The Magic of Thinking Big summary in Hindi – बड़ी सोच का बड़ा जादू

by Hindraj Kumar
0 comment

The Magic of Thinking Big summary in Hindi– Book पढ़ना बहुत से लोगो को अच्छा लगता है इस लिए वह बुक पढ़ते है आपने देखा होगा की कुछ लोग सफ़र करते समय में समय Time Pass के लिए बुक पढ़ना पसंद करते है वही बहुत से लोग जो की Time Pass के लिए मोबाइल फ़ोन में लगे रहते है ऐसा कहना गलत नहीं होगा की बुरी आदते लोगो को अपना शिकार बहुत ही जल्दी बना लेती है.

वाही एक अच्छी आदत आपको एक सफल इंसान बनाने में काफी मदद करती है जिससे में एक अच्छी आदत है बुक पढ़ना, जी हाँ आज के विडियो के समय में बुक पढ़ना काफी मुश्किल सा हो सकता है लेकिन आपने सोचा है की जो लोग बुक पढ़ते है और वह कौन सी बुक पढ़ते है उनको ऐसा क्या मिलता है जो की वह अपने मोबाइल फ़ोन में उपलब्ध मजेदार विडियो को छोड़ कर, बुक पढने में व्यस्त रहते है.

बहुत ही कम लोगो ने इस सवाल पर विचार किया होगा, यदि आपको इस सवाल का जवाब मालूम होगा तो आपको बहुत ही अच्छे तरीके से पता होगा की लोग, बुक क्यों पढ़ते है और वह कौन -कौन सी बुक को पढ़ते है और उनसे क्या सिखाते है ऐसी बहुत सी जानकारी से भरी हुई किताबें है जिनको यदि आप पढ़ते है तो आपकी हर एक मुश्किल आसान लगने लगती है.

और अप एक नई दिशा की ओर बढ़ने के लिए उत्साहित होते है और इन्ही बुक में से एक बुक है जो की मानव के चेतन शक्ति के बारे में बताती है जिसका नाम है The Magic of Thinking Big Summary in Hindi जिसका हिंदी में मतलव होगा सोचने का जादू यह एक ऐसी बुक है जो की मानव सोचने की अनूठी शक्ति के बारे में बताती है जिससे मानव कुछ भी कर सकता है तो आईये The Magic of Thinking Big Summary Book In Hindi को विस्तार से समझे और जाने.

अनुक्रम दिखाएँ

The Magic of Thinking Big Summary Book क्या बताती है

the magic of thinking के लेखक David Joseph Schwartz है इन्होने इस पुस्तक को 1959 में लिखा था इस पुस्तक का यह सारांश है की किसी भी मानव को सफल और महान बनाने के लिए उसके अन्दर जन्म से ही ऐसी प्रतिभा होनी आवश्यक नहीं है जो की उसको एक महान इंसान, या एक सफल मानव इंसान बनाये, लेकिन वही जो मानव अपनी सोचने समझने की जादुई शक्ति को पहचान लेता है.

और उसका सही उपयोग करता है तो वह जरुर एक सफल आदमी बन सकता है The Magic Big Summary Book इसी रहस्य को बताती है जिससे हर एक इंसान अपनी सोच समझ के बल पर एक सफल मानव बन सकें, यह एक पुस्तक है जिसमे कई अध्याय पढ़ने को मिल जाते है जिसमे काफी विस्तार से मानव के हर एक विचार की शक्ति के बारे में समझाया गया है.

Chapter 1 : Believe You Can Succeed And You Will
(भरोसा करें कि आप सफल हो जायेंगे)

The Magic of Thinking big summary का पहला अध्याय यह बताता है की अपने आप पर विश्वास होना, या करना यदि आपको अपने आप पर विश्वास नहीं है तो आप अपने जीवन में कितना भी सरल काम क्यों न हो उसको आप नहीं कर सकते है इस लिए आपको अपने ऊपर विश्वस करना बहुत जरुरी है क्योकि मानव सोच की बहुत बड़ी शक्ति होती है जो काम आपको लगता है की यह मुझसे नहीं हो पायेगा, वह काम आपसे वास्तव में नहीं हो सकता है यदि वही आपकी सोच उस काम को लेकर सकारात्मक है ओर आपको लगता है की यह काम मुझसे क्यों नहीं हो पायेगा, मैंइस काम को जरुर कर पाउँगा, इस सोच के साथ वह काम कितना भी कठिन क्यों न हो उसको आप 100% कर सकते है, यदि आपको अपने ऊपर खुद पर बिश्वास नहीं है तो यह किताब अपने ऊपर विश्वास करने के लिए 3 तरीके बताती है.

१. अपनी सोच को सकारात्मक बनाये

जब आप कोई काम करने जाए या शुरू करे, उस काम से आप डरे नहीं, बहुत से लोग मिलेंगे जो की आपको उस काम के प्रति आपको डरायेंगे, क्योकि कही न कही उनको भी आपसे डर लगने लगता है (डर के बहुत से कारण हो सकते है) आपको उस काम के प्रति एक दृढ़ निश्चय करना और अपने आप से बोलना है की मई जरुर इस काम में Successful बनूँगा, और जब आप उस काम को करने में जुट जाते है और उस काम की हर एक कड़ी को एक-एक करने पार करने लगते है तो वह काम आपको आसन लगने लगता है और उस काम को आप बहुत ही आसानी से कर पाते है.

२.खुद को दूसरो से बेहतर आके

कई लोग तो ऐसे भी होते है की उस काम का नाम सुनते ही उससे डरने लगते है इसका कारण यह होता की जो व्यक्ति उस काम को कर रहा होता है वह उनसे आवधे में काफी बड़ा होता है और ऐसे में आपका माइंड आपको यह सिग्नल देता है की तू इस काम को नहीं कर सकता है यदि इस काम को करने में थोड़ी सी भी गलती हुयी तो हमको काफी नुक्सान सहना पड़ सकता है।

या इसका परिणाम और भी खतरनाक हो सकता है यदि काम मेरे से नहीं हुआ तो लोग क्या सोचेंगे, लोग मेरे बारे में कैसी-कैसी अवलोचना करेंगे, लेकिन इस सब विचार से दूर हट के अपनी सूझ बुझ के साथ आपकी सोच ऐसी होनी चाहिए, यह काम क्या है, जो इस काम को कर रहा है वह भी तो एक मानव ही है , जो मैं भोजन ग्रहण करना हूँ वही तो यह भी करता है तो डरना किस बात का इस काम को मैं कर के दिखूंगा, बस इतनी सी Thinking आपके Brain को Positive Direction देने के लिए काफी है.

३. खुद का लक्ष्य बनाये

आपके जीवन का सार तो होना ही चाहिए की मुझको अपने जीवन में क्या करना है इसके लिए आपके पास Goal का होना बहुत जरुरी है जो की आपको उस काम करने के लिए मजबूर करता है इस लिए अपने जीवन में एक लक्ष्य को जरुर बनाये, और उसको कब तब पूरा करना है उस समय को भी जरुर सेट करे, और एक दिन ऐसा भी आएगा जहाँ पर आप अपने लक्ष्य के बहुत समीप होंगे.

Chapter 2 : Cure Yourself Of Excusitis
(बहाने बाजी की बीमारी का इलाज कीजिये)

आपने ऐसे लोगो को देखा होगा जो काम से बजने के लिए बहाने बहुत ही ज्यादा बनाते है और ऐसे ऐसे बहाने बनाते जिसको सुनकर हंसी भी आती है लेकिन यदि आपको कामियाब बनाना है तो आपको इस बहानों की जंजीरों को अपने से अलग करनी होंगी, क्योकि यह एक ऐसी जंजीर है जो आपके सुनहरे भविष्य को अन्धकार की ओर ले जाती है सुरुआती समय में काम से बचने के लिए बहाने बनाना, बहुत ही अच्छा लगता है क्योकि हमको काम करना नहीं पड़ता है.

लेकिन आपके जीवन में एक ऐसा भी समय आता है जहाँ पर आपको पछताने के सिवा और कोई दूसरा रास्ता नहीं होता है इस लिए आपके पास अभी भी समय अपनी बहानो की जंजीरों को तोड़ कर भेंक दे, नहीं तो यह आपके जीवन को बाद से बत्तर बना देंगी, यहाँ पर लेखक का कहना है की excuse का मतलब ही है बहाने बनाना, आप अपने आप से पूछिये आज के समय में जितनी भी बड़ी हस्तियाँ है क्या वह अपने बहानो की वजह से लोगो के बिच जाने जाते है की अपने काम की उन्नति की वजह से, आपको अपने सवाल का जवाब मिल जायेगा.

Chapter 3 : Build Confidence And Destroy Fear
(कॉन्फिडेंस बढ़ाइए और डर को खत्म कीजिये)

मानव एक ऐसा प्राणी है जो काफी सारे भावनात्मक विचारो से घिरा होता है और इन विचारो पर विजय पा कर ही मानव उन्नत की सीढ़ी पर चढ़ सकते है अपने डर को अपने से दूर करें, उस काम के पटरी अपने अन्दर कॉन्फिडेंस लाये, यदि आपको कोई ऐसा काम है जिसको करनेमे काफी ज्यादा डर लगता है तो आप अपने से बड़े जिसपर आपको काफी भरोसा होता है उससे जाकर बात करे, और उस काम के बारे में और उस काम के प्रति उत्पन्न हुए डर के बारे में उनसे बात करे, वह आपको जरुर एक मार्ग दिखायेंगे और आपके साथ खड़े रहेंगे अगर आपका काम एक अच्छी दिशा को जन्म देता है और जब वह काम आपसे हो जाता है तो आपको बहुत ही सुकून मिलता है फिर वह काम आपको बहुत ही सरल लगाने लगता है

Chapter 4 : How To Think Big (बड़ा कैसे सोचें )

मानव जीवन कठिनाइयों से भरा हुआ जीवन है इसलिए तो यह मानव जीवन है लेकिन इसको सरल बनाया जा सकता है ऐसे बहुत से लोग है जो अपनी सोच की सही दिशा देकर अपने आप को आज एक सक्सेसफुल इंसान में बदल पाए है हम बात कर रहे है David J. Schwartz के द्वारा लिखी The Magic Of Thiking Big जिसके सार का इस ब्लॉग में हिंदी में वर्णन किया गया है यह इस बुक का अध्याय 4 है जिसमे बड़ी सोच की शक्ति के बारे में बताया गया है आप विश्वास नहीं मानेंगे की आपकी सोच से ही आपका जीवन बनाता है जैसे आप सोच सकते है

  • हां यह मुश्किल तो है लेकिन मैं अपने बार बार के प्रयासों से इसको कर सकता हूं,
  • इस दुनिया में सभी लोग तो बुरे नही होते, किसी एक बुरे आदमी से हम दुनिया के सभी आदमी को तो बुरा नही ठहरा सकते है,
  • कितने भी कष्ट क्यों न हो में लडूंगा और जीतूंगा भी,
  • अपनी सोच को इस प्रकार से बनाए की यदि आपका कोई मजाक भी उड़ाता है तब भी आपको बुरा न लगे, बल्कि आपको यह सोचना चाहिए की इस लोगो की सोसाइटी ही ऐसी है जिसके कारण यह लोग ऐसे है में इनके जैसा तो नही, फिर अपने काम पर ध्यान दे,
  • दुनिया के सार को समझाने वाली, और यह दुनिया कैसे काम करती है और आप कौन से मार्ग पर चलकर सक्सेस हो सकते है ऐसी पुस्तके पढ़े या सुने,

Chapter 5 : How To Think And Dream Creatively(नए ढँग से सपने कैसे देखें)

अपने ब्रेन को कंट्रोल में कर पाना मुश्किल है लेकिन शायद हम प्रयास करे तो यह नामुमकिन नहीं है आपने देखा होगा की जब हम सपने देखते है वहां पर सारी चीजे अपने आप ही होती रहती है जैसे हजारों को संख्या में लोग आपके सामने बैठे है और आप स्पीच दे रहे है और तालियों की गड़गड़ाहट ने आपकी नींद खोल दी, लेकिन आप कल्पना करो ऐसा हकीकत में हो की आप कही पर किसी की स्पीच सुन रहे हो और अचानक में आपका नाम बोला जाए और आपको स्टेड पर स्पीच देने के लिए बुलाया जाए, तो उस समय आपका रिएक्शन काफी डरावना हो सकता है आपका गला सूखने लगता है आपको कुछ समझ में नहीं आता है की आप क्या बोले, यह सारा का सारा दीमाक का खेल होता है.

यदि आप अपने ब्रेन को उस समय यह समझा लेते है की कुछ नही मुझको स्टेड पर जाना है और अपना इंट्रोडक्शन देकर वापस आना है फिर देखिए आपके अंदर ऐसी ऊर्जा प्रवेश करती है और जब आप माइक से आपका परिचय बोलना बंद करते है तो इसके बाद नए नए शब्द आपके ब्रेन में जन्म लेने लगते है जिससे आपको बोलने के लिए Ik idea मिल जाता है यह बस आपके Subconscious Brain का खेल होता है आपको अपने Subconcious ब्रेन में अच्छी अच्छी बातों को डालना है जैसे,

  • मैं एक अमीर आदमी बनना चाहता हूं।
  • मैं हमेशा खुश रहन चाहता हूं।
  • मैं किसी भी काम को बहुत ही सरलता से पूर्ण कर सकता हूं।

ऐसी बहुत सी अच्छी बातों को अपने Subconcious Mind में Add कीजिए जिससे आपको कंफ्यूज करने वाले थॉट से बचे रहे क्योंकि हमारा माइंड दो तरह की बातो को सोचता है पहली सकारात्मक और दूसरी नकारात्मक बात को, आपको इस नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर से बाहर निकल कर फेंक देना है और अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखना है.

Chapter 6 : You become what you think (आप जैसा सोचते हैं, वैसे ही बन जाते हैं)

हमारा माइंड काफी ज्यादा पावर फूल है इस बात से आप सहमत होंगे, जो हमसे कुछ भी करवा सकता है और the magic of thinking big के अध्याय नंबर ६ में हमारा Subconcious Mind कैसे काम करता है इसको समझाया गया है जैसे आपको लगता है की मैं हमेशा गरीब ही रहूंगा तो आप गरीब ही जिंदगी व्यतीत होती है वही यदि आप गरीब है और बोलते है की मैं अपने मेहनत एक दम पर एक न एक दिन आमिर बनूंगा, तो आप अमीर बन जाते है.

क्योंकि आपका यह विचार आपका subconscious brain सुनता है जिसके परिणाम स्वरूप आपका ब्रेन पैसे कमाने के नए नए ideas आपको देने लगता है जिसको आपको सीखने की भी जरूरत होती है और जब आप इस स्किल को सिख लेते है तो उससे काफी पैसे कमाने लगाते है इस लिए आप जब भी सोचे तो पॉजिटिव ही सोचे क्योंकि सोचने की शक्ति काफी बलवान है.

Chapter 7 : Manage Your Environment(अपने आस -पास का माहौल सुधारें)

माहौल व्यक्ति के ऊपर काफी ज्यादा प्रभाव छोड़ते है इस लिए आप सही माहौल में ही रहे तो आपके लिए बेहतर होगा, क्योंकि जब आप एक ऐसे माहौल में जाते है जहां पर छोटी सोच वाले लोग रहते है जिनको न बोलने का ढंग होता है और न ही किसी से मिलने का, और वह मरने और मारने में आगे रहते है उनकी सुबह का कोई मकसद नहीं होता और उनकी रात ड्रिंक करने के बाद समाप्त होती है यदि आप भी ऐसे माहौल में रहे तो आप कितने ही अच्छे क्यों न हो एक दो महीने में आप उनकी कैटिगरी में सामिल हो ही जाते है तो आपने समझा की माहौल पर व्यक्ति के ऊपर कितना ज्यादा प्रभाव पड़ता है.

Chapter 8 : Make Your Attitudes Your Allies(अपनी सोच को दोस्त बना लें)

अपनी सोच को ही आप अपना दोस्त बनाए, यही आपका attitude होना चाहिए, यह जानी मानी किताब The Magic of Thinking Big की बुक कह रही है इस अध्याय में लेखक ने बताया है की कैसे आप अपने सोच को ही अपना दोस्त बना कर, अपने आप में सुधार कर सकते है आप हमेशा पॉजिटिव ही सोचे और इस पॉजिटिव थिंकिंग को अपने से अलग न होने से एक अच्छे दोस्त की तरह आप इसके साथ जुड़े रहे, बदले में पॉजिटिव सोच भी आपको एक अच्छे दोस्त की तरह अच्छे मार्ग की ओर लेकर जाती है और आपको सही गलत का फर्क बताती है अब आप समझ गए होंगे की Positive Thinking को अपना दोस्त बनाना है या Negative Thinking को फैसला आपको करना है कुछ Positive Thinking जिसको यदि आप अपने Subconscious Brain में हमेशा रखते है तो आप एक बेहतर जीवन के मालिक बन सकते है, आईये जानते है.

१. I am Mentally Strong (मैं मानसिक रूप से मजबूत हूँ)

आपको अपने Subconscious Brain को यह बताना है की मैं मानसिक रूप से बहुत ही ज्यादा मजबूत हूँ, मेरे सामने कितनी भी भयानक स्थिति क्यों न आ जाये मैं डरने वालो में से नहीं हूँ क्योकि अब मैं इनका सामना डट कर करने के लिए तैयार हूँ, बूरा समय मुझको नहीं तोड़ सकता है, मैं मुश्किल घडी में भी हिम्मत नहीं हरूँगा,

 २.Do more than others (दूसरो से ज्यादा करें)

यदि आप किसी काम से उन्नति पाना चाहते है तो उसके लिए आपको समय भी देना होगा, ऐसा नहीं की जब तक वह काम आपको अच्छा लगा आपने किया और जब वह काम आपको बोरिंग सा लगने लगा तो अपने उस काम को करना छोड़ दिया, यदि आप अपने काम के प्रति ऐसा ही करते है तो आप कभी भी उस काम में महारत हासिल नहीं कर सकते है ।

इसकी जगह आपको यह सोचना होगा की मैं इस काम को कैसे करू, जिससे मैं इस काम में एक सफल व्यक्ति बन पाऊ, क्या मैं इस काम को लेकर किसी तरह की गलती तो नहीं कर रहा हूँ या मैं इस काम को आलस के साथ कर रहा हूँ, यह सारे सवाल आपको अपने आप से ही पूछने है और देखना है की कोई ऐसा सवाल है जो की आप पर बिलकुल सही बैठता है उसको सुधारे, और दुबारा अपने काम को नई उर्जा के साथ शुरू करें, यहाँ पर आपको आगे निकलने के लिए दूसरो से अधिक भी करना पढ़ सकता है जिससे आप उनको पीछे छोड़ते हुए आगे निकल सकें.

Chapter 9 : Think Right Toward People
(लोगों के लिए अच्छा सोचें)

लोगो के बारे में अच्छा सोचे या अच्छा बोले यह बहुत ही सिंपल सा कांसेप्ट है जो आम जीवन में काफी काम आता है मान लीजिये यदि आप किसी ब्यक्ति से Rudely बात करते है तो वह आपके बारे में क्या सोचेगा, उसको यही लगेगा की इसका विवहार ऐसा ही है वह आपके बारे में आगे 4 लोगो से बात करेगा और वह चार 16 से ओर 16, 80 से इस तरह से आपकी छबि उन लोगो के सामने एक बेहद बतमीज ओर गलत ब्यक्ति के रूप में बनती है और न ही किसी व्यक्ति का मजाक उठाये, ऐसा करना एक बहुत ही तुच्छ व्यक्ति की निशानी को दर्शाता है.

Advertisements

Chapter 10 : Get The Action Habit
(काम में जुटने की आदत डालिये )

The magic of thinking big in hindi के दसवें अध्याय में काम करने की आदत के बारे में बताया गया है जैसे की कुछ लोग अपने काम को आज न करके कल करता हूं बोलकर टाल देते है, इस बात से कबीर दास जी का एक बहुत ही सुंदर दोहा याद आता है काल करे सो आज कर, आज करे सो अब, पल में परियल होगी बहुरी करोगे तुम कब, यह छोटा सा दोहा काम को समय पर करने के बारे में बतात है।

वही कुछ लोग बस प्लान ही बनाते रह जाते है जिनमे उनका पूरा का पूरा दिन बीत जाता है अंत में वह थक हार के खाना खा कर सोने के लिए चले जाते है और सुबह से प्लान बनने में लग जाते है अच्छा यही होगा की आप तुरंत ही करना सुरु करे, क्योंकि जबतक आप उस काम को करोगे नही तब तक आप उस काम के बारे में विस्तार से नही जान और समझ सकते है इस लिए बहाने काम बनाए और काम पर ज्यादा ध्यान दें.

Chapter 11 : How To Turn Defeat Into Victory(असफलता को सफलता में बदलिए)

असफलता को सफलता में बदलना सुनने में थोड़ा अटपटा से लग रहा होगा क्यों, सही कहा न, इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जो की अपने काम सफल होते हैं और कुछ लोग असफल होते है और इन्ही असफल में से कुछ धक हार का बैठ जाते है और बोलते है मुझसे यह नहीं होगा, मैं तो सायद किसी ओर काम के लिए बना था गलती से इस फील्ड में आ गया, इसके अलावा और कई कई सारे बहाने हो सकते है वही दूसरी ओर जो अपने काम में असफल होते है वह सोचते है की मैंने क्या गलती की जिससे मुझे असफलता मिली उस गलती को सुधारे और दुबारा से us काम में लग जाए.

क्या आपने सोचा है की जो व्यक्ति आज के समय में सफल है वह अपने जीवन में असफल नही हुआ होगा, जो छात्र आज IS है क्या वह अपने किसी भी एग्जाम से फेल नहीं हुआ होगा, ऐसे ही बहुत से उदाहरण है और हर एक उदाहरण हमको बताता है की जीत उसी की हुई है जिसने अपने असफलता से सीखा है और आगे बढ़ा है इसके साथ सीखने को यह मिलता है की जीवन में सफल होने के लिए असफलता का हमारे जीवन में प्रवेश होना बहुत ही जरूरी है जो हमारी गलतियों को हमको बताती है इसके साथ ही और भी कई सारी महत्वपूर्ण बातो का ज्ञान दे जाती है फिर उसके बाद फैसला हमको करना होता है की हमको आगे बढ़ाना है की हार मानकर पूरी जिंदगी अपनी असफलता का रोना रोना है फैसला आपको करना है क्योंकि यह जीवन आपका है.

Chapter 12 : Use Goals To Help You Grow(लक्ष्य बनाइये और आगे बढिये)

सुबह का समय माध्यम माध्यम फूलों की सुगंध से भीगी हुई मीठी हवा, चिड़ियों का चचहाना, सुबह के समय की बात ही अलग है जिसको हम प्रकृति कहते है यह सुबह हर एक जीव के लिए एक नई चुनौती से आनंद से भरपूर होती है छोटे से छोटा जीव अपने भोजन की तलास में सुबह होते ही अपने घर से निकल जाते है क्योंकि उनका वही लक्ष्य होता है और अध्याय लक्ष्य के ऊपर निर्धारित है जी हां हम लोगो के द्वारा बहुत ही पसंदीदा किताब जिसको मिलियन की संख्या में लोगो ने पढ़ा है हम बात कर रहे है The Magic of Thinking Big जिसको सरल भाषा हिंदी में हम आपके लिए लेकर आए है 12वें अध्याय में लेखक के द्वारा बताया गया है की मानव को अपने जीवन में लक्ष्य जरूर बनाना चाहिए और उसको पूरा करने के लिए काम करना चाहिए.

यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किसी काम को पूरा करने के लिए कितने दिनों के लिए Goal Set करना चाहते है यह goal एक दिन के लिए भी हो सकता है एक महीने के लिए भी हो सकता है या एक साल के लिए, यह आपको तय करना होता है देखिए जब तक आपके जीवन में आपका कोई goal लक्ष्य नही होगा तब तक आपको पता ही नही होगा की आपको जाना कहा है यह तो वही बात हो गई की एग्जाम देने तो चले लेकिन pen लेना जरूरी नहीं समझा, बात थोड़ी हसी वाली है लेकिन यह मानव जीवन पर बिलकुल सही बैठती है क्योंकि जब तक आप लक्ष्य नही बनायेंगे तब तक आप यू ही इधर से उधर भटकते रहेंगे.

Chapter 13: How To Think Like A Leader(लीडर की तरह कैसे सोचें)

इस अध्याय में लेखक ने एक नेता कैसे सोचता है उसकी सोच के बारे में बताया है और उस सोच को यदि मानव अपने जीवन में अप्लाई करता है तो वह अपना जीवन काफी हद तक बदल सकता है नीचे लीडर की सोच को बताया गया है की एक नेता कैसे सोचता है

  • कितनी भी कठिन परिस्थिति क्यों घबराए न, धीरज और हिम्मत से us परिस्थिति का सामना करे।
  • अपने सहयोगियों की मुश्किल की घड़ी में उनका साथ दे, की उनसे पूछा छुड़ा कर भागे।
  • अपने ब्रेन में हमेशा नए और अच्छे विचार को जन्म दे, और जीवन में कैसे आगे बढ़ाना है इस पर विचार करे।
  • अपने जीवन में कितनी भी सक्सेस की बुलंदियों को आप क्यों न छुए, किंतु आप हमेशा Humble रहे।
  • किसी भी परिस्थिति से कैसे निपटना है यह आपको भली प्रकार से आना चाहिए।
  • अपने जीवन में नकारात्मक विचार को ज्यादा महत्व न दे।

Chapter 14 : How To Use The Magic Of ThinkingBig In Life’s Most Crucial Situations(जिंदगी के कठिन समय में बड़ा कैसे सोचें)

The Magic of Thinking Big Summary in Hindi का यह अंतिम अध्याय है जिसमे बताया गया है की जिंदगी की कठिन परिस्थिति में अपने सही सोच की शक्ति से उस परिस्थिति से कैसे निपटा जाए, अगर बात परिस्थितियों की करे तो यह एक जैसी नहीं रहती है मानव जीवन में काफी उतार चढ़ाव आते रहते है जो जरूरी भी है क्योंकि एक कठिन परिस्थिति आदमी को काफी कुछ सीखा के जाती है।

जो शायद अच्छी परिस्थिति हमको नहीं सिखाती है जीवन में आपके सामने जब भी कठिन परिस्थिति आए सरल भाषा में आपकी पूरी तरह से लगी पड़ी हो, 🤣 ऐसा कहने पर हसी आ जाती है लेकिन उस समय हसी नही आती है चारो ओर से हमको निराशा ही मिलती है इस परिस्थिति में को व्यक्ति संभाल के उठा और आगे बड़ा, तो बस वह अपने जीवन में बढ़ता ही जाता है इस लिए जब भी आपके जीवन में ऐसी स्थिति आ जाए जहां पर आपको लगे कि हम पूरी तरह से हार गए है वहां पर अपनी थिंकिंग के जरिए मंथन करें और सोचे यहां से कैसे निकाला जाय, फिर आपका दीमाक खुद ब खुद आपको नए नए तरीके बताने में मदद करने लगता है.

The Magic of Thinking Big के अंतिम विचार और निष्कर्ष

The Magic of Thinking Big Summary in Hindi किताब हमको यह सिखाती है की यदि आपको अपने जीवन में कमियाबी को बुलंदियों को छूना है तो उसके लिए आपकी सोच का आपकी कमियाबी में बहुत ही ज्यादा योगदान रहता है इसलिए अपनी सोच को सकारात्मक ऊर्जा की ओर मोड़ें, आपकी सोच सही है तो आपका जीवन सही दिशा में आगे बढता रहेगा।

इसे भी पढ़े…

साइकोलॉजी फैक्ट इन हिंदी

The Magic of Thinking Big की पुस्तक को हिंदी PDF में Download करने के लिए यहां क्लिक करें, The Magic of Thinking Big PDF free download in Hindi

मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं की यह बुक आपके लिए कही मददगार साबित हुई होगी, और इससे काफी कुछ सीखने को आपको मिला होगा, इसलिए आपसे एक छोटी से रिक्वेस्ट है की आप इस पोस्ट को अपने दोस्त, भाई, बहन, रिश्तेदार, आपके चाहने वालों के साथ जरूर शेयर करे, जिससे वह भी ह्यूमन थिंकिंग की पावर को समझ सके और अपने जीवन में इसका सही उपयोग कर सकें, पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ………..

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved