किसानो की समस्या को देखते हुए पीएम के द्वारा किसानो के हित में कई सारी सुविधाए जारी की गई जिनमे से एक है PM Kisan Yojana “पीएम किसान योजना” जिसके अंतर्गत पात्र लाभार्थी को 6000 रुपये प्रत्ति वर्ष दिए जायेंगे, जो की 3 क़िस्त में लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जमा किये जायेंगे, आपको बता दे की यह स्कीम योजना 1 फरवरी 2019 को भारत के 2019 के अंतरिम केंद्रीय बजट के दौरान पीयूष गोयल (भारत के पूर्व रेलमंत्री) द्वारा इस पहल की घोषणा की गई थी,
और तब से आज तक हमारे कुछ ऐसे भी किसान भाई है जिनको PM Kisan Scheme के द्वारा प्राप्त फण्ड यानी पीएम किसान स्टेटस को देखने में काफ परेशानिया आती है जैसे की अभी कौन सी क़िस्त आई है और कौन सी क़िस्त अभी नहीं आई है जिससे किसानो को काफी परिशानियो का सामना करना पड़ता है आपकी इस समस्या को देखते हुए आज हम इस पोस्ट में PM Kisan Status Kaise Dekh, PM Kisan gov in Status की जानकारी के बारे में पूर्ण रूप से जानेंग
पीएम किसान स्टेटस कैसे देखे
PM Kisan Stetus दो प्रकार के सवाल अधिक खोजे जाते है पहला पीएम किसान सम्मान निधि योजना और दूसरा पीएम किसान पेमेंट स्टेटस, आईये इन दोनों को कैसे देखे एक एक करके जानते है तो आईये सबसे पहले पीएम किसान 2000 की किस्त कैसे देखे ? यह समझते है जिसके लिए नीचे स्टेप का अनुसरण करे.
- पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाए.
- स्क्रॉल करके Farmer’s Corner के Tab में जाए.
- Farmer’s Tab के अंतर्गत Beneficiary Status पर क्लिक करे.
- Next Page में अपनी 4 Information को भरे.
- 4 Information, (1) Search By : Registration Number (2) Enter Value : Mobile Number, (3) Enter Image Text : Captcha Code Fill करे
उपरोक्त दिए गए साधारण चरणों की मदद से किसान भाई पीएम किसान क़िस्त स्टेटस की जानकारी जान सकते है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट 2022
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस देखने के लिए नीचे चरण का अनुसरण करे.
- किसान कल्याण मंत्रालय की अधिकारी वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाए.
- Home Page पर दहनी तरफ नीचे की ओर Farmer’s Tab पर क्लिक करे.
- अब Beneficiary List पर क्लिक करे.
- अगले चरण में Beneficiaries list under PMKisan बॉक्स में राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करे.
- सब जानकारी भरने के बाद Get Report की बटन पर क्लिक करे.
इस प्रकार से आप PM Kisan gov Status देख सकते है.
पीएम किसान योजना में कितना पैसा आता है
PM Kisan Scheme: जो की प्रधान मंत्री के द्वारा शुरू की गई एक ऐसी स्कीम है जिससे भारतीय किसानो को सरकार की ओर से कुछ राशी का भक्तान किया जाता है जिसके अंतर्गत प्रतेक किसान को 6000 हजार की राशि उनके बैंक अकाउंट में जमा किये जाते है यह 6000 एक साल में हर एक किसान भाई के खाते में क्रेडिट कर दिए जाते है 6000 का भुक्तान सरकार की ओर से किसानो के बैंक अकाउंट में किस्तों के द्वारा क्रेडिट किये जाते है इस 6000 की कुल तीन क़िस्त होती है हर एक क़िस्त में 2000 रुपये किसान के बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र किये जाते है.
प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ कौन ले सकता है
प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ भारत का है एक किसान ले सकता है आप भी, यदि आप बालिक है और आपके नाम पर कुछ जमीन का हिस्सा है जिस पर आप खेती करते है और साथ ही आप किसी भी तरह का टैक्स जमा नहीं करते है तो आप प्रधान मंत्री के द्वारा चलायी गई किसान सम्मान योजना का लाभ उठा सकते है.
इस स्कीम की शुरुआत इस लिए की गई क्योकि ऐसे बहुत से छोटे किसान भाई है जिनके पास खेती होते हुए भी उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, और भी कई परेशानियों को देखते हुए सरकार लगभग 11.5 करोड़ किसान को इस स्कीम के लिए चुना है जिसके अंतर्गत सरकार की ओर से सहायता के रूप में 6000 रुपये किसानो के बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र किये जायेंगे, बाकि सरकार की तरफ से 54 लाख ऐसे किसान है जो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है उनको सरकार की ओर से इस योजना के लिए अपात्र घोषित किया गया है.
₹ 2000 की किस्त कैसे देखें
PM Kisan gov in Status 2000 की क़िस्त को देखने के लिए नीचे स्टेप को फॉलो करे.
- सबसे पहले https://pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाए।
- अब साइड में बने फॉर्मर कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करे।
- अब बेनेफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करे।
- अब स्टेट, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का चयन करे।
- अब आधार कार्ड नंबर या अकाउंट नंबर डाले।
- अब Get Report पर क्लिक करे गांव के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट खुल जाएगी, और आप 2000 की किस्त को भी देख सकते है।
नए पीएम किसान योजना के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़
अगर आप एक नया प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो उससे पहले आपको यह जानना पड़ेगा की किसान सम्मान योजना के आवेदन के लिए कौन से Document की आवश्यकता पड़ती है इन दस्तावेज के न होने के कारण आप PM Kisan Samman Yojana का नया रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते है PM Kisan New Registration के जरुरी दस्तावेज़ की जानकारी नीचे दी गई है.
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन से सम्बंधित जानकारी
- आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे
ऐसे बहुत से किसान भाई है जिन्होंने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है कई किसान ऐसे भी है जिनको PM Kisan Yojana के बारे में पता तक नहीं है और जिनको इस योजना के बारे में पता है उनको यह नहीं पता है की PM Kisan Yojana Registration कैसे करे इसकी जानकारी नहीं है अगर आप भी PM Kisan Scheme में अपना नया रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आप नीचे बताई गई guide को फॉलो करे.
सबसे पहले हमको प्रधान मंत्री के समकक्ष में शुरू की गई आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जान है वेबसाइट पर किसान सम्बंधित कई सारी उपयोगी लिंक मिल जाती है, जिसमे से दाई ओर Formers Corner एक लम्बी लिस्ट मिल जाती है जिसमे अंतर्गत New Farmers Registration का एक लिंक मिल जाता है इस पर क्लिक करे, अगले विंडो में New Farmer Registration के लिए एक एक PM Kisan New Farmer Registration Form मिलेगा.

जहाँ पर आप अपना region को select करे, जैसे 1.Rural Farmer Registration 2.Urban Farmer Registration, अब अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, राज्य और सुरक्षा कोड को भरे, नीचे Get OTP के बटन पर क्लिक करे, आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा, OTP Verify करे अब आपको अब आपको कुछ दस्तावेज़ को अपलोड करना है इस प्रकार से आपका नया पीएम किसान योजना का फॉर्म को भर सकते है.
ऐसे बहुत से लोग है जिनका सवाल रहता है की क्या हम अभी पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है तो इसका जावाब बहुत ही आसान है आप आज ही यदि अपना किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आप कर सकते है आपको उपर दिए गए निर्देश का पालन करे इस प्रकार से आप PM Kisan gov in Status New Registration कर सकते है.
इसे भी पढ़े…
- आज का तापमान कितना है
- STATE BANK OF INDIA (SBI) में जॉब कैसे पाए?
- BLOGGING KAISE KARE (15 BEST BLOGGING TIPS)
- TOP 10 MORAL STORIES IN HINDI
- लड़की को इंप्रेस कैसे करे
- THE ADVENTURES OF TOM SAWYER SUMMARY IN HINDI
- GOOGLE ADSENSE CPC INCREASE कैसे करे (NEW RULES 2022)
- THE LAW OF SUCCESS IN 16 LESSONS SUMMARY IN HINDI
- TDS क्यों कटता है
- PSYCHOLOGY FACT IN HINDI-रोचक ह्यूमन मनोवैज्ञानिक तथ्य की जानकारी हिंदी में
निष्कर्ष..
पीएम किसान स्टेटस कैसे देखे? आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से How to View PM Kisan Yojana Status in Hindi, का पूर्ण विवरण दिया है फिर आपको इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.
आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारीष है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सवित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, के साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,