Adventures of Huckleberry Finn Hindi summary

by Hindraj Kumar
0 comment

Adventures of Huckleberry Finn Hindi Mark Twain के द्वारा लिखी Great Novel के रूप में उपाधि प्राप्त है Mark Twain एक ऐसे लेखक है जिनको अमेरिका के साहित्य का जनक( Father of literature) भी कहा जाता है यह पुस्तक अमेरिका के रहने वाले Huckleberry नमक लड़के की, जो की अमेरिका में बहने वाली नदी Mississippi के Adventure के बारे में, यह पूरी कहानी ही Mississippi नदी पर है जो Missouri, Illinois, Arkansas और Mississippi आदि राज्यों से होकर बहती है (आप इसको गूगल माप में देख सकते है)

Adventures of Huckleberry

Missouri

यह कहानी शुरू होती है अमेरिका में स्थिति एक छोटे से राज्य Missouri से जो की Mississippi नदी के किनारे बसा हुआ है Adventure of Huckleberry Finn के मुख्य किरदार Huckleberry (Huck) से शुरू होती है Huck के पिता एक शराबी है जो की हमेशा घर से गायब रहते है Huck जो की अभी एक छोटा बच्चा है इसलिए यह देखते हुए एक Widow Douglas नाम की विधवा औरत Huck को अपने घर पर रखती है वह और उसकी कठोर बहन Huck को सभ्य-तौर तरीके सिखाने का प्रयत्न करती है.

जो Huck को बिलकुल पसंद नहीं था उसको तो बस घूमना, मौज मस्ती करना, खेलना, पसंद था और काफी सरारती था इतना कुछ होने के बावजूद भी Mrs Watson अपने अश्वेत slave Jim को हमेशा Huck की निगरानी पर लगाए रखती थी। लेकिन Huck इस सबसे bore हो चुका था।

अचानक से एक दिन Tom आता है की huck तुम मेरे साथ घूमने चलो लेकिन वहां पर उपस्थित jim उसको tom के साथ जाने नही देता है यह देखते हुए टॉम को एक आइडिया आता है और tom jim को अपनी इधर उधर की बातो में उलझा देता है और इधर मौका देखते ही Huck वहा से निकल जाता है और वह दोनो आइलैंड में जाकर खूब मौज मस्ती करते है और इस प्रकार से huck Widow Douglas के घर पर ही रहने लगता है सब कुछ सही चल रहा था परंतु एक दिन Huck के शराबी पिता Pop जी को पता चलता है की Huck के पास काफी सारा सोना Gold है।

और वह गोल्ड लेने के लिए वह हक के पास जाता है जिससे वह Huck के पास से सारा गोल्ड ले सके और अधिक शराब पी सके, huck अपने पिता pop को अपने इधर आते देख अपना सोना छिपाने लगता है सयाद उसको पता था कि पिता जी मेरा सारा सोना लेने के लिए यहा पर आ रहे है और तब तक pop वहा पर पहुंच जाता है इतने Mrs Watson वहा पर आ जाती है और pop को डराते हुए कहती है की यहां से चले जाओ नही तो मैं पुलिस को फोन करके तुमको जेल में डाल दूंगी, उस समय तो Pop वहा से चला जाता है लेकिन वह Huck को किडनैप करवा लेता है।

Illinois

Pop Huck को किडनैप करने के बाद उसको Illinois लेकर जाता है और जहाँ पर वह एक जंगल में नदी के किनारे बने केविन में उसको कैद करके रखता है जो की Huck को बिलकुल भी पसंद नहीं था लेकिन वह रहने के आलावा और करता भी क्या, काफी दिन ऐसे ही गुजर जाते है लेकिन हक्क सोना कहा पर रखा यह बात अपने पिता पॉप को नहीं बताता है क्योकि उसको धर था यदि मैं Gold कहा पर रखा है यह बात मैं अपने डैडी को बता दी तो वह सारा का सारा गोल्ड को अय्यासी में उड़ा देंगे.

एक एक जब पॉप कुछ काम से केविन से बहार जाता है तब हक्क अकेला ही वहा पर रहता है जो की उसको वहा से भागने का एक अच्छा मौका लगता है और वह सोचने लगता है की कुछ ऐसा किया जाय जिससे मेरे डैडी मुझको दुबारे से खोजने की कोसिस भी न करे, तभी उसके माइंड में एक शैतानी आईडिया आता है वह अपना मर्डर दिखने की कोशिश करता है जिसके लिए वह केविन के फ्लोर पर खरगोश का ख़ून डाल देता है और खून से सना हुआ चाकू को वहा पर छोड़ देता है और ऐसा दिखता है की हत्यारा लाश को नदी में फेक दिया है.

इतना सब कुछ करने के बाद Huck केविन से कुछ खाने पिने की सामग्री को लेता है वहां से भाग जाता है वह नदी के किनारे चलते चलते काफी दूर निकल जाता है तभी उसको दूर एक छोटी सी कश्ती दिखाई देती है जिसपर वह बैठ कर जाने लगता है इधर Huck के पिता Pop वापस जब केविन पर लौटता है तो और देखता है की फर्श पर खून ही खून पड़ा है और खून से सना हुआ चाकू उसके बगल में एक टेबल पर रखा घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है और जब वह केविन के पीछे की ओर जाता है देखता है की किसी ने लाश को घसीटते हुए नदी में लेजाकर फेक दिया है यह सारा मंजर देखकर वह डर जाता है और दुखी भी होता है क्योकि वह Huck से सोना नहीं ले पाया और तो और उसके केविन में जो बचा कूचा था वह भी अब चोरी हो गया है.

इधर Huck कश्ती चलाते चलाते Jackson Island पहुच जाता है जहाँ पर उसका दोस्त Jim रहता था लेकिन जब वहा पर वह पहुचता है तो उसको पता चलता है की Mrs Watson कुछ पैसो के लिए Jim को बेचना चाहती थी जिसकी वजह से Jim अब घर छोड़कर वहा से भाग गया है काफी लोगो से Jim के बारे में पूछने के बाद उसको पता चलता है की Jim Cairo नाम के टाउन में जाकर बसा है जहा पर slavery (गुलामी) को एक जुर्म माना जाता था और Huck Cairo टाउन में चला जाता है और अपने दोस्त Jim को ढूड लेता है वह अपने दोस्त से Jim से मिलकर काफी खुश था निराश भी, निराश इस लिए क्योकि वह समय के बनाये गए नियम को कोसते थे जैसे गुलामी, भेदभाव, आदि.

वहा पर वह दोनों रहने लगते है सब कुछ सही था लेकिन एक दिन Cairo में बहुत ही भयानक वर्षा होती है और चारो ओर पानी ही पानी नजर आता है इतना ही नहीं जिन लोगो के घर लकड़ी के बने थे और थोड़े कमजोर थे वह बारिश के पानी के कारण बह गए थे तभी Huck और Jim को अपने ओर आते एक घर दिखाई देता है जिसमे एक लाश पड़ी हुयी होती है JIM HUCK को लाश देखने के लिए मन करता है और एक कश्ती के सहारे वह पास वाले टाउन में चले जाते है बारिश की वजह से सब कुछ बर्बाद हो चूका था इन दोनों के पास खाने के लिए कुही था वह काम की तलाश में इधर उधर भटकते रहे, चारो तरफ बस बेबसी और लाचारी ही दिख रही थी.

किसी भी तरह से हक्क को एक घर मिला जहाँ पर काम करने वालो की जरुरत थी जिस घर की मालकिन थी Loftus इनको काम करने वाले मजदूर चाहिए थे लेकिन लड़का नहीं लड़की, कई दिनों से खाना न खाने की वजह से Huck एक लड़की के कपडे को पहन को Loftus  के यहाँ काम मागने के लिए गया, वाही उसको पता चलता की उसके मर्डर की खबर पुरे शहर में फ़ैल गई है और लोग पॉप पर शक कर रहे है और कुछ लोगो का कहना है की उसके दोस्त Jim ने ही Huck का मर्डर किया है जो की उसको बहुत बुरा लगता है.

लेकिन वह कर भी क्या सकता है वह Loftus के यहाँ काम करने लगा धीरे-धीरे समय बिताता गया और Huck का लड़का होने का शक Loftus को होने लगा और यह Huck का कई प्रकार से Test लेने लगी, और वह फिर उससे Huck का घर से भागने का कारण पूछती है जहाँ पर Huck का जवाब आता है की उसको एक ऐसी फॅमिली ने गोद लिया था जो की काफी कुर्यता से उसके साथ व्यवहार करती है यहाँ तक की यदि वह काम नहीं करती था तो वह लोग उसको मारा पिता भी करते थे जिसके कारण वह घर छोड़ कर भाग गया था लेकिन Loftus का शक अब यकीन में बदल जाता है की Huck की मृत्यु नहीं है हुयी है वह अभी भी जिन्दा है और यह ओर कोई नहीं बल्कि Huck ही है.

और वह उसको पकड़ने के लिए जाती है लेकिन Huck पहले ही सही समय देखते वहा भाग जाता है और और Jim के पास जाता है और उसको बताता है की लोगो को लगता है की मुझको तुमने ही मारा है और तुमको पकड़ने के लिए यहाँ पर आ रहे है जिससे दोनों को Jackson Island को छोड़ का भागना पड़ता है वह जा ही रहे थे की कुछ दुरी पर जाने के बाद उनको एक स्टीमर दिखाई देता है वह वहा पर जाते है तो उसको पता चलता है की वहा पर दो चोर Bill और jack नाम के जो की किसी की हत्या करके भागे है और उसी की बाते कर रहे है.

वह वहा पर जाते है और उसके सामान को चुरा लेते है वह उसको पकड़ न सके इसके लिए Huck और Jim उन चोरो के स्टीमर को डूबा देते है और फिर से अपने राफ्ट में सवार होकर आगे बढ़ जाते है.

Arkansas

वहा से भागने के बाद Huck और jim को दो ठग मिलते है जो की बड़ी बड़ी धिंगे मरते है एक खुद को King और दूसरा अपने आप को Duke बताता है यु ही वह आगे बढ़ाते रहते है और वह दोनों चोर रस्ते में सबको ठगते जाते है जब लोग Jim के बारे में Huck से पूछते है तो Huck Jim को अपना Slave बताता है जो की भाग गया था लोगो को शक न हो इसके लिए HUck Jim एक जंजीर से उसका हाथ बांध देता है लेकिन ऐसा करने के लिए JIm Huck को मन करता है और खुद को एक नील रंग से अपने आप को पूरा पेंट करवा लेता है और अपने आब को इस प्रकार से एक बीमार अरब आदमी बताते है.

इधर दोनों ठग एक प्ले का पोस्टर लोगो को ठगने के लिए दीवारों पर लगा रहे थे जिसका नाम था The Royal Nonesuch जो की पुरे तीन दिन के लिए चलाने का ऐलान था ऐसा पोस्टर में लिखा था यह पोस्टर को देखकर लोग France का असली Royal Play है यह सोच कर टिकट खरीदने लगे, लेकिन जब यह दोनों ठग प्ले को शुरू करते है तो वह केवल 10 से 15 मिनट का ही होता है और उसमे भी पूरी Vulgarity भरी होती, Play के पहले दिन दोपहर को  Colonel Sherburn , Boggs दो शराबी को गोली मारा जा रहा है ऐसा दिखाते है Colonel Sherburn को लोग उसके घर जाते लेकिन वहा पर एक स्पीच देता और वह वापस लौट कर आ जाते है.

प्ले के तीसरे दिन तक लोग यह समझ गए थे की यह लोग बस प्ले के नाम पर हमसे पैसे ले रहे है लेकिन प्ले में कुछ खास नहीं हो रहा है बस समय की बर्बादी है और लोग King और Duke से बहुत नाराज़ थे जिसको प्ले को वह Royal Play समझ रहे थे वह बस एक बकवास शो था लोग समझ चुके थे की यह कोई King और Duke नहीं है और लोगो ने उसी रात को उनको मरने का प्लान बनाया और उनको मार को अपना पैसा वापस लेना है लेकिन उससे पहले उन ठग को लोगो के प्लान के बारे में मालूम चल जाता है और वह Huck और jim को लेकर वहा से 9,2 , 11 हो जाते है.

और एक दुसरे Town में जाते है जहाँ पर एक पीटर नाम के आदमी की मृत्यु हो जाती है जिसका इस दुनिया में कोई नहीं होता है ऐसा वह उस मृत्यु आदमी के बारे में वाहा के लोगो को बात करते हुए सुनते है और वह ठग उस Peter की संपत्ति को हथियाने के बारे में प्लान बनाने लगते है जिसमे वह King खुद को Peter का भाई बताता है और Duke को अपना एक बहरा गूंगा दोस्त बना लेता है यह बता का उस चारो लोग उसके घर में रहने लगते है वहा पर रहते हुए Huck को Peter की तीन भतीजियो का व्यवहार बहुत ही पसंद आता है जो की Huck से बहुत ही शानिलता से बात करती थी यह देख कर HUck को उन पर दया आ जाती है.

और वह सोचने लगता है की वह कैसे King के चंगुल से इनकी संपत्ति को बचाए, King को उनकी संपत्ति को चुराने से पहले ही Huck ने रात को उनकी पूरी संपत्ति को जो भी उनके Jewelry और Gold थे उन्स अब एक एक Coffin ने छुपा दिया ताकि बाद में उनको वह दे सके, लेकिन अगले ही दिन Peter के Coffin को दबा दिया जाता है तभी उसी समय Peter के दो असली भाई आ जाते है यह देखकर वहा के लोग Confuse हो जाते है की Peter का असली भाई कौन है यह जाचने के लिए दुबारा से Coffin को भाहर निकला जाता है.

इधर मौका देखते ही HUck वहा से भाग जाते है लेकिन उनके पीछे पीछे King और Duke भी आ जाते है इधर Huck को पता चलता है की Jim को बेच दिया गया है यह बात जानकर Huck को बहुत ही ज्यादा गुस्सा आ जाता है.

Phelps’ farm

Huck को पता चलता है की jim को Phelps दंपत्ति ने खरीद लिया है Huck उनके farm पर जाता है जहाँ पर वह दंपत्ति अपने Nephew का इंतजार करता है तभी उसी समय Huck वहां पर आता है यह दंपत्ति Huck को ही अपना Nephew समझते है और अपने घर में लेकर जाते है Huck भी उनको अपनी सच्चाई नहीं बताता है की वह उनका Nephew (भांजा) नहीं है क्योकि उसको Jim को छुड़ाना था जो की वहा पर वह रहकर कर सकता था.

ऐसा चल रहा था एक दिन Huck बाज़ार जाता है तो उसका दोस्त Tom Sawyer मिल जाता है Huck उसको देख कर हैरान रह जाता है तभी उसको पता चलता है की Tom Sawyer ही इन दपत्ति का असली Nephew है जिसको उन्होंने पहले कभी देखा नही था अब वह दोनों दोस्त एक प्लान बनाते है जिससे Jim को वहां से निकला जाय, वह दोनों घर जाते है और Tom , Phelps दंपत्ति को बताता है की वह Sid है जो की Tom का Step Brother है यह बोल कर वह दोनों उन दंपत्ति के घर में रहने लगते है.

इधर इसी दौरान उन दोनों ठग को पकड़ लिया जाता है और उनका मुंह काला करके एक ट्रेन से उनको जेल भेज दिया जाता है, इधर Huck और Tom Sawyer jim की तलाश में रहते है और एक दिन ऐसा आता है जब HUCK JIM को एक Farm पर ढूढ़ लेता है और वहा से तीनो भाग जाते है उनको भागते हुए वह दंपत्ति देख लेते है और उनको पकड़ने के लिए उनके पीछे कुछ गुंडे लगा देते है जो की उनके पीछे भागते है लेकिन पकड़ नहीं पाते है तब उनमे से एक गोली चला देता है जो Tom को टांग पर जाकर लगती है.

किसी तरह से वह लोग भागने में सफल हो जाते है और वह पास के एक Hospital में Admit करवा देते है जिससे उसके पैर में लगी गोली को निकाला जा सके और उसका उपचार हो सके, लेकिन इधर डॉक्टर Phelps को सूचित कर देता है की वह Jim को पकड़ का दौबारा से घर पर लेकर जाए, तभी वहा पर Phelps दंपत्ति के आदमी आ जाते है और Jim को पकड़ कर ले जाते है उनके पीछे-पीछे Tom और Huck भी जाते है घर पर पहुचने के बाद Tom की मौसी Aunt Polly आ जाती है और वह सबको बताती है की JIm अब एक Free man बन चूका है.

क्योकि उसकी असली मालकिन MRS Watson की Death हो चुकी है मरने से पहले Jim की मालकिन अपनी वसीयत में जिम को फ्री कर के गई है यह बात सुनकर Tom, Huck और Jim बहुत ही खुश हो जाते है यह भी पता चलता है की Tom को यह बात पहले से ही पता थी की अब वह एक फ्री जीवन बिता सकता है लेकिन वह देखना चाहता था की Huck Jim को वहा से कैसे छुड़ाता है और वह भी इस Adventure का मज़ा लेना चाहता है और उनको कुछ नहीं बताता है अंत में Jim Huck को बताता है की जो उसने उस टाउन में बहती हुई लाश को देखि थी वह उसके पिता पॉप की लाश थी और तुम अब वापस से अपने घर जा सकते हो.

लेकिन Huck कहता है की अब मैं Indian territory एरिया में जाना चाहता हूँ, और वहा पर रहने वाले aboriginals के तौर तरीके को देखना चाहता है क्योकि वह तो पहले से ही एक घुमक्कड़ था और वह वहा से नीकल जाता है इस प्रकार से Huckleberry Finn का यह adventure समाप्त होता है।

Advertisements

इसे भी पढ़े..

अगर आपको Adventures of Huckleberry Finn Hindi summary अच्छी लगी तो comment करके प्रोत्साहन दें और इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करे । Thank You .

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved