C Language क्या है कैसे सीखे?

by Hindraj Kumar
2 comments

C Language क्या है और C Programming Language कैसे सीखे ये Question हर एक Computer Science Student के मन में रहता है हर एक क्षात्र अपने Career को पहले 10th के पहले से ही Decide करके रखता है कुछ Student Computer Science का चयन करते है जिनकी अपनी अलग-अलग चाह होती है कोई कोई कंप्यूटर में Software Engineer बनाना चाहता है तो कोई Computer Hardware engineer बनाना चाहता है.

ये जितने भी कोर्स है कंप्यूटर साइंस से जुड़े इनमे सबसे Important चीज है Codding. ओ इसलिए क्योकि आप कॉलेज से किसी भी तरह पास हो सकते है कम से कम नंबर में लेकिन अगर आप कही Interview के लिए जाते है तो आपसे Question के साथ- साथ Practical Code text भी ले सकते है क्योकि आपके ही जैसे ओर भी बहुत से लोग है जो सॉफ्टवेर इंजिनियर बनाना चाहते है.

तो आप समझ सकते है की इतने सारे लोगो को Beat करने के लिए आपको सुरु से ही मन लगाकर पढाई करनी है वैसे अगर आप कंप्यूटर साइंस या उससे जुडी जानकरी के बारे में जानना चाहते है तो जादातर इंटरव्यू में C, C++ से जुड़े Question पूछे जाते है इसीलिए अक्सर बोला जाता है की C Language की जानकरी होना बेहद जरुरी है क्या आपको है की C Language क्या होता है.

क्यों किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने से पहले C Language सीखने की सलाह दी जाती है इसीलिए हर कंप्यूटर साइंस का स्टूडेंट c लैंग्वेज सिखाना चाहता है तो इसी को देखते हुए आज इस लेख में मैं आपको Programming Language कैसे सीखे की Information देने वाला हूँ.

क्योकि जितने भी क्षात्र कंप्यूटर साइंस से है या फिर कंप्यूटर साइंस से पढाई करने की सोच रहे है उनको मालूम होना चाहिए की C Language क्या है तो इसी Topic को और जादा Easy करने के लिए मैंने C Language की पूरी जानकरी (C Language in Hindi) में दिया है जिससे किसी को भी समझने में किसी भी तरह की परेशानी न हो.

अगर आप Programming Language को लेकर जादा serious है तो आपको सी लैंग्वेज सीखना बेहद जरुरी है क्योकि ये Programming Language की पहली सीधी है कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सिखने से पहले लोग C Language को सीखने की सलाह देते है तो जादा समय न लेते हुए जान लेते है की C Language Kya Hota Hai?

सी लैंग्वेज क्या है (What is C Programming Language in Hindi)

c language kya hai

C एक General Used में आने वाली Computer Programming Language है जिसको aim Unix operating system के लिए build किया गया था Dennis Ritchie ने Bell Telephone नामक प्रयोगशाला में 1970 – 1973 के बिच में किया था सी लैंग्वेज को खास कर Unix Computer System को ध्यान में रखकर बनाया गया था Operating System के प्रोग्राम को लिखने के लिए C Language को खास कर चुना गया है.

क्योकि सी भाषा में कुछ ऐसे फीचर है जिनकी मदत से Operating System के Program को लिखने में काफी हद तक सहायता मिलती है सायद यही कारण है कि कोई ऐसा ही Old Computer Platform हो जिसमे C का compiler न हो. इसका इतना जादा इस्तेमाल होने के कारण C++ और JAVA जैसी अनेक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर अहारा प्रभाव देखने को मिला है C Language में कुछ इस तरह के फीचर मौजूद है.

Semple set of c language का होना , Low Level Access Memory का होना , इसके साथ Clean System का भी ये सारे Feature सी भाषा को और भी जादा PROFESSIONAL बनाते है c में इतने जादा Good Feature होने के कारण इसके Programming Syntax Feature को JAVA, PHP, JAVA SCREEPT और दुसरे प्रोग्रामिंग भाषा में भी इसका सी का समावेश किया गया है.

सी लैंग्वेज में ऐसा क्या है जो की अन्य प्रोग्रामिंग भाषा से अलग है

C Language को कुछ इस प्रकार से बनाया गया है जिससे ये अन्य Programming Language से अलग है.

  • ये बहुत ही आसानी से Low-level activities को संभालता है
  • इसको बहुत ही आसनी से Computer Platform में Compile किया जा सकता है
  • C एक structured programming language है जो की एक Complex Program को Broke करके उसको Simple Language में convert करती है
  • अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मुकाबले इसको सिखाना काफी आसन है.
  • C एक Highly Portable Language है जो की Scripting System के लिए Apply किया जाता है
  • सी भाषा एक ऐसी Library है dynamic memory allocation प्रदान करता है
  • ये अन्य भाषाओ से फ़ास्ट भाषा है
  •  इस भाषा में निर्देश देते समय lower case letters का ही प्रयोग किया जाता है।

सी प्रोग्रामिंग सीखने के फायदे

  1. अगर आप सी लैंग्वेज को सिख लेते है तो आप कंप्यूटर के सिस्टम सॉफ्टवेर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर दोनों बना सकते है
  2. सी एक High level की PROGRAMMING LANGUAGE है
  3. इसके फीचर इतने कमल के है की आप इसको बहुत ही आसानी से सिख सकते है

C Language के Interesting Fact

  1. अफ़ी के सबसे Popular Linux OS और RDBMS MySQL भी C में लिखे गए है
  2. UNIX OS को totally C में लिखा गया है
  3. C को UNIX नामक Operating System के लिए Invent किया गया था
  4. सी लैंग्वेज को शुरुआत में C नहीं कहा जाता था। विकास के कई चरणों को पारित करने के बाद इसे C नाम दिया गया है
  5. जादातर सभी state of the art software को C में Implement किया गया है

सी लैंग्वेज कैसे सीखे ( Basic of C Programming Language in Hindi )

किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने से पहले उस लैंग्वेज के बेसिक नॉलेज को सीखना बेहद जरुरी होता है जिससे आपको उस Programming Language के छोटे-छोटे cod के बारे में अधिक से अधिक जानकरी हासिल हो जाए. जिसके लिए आप सुरुआती समय में किसी Website / Blog की मदत ले सकते है या फिर Book, tutorial class की भी मदत ले सकते है.

जो हमको प्रोग्रामिंग भाषा को सीखने में काफी मदत कर सकते है कुछ ऐसी भी वेबसाइट है या Online work करने वाले Youtube channel है जो हमको Premium programming language के Course बिलकुल फ्री में आसान भाषा हिंदी में सिखाते है.

लेकिन इन सब से कई गुना जादा जरुरी है जो की आपकी मेहनत, आपको बराबर सी भाषा को सिखने की Practice जरी रखनी है आपको अपने कंप्यूटर में C Language को Dally सीखना है और अभ्यास जरी रखना है तो आईये जान लेते है C Language का पूरा Process.

1. Software Download करें

किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सिखने से पहले उसमे Perfect होने के लिए काफी जादा Practice की जरुरत होती है Programming Language ऐसी भाषा है जिसको आप बिना Practice के नहीं सिख सकते है अगर आप प्रैक्टिस करेंगे तो आपकी Codding Skill और भी जादा Improv होगी, और इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेर की जरुरत पड़ेगी.

जहाँ पर आप C Language के Program बहुत ही आसनी से बना पाएंगे. जिस सॉफ्टवेर का नाम है टर्बो सी (Turbo C / C++) ये सॉफ्टवेर बिलकुल फ्री है आप इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करके C Language की Practice सरलता पूर्वक कर सकते है. Software को Download करने के लिए निचे दिए हुए बटन पर क्लिक करे.

2. C Language Basic को समझे

अफ्कोश आप C Language को सिखने में नए है तो आपको c के basic से सुरुआत करनी होगी. जब आप सॉफ्टवेर को सफलता पूर्वक डाउनलोड कर लेते है तो आपको basic level से सुरुआत करना होगा जैसे, Hello World ,,, इसका कोड कुछ इस तरह से होगा.

#include <stdio.h>
int main() {
   // printf() displays the string inside quotation
   printf("Hello, World!");
   return 0;
  }

3. Data types concept को समझे

बेसिक को समझने के बाद अब हमको syntax क्या होता है Header file क्या होती है data types क्या होते है variable name क्या होता है ये सब आपको पता होना चाहिए, तब आप c language में Program बना सकते है

4. Function of Keyword का इस्तेमाल समझे

डाटा टाइप्स कांसेप्ट को समझने के बाद आपको सी का Function of keyword को समझाना है C Programming Language के Keyword क्या होते है इसमें printf क्या है ये कब लगाया जाता है इसको कैसे इस्तेमाल किया जाता है इन सारे चीजो का कांसेप्ट आप क्लियर कर लेते है तो आपको c language को समझाने में दिक्कत नहीं आएगी.

5. Online Reading करें

अगर आप फिर भी C Language को समझाने में परेशानी आती है तो आप ऑनलाइन का सहारा ले सकते है ऑनलाइन सी को सिख सकते है इसके आलावा कई सारी C Language की Book भी है जिसमे काफी आसन तरीके से समझया गया है सी की बुक आपको ऑनलाइन भी मिल जाती है आप Google पर Search करते है तो आपको कई सारी किताबे मिल जाती है आप खरीद कर पढ़ सकते है.

सी लैंग्वेज कैसे सीखे

तो दोस्तों आपको यह लेख C Language क्या है (What is C Language in Hindi) कैसा लगा . मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से C Language कैसे सीखे पूरी जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या C LANGUAGE कैसे सीखे  पोस्ट पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करूँगा, अगर आपको सी लैंग्वेज की पूरी जानकरी हिंदी में ,

लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे. social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें.

You may also like

2 comments

Aashish 08/06/2021 - 7:07 AM

Kya sir c language ko sikhane ke liye mathematics bahut important hai ya bahut need he mathematics

Reply
Hindraj Kumar 08/06/2021 - 9:48 AM

C Language एक प्रोग्रामिंग भाषा है इसको सीखने के लिए किसी भी तरह की mathmatics या किसी अन्य Subject की जरूरत नहीं है.
यदि आप कॉलेज में हो तो आज के समय में हर एक कॉलेज में कंप्यूटर क्लासेस होती है जिसमे कई सब्जेक्ट होते है जिनमे से जिनमे से आप c language का चयन करके इसको सिख सकते है

Reply

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved