Jio Postpaid SIM Band Kaise Kare (2023)

by Hindraj Kumar
0 comment

Jio Postpaid SIM Ko Bank Kaise kare? इस सवाल के साथ यदि आप इस वेबसाइट पर आए है तो आपको आपके सवाल का जवाब जरूर मिलेगा, कई लोग jio Postpaid SIM का उपयोग करते है लेकिन सिम इस्तेमाल करने के बीच कुछ ऐसे करने आ जाते है जिसकी वजह से हमको पोस्टपेड sim को ब्लॉक करना या बंद करना पड़ता है, और भी बहुत से कारण हो सकते है।

jio Postpaid SIM

फिलहाल आइए अपने मुख्य सवाल की ओर चलते है की कैसे जियो पोस्टपेड सिम को बंद किया जाए?

Jio Postpaid SIM Ko Band कैसे करे?

जियो पोस्टपेड सिम को बंद करने के लिए नीचे दिए गए, चरण को फॉलो करे, जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी jio Postpaid SIM को बंद कर सकते है।

Jio Customer care के द्वारा

अपनी जियो पोस्टपेड सिम को बंद करवाने के लिए यह सबसे आसान और बढ़िया तरीका है बस आपको जियो कस्टमर केयर के यह कॉल लगाना है और अपनी समस्या यानी जियो पोस्टपेड सिम कार्ड बंद करने का अनुरोध करे, यदि आपको यह परेशानी आती है की जियो पोस्टपेड सिम को बंद करने के लिए कस्टमर केयर से बात कैसे करे तो नीचे दिए गए आसान चरण की सहायता ले सकते है।

चरण नंबर १ :- सबसे पहले आप जियो कस्टमर केयर या जियो हेल्प लाइन नंबर ( 198, 199 या 1800 88 99999) पर कॉल करे, और उनको Jio Postpaid SIM बंद करने के लिए कहे।

चरण नंबर २ :- अब आपको यह एक्सप्लेन करना है की आप क्यों jio Postpaid SIM को बंद करना चाहते है, वह आप पर निर्भर करता है कि आपकी jio poastpaid के प्रति क्या समस्या आ रही है।

चरण नंबर ३ :- अब आपको वेरिफाई करने के लिए customer care के द्वारा आपका नाम, जन्म तिथि, सिम किसके नाम से है, अंतिम pay किया गया बिल अमाउंट आदि पूछे जायेंगे।

चरण नंबर ४ :- यह लास्ट और फाइनल चरण है, आपके द्वारा दी गई सब जानकारी को वेरिफाई करने के बाद, यदि वह सही है तो आपका Jio Postpaid SIM Card बंद कर दिया जाएगा, इस परिक्रिया को संपन्न होने में 30 मिनट लग सकते है।

Jio Website से Jio Postpaid SIM कैसे बंद करे?

यदि आप अपना जियो पोस्टपेड सिम को बंद करने के लिए customer care executive की सहायता नहीं लेना चाहते है तो आप अपनी सिम को jio की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा भी अपने postpaid sim को deactivate कर सकते है जियो वेबसाइट के द्वारा सिम कैसे बंद किया जाता है उसकी पूर्ण जानकी नीचे दी गई है।

चरण १:- अपने जियो पोस्टपेड नंबर को Deactivate करने के लिए सबसे पहले जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और अपना जियो पोस्टपेड नंबर इंटर करे, फिर कंटीन्यू पर क्लिक करे।

चरण २:- अब आपके नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा, उसको इंटर करे और वेरिफाई करे।

चरण ३:- otp जैसे ही वेरिफाई होती है पेज ऑटोमेटिक होम पेज पर रिजायरेक्ट हो जाता है जहां पर Setting Button पर क्लिक करे।

चरण ४:- जहां पर आप देख पाएंगे “Suspend and resume” इसपर क्लिक करके Suspend की button click करे।

चरण ५:- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे सिम को deactivate करने का रीजन पूछा जायेगा, जिसमे ऑप्शन भी दिए गए होंगे, Reason Option Select करे और सबमिट की बटन पर क्लिक करे।

चरण ६:- अब फोन पर एक Confirmation का एक massage आएगा, जो की SIM Activation का होगा, इस प्रक्रिया को पूर्ण होने में 30 मिनट लग सकते है।

चरण ७:- पुष्टीकरण पूर्ण होने के उपरांत आपका जियो पोस्टपेड सिम डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

Online Jio SIM card block बंद कैसे करे?

यदि आप जियो सिम कार्ड को ऑनलाइन ब्लॉक या बंद करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे,

स्टेप१: www.jio.com पर जाए।

स्टेप २: साइन इन पर क्लिक करे फिर मोबाइल विकल्प पर क्लिक करे

स्टेप ३: अब जियो नंबर दर्ज करे, फिर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करे।

स्टेप४: फोन पर एक one time password (OTP) आएगा, ओटीपी दर्ज करे फिर सबमिट की बटन पर क्लिक करके, सेटिंग के icon पर क्लिक करे।

स्टेप ५: स्क्रीन पर दो विकल्प दिखेंगे Suspend and Resume जिनमे से jio postpaid sim card को बंद करने के लिए पहला विकल्प susped पर क्लिक करे, इस प्रकार से आपका जियो पोस्टपेड सिम कार्ड ऑनलाइन बंद हो जाएगा।

Jio SIM खो गया है कैसे सिम बंद करे?

यदि आपकी जियो की सिम को गई है और आप उस सिम कार्ड को बंद करवाना चाहते है तो उसके लिए आपको जियो कस्टमर केयर टोल फ्री नम्बर 198 या 1800 88 99999 पर कॉल करे, अब कस्टमर केयर से बात करने का विकल्प चुनें।

कॉल लगाने के बाद कस्टमर केयर के द्वारा सिम कार्ड की पूरी डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे सिम कार्ड किसके नाम है एड्रेस etc आपके द्वारा सारी जानकारी स्त्यापति करने के बाद सिम को बंद कर दिया जाएगा।

Jio SIM Card बंद कैसे करे, इससे संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

जिओ सिम बंद करवाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

जियो सिम को बंद करने का सबसे आसान तरीका 198 पर कॉल करे, दूसरे ऑपरेटर के द्वारा 1800 88 99999 पर कॉल करें या अन्य माध्यमों से Jio ग्राहक सेवा से संपर्क करें, और अनुरोध करे की आपका जियो कनेक्शन समाप्त कर दिया जाए।

जिओ सिम कितने दिन में बंद हो जाती है?

जियो ग्राहक सेवा केंद्र के संपर्क द्वारा सिम बंद करने की प्रक्रिया कुछ ही दिनो में सामान्य हो जाती है किंतु अपने आप बंद करने के लिए 4 महीने तक सिम में किसी प्रकार रिचार्ज न करवाने के कारण सिम कार्ड ऑटोमेटिक डीएक्टिवेट हो जाता है।

Advertisements

अपने नाम की सिम कैसे बंद करे?

सारी प्रक्रिया वही है चाहे किसी के नाम से ही सिम कार्ड क्यों न हो, या जियो के अलावा किसी अन्य कंपनी का सिम कार्ड क्यों न हो आप उस सिम कार्ड को बंद करने के लिए टोल फ्री नम्बर के जरिए कस्टमर केयर से बात कर सकते है या उसको वेबसाइट के द्वारा उस सिम कार्ड को बंद कर सकते है।

ऑनलाइन सिम बाद कैसे करे?

मेरा इसका भी वही जवाब होगा की आप अपने घर बैठे ऑनलाइन तरीके से कस्टमर केयर के द्वारा अपनी सिम को हमेशा के लिए बंद करा सकते है।

लड़की को इंप्रेस कैसे करे?

निष्कर्ष”””””

मुझको जहा तक उम्मीद है की आपको अपनी समस्या का संधान मिल गया होगा, इन्ही साधारण परिक्रिय के द्वारा Jio Postpaid SIM या कोई अन्य सिम कार्ड को बंद करा सकते है यदि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी मदद हुई होगी तो इसको शेयर जरूर करे, और इस पोस्ट के प्रति आपकी कुछ भी राय हो तो इसको कॉमेंट में जरूर डाले।

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved