Psychology एक ऐसा विज्ञान है जो किसी भी मानव के विचार, व्यवहार सहित सचेत और अचेतन घटनाओं का अध्ययन मनोविज्ञान के जरिये बहुत ही आसानी से किया जा सकता है Psychology में नीपूर्ण व्यक्ति किसी भी अन्य मानव के मस्तिष्क को आसानी से पढ़ सकता है क्योकि हर एक मानव के सोचने की शक्ति, उसका व्यवहार, चेतन शक्ति अन्य मानव के स्वभाव से उसको भिन्न बनाती है और जो मानव अन्य मानव के व्यवहार चेतन शक्ति को बाखूबी पढ़ लेता है उसको Psychologist के नाम से जाना जाता है और आज हम इन्ही से जुड़े Psychology Fact in Hindi के बारे में जानेंगे.
Psychology क्या है

Psychology (मनोविज्ञान) एक ऐसा मानवीय व्यवहार का विषय है जिसके अंतर्गत मानव की वह सारी प्रतिक्रियाओ का विस्तार पूर्वक अध्ययन किया जाता है जो की एक मानव को दुसरे अन्य मानव से बिलकुल भिन्न बनती हो, यदि इसको एक शब्द में बया किया जाए तो मनोविज्ञान व्यक्ति के व्यवहार का विज्ञानं है जो व्यक्ति के अचेतन मन का अध्ययन करके उपचार करने की एक विधि है.
Psychology Fact in Hindi (ह्यूमन मनोविज्ञान तथ्य)
आईये अब जानते है की ह्यूमन मनोविज्ञान तथ्य जो हर मानव में सामान्य रूप से देखे जाते है यह कहना गलत नहीं होगा की मनोविज्ञान तथ्य 100% सत्य होता है नीचे कुछ मनोविज्ञान तथ्य को दर्शाया गया है.
इंसान को 4 मिनट में भी प्यार हो सकता है
Psychology यह सावित करती है की किसी भी मानव को मात्र 4 मिनट में भी अन्य मानव से प्यार हो सकता है जो की 100% सत्य है क्योकि मनोविज्ञान यह बताता है की किसी भी मानव को अन्य मानव की तरफ आकर्षित होना रासायनिक प्रक्रिया है जिसमे दुसरे व्यक्ति की गंध,आवाज़,शरीर उसके हाव भाव, यह सारी चीजे उसको अच्छी लगने लगती है यह सारी क्रिया आँखों के आकर्षण से शुरू होती है फलस्वरूप मन में उस व्यक्ति के प्रति प्रेम भावना उत्पन्न हो जाती है इसके बाद वह व्यक्ति उसके लिए सबसे बेस्ट होता है उसके आगे दुनिया की कोई भी सुंदरता उसको नहीं भातिं है.
लोग सबसे पहले आपके चेहरे और फिर आपके जूते देखते है
आपने यह नोटिस किया होगा की जब भी आप किसी अन्य व्यक्ति से मिलते है तो उसकी नजर सबसे पहले आपके चेहरें फिर आपके जूतों पर जाती है यह तथ्य आपके ऊपर भी लागु होता है की जब भी आप किसी से मिलते है तो सबसे पहले आपकी नज़र उसके चेहरें फिर उसके जूतों पर जाती है.
अच्छी बातो के वजह लोग बुरी बातो की तरफ ज्यादा आकर्षित होते है
मनो विज्ञान का यह जीता जगाता साबुत है की लोग अधिकतर बुरी बातो और आदतो की तरफ जल्दी आकर्षित हो जाते है अगर आप वाही किसी व्यक्ति से अच्छी बातो के बारे में बात करो तो वह उतनी गंभीरता से वह बात को नहीं सुनता है की जितनी वह बुरी बात को सुनता हो.
लड़कियां अपनी सही उम्र नहीं बताती है
यदि आप किसी लड़की से उसकी Age के बार में बात करते है या उससे उसकी उम्र पूछते है तो वहां पर आपको लगत ही जवाब मिलने वाला है क्योकि कोई भी लड़की आपको अपनी उम्र सही-सही नहीं बताती है क्योकि अपनी सही उम्र बताना लड़कियों को अच्छा नहीं लगता है.
अपनों को याद करना बिना किसी कारण के उदास होना
ऐसा आपके साथ भी हुआ होगा की जब आप किसी अपने करीबी दोस्त या अपने माता पिता को याद करते है तो वह मोमेंट कितना भी अच्छा क्यों न हो आप जरुर उदास हो जायेंगे.
जब आपके पास दो विकल्प है तो आपको पहला वाला विकल्प चुनना चाहिए
ऐसा बहुत बार होता है की हमरे सामने ऐसी परिस्थिति आ जाती है जिसमे हमको 2 Option Choose करने होते है ऐसे में आप घबराये नहीं, आपको पहला वाला विकल्प को चुनना चाहिए क्योकि अक्सर पहला विकल्प सही होता है ( नोट, ऐसी परिस्थिति में अपने दिमाक से एक बार जरुर सोचे फिर फैसला ले आपके लिए सही होगा)
बच्चों में भेद भाव न करे
कुछ घर में मैंने देखा है की लोग अपने घर के बच्चो में भेद भाव करते है जोकि बहुत ही गलत है ऐसा नहीं करना चाहिए, यदि आपको लगता है की इस बच्चे से गलती हुयी है तो आपको उसको समझाना चाहिए न की उससे दूरिया बनानी चाहिए, इसके साथ ही बच्चो में भेद भाव बिलकुल न करे, क्योकि ऐसा करने से आप उनको सुधार नहीं रहे है बल्कि आप उस बच्चे के मन अन्य दुसरे बच्चे के खिलाफ जहर दाल रहे है.
बुद्धिमान व्यक्ति दिखावा नहीं करता है
यदि आप ऐसे इंसान की तलाश में है जो की अपने मन से सुन्दर हो यह जानने के लिए आपको हर उस व्यक्ति के साथ समय बिताना होगा जिसके IQ Level को आप चेक करना चाहते है ऐसे बहुत से व्यक्ति होते है जो की 10 लोगो के सामने अपने आपको सबसे बुद्धिमान और श्रेष्ट दिखाने की कोशिश करते है जब की एक बुद्धिमान व्यक्ति ऐसा नहीं करता है वह कोई अच्छा काम भी करता है तो उसका श्रेय वह नहीं लेते वह दूसरो को देता है वही एक Average मानव डींगे मरता है.
Music में ताकत है
मानव के इमोशन को बदलने के लिए म्यूजिक बहुत ही बढ़िया जरिया है क्योकि म्यूजिक में वह ताकत होती है की वह मानव के मस्तिष्क को अलग डायरेक्शन दे सके, उदहारण के लिए यदि आप Sad Music सुनते है तो आप कुछ पल के बाद खुद को दुखी महसूस या दुःख का अनुभव करेंगे, किन्तु यदि आप Party Songs सुनते है तो ऐसे में आपका मन डांस करने को होगा.
मानव नाक में इतनी बड़ी ताकत होती है की वह 50,000 अगल-अलग सुगंध को सूंघने के बाद उसको याद कर सकती है यही कारण जिससे हम जब भी कोई महक या गंध को सूंघते है तो जान जाते है की वह किसकी महक है.
आपकी Care करने वालो की आप Care नहीं करते है
मनोविज्ञान के अनुसार मानव का ऐसा स्वभाव ऐसा होता है की जब भी कोई व्यक्ति आपकी देख भाल अपने से भी ज्यादा करता है ऐसे में आप उस व्यक्ति की बिलकुल भी परवाह नहीं करते है और वही जो व्यक्ति आपकी थोड़ी सी भी Care नहीं करता है उसके पीछे आप पागल बने फिरते है.
इस तथ्य के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक समय में केवल तीन ही चीजों को या बातों को याद रख सकता है.
अपने काम में व्यस्त रहना सुखी रहना
Human Psychology Fact के अनुसार यदि आप नकारात्मक विचारो से परेशान है और अपने आप को इस विचारो से दूर रखना चाहते है तो आपको अपने काम में ही व्यस्त रहना पड़ेगा, क्योकि जब आप कोई काम कर रहे होते होते है तो उस समय आपका पूरा Focus आपके काम पर रहता है न की अन्य विचारो पर.
AC की तुलना में धुप में काम करने वाले ज्यादा खुश होते है
यदि आप किसी कंपनी में काम करते है तो आपने नॉटिक किया होगा की AC में रहने वाला आपका Boss, आप जैसे या जो लोग धूप में काम करते है वह AC में रहने वाले मानव की तुलना में अधिक खुश रहते है.
अपने लक्ष्य के बारे में किसी से बात न करे
Psychology Fact in Hindi के अनुसार यदि आपका कोई लक्ष्य है ओर आपने उस लक्ष्य को सेट किया है की मैं इतने दिन में इसको पूरा कर लूँगा, और पूरा करने से पहले ही आप अपने लक्ष्य के बारे में अपने सारे दोस्तों, चाहने वालो को बता देते है तो ऐसे में आप अपने उस काम को या लक्ष्य को Achieve नहीं कर पाते है इस लिए अपने लक्ष्य को किसी के साथ झासा न करें, जब तक आपका लक्ष्य पूरा नहीं होता है.
अच्छे आदमी के साथ हमेशा बुरा होता है
Psychology Fact के अनुसार अच्छे मनुष्य को हर कोई परेशान करने में लगा रहता है जबकी बुरे आदमी की लोग इज्जत करते है.
ख़ुशी का पहला आँसू दाहिनी आँख से और दुःख का पहला आँसू बाई आँख से निकलता है
इस बात को आपने साथ आजमा के देख सकते है की अधिकतर खुश होते है तो ख़ुशी का पहला आंसू आपकी दाहिनी आँख से और दुःख का पहला आंसू बाई आँख से निकलता है.
सूर्य की किरणों में Healing Power होती है
जो मानव अधिक समय तक सूर्य के प्रकाश में रहता है वह तनाव का शिकार नहीं होता है इसलिए AC के साथ सूर्य की किरणों में भी जरुर रहे.
75% नहाते समय रचनात्मक विचार आना
एक सर्वे के अनुसार 75% लोगो को नहाते समय रचनात्मक विचार आते है.
लोगो का ध्यान अपने ओर करने का तरीका “वैसे मैं ये बताना तो नहीं चाहता था, लेकिन….”
Psychology Fact के अनुसार जब आप ऐसी जगह पर हो जहाँ पर आपकी बात कोई नहीं सुनना चाहता है तो ऐसे में उन सब का ध्यान अपने तरफ करने के लिए आपको बस इतना कहना है की “वैसे मैं ये बताना तो नहीं चाहता था, लेकिन ….” इतना कहने के बाद आपको कुछ भी नहीं बोलना है लोग उस बात को जानने के लिए आपके पीछे 10 से 15 मिनट तक लगे रहेंगे,
Psychology की ताकत
ह्यूमन साइकोलॉजी के मुताबिक आप जितना अधिक साइकोलॉजी को जानते है आपके सक्सेस होने के चांसेस 70% तक बढ़ जाते है जिससे आप अपने मन पसंद कामो को जल्दी पूरा कर सकते है.
खुश रहो
यदि आप अपने काम को पूरा करने के लिए अपनी नीद कम करना चाहते है तो उसके लिए आपको खुश रहने की जरुर है क्योकि Psychology के अनुसार आप जितना अधिक खुश रहोगे आपको नींद की उतनी कम आवश्कता होगी.
Psychology Fact के अनुसार यदि कोई मानव आपको पसंद करता है तो वह सबसे पहले आपने इन दो चीजो में किन्ही एक चीज को देखकर या दोनों को देखकर आपको पसंद करता है पहला आपकी सुंदरता दूसरा आपकी कामयाबी.
Ignore चोट में कोई फर्क नहीं होता है
Psychology Fact In Hindi के अनुसार जब कोई ऐसा जिसे आप बहुत पसंद करते है और वह आपको Ignore करता है तो आपके Mind में वह Chemical Release होता है जो चोट लगने पर होता है.
लड़कियों के मुकाबले लड़कों में ज्यादा ego होता है
Psychology के मुताबिक लड़कियों के मुकाबले लड़कों में ज्यादा ego होता है लडके जिस पर भरोसा करते है वह इनके भरोसे को तोड़ देता है तो ऐसे में इनके अन्दर ऐसा Ego होता है की यह उस व्यक्ति से जिंदगी भर बात नहीं कर सकते है.
परेशान मत हो, सब ठीक हो जायेगा
ह्यूमन साइकोलॉजी के अनुसार अगर कोई शख्स परेशान है आप उससे बस इतना कह दें “परेशान मत हो ;यह चीजे अक्सर लोगो के साथ हो जाया करती है , जल्द ही सब ठीक हो जायेगा ” इतना कहने मात्र से ही उस व्यक्ति को हिम्मत मिलती है और उसके Mind को एक Positive Signal जाता है जिससे वह उस परेशानी से लड़ने के लिए हिम्मत जुटा सकें.
तर्जनी उंगली का कमाल
साइकोलॉजी के अनुसार मत्थे के बीच जहाँ लडकिय बिंदी लगाती है उस जगह पर हम अपने हाथ की तर्जनी उंगली को मात्र 25 सेकेंड तक धीरे-धीरे गोल-गोल घुमाते रहे तो आप पिछले 48 Hours के भूली यादों को उजागर कर सकते है.
घर में बड़े भाई का IQ Level अपने अन्य भाई बहन की तुलना में अधिक होता है
घर में जो सबसे बड़ा बेटा या बेटी होती है उसके अपने अन्य छोटे भाई बहन के मुकाबले IQ Level अधिक होता है.
स्कूल कभी भी आपकी बुद्धि का परीक्षण नहीं कर पाता है
आपकी बुद्धि कितनी है इसका परीक्षण स्कूल कभी भी नहीं कर पायेगा, स्कूल बस आपकी Memory का परीक्षण करता है की आप उसके द्वारा पढाये, या सिखाई बातो की कब और कितने दिनों तक याद कर पाते हो.
इंसान एक बार गलती करता है दूसरी बार नहीं
एक टुटा हुआ इंसान जब अपने आप को समेट लेता है तो उसके अन्दर एक नए इंसान का जन्म होता है ऐसा नहीं की वह अब लोगो के ऊपर भरोसा नहीं करेगा या लोगो से प्यार नहीं करेगा, लेकिन इसके साथ ही उसकी नज़ारे हर एक इंसान को शक और पैनी निगाहों से देखना सुरु कर देती है.
हमारे माता पिता हमसे अचानक में आकर बोलते है तुमसे कुछ…..
Psychology Facts के अनुसार जब बच्चें के माता पिता या आपके माता पिता आपसे अचानक में आकर बोलते है बेटा तुमसे कुछ पूछना है इस स्थिति में हमारे द्वारा किये गए सारे बुरे और गलत काम याद आने लगते है.
पेन बचाने का तरीका
अगर आपकी पेन बार-बार आपसे कोई ले लेता है जिससे आप बहुत परेशान हो चुके है तो अप एक काम करें, दूसरी बार जब भी कोई आपसे आपकी पेन मांगे तो आप उसको बिना Cap (ढक्कन) के पेन दे, ऐसा करने से आपकी पेन बचने के Chances 100% बढ़ जाते है क्योकि बिना कैप के पेन लोग नहीं रखते है.
95% लोग नईं पेन से सबसे पहले अपना नाम लिखते है
दुनिया में 95% लोग ऐसे भी है जो जब भी अपनी नई पेन खरीदते है तो उससे सबसे पहले अपना नाम लिखते है.
Psychology Fact Hindi के अनुसार यदि आपको तनाव या कोई परेशानी है तो आप अपने उन विचारो और बातो को एक गोर कागज़ पर लिख ले, ऐसे करने से आपका तनाव कुछ हद तक कम हो जाता है और आपको पहले से बेहतर महसूस होता है.
जो दिखता है ओ होता नही है
मानव एक ऐसा प्राणी है जिसमे हर तरह के रंग देखने को मिल जाते है इस दुनिया में कई तरह के लोग पाए जाते है जिसमे से कुछ लोग दिखावे के लिए जीते है और कुछ लोग अपने कल को निखारने के लिए, इसलिए जो हमारी आंखे देखे वह 100% सत्य हो ऐसा कहा नही जा सकता है क्योंकि जो दिखता है वह असल में होता नही है।
लोग इतने अच्छे नही होते जितना आप सोचते हो
psychology facts in hindi के अनुसार आप अपने आप को बिकुल खुली किताब की तरह न बनाए, क्योंकि इस दुनिया में इतने अच्छे लोग नही है जितना आप सोचते है, यदि आप अच्छे है तो आपको हर व्यक्ति अच्छा ही दिखेगा, लेकिन जब आप उसके साथ समय बिताते है तब आपको उसकी असिलियत पता चलती है।
जीवन इतना गंभीर नहीं जितना आपका दिमाक इसको बना देता है
अपने माइंड को पॉजिटिव डायरेक्शन देना बहुत जरूरी है क्योकी इस मानवीय दिमाक में बहुत ताकत होती है यह आपसे कुछ भी करा सकता है इसलिए अपने दिमाक को काबू में करना बहुत जरूरी है।
सफलता का राज साहस है
आपने जब भी किसी सफल आदमी की कहानी को पढ़ा होगा, तो आपने इस कहानी में जरूर पाया होगा की वह अपने साहसी निर्णय के चलते सफल हुआ, इसलिए आपको भी साहस के साथ निर्णय लेने की जरूरत है जिससे आप भी सफल हो सकें।
इसे भी पढ़े …..
अगर अपने यहाँ तक पोस्ट को पढ़ा तो आपको यह पोस्ट जरुर अच्छी लगी होगी और आपको Psychology Facts in Hindi के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला होगा, मेरी आपसे छोटी सी गुजारिष है आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share ज़रूर करें

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,