गाड़ी के पॉल्यूशन कंडीशन को चेक करके नही देखते है तब तक वह आपको पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नही देते है उनकी देख रेख आपकी गाड़ी के प्रदूषण की जांच की जाती है।
इसके बाद वह आपको पॉल्यूशन सर्टिफिकेट अलॉट करते है इससे पहले आपको वह पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं देते है इस प्रकार आप PUC Online नही बनवा सकते है,
प्रदूषण सर्टिफिकेट आप अपनें नजदीकी पेट्रोल पंप या या किसी भी पेट्रोल पंप पर मिल जाता है जो पीले रंग का एक घर होता है जिस पर लिखा होता है प्रदूषण जांच केंद्र या प्रदूषण जांच घर।
कितने महीने तक प्रदूषण सर्टिफिकेट मान्य रहता है
यह गाड़ी पर निर्भर करता हैं की गाड़ी कैसी है यदि BS4 (Bharat Stage 4) गाड़ी है के लिए 1 Year जब की अन्य गाड़ियों के लिए केवल 3 Month का समय होता है इसके बाद प्रदूषण सर्टिफिकेट मान्य नहीं रहता है।
30 से 💯 रुपए तक प्रदूषण सर्टिफिकेट का चार्ज लगता है यदि वाहन नया है तो उसके लिए जरूरी नहीं है की पॉल्यूशन सर्टिफिकेट एक साल का ही हो, यदि फिर भी आपकी चलान काटी जाती है तो आप पुलिस अधिकारी या ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में इसकी शिकायत कीजिए।
मैं अपना पुराना पीयूसी सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त कर सकता हूं
- https://vahan.parivahan.gov.in/puc वेबसाइट पर जाएं।
- PUC Certificate सेक्शन पर क्लिक करे।
- अब रजिस्टर मोबाइल नंबर और 5 अंकों वाला vehicle’s chassis number दर्ज करे और कैप्चा भरे।
उपरोक्त साधारण चरण को फॉलो करके आप अपना पुराना Pollution Certificate को प्राप्त कर सकते है.
इसे भी पढ़े..
- खसरा खतौनी नक्शा कैसे देखें? 2022-23
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करे?
- दुनिया का सबसे छोटा महासागर कौन सा है
- सीबीएसई क्या है
- ITR 4 FILE कैसे करें
- PREGNANCY KE LAKSHAN
- BLOGGING KAISE KARE (15 BEST BLOGGING TIPS)
- TOP 10 MORAL STORIES IN HINDI
- लड़की को इंप्रेस कैसे करे
- POST GRADUATE IN HINDI और POST GRADUATE क्या होता है
निष्कर्ष..
ऑनलाइन पीयूसी सर्टिफिकेट कैसे बनाये? आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से How to Download Pollution Certificate in Hindi, का पूर्ण विवरण दिया है फिर आपको इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.
आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारीष है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सवित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, के साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,