The Law of Success in 16 Lessons summary in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

Success क्या है है Failure के बाद का नया Chapter, जी हाँ आपने देखा होगा की इस दुनिया में ऐसे कुछ लोग है जो अपने जीवन में काफी सफल है वही कुछ लोग ऐसे भी जो की गरीबी और आभाव की जिंदगी व्यतीत करते है आपने इस तत्थ पर गौर किया है अगर नहीं तो यह किताब The Law Of Success in 16 Lessons Summary in Hindi जो की Napoleon Hill के द्वारा लिखी गई है जिसके अंतर्गत Hill ने अपनी Life में Successful व्यक्ति की Life को Study करके लिखी है जिसमे यह सफल व्यक्ति के 15 Rules पर प्रकाश डाला है यदि आप इस पुस्तक को पूरा पढ़ते है तो आप भी अपनी लाइफ को एक नया मोड दे सकते है तो आईये जानते है Napoleon Hill के द्वारा लिखी पुस्तक The Law of Success in 16 Lessons in Hindi को विस्तार से |

1.Decide on a Goal

जीवन में मुझको क्या करना है और कैसे करना है और कब करना है यह लक्ष्य जरुर होना चाहिए, Napoleon Hill के द्वारा लिखी The Law of Success in 16 Lessons Summary in Hindi का पहला Lesson Goal पर आधारित है जिसमे Goal के महत्व को समझाया गया है यदि मैं आप से पुछू की आपका अपने जीवन में क्या लक्ष्य (Goal) है तो अधिकतर लोगो का Reaction मुस्कराहट के साथ यह आता है की मैंने अभी तक कुछ सोचा नहीं है, यदि मैं सही हूँ, और आपका जवाब यही है तो आज ही अपना लक्ष्य बनाये, बैठे और सोचे, जो भी आपका सपना है.

the law of success in 16 lessons in hindi
The Law of Success in 16 Lessons in Hindi

या फिर जो आप अपने जीवन में हासिल करना चाहते है उसके बारे में गहराई से जरुर एक बार सोचे, क्योकि समय बहुत ही किमती होता है ममेरी इस बात से आप सहमत होंगे, अपना Goal कैसे चुने और उससे Regular काम कैसे करे जिससे आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सके, अपने Goal को Achieve करने के लिए नीचे कुछ महत्वपूर्ण Step बताये गए है.

  1. सबसे पहले आप अपने लक्ष्य को किसी कागज़ या अपने मोबाइल में लिख ले.
  2. इसके बाद सोचे की मैं अपने इस लक्ष्य तक कैसे पहुच सकता हूँ, मुझको इसके लिए क्या करना पड़ेगा,
  3. जब आप अपने Goal पर अपना ध्यान केन्द्रित करते है तो अपना Mind खुद-बा खुद आपको उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नए-नए Idea’s और रास्ते दिखने लगता है.
  4. अपने Goal को लेकर कभी भी उदास न हो, ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्य पर काम करते रहे.

2.Believe in Yourself

विश्वास शब्द बहुत ही अपना सा लगता है दूसरो पर लोग विश्वास करे या न करे लेकिन अपने पर तो लोग आँख बंद करके विश्वास कर लेते है लेकिन क्या आपने अपने आप पर विश्वास किया है यहाँ पर बहुत से लोग कहेंगे जी हाँ हमारा अपने ऊपर विश्वास है लेकिन मैं शत प्रतिशत कह सकता हूँ की आपका अपने ऊपर यानी की खुद पर विश्वास नहीं है आप बोलेंगे की यह कैसे आप कह सकते है यह मैं नहीं Napoleon Hill की बहुत Famous Book The Law of Success in 16 Lessons summary in Hindi जिसको Million की संख्या में लोगो के द्वारा पड़ा गया है और दुसरे अध्याय में खुद पर भरोसा करने की अह्मिनियत को समझाया गया है.

आईये खुद पर खुद पर विश्वास को समझते है यदि आपसे पूछा जाय की क्या आप आमिर बनाना चाहते है तो आपका जवाब अफ्कोश हाँ में ही होगा, क्योकि आमिर बनाना कौन नहीं चाहता है लेकिन वाही आपसे फिर बोला जाय की आपको आमिर बनाने के लिए सबसे पहले Invest करना पड़ेगा और यह कोई दूसरा नहीं करेगा, खुद आपको ही करना है तो वहा पर आप डर जायेंगे और कहेंगे नहीं मैं अपने पैसो को सुरक्षित रखना चाहता हूँ, और मैं इस प्रकार से पैसे कमाने पर विश्वास नहीं रखता है क्योकि मैंने देखा है मेरे पड़ोस में रहने वाले शर्मा जी के बेटे ने अपनी पूरी कमाई को शेयर मार्किट में लगा दिया और फिर वह दिवालिया हो गया है मैं ऐसी फालतू चीजे नहीं करना चाहता हूँ.

कुछ ऐसा ही जवाब आपका हो सकता है लेकिन क्या अपने यह जानने की कोशिश की आखिर ऐसा इसके साथ क्यों हुआ, क्या शेयर मार्किट ऐसा ही होता है या फिर कुछ ओर बात है जिससे हम अनजान है इसके साथ ही ओर भी कई ऐसे डर है जिससे आप अपने आप पर विश्वास को खो देते है जिसको नीचे बताया गया है.

  • The fear of poverty – गरीबी का डर
  • The fear of old age – बुढ़ापे का डर
  • The fear of criticism – बुराई का डर
  • The fear of loss of love – प्यार खोने का डर
  • The fear of sickness – बीमारी का डर
  • The fear of death – मौत का डर

इसके साथ ही अपने पैसे को इनवेस्ट न करने का डर, इसके अलावा और ही कई तरह के डर होते है जो की मानव को हमेशा सताते रहते है यदि आपमें भी यह डर की समस्या है और आपको कई तरह के डर सताते रहते है तो इसका मतलब है की आपका आपके ऊपर भरोसा नही है अपने ऊपर भरोसा बनाने के लिए आप पॉजिटिव डायरेक्शन में अपने माइंड को मोड़ना पड़ेगा जिसके लिए आपको अच्छी सोसाइटी, अच्छे दोस्त, बनाने की जरूरत है जिससे आप हमेशा पॉजिटिव ऊर्जा में रह सके, और आप हर डर से बाहर निकल सके.

3.Get in the Habit of Saving

बचत न करने की आदत भारत के 85% लोगो में देखी जाती है इसलिए वह आज गरीबी और लाचारी में अपना जीवन व्यतीत करते है और मैं ऐसे भी लोगो से मिला हूँ की जो कहते है की एक ही जीवन मिला है खाओ पियो और ऐश करो, यह कहना गलत नहीं होगा की ऐसी मानसिकता आपको अपने जीवन में अभी भी आगे नहीं बढ़ने देती है वजय पीछे धकेलने के, वही कुछ लोग दीखावे का जीवन व्यतीत करते है जो की अपने Show up के कारण कर्जो तले दबते जाते है और एक समय ऐसा भी आता है जब आप वह सारी Luxury को एक-एक करके बेचने के आलावा दूसरा रास्ता नहीं रहता है तो ऐसे देखावे का क्या फायदा जो की आपको गरीबी की ओर धकेलता जाय, इसलिए आप अपने इनकम का सही उपयोग करे, और पैसो की ताकत को समझे, क्योकि इसके बिना आपका जीवन अधुरा है आप कुछ इस प्रकार से अपनी सेविंग कर सकते है.

  • Salary का 20% हर महीने सेव करे,
  • अनावश्यक चीजो और खर्चो से बचे,
  • Salary का 50% घर के खर्चे के लिए रखे,
  • Salary का 10% अपने बच्चो के Education के लिए Save करे,
  • Salary का 10% अपने Family के Medical के लिए रखे.
  • बचे 10% का आप अपने खुद के expenses के लिए रख सकते है या आप इन पैसो से अपना Life Insurance करा सकते है.

यदि आप यह बचत 18-20 साल की उम्र से करते है तो आप सोच भी नहीं सकते है की आने वाले 10 – 15 सालो में आप लखपति बन सकते है यह कोई बड़ी बात तो नहीं है लेकिन आप आज से ही अपने इनकम का कुछ हिस्सा Save करते है तो आप अपने परिवार और आप खुद एक खर्ज मुक्त जीवन और खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते है.

4. Become a Leader

अब हम आ चुके है Napoleon Hill के द्वारा लिखी पुस्तक The Law of Success in 16 Lesson Summer in Hindi के चौथे अध्याय पर, जिसमे Napoleon Hill ने बहुत ही अच्छी बात को बताई है जिससे मानव अपने जीवन में सफल हो सके, यहाँ पर लेखक ने लीडर के उदाहरण के जरिये बताया है की एक सामान्य मानव कैसे सफल हो सकता है यदि वह एक लीडर के जैसे सोचता और काम करता है क्योकि एक अच्छा लीडर अपने देश को उन्नति के ओर लेकर आता है आम आदमी को तो यह पता भी नहीं होता है की एक लीडर के पास कितना सारा काम होता है और उनको इन काम को करने के लिए कितनी समस्यों का सामना करना पड़ता है फिर भी वह इन समस्यों को हल करता है और अपने देश की जनता को एक खुशाल जीवन देने में सफल हो पता है यह काम एक अच्छा नेता ही नहीं बल्कि एक पिता भी करता है और बिना किसी शिकायत के पुरे घर का ख्याल रखता है.

तो हम अपने जीवन को एक सही दिशा देने के लिए ऐसे काम क्यों नहीं करते जिससे हम अपने जीवन को एक सही दिशा को ओर मोड़ सके, लेकिन हम कुछ परेशानीयों को आते ही डर जाते है और अपने लक्ष्य से पीछे हटना बेहतर समझते है या अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बोलते है की यह काम मेरे लेवल का था ही नहीं मैं कोई दूसरा काम करने के लिए बना हूँ और इसी टाल मटोल में आपकी जिंदगी बिताती जाती है और आप कुछ नहीं कर पाते अपने जीवन में, यदि आप अपने जीवन में कुछ करना चाहते है तो अपने जीवन में आने वाली हर एक परेशानियों को, चिनौतियो को, हस कर गले लगाये और उनका स्वागत करें, उनसे भागे नहीं बल्कि उनसे लाडे, और जब आप उस मुसीबत से अपने आप को बहार निकाल लेते है तो आप एक अनुभूति का अहसास करते है जो की आपको पहले कभी कितनी भी ख़ुशी मिलने पर नहीं हुयी होगी.

5.Be Creative

ऐसा कहना शायद गलत होगा की सारे लोग Creativity के साथ ही इस दुनिया में आते है ऐसे कुछ लोग होते है जो की बचपन से ही अन्य बच्चो से भन्न होते है क्योकि उनमे ऐसे कुछ गुण होते है जिनकी वजह से वह अन्य बच्चो से अलग होते है लेकिन यहाँ पर Napoleon Hill का यह कहना है की हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में सफल इंसान बनाने के लिए उसमे कुछ न कुछ Creativity होना जरुरी है ऐसा नही है की जो लोग बचपन से होसियार है वही जीवन में सफल हो, ओर बाकी लोग अपने जीवन में सफल नहीं हो सकते है.

आप भी अपने जीवन में सफल हो सकते है बस आपको अपने मंद को पॉजिटिव डायरेक्शन को ओर मोड़ना है और यह आप कर सकते है यदि आपको लगता है की यह काम मैं नहीं कतर सकता हूँ तो आप सच में उस काम को नहीं कर पाते है क्योकि आप खुद अपने subconscious mind को यह Signal देते है यह आपकी एक गलत सोच आपके subconscious mind को काफी पीछे की ओर सोचने पर मजबूर कर देती है और वैसा ही होता है एक बात आप बताईये की क्या आप इस पुरे संसार में से किसी एक ऐसे को इंसान को ला सकते है जिसका Finger Print आपने Finger Print से Match करता हो आपका जवाब न में ही होगा, इसलिए आज ही आपका Campare दूसरो से करना छोड़ दें.

6.Be Enthusiastic

subconscious mind इतना ज्यादा पॉवर फुल होता है की यह आपको किसी भी दिशा को ओर बहुत ही आसानी से मोड़ सकता है इस अध्याय में Napoleon Hill मानव के उत्साह के बारे में बताया है इस दुनिया में ऐसे भी लोग है जो की काम करना नहीं चाहते है बस बैठे बिठाये उनको Successful बनाना है यदि उनको कोई काम दे दो तो वह उस काम को बहुत ही उदास मन के साथ करते है करते है ऐसा नहीं करना करना है यदि आपको अपने जीवन में सक्सेसफुल आदमी बनाना है तो आपको कुछ न कुछ तो काम करना ही पड़ेगा ओर साथ ही उस काम को पूरी लगन और उत्साह के साथ करना होगा तब आप उस काम को बहुत ही आसानी से कर सकते है तब आपको काम करने में भी मज़ा आने लगता है.

7.Develop Self Control

खुद पर नियंत्रण होना बहुत जरुरी है,,,, अब हम आ चुके है The Law of Success in 16 Lesson in Hindi 7वें अध्याय पर जहाँ पर यह किताब आधी पूर्ण हो चुकी है इस अध्याय में लेखक ने खुद पर खुद पर Control करने के फायदे को बताया है लाइफ में ऐसे बहुत से मोड़ आते है जहाँ पर आपका अपने ऊपर Control में होना बहुत जरुरी होता है जब आपको कोई उकसाए, या आपकी निंदा करे.

तो जायज है की ऐसे में आपको गुस्सा आएगा, किंतु यदि आप ऐसे सिचुएशन में अपने आप को कंट्रोल कर लेते है तो आप काफी हद तक अपने माइंड को किसी भी परिस्थिति में कंट्रोल करने का हुनर आपके अंदर आ जाता है मेरा यह कहने का मतलब नहीं है की आप उससे डर जाए, बल्कि आप अपने दीमाक का सही उपयोग करके ऐसा जवाब दे, जो जिसके बारे में वह सोचा न हो, मेरा कहने का मतलब यह नहीं है की आप उसको हानि पहुंचाए, बल्कि अपने जीवन को इतना ज्यादा बदल ले की जब आप उससे अगली बार मिले तो वह sock हो जाए.

8.Do More Than You’re Paid For

आप पैसे के लिए नहीं बल्कि सिखाने के लिए काम करे |||

आपने यह कहावत सुनी ही होगी की पहले Learning फिर Earning, यानी की कोई भी काम कितना छोटा क्यों न हो उसको सीखे बिना आप उस काम को नहीं कर सकते है इसलिए आप पैसे कमाने पर ही ध्यान न दे, बल्कि पहले आप जो काम कर रहे है उसको पूरी तरह से सीखे, और जब आप उस काम को अच्छी प्रकार से करने लगे, तो आटोमेटिक पैसा आप के लिए काम करने लगेगा, इसलिए जीवन में सीखते रहे क्योकि अगर सीखना बंद तो जितना बंद.

9.Develop a Pleasing Personality

The Law of Success in 16 Lesson Summary in Hindi का अध्याय नंबर 9 है जिसमे Napoleon Hill के द्वारा बहुत ही अच्छी जानकारी दी गई है जिसमे मानव के लिए मनभावन व्यक्तित्व का विकास बहुत ही जरुरी है क्योकि एक सभ्य आदमी की पहचान उसके व्यक्तित्व से ही की जाती है जब तक आपका व्यक्तित्व दुसरे के प्रति नेक दिली, (Good Nature) के रूप में नहीं विकसित होता है तब तक आप कितने भी फेमस क्यों न हो जाए, लोगो के लिए आप एक छोटे इंसान ही रहेंगे, क्योकि आपका व्यवहार बिना कुछ बोले ही काफी कुछ बोल जाता है जिससे अन्य लोगो के नजर में आपकी छवि बनती है.

10.Think Clearly

Think Clearly यह शब्द सुनने में ही आदमी के चरित्र को बता देता है क्योकि एक साफ सुथरा सोच वाला आदमी सही होता है और आगे बढ़ता जाता है क्योकि उसकी सोच सही होती है क्योकि जब तक सोच तंग है तब तक जीवन जंग है इसलिए अपनी सोच को साफ सुथरा बनाना बहुत जरुरी है.

11.Concentration या Focus

काम पर फोकस और एकाग्रता का होना बहुत जरुरी है क्योकि जब तक आपका अपने काम पर फोकस नहीं होगा तब तक आप कितना भी आसान काम क्यों न हो उसको आप नहीं कर सकते है जिससे आप कोई भी काम या अपना नया बिज़नस शुरू करे, उसके प्रति आपका फोकस और एकाग्रता होना जरुरी है क्योकि काम हो या कोई बिज़नस जब तक आप उस काम की रणनीति नहीं बनाते है तब तक आप कुछ भी नहीं कर सकते है इसलिए अपने काम के प्रति फोकस का होना जरुरी है.

12.Cooperation – Work With Others

एक बड़े लेवल तक पहुचने के लिए आपके पास एक अच्छी टीम का होना जरुरी है अगर आप सोचते है की मैं अकेला ही अपने दम पर काफी सक्सेसफुल हो सकता हूँ तो आप गलत है क्योकि यदि आप ऐसा करते है तो आप अपने दूकान यह तक ही सिमित रहते है लेकिन यदि आप एक करोंड़पति बनाना चाहते है तो आपके पास एक अच्छी टीम का होना जरुरी है जो आपको उचाईयो की सीढ़ी पर चढ़ सकते है.

13.Failure – Learn From Mistakes

अब हम इस किताब The Law of Success in 16 Lesson in hindi के अंतिम पढाव पर पहुचने वाले है बुक का 13व अध्याय है जिसमे अपनी गलतियों से सिखाने के बारे में बताया गया है क्योकि हम आप और सभी लोग जानते है की गलती मानव से ही होती है इसलिए मानव को गलतियों का पुतला भी कहा जाता है और गलतिया होना लाजमी है लेकिन इस गलतियों से सबक न लेकर दुबारा इनको दौहराया जाय यह गलत बात है इसलिए आप अपनी गलतियों से सीखे, और उससे सबक ले की आगे आपसे ऐसी गलती न हो.

14.Tolerance

एक मानव को सहनशील होना चाहिए, चाहे बात किसी भी टॉपिक पात्र क्यों न हो, यदि किसी की गलती भी होती है तो आप उसको बुरा भला कहने की जगह उसको समझाए और उसको सही गलत का फर्क बताये, जिससे उसको सुधरने का मौका मिले.

15.The Golden Rule’s

The Law of Success in 16 Lesson Summary in Hindi का अंतिम चैप्टर है जहाँ पर Napoleon Hill के द्वारा Golden Rules के बारे में चर्चा की गई है यदि एक मानव अपने काम का रूल्स बना ले तो वह काफी आगे तक जा सकता है जीवन के रूल्स कई प्रकार के हो सकते है जैसे खुद में बदलाव का नियम, काम को समय से करने का नियम, अपने दिनचर्या को सही दिशा देने का नियम, और अपने अन्दर से सभी बुराईयों को निकलने का नियम, यदि आप अच्छे नियम को आप अपने जीवन में अप्लाई करते है तो आप काफी हद तक अपने जीवन को बदल सकते है और अपने आप को एक सही दिशा की ओर मोड़ सकते है.

16.The Law of Success in 16 Lessons in Hindi के अंतिम विचार और निष्कर्ष

The Law of Success Book in Hindi किताब हमको यह सिखाती है की यदि आपको अपने जीवन में कमियाबी को बुलंदियों को छूना है तो उसके लिए आपकी सोच का आपकी कमियाबी में बहुत ही ज्यादा योगदान रहता है इसलिए अपनी सोच को सकारात्मक ऊर्जा की ओर मोड़ें, आपकी सोच सही है तो आपका जीवन सही दिशा में आगे बढता रहेगा।

Advertisements

इसे भी पढ़े…

The Law of Success in Hindi की पुस्तक को हिंदी PDF में Download करने के लिए यहां क्लिक करें, The Law of Success in 16 Lesson in Hindi Download PDF File Free

मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं की यह बुक आपके लिए कही मददगार साबित हुई होगी, और इससे काफी कुछ सीखने को आपको मिला होगा, इसलिए आपसे एक छोटी से रिक्वेस्ट है की आप इस पोस्ट the law of success in sixteen lessons in hindi को अपने दोस्त, भाई, बहन, रिश्तेदार, आपके चाहने वालों के साथ जरूर शेयर करे, जिससे वह भी ह्यूमन थिंकिंग की पावर को समझ सके और अपने जीवन में इसका सही उपयोग कर सकें, पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद …

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved