यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021-22: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, UP Free Laptop List

by Hindraj Kumar
0 comment

UP CM Free Laptop Yojana 2021 Online Form || Get UP Free Laptop Yojana Registration 2021 Online Application : यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है इसके साथ ही आप Student भी है तो आपको फ्री लैपटॉप योजना के बारे में जरुर सुना होगा, जिसके अंतर्गत 10th और 12th के छात्र को UP SARKAR के द्वारा “मुफ्त लैपटॉप योजना का आयोजन किया गया है “

जो की बहुत से छात्रों ने मुख्य मंत्री मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना का लाभ उठाने हेतु फॉर्म ऑनलाइन submit भी कर दिया है लेकिन ऐसे बहुत से छात्र है जिनका Laptop Form अभी तक ऑनलाइन या ऑफलाइन सबमिट नहीं किया गया है यदि आपके साथ भी ऐसा है और आप अपना फ्री लैपटॉप फॉर्म को सबमिट करना चाहते है.

इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े इसके बाद यदि आपको लगता है की यह आर्टिकल पढ़ने के बाद UP Free Laptop Yojana Registration के बारे में काफी कुछ सिखाने को मिला है तो आप इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर करे, जिनको इस आर्टिकल की जरुरत हो तो आईये जानते है!

यूपी फ्री लैपटॉप योजना रजिस्ट्रेशन 2021 क्या है

up free laptop form kaise bhare

इस योजना के अंतर्गत माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी ( उत्तर प्रदेश वर्तमान मुख्यमंत्री ) का उद्देश है की वह सभी प्रभावशाली छात्र व छात्राओं जो की 10th और 12th Class में अव्वल नंबर से उर्तीण हुए है वह अपनी बुद्धि को और भी ज्यादा विकसित करने हेतु ऑनलाइन अध्ययन कर सके, इसके साथ वह डिजिटल दुनिया को भी समझ सकें.

इसका दूसरा कारण यह भी है की Lockdown के दौरान है जब कोरोना जैसी महामारी हमारे देश में अपना पैर पासारी हुयी थी तो बच्चो की शिक्षा पर बहुत ही नकारात्मक प्रभाव पडा, इस बीच शिक्षा पर किसी भी तरह का बुरा आसार न पड़े इसके लिए Online Classes शुरू कर दी गई थी.

लेकिन जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर थे उनके पास किसी भी तरह का ऐसा उपकरण नहीं था जिससे वह Online Class को Join कर सकें, और अपनी शिक्षा को सुचारुरूप से आगे बढ़ा सकें, यही कारण है की राज्य सरकार के द्वारा 20 Lakh छात्र व छात्राओं को मुफ्त में लैपटॉप वितरण करेगी, जिससे उनको शिक्षा के प्रति आगे जाकर किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पड़े,

आवश्यक सूचना

UP Free Laptop Yojana 2021 Online Registration: यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 वितरण प्रक्रिया नवंबर माह के अंत में शुरू होने की पूरी संभावना है, समय रहते इस योजना के लिए आवेदन करें उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस बहुत ही आसान है इस आवेदन पत्र को भरने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगेगा……

हिंदी सुविधा टीम

UP Free Laptop योजना का आरम्भ

19 August 2021 को माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ योगी जी के द्वारा यह घोषणा की गई थी की राज्य सरकार के द्वारा 3 हजार करोड़ की लगत के अंतर्गत राज्य के Student के लिए फ्री डिप्लोमा व अन्य तकनीकी शिक्षा में खर्च किये जायेंगे.

जिनमे से 1 करोड़ Tablet Phone व अन्य Gadget की सुविधा प्रदान की जाएगी, किन्तु बाद में Laptop राज्य सरकार के द्वारा वितरण करने का विचार बनाया गया.

UP Laptop Yojana 2021-22 विवरण

राज्य सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने का एक मात्र उद्देश है की ऐसे बच्चे जो की पढाई में अव्वल है किन्तु ऑनलाइन क्लास शुरू होने के उपरांत वह शिक्षा से वंचित रहे, कारण उनके पास ऐसे Device नहीं थी जिससे वह Online Class को Join नहीं कर सकें, इस योजना से जुड़े कुछ High light है जिनका विवरण निम्नलिखित है.

लगभग एक करोड़ लाभार्थी यूपी सरकार द्वारा घोषित
उत्तर प्रदेश स्थानीय छात्र छात्राओं के लिए वर्ष-  2021 – 22
स्कीम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाना Budget:  INR 1,800 Crore
Scheme Status: Active! ऑफिशियल वेबसाइट- upcmo.up.nic.in

यूपी फ्री लैपटॉप योजना आवेदन करने हेतु मापदंड

इस योजना में आवेदन करने से पहले आपको यह जानना बहुत ही जरुरी है की इसके मापदंड क्या -क्या है जिससे आपको इसके बारे में पूरी Clearty हो जाए क्योकि राज्य सरकार के द्वारा इस योजना पर कुछ शर्ते लागु की गई है जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.

  • free laptop yojana के लिए भरे गए फॉर्म में अभ्यार्थी का 10th और 12th 65% से अधिक अंक होने चाहिए.
  • लैपटॉप के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थी पूर्ण रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
  • यह फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा, आप कही से भी इस फॉर्म को भर सकते है यदि आप किसी Collage या university में Admission लेना चाहते है या ले चुके है तब भी आप इस फॉर्म को भर सकते है.
  • UP Free Laptop Yojana 2021 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अट्ठारह सौ करोड़ों रुपए का बजट निर्धारित किया गया है.

यूपी फ्री लैपटॉप योजना की चयन प्रक्रिया

फ्री लैपटॉप योजना की चयन प्रकिर्या जिलाधिकारी के माध्यम से किया जायेगा जिससे उनके द्वारा एक कमेठी का गठन किया जायेगा जिसमे कुल 6 Member होंगे जिनके द्वारा छात्र व छात्राओ की पात्रता का करेंगे और सही अभ्यर्थी का चुनाव करेंगे, इस योजना के लिए लैपटॉप जेम पोर्टल के द्वारा ख़रीदे जायेंगे जो की कार्यान्वयन के नोडल एजेंसी निर्धारित की गई है.

Laptop का Feature ( विशेषताए )

  1. इस योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले लैपटॉप में विंडो 10 इंस्टॉल होगी.
  2. लैपटॉप में पहले से MS ऑफिस भी इंस्टॉल होगा.
  3. योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले लैपटॉप की RAM 4GB होगी एवं स्टोरेज 1TB होगी.
  4. लैपटॉप का डिस्प्ले 14 इंच का होगा एवं ब्राइटनेस 220 nits की होगी.
  5. योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले लैपटॉप का बदन 1.5 किलो होगा.
  6. लैपटॉप के साथ पावर एडाप्टर भी प्रदान किया जाएगा.
  7. डिस्प्ले एलईडी होगा.
  8. लैपटॉप योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले लैपटॉप की बैटरी की एवरेज लाइफ 10 घंटे की होगा.

UP Free Laptop का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

Laptop Form भरते समय अपने पास निम्नलिखित दस्तावेज जरुर रखे, क्योकि इस Document की आपको जरुरत पड़ेगी.

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं तथा बारहवीं की मार्कशीट
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

✔ Software Engineer कैसे बने?

UP Free Laptop योजना के लिए कहाँ से और कैसे आवेदन करें

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले यूपी सीएमओ की वेबसाइट पर जाना है जहाँ से आप सारी प्रकिर्या कर सकते है आईये विस्तार से जानते है.

  • यूपी सीएमओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए यानी upcmo.up.nic.in पर जाए.
  • free laptop yojana link का चयन करें और क्लिक करें.
  • फॉर्म को डाउनलोड करें और ध्यान पूर्वक पढ़े, आप फॉर्म का Print out भी निकाल सकते है.
  • अब फॉर्म को भरे, ध्यान दे की आपकी यहाँ पर फोटो भी लगेगी.
  • फॉर्म में मांगे जरुरी दस्तावेज और जानकारी को सही-सही भरने के बाद फॉर्म को ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने विद्यालय में लेजाकर जमा करें.
  • यह फॉर्म वह भर सकता है जिसके कम से कम 65% अंक है.

laptop की विशेषताए

जब से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यह योजना सामने आई है इसके बारे में काफी सारी बाते आपको सुनने को मिली होंगी जिनका विवरण निम्नलिखित किया गया है लेकिन वह एक मिथ्या है.

  • लैपटॉप में विंडो 10 इनस्टॉल होगी.
  • लैपटॉप में पहले से MS Office भी इनस्टॉल होगा.
  • लैपटॉप का डिस्प्ले 14 inch का होगा.
  • लैपटॉप का वजन लगभग 1.5 kg के पास होगा.
  • लैपटॉप में RAM 4GB होगी एवं स्टोरेज 1TB होगी.

www.upcmo.up.nic.in Free Laptop Yojana 2021 से जुड़े कुछ सवाल

इस योजना से जुड़े कुछ ऐसे सवाल है जो की छात्र जानना चाहते है जिसमे से कुछ सवालों की लिस्ट आपको नीचे मिल जाएगी.

मेरे अंक 65% से कम है क्या मैं इस योजना का लाभ उठा सकता हूँ?

नहीं जिन छात्रो का 65% से अधिक अंक है वह ही UP Free Laptop Yojana का लाभ ले सकते है इससे नीचे के नहीं,

फ्री लैपटॉप योजना कब से शुरू होंगे और इसकी अंतिम तिथि क्या है?

यह योजना 2021 के September के लास्ट तक जाते-जाते शुरू हो जाएगी, इसकी अंतिम तिथि जल्द ही बताई जाएगी.

up free laptop yojana के फॉर्म कहाँ से भरे जायेंगे?

यह फॉर्म आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जरिये से भर सकते है ऑनलाइन भरने के लिए upcmo.up.nic.in का उपयोग करें, और ऑफलाइन आपके विद्यालय से फॉर्म भरे जायेगे.

Free Laptop Yojana का चयन कैसे होगा?

यह योजना मेरिट पर आधारित की गई है तथा मेरिट के ही आधार पर चयन प्रकिर्या शुरू होगी.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख What is UP Laptop Yojana in Hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Laptop Yojana क्या है हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.

या फिर आर्टिकल पूरा नही है तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे,अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved