Google Mera Naam Kya Hai – बताओ गूगल मेरा नाम क्या है?

by Hindraj Kumar
0 comment

बदलती इस दुनिया में आज के समय में सब कुछ पॉसिबल है क्योंकि हम इक्कीसवीं सदी में जी रहे है जो की टेक्नोलॉजी से भरपूर है जिसमे बहुत से नई नई चीजे देखने को मिलती है जैसे की Google assistant या फिर Amazon Assistant जिसको Alexa के नाम से जाना जाता है जो की आपके हर सवाल का जवाब देती है जिसमे से सबसे कॉमन प्रश्न है जो की इन गैजेट से अधिक पूछा जाता है वह है गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Naam Kya Hain) इतना पूछने के तुरंत बाद ही गूगल असिस्टेंट आपका नाम बिल्कुल सही सही बताती है इतना ही नहीं आप गूगल असिस्टेंट या फिर Amazon Assistant से जो questions करते है.

उनका यह सही सही जवाब देती है यदि आप किसी अनजान जगह पर है जिसके बारे में आपको कुछ भी पता नहीं है ऐसे में आपसे कोई बोले की आप इस जगह पर जाइए और यह काम करके आइए, तो ऐसे में आपको काफी परेशानी होती है क्योंकि आप उस जगह पर नए है और उस जगह से बिलकुल अनजान है किन्तु आपकी मदद के लिए Google Assistant मौजूद है जो की आपको बिलकुल सही रास्ता बताती है इस प्रकार से आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके काफी कुछ कर सकते है फिल्फाल आज का हमारा टॉपिक है की Alexa से हमको पूछना है की Alexa Mera Naam Kya Hai इतना ही नहीं Google Assitant आपका नाम, जन्म तिथि, आपकी Age कितनी है बस आपको Google Voice Assistant से बोलना है और वह आपकी हर एक बात को मानेगी.

अनुक्रम दिखाएँ

Google Mera Naam kya hai – गूगल मेरा नाम क्या है?

Google Assistant से बाते करने में काफी मज़ा आता है क्योकि जो भी आप कहते है यह आपकी पूरी बात को मानती है और उसको करती है गूगल असिस्टेंट का उपयोग करना काफी आसान है आपका जो भी प्रश्न है और आप अपने प्रश्न का उत्तर गूगल असिस्टेंट के द्वारा चाहते है जैसे गूगल मेरा नाम क्या है तो वह आपको आपका नाम बताएगी, उदाहरण के लिए आपका नाम क्या है यह प्रश्न आप गूगल असिस्टेंट से पूछने के लिए आपको अपने फ़ोन की Home Button (Home Minimize Icon ⏹ ) या बोलकर Hey Google , Ok Google आपके फ़ोन में ऑटोमेटिक गूगल असिस्टेंट Activate हो जायेगा, और जब यह Activate हो जाता है तो आप अपना सवाल पूछे “मेरा नाम क्या है” या “गूगल मेरा नाम क्या है” यदि आप गूगल असिस्टेंट वौइस् का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आप अपना सवाल लिख भी सकते है Type करे “Mera Nam Kya Hai”

और अब आपका नाम खुद आपको गूगल असिस्टेंट बताएगी, गूगल असिस्टेंट को खोलने के लिए आप Google का भी उपयोग कर सकते है अपने फ़ोन में गूगल को Open करें, और Snapshot वाली बटन पट क्लिक करें, खुल गया आपका Google Assistant आपको जो भी सवाल, चुटकुले, गाने, पुराने गाने, प्रसिद्ध लोगो का जीवन परिचय, मुख्यमंत्री का नाम क्या है, Mera Nam Kya Hai और बहुत कुछ आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते है अगर आपको गूगल असिस्टेंट के द्वारा बताये गए आपके नाम में गड़बड़ लगती है ओर आप चाहते है की आपका बदल जाए तो आप गूगल असिस्टेंट से कह सकते हो की गूगल मेरा नाम बदल दो, आपको जो नाम सही लगता है वह नाम गूगल असिस्टेंट को बताये यह वहां पर Type करें, आपके द्वारा Type किये गए नाम से ही अब गूगल असिस्टेंट आपको बुलाएगा.

गूगल मेरा नाम क्या है इस सवाल का जवाब जानने के लिए मैंने जब गूगल असिस्टेंट से जवाब जानने की कोशिश की तो उसका जवाब बिलकुल सही था क्योकि उसने मेरा नाम बिलकुल सही बताया, गूगल असिस्टेंट से जब यह सवाल मैंने किया तो उसने जवाब में कहाँ आपका नाम हिन्दराज कुमार है.

google mera naam kya hai

इतना ही नहीं google assistant आपके Car में Android Auto whether के रूप में कार्य करता है अपनी कार में गूगल असिस्टेंट का उपयोग करने के लिए आपको Android Apps या फिर OK Google कहे, इतना कहने के बाद गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जायेगा अब आपका जो भी सवाल गूगल असिस्टेंट से है वह आप कह सकते है गूगल असिस्टेंट का उपयोग कार में अधिकतर लोग सही Road की पहचान के लिए करते है इतना ही नहीं आप गूगल असिस्टेंट के द्वारा अपने घर की TV भी कहने मात्र से की On Off या चैनल बदल सकते है.

गूगल मेरा नाम क्या है गूगल असिस्टेंट के द्वारा गलत नाम बताने पर नाम कैसे बदले?

जब भी हम गूगल असिस्टेंट या अलेक्सा से पूछते है की अलेक्सा मेरा नाम क्या है या गूगल मेरा नाम क्या है जैसे ही आपका यह सवाल गूगल असिस्टेंट तक पहुचता है तो वह आपके गूगल अकाउंट की जाँच करती है की आपका गूगल अकाउंट किस नाम से बना है जिस नाम से आपका गूगल अकाउंट बना हुआ होता है वही नामा आपको यह डिवाइस बताती है ऐसे में यदि आपके सवाल का गलत जवाब मिलता है और आपको लगता है की यह मेरा नाम नहीं है या मेरे इस नाम में कुछ बदलाव होने चाहिए, तो आप ऐसे में गूगल असिस्टेंट को बता सकते है की आप मेरा नाम बदल दो, गूगल असिस्टेंट को नाम बदलने की पूरी प्रक्रिया क्या है वह निम्नलिखित चरण में दिया गया है.

1. अपने फ़ोन में Google Assistant Active कर लीजिये, जिसके लिए आपको अपने फ़ोन को OK Google, Hey Google, या फ़ोन की होम बटन को कुछ समय तक दबाकर रखें, ऐसा करने पर आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट एक्टिव हो जायेगा.

2. अब आप गूगल असिस्टेंट से पूछिये गूगल मेरा नाम क्या है सवाल पूछने के बाद यदि आपको गलत जवाब मिलता है तो आप गूगल से बोलिए गूगल मेरा नाम बदल दो|

google mera naam kya hai

3. इसके बाद गूगल असिस्टेंट जवाब में आपसे बोलती है ठीक है मैं आपको क्या कह कर बुलाऊँ,

google mera naam kya hai

फिर आपको गूगल असिस्टेंट को अपना नया नाम बताना है जो आपको सही नाम लगता है फिर आपको गूगल असिस्टेंट आपके नए नाम से ही बुलाएगी, इस प्रकार आप गूगल असिस्टेंट से अपना नाम बदलवा सकते है गूगल मेरा नाम क्या है आपके इस सवाल को दुबारा पूछे जाने पर गूगल असिस्टेंट आपको आपके नए नाम से ही बुलाएगी.

गूगल असिस्टेंट का मोबाइल में सेटअप कैसे करे?

कई बार होता है की कुछ डिवाइसेस में गूगल असिस्टेंट एक्टिव नहीं होता है ऐसा आपके फ़ोन में भी हो सकता है और इस कारण जब भी आप अपने फ़ोन से OK Google बोलते है तो किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया गूगल असिस्टेंट की तरफ से देखने को नहीं मिलती है क्योकि उस डिवाइस में गूगल असिस्टेंट का सेटअप नहीं है यदि गूगल असिस्टेंट का सेटअप आपके भी फ़ोन में नहीं है और आप करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें, क्योकि गूगल असिस्टेंट का फ़ोन में एक्टिव होना बहुत ही जरुरी है Google मेरा नाम क्या है इसके आलावा ओर भी कई ऐसे महत्वपूर्ण सवाल है जो आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते है जिसका जवाब वह आपको जरुर देगी, तो आईये जानते है की अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को कैसे एक्टिव करें.

1. Google App Open करे

अगर आप गूगल असिस्टेंट का सेटअप अपने मोबाइल फ़ोन में कर रहे है तो आपको सबसे पहले फ़ोन में उपस्थित Google Application को खोल लेना है और Corner में उपस्थित अपने G-mail Account Id पर क्लिक करे.

गूगल मेरा नाम क्या है

2. Setting पर क्लिक करें

Google Assistant Activation की प्रक्रिया के दूसरे चरण में Setting वाले विकल्प पर क्लिक करें जिससे आप सेटिंग में जा सकें.

गूगल मेरा नाम क्या है

gdgsss

3. Click The Google Assistant

Google Assistant Activation की प्रक्रिया के तीसरे चरण में Google Assistant वाले विकल्प पर क्लिक करे.

गूगल मेरा नाम क्या है

4. Activate Google Assistant in Your Phone

जैसे ही Google Assistant वाले विकल्प पर क्लिक करते है फ़ोन में Google Assistant Setup की पूरी Details सामने आ जाती है जैसे Voice Match, Languages, Lock Screen, Personal Result, Reminder, & Music अंत में आप देखते है की Devices वाले विकल्प में Google Assistant phone में एक्टिव है.

गूगल मेरा नाम क्या है

की नहीं वह आप देख सकते है यदि आपके फ़ोन में नहीं है तो आप यहाँ से अपने फ़ोन में Google Assistant को Active कर सकते है और उसका उपयोग कर सकते है इस साधारण चरण का उपयोग करके आप अपने या किसी भी फ़ोन में जिसमे Google Assistant Active नहीं है उसमे आप गूगल असिस्टेंट को एक्टिव कर सकते है.

अगर फिर भी मोबाइल में गूगल असिस्टेंट एक्टिव नहीं होता है तो Setting में जाने के बाद Voice वाले विकल्प पर क्लिक करे, दूसरे चरण में Voice Match वाले विकल्प पर क्लिक करके OK Google वाले Tab में Side Slow on off वाली बटन को On कर दें, अब आप मोबाइल से ok google बोलकर जाँच सकते है की Google Assistant Activated हुआ है की नहीं.

गूगल मेरा नाम क्या है

OK Google तुम मेरा नाम बताने के साथ और क्या कर सकती हो

चुकी Google Assistant कुछ इस प्रकार से Develop किया गया है जिससे वह इंसान की मदद कर सके और एक मानव द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का सही-सही उत्तर दे सके, यही कारण है की आप इससे Technology से जुड़े हर एक काम को करा सकते है कुछ सवाल जो गूगल असिस्टेंट से अधिक पूछे जाते है जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है.

गूगल मुझे कोई पहेली सुनाओ?

बस इतना बोलने की देरी रहती है की गूगल असिस्टेंट आपके लिए एक पहेली पेश करती है जिसका जवाब भी वह खुद ही देती है.

अलार्म लगायें?

जब यह प्रश्न गूगल असिस्टेंट सुनती है तो वह बोलती है OK अलार्म कब का लगाये, एक बार फिर आपको अलार्म की टाइमिंग बतानी है और आपका अलार्म गूगल असिस्टेंट लगा देती है या तो आप गूगल से डायरेक्ट कह सकते है की 9:00 pm का अलार्म लगा दो, और 9 बजे का अलार्म लगा देती है.

हिन्दराज को फ़ोन करो?

यदि आप किसी को फ़ोन करना चाहते है तो आप गूगल असिस्टेंट से बोल सकते है जैसे मैंने बोला की हिन्दराज को फ़ोन करो, अब यह कॉल में जाकर सारे ऐड किये गए नंबर की जाँच करेगी जहाँ इसको हिन्दराज नाम से ऐड नंबर मिलता है उस नंबर पर यह कॉल करेगी, यदि फ़ोन में हिन्दराज नाम से एक से ज्यादा नंबर ऐड किये गए है तो यह आपसे पूछती भी है की मैं किस हिन्दराज को फ़ोन करूँ.

नजदीकी होटल की तलाश करो?

अगर आप ऐसी जगह पर है जिसके बारे में आप जानते तक नहीं यानी आप उस जगह से बिलकुल अनजान है और आपको रात गुजारने के लिए किसी होटल या लॉज की जरुरत है तो आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते है इसके बाद आपके आस पास में जितने भी लॉज और होटल होंगे वह आपके फ़ोन की स्क्रीन पर आ जाते है और इस प्रकार से आपकी समस्या दूर हो जाती है.

गाना चलाओ या सुनाओ

अगर आप बोर हो रहे है तो आप गूगल असिस्टेंट से Songs की फरमाईस कर सकते है यह डायरेक्ट आपको YouTube पर लेके जाती है और आप वहां से लेटेस्ट गाने सुन सकते है यदि आप इससे बोलते है की ok google मुझको गाना सुनाओ तो यह खुद ही आपको गाना सुनाने लगती है.

सूचनाएं पढो

यदि आपके फ़ोन में दिन भर में कई सारे Message & Notification आते है तो अगर आप इस Notification को पढ़ना नहीं चाहते है और आप चाहते है की इसको कोई अन्य पढ़े तो यह काम आप गूगल असिस्टेंट को दे सकते है जो यह आपकी पूरी Notification कुछ ही समय में पढ़ देती है जिससे आपका समय भी बचाता है.

Advertisements

[Google Assistant FAQs] गूगल असिस्टेंट से पूछे जाने वाले अन्य सवाल,

गूगल मेरा नाम क्या है इसके अलावा ऐसे ओर भी सवाल है जो की लोग गूगल असिस्टेंट से पूछे जाते है जिनकी लिस्ट आपको नीचे दी गई है.

गूगल मेरा पूरा नाम क्या है?

जब आप यह सवाल गूगल से पूछते है की गूगल मेरा पूरा नाम क्या है तो वह आपके Gmail id से ही आपका नाम उठाती है जिस नाम से आपका जीमेल अकाउंट बना हुआ होता है यदि आप चाहते है की गूगल आपका पूरा नाम बताये तो उसके लिए आप गूगल को बता सकते ही की गूगल मेरा पूरा नाम यह है और मुझको यही कह कर बुलाओ.

गूगल आपका नाम क्या है?

जब आप यह सवाल गूगल असिस्टेंट से पूछते है की गूगल आपका नाम क्या है या गूगल तुम्हारा नाम क्या है तो गूगल असिस्टेंट का जवाब आता है की मेरा नाम गूगल असिस्टेंट है इसके साथ ही इसका सवाल रहता है की क्या आप जानना चाहते है की मुझे यह नाम कैसे मिला , यदि आपका जवाब हाँ में रहता है तो यह सबसे पहले गूगल का अर्थ आपको समझाती है जो की कुछ ऐसा है मेरा नाम गूगोल नामक गणितीय शब्द के नाम पर रखा गया है जब 1 के पीछे 100 शून्य रहते है तो उसको गूगल कहते है और असिस्टेंट का मतलब की मैं आपकी मदद करने के लिए यानी की गूगल असिस्टेंट अनगिनत तरीकों से आपकी मदद करने के लिए तैयार हूँ, इसके साथ ही गूगल आपको घुमा भी सकती है यानी की कई बार इससे इसका नाम पूछने पर यह बोलती है की एक प्रसिध्द व्यक्ति ने कहाँ है की नाम में क्या रखा है आपको क्या लगता है यदि कुत्ते का नाम बदलकर शेर कर दिया जाए तो क्या वह अभी भी कुत्ता होगा?

गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है?

आप गूगल से पूछते है की मेरे दोस्त का क्या नाम है तो यह आपके फ़ोन कॉल में उपस्थित नाम से ही आपके दोस्त का नाम बताती है इसके साथ ही आपके फ़ोन कॉल में कोई भी दोस्त का नाम आपने सेट करके नहीं रखा है तो यह आपसे पूछती है की आपके दोस्त का नाम क्या है और फिर दुबारा पूछने पर आपके द्वारा बताये गए नाम को ही यह बताती है.

मैं कौन हूँ?

अगर आप गूगल से पूछते है की गूगल मैं कौन हूँ, तो यह आपको आपका नाम ही बताती है जिस नाम से आपका गूगल अकाउंट बना है जैसे मैंने जब इससे पूछा OK Google Mera Nam Kya Hai तो इसका जवाब आया आपका नाम हिन्दराज कुमार है.

मेरे पापा का नाम क्या है?

जब आप गूगल से पूछते है की गूगल मेरे पापा या मम्मी का नाम की है तो ऐसे में गूगल को आपके पापा या मम्मी का नाम नहीं पता होता है तो यह आपसे पूछती है की आपके मम्मी पापा का नाम क्या है और जब आप बताते है तो उसके बाद तो उसके बाद यह आपके द्वारा बताये गए नाम को ही आपको बताती है अप इससे यह भी बोल सकते है की गूगल आप इस नाम को सेव कर लो, और जब यह सेव कर लेती है ओर एक बार फिर आपके द्वारा यह सवाल पूछने से वह आपके मम्मी पापा का नाम सही-सही बताती है.

गूगल मेरा नाम क्या है?

आपको यह लेख गूगल असिस्टेंट मेरा नाम क्या है आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से मेरा पूरा नाम क्या है हिंदी में दी है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved