Wuthering Heights novel summary in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

Wuthering Heights novel summary in Hindi: Wuthering Heights का 1847 Emily Brontë, initially का उपन्यास है, जिसे शुरू में उनके कलम नाम एलिस बेल के तहत प्रकाशित किया गया था। यह वेस्ट यॉर्कशायर मूर, अर्नशॉ और लिंटन पर रहने वाले जमींदारों के दो परिवारों और अर्नशॉ के पालक पुत्र हीथक्लिफ के साथ उनके अशांत संबंधों से संबंधित है आईये Wuthering Heights novel in Hindi को विस्तार से समझते और जानते है.

Wuthering Heights novel summary in Hindi
Wuthering Heights novel summary in Hindi

Author: Emily Bronte

Wuthering Heights novel summary in Hindi

यह उपन्यास इंग्लॅण्ड के एक छोटे से गाँव से शुरू होता है जहाँ पर एक आदमी जिसका नाम Lockwood है वह Thrushcross Grange के नाम का एक बड़ा सा जागीर आपने नाम करवाता है एक दिन वह उस लैंड के मालिक से मिलने के लिए जाता है जिसका नाम Heathcliff है Heathcliff  Wuthering Heights नाम के शहर में रहता है जो उसकी जागीर है.

 Wuthering Heights के साथ एक Cathy नामक लड़की और एक अनपड़ युवक  Hareton रहता है जब Lockwood उनके यहाँ पर जाता है तो वहां पर उपस्थित सारे लोग उसको बहुत ही निराशा भरी जज़रो से देखते है और उसकी कोई खाश खातिरदारी भी नहीं करते है चुकी अब इंग्लॅण्ड में काफी ज्यादा सर्दी का मौसम शुरू हो गया है Lockwood बाहर का नज़ारा देखता है तो डर जाता है बाहर बहुत ही अधिक संख्या में बर्फ की बारिश शुरू है.

काफी रात भी हो चुकी है और वह न चाहते हुए भी Lockwood को Heathcliff के घर पर रुकना पड़ा वहा बाहर का नज़ारा दे ही रहा था ही अचानक उसको Heathcliff के कमरे से बडबडाने की आवाजे सुनाई देती है बाद में पता चला की वह Catherine के ghost से सपने में बात कर रहा था Lockwood तुरंत Wuthering Heights के कमरे में गया और उसको नींद से उठाया, जब वह नींद से उठा तो वह बहुत ही ज्यादा दुखी लग रहा था सुबह होते ही Lockwood वहां से निकल गया.

और Thrushcross Grange आ गया काफी ठण्ड के कारण Lockwood को हल्का बुखार हो गया, तब वह housekeeper, Nelly से गुजारिश की की वह उसको Wuthering Heights और वहां के लोगो की कहानियां सुनाये, Nelly Lockwood की बात को मान जाती है और उसको Wuthering Heights के लोगो की कहानियां सुनती है जो कुछ इस प्रकार की कहानी है.

Novel: Wuthering Heights novel summary in Hindi

**** सालो पहले  Wuthering Heights में Mr. Earnshaw अपने परिवार के साथ रहा करते थे उस समय मैं यानी की Nelly एक छोटी गरीब बच्ची थी जो उनके घर में नौकर का काम करती थी Mr. Earnshaw के दो बच्चे थे – बेटा Hindley और बेटी Catherine. एक बार Mr. Earnshaw किसी काम से Liverpool जाते हैं। वापस आती बार वे अपने साथ एक अनाथ बच्चे को भी ले आते हैं.

जिनका नाम  Heathcliff था वह उसको अपने बच्चे की तरह पालने लगते है इस बिच उनकी पत्नी की मृत्यु हो जाती है Mr. Earnshaw का बेटा Hindley, Heathcliff को जरा भ पसंद नहीं करता है और वह उससे हमेशा लड़ता और उसको मरता है किन्तु Catherine उनसे घुल मिल कर रहने लगती है दोनों साथ साथ ही खेलते है इस तरह से बड़े हो जाते है और Hindley को university पढ़ने के लिए भेज दिया जाता है.

काफी साल गुजर जाते है और Mr. Earnshaw की मृत्यु भी हो गई है और वह तीनो बच्चे भी अब बड़े हो चुके है और अब Hindley वापस Wuthering Heights लौट आता है उसके साथ उसकी wife Frances भी आती है Hindley ने पढ़ाई के दौरान ही शादी कर ली थी और वह आते ही Heathcliff से अपना बदला लिया जो की बचपन में उसको बहुत सताया करता था लेकिन वह अब Catherine के करीब आ गया और उसको प्यार करने लगा.

एक दिन की बात है Hindley और Catherine घुमने के लिए Thrushcross Grange जाते है उस समय वहाँ Mrs Linton अपने बच्चों Edgar और Isabella के साथ रहते थे। जो Catherine की ही उम्र के थे जब वहां पर Catherine घूम रही थी तो उसको एक कुत्ते ने काट लिया था जिसके कारण उसका बहुत रक्त बह चूका था और इस पर Mrs. Linton ने Catherine को Thrushcross Grange में ही रुकने के लिए कहाँ जिससे वह उसका उपचार कर सके इधर  Heathcliff को वह वापस घर जाने के लिए कहती है.

Catherine को Thrushcross Grange में एक से दो महीने बीत जाते है और वह अब बिलकुल ठीक हो चुकी है और वह अब अपने घर लौट आई किन्तु जब वह वहां पर थी तो Edgar के प्यार में पड़ जाती है और उससे शादी कर लेती है एक दिन Catherine से एक बहुत ही सुन्दर बच्चे को जन्म देती है और उस बच्चे को जन्म लेते ही उसकी मृत्यु हो जाती है इस ग़म को बर्दास्त न कर पाने के कारण Edgar बहुत ज्यादा शराब पिने लगता है यहाँ तक की वह दिन रात बस शराब में ही डूबा रहता है.

इधर Catherine बहुत confusion में है की वह कैसे Nelly को बताया कि वह Heathcliff से प्यार करती है लेकिन उसके इस बेवडेपन के कारण वह उससे शादी नहीं करना चाहती है और यह सब बातो को सोचकर वह Edgar से शादी कर लेती है जब यह बात Heathcliff को पता चलती है तो उसका दिल टूट जाता है और वह घर से भाग जाता है और अपनी भूल पर पछताता है.

Novel: Wuthering Heights novel summary in Hindi

काफी दिन बीत जाते है और Edgar भी अब शादी कर लेता है और अणि शादीशुदा जीवन का आनंद लेता है किन्तु कुछ समय के बाद उसको अपने बचपन का प्यार याद आने लगता है और वह फिर दुखी हो जाता है और अपने प्यार Nelly को बार बार याद करने लगता है जिससे उसकी शादीशुदा जिंदगी में कलेश शुरू हो जाते है (उपन्यास Wuthering Heights summary in Hindi)

इधर Heathcliff अब बहुत ही ज्यादा आमिर हो चूका है और वह अब वापस अपने घर आता है जो की उसको अपने घर से गए पुरे तीन साल हो चुके है और वह अब पुरे तीन साल के बाद ही वापस आया है और उसके मन में अब बदले की भावना उजागर थी और वह अब अपने सारे दुश्मनों से बदला लेनी की फिरोत में है.

चुकी Hindley को शराब के साथ जुएँ की भी बुरी आदत लग चुकी है जब उसके पास पैसे नहीं हुआ करते थे तो वह Heathcliff के पास जाकर कुछ पैसे उधार ले लिया करता था और उसके पास वह अपनी पूरी की पूरी संपत्ति को गिरवी रख चूका था जब उसके पास सारे पैसे ख़त्म हो जाते है तो वह Heathcliff इसके बदले Wuthering Heights को गिरबी रखवा लेता है जो की उसको बहुत ही अच्छा सौदा लगता है Hindley के सर पर कर्ज का काफी बोझ हो जाने के कारण वह सदमे में चला जाता है और उसकी मृत्यु हो जाती है.

 Heathcliff को चाहने लगती है। Heathcliff भी Catherine को जलाने के लिए उस से शादी कर लेता है। लेकिन वह Isabella से कभी अच्छा बर्ताव नहीं करता। क्युँकि वह उस से जरा भी प्यार नहीं करता था इस से Isabella की जिंदगी भी ग़मगीन हो जाती है Catherine बीमार पड़ जाती है। Heathcliff बीमार हो जाती है चुकी उसकी डेलेवेरी केस होता है और वह एक बच्ची को जन्म देती है जिसका वह नाम कैथी रखती है और उ=इसी दौरान उसकी मृत्यु भी हो जाती है.

अब Heathcliff बहुत ही ज्यादा दुःख में डूब जाता है वह अपनी पत्नी के लिए इतना ज्यादा परेशान हो जाता है की वह भी अब मरना चाहता है और अपने पत्नी के साथ भगवान के घर जाना चाहता है और इसी दुःख के चलते Catherine की किसी भी तरह से कर्ब को खोदता है जिससे वह उसको दफना सके, इधर Isabella Heathcliff को Catherine से इतना अधिक प्रेम करने के कारण यह देखकर वह गम से भर जाती है और लन्दन चली जाती है जहाँ जाकर वह एक लड़के को जन्म देती है जिसका नाम वह Linton रखती है.

Novel: Wuthering Heights novel summary in Hindi

किसी तरह से अब 13 साल बित जाते है Nelly अब Thrushcross Grange में दिवंगत हो चुकी Catherine की बेटी Cathy की nursemaid
का काम करती थी। Cathy अपनी माँ की तरह खूबसूरत और अपने पिता Edgar की तरह gentle थी उसे Wuthering Heights के बारे में कुछ पता नहीं था। लेकिन एक दिन घूमते हुए वह Wuthering Heights पहुँच जाती है जहाँ वह Hareton से मिलती है। जो उसके मृत मामा Hindley का बेटा था

इसके बाद वे दोनों अक्सर साथ खेलते हैं एक दिन Heathcliff को उसकी पत्नी Isabella का मृत्यु की खबर मिलती है और उसको पता चलता है की उसका एक बीटा भी है जो अब अकेला है वह उसके बेटे Linton को अपने साथ रख लेता है वह शारीरिक रूप से बहुत ही ज्यादा कमजोर है वह उसके सेहत पर ध्यान देता है और उसको पोष्टिक आहार देता है ऐसे ही तीन साल बित जाते है.

एक दिन  Cathy जब Wuthering Heights आती है तो Linton से मिलती है और उन दोनों में प्यार हो जाता है दोनों एक दूसरे को love letters लिखते रहते हैं लेकिन जब  Heathcliff ने ही Linton को Cathy के प्यार के बारे में पता चलता है तो वह  Thrushcross Grange पर अपना कब्ज़ा करने की कोशिश करता है

एक दिन  Cathy जब Wuthering Heights आती है तो Linton से मिलती है और उन दोनों में प्यार हो जाता है दोनों एक दूसरे को love letters लिखते रहते हैं लेकिन जब  Heathcliff ने ही Linton को Cathy के प्यार के बारे में पता चलता है तो वह  Thrushcross Grange पर अपना कब्ज़ा करने की कोशिश करता है Edgar से Catherine को उससे छीनने का बदला ले सके.

एक दिन जब Edgar बीमार पड़ जाता है, तो Heathcliff – Nelly और Catherine को Wuthering Heights बुलाता है फिर वह उन्हें वहाँ बंदी बना लेता है और Catherine की जबरन शादी Linton से करवा देता है और शादी के बाद Edgar की मृत्यु हो जाती है लेकिन कुछ दिनों कि बाद Linton की भी बीमारी से मौत हो जाती हैThrushcross Grange अब Heathcliff का हो जाता है.

फिर वह Nelly को वहाँ का housekeeper बना देता है। और Cathy को Wuthering Heights में ही रहने को विवश करता है। वह उसे साधारण नौकर की तरह ही treat करता है यहीं पर Nelly की कहानी खत्म हो जाती है इसी समय Lockwood ने Thrushcross Grange को किराये पर रहने के लिए लिया था.

Novel: Wuthering Heights summary in Hindi

बहुत दिन ऐसे ही बीत जाते है और इधर गॉव में Lockwood बोर हो जाता है और  Thrushcross Grange को छोड़कर वापस लन्दन चला जाता है उसको अपने गाँव और Nelly की memory आने लगती है और वह 6 month के बाद वापस अपने गॉव आ जाता है और Nelly इसको बताती है की इस बिच क्या-क्या है Wuthering Heights में रहते हुए Cathy को शुरू में अनपढ़ Hareton ज्यादा पसंद नहीं था। लेकिन समय के साथ उसने देखा कि वह बहुत ही अच्छे nature का था.

वास्तव में Heathcliff ने Hindley से बदला लेने के लिए Hareton की education को बीच में ही close करवा दिया था। जिस से वह अनपढ़ रह गया था। लेकिन अब Cathy उसे पढ़ाने लगी थी। और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे.

उधर Heathcliff इतने सालों बाद भी Catherine को नहीं भूल पाया था Wuthering Heights की हर चीज उसे Catherine की याद दिलाती थी उसे लगता था कि Catherine का ghost हमेशा उसके आस -पास ही होता है वह हमेशा उस से बातें करता रहता था। देखने वाले उसे Mad समझते थे एक दिन वह पूरी रात Catherine के imaginary ghost के साथ बाहर घूमता रहा, और ठण्ड लग जाने के कारण अगले ही दिन उसकी death हो गयी.

Advertisements

Wuthering Heights और Thrushcross Grange अब Hareton और Catherine के नाम हो गए थे।और उन्होंने अगले साल शादी करने का भी फैसला कर लिया था यह सब सुनने के बाद Lockwood, Heathcliff और Catherine की graves को visit करने चला जाता है.

समाप्त।

आपको यह नावेल पसंद आ सकता है.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved