Migration Certificate क्या होता है?

by Hindraj Kumar
0 comment

यदि आप एक क्षात्र है तो आपने Migration Certificate नाम को ज़रूर सुना होगा, जब भी हम अपने दोस्तों के साथ बैठते है तो हम आपस में बाते करते रहते है और तभी ऐसे शब्द (Migration Certificate, प्रवासन प्रमाणपत्र) का उच्चारण सुनने को मिलता है ऐसे में हमारे अन्दर भी Migration Certificate क्या होता है

और यह कब बनाई जाती है ऐसे सवाल उठाते है तो आपके इन सारे सवालों का ज़वाब इस आर्टिकल में देने वाले है जिसमे आपको शुरुआत से अंत तक Transfer Certificate भी पूर्ण जानकारी मिलेगी तो आईये Migration Certificate in Hindi को विस्तार से समझते है।

अनुक्रम दिखाएँ

Migration Certificate in Hindi

Migration Certificate in Hindi जिसको “प्रवासन प्रमाणपत्र” के नाम से जाना जाता है यह प्रमाण पत्र छात्रा या छात्रों को अपने कॉलेज या स्कूल से अर्धशिक्षा को पूर्ण करने के लिए दिया जाता है कुछ लोगो के द्वारा इस प्रमाण पत्र को Transfer Certificate के नाम से जाना जाता है।

माइग्रेशन सर्टिफिकेट (Migration Certificate) क्या होता है

Migration Certificate जिसको हिंदी में प्रवासन प्रमाणपत्र कहाँ जाता है इस प्रमाण पत्र का कार्य अक्सर विश्वविद्यालय, स्कूल के क्षात्र किसी कारण वस अपने वर्तमान समय में पढ़ रहे विषय को पूर्ण न करते हुए अपने विश्वविद्यालय को छोड़ कर अन्य कॉलेज या विश्वविद्यालय में जाते है तब उनको नए विश्वविद्याल में एडमिशन लेने और पुराने विश्वविद्याल को अर्द्ध शिक्षा में छोड़ने की पूर्ण जानकारी एक सर्टिफिकेट में रहती है जिसको Migration Certificate (प्रवासन प्रमाणपत्र) के नाम से जाना जाता है आईये प्रवासन सर्टिफिकेट को एक उदाहरण के माध्यम से समझते है।

एक राम नाम का लड़का है वह अपनी शिक्षा को A नमक विश्वविद्यालय से अर्धपूर्ण किया है लेकिन किसी कारण वस वह अब अपनी आगे की शिक्षा को B नमक विश्वविद्यालय से पूर्ण करना चाहता है किन्तु यह तभी संभव है जब राम के पास प्रवासन प्रमाण पत्र (Migration Certificate) और राम को यह Migration Certificate , A विश्वविद्यालय से मिलेगी,

इसके लिए राम को अपनी पहले विश्वविद्यालय में जाना होगा और वहा पर उसको एक माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखना होगा तब राम को माइग्रेशन सर्टिफिकेट मिलेगी।

जिसमे लिखा होता है की राम हमारे विश्वविद्यालय का छात्र है और इस कारण के चलते इसको अपनी इच्छा अनुसार आगे की पढाई आपके यूनिवर्सिटी से करना चाहता है जब राम इस प्रवासन प्रमाणपत्र को B यूनिवर्सिटी से दिखता है तब उसको वहा पर एडमिशन मिलता है, इस उदाहरण के जरिये आप समझ गए होंगे की Migration Certificate क्या होता है

Migration Certificate बनाने में कितना समय लगता है

यदि आप एक छात्र है और आपको Migration Certificate बनवाने के बारे में सोच रहे है तो आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा की प्रवासन प्रमाण पत्र बनवाने में कितना समय लगता है आपकी जानकरी के लिए बात दे की एक माइग्रेशन सर्टिफिकेट बनाने की ऑफलाइन प्रक्रिया होती है।

इसमें कोई निश्चित समय नहीं होता है यह हर एक University के प्रधानाचार्य के और स्टाफ के ऊपर निर्भर होता है की वह आपको कितने दिनों के भीतर में Migration Certificate को बना कर देते है।

वैसे अधिकतर यूनिवर्सिटी में माइग्रेशन सर्टिफिकेट बनाने का अधिकतम समय 15 से 30 दिन का होता है इन दिनों के भीतर में आपको माइग्रेशन सर्टिफिकेट बना कर वह दे देते है यदि आपको प्रवासन प्रमाणपत्र को कम समय में चाहिए तो आपको अपने विश्व विद्यालय में कुछ चार्ज पे करना पड़ेगा, इसके बाद आपको वह जल्द ही सर्टिफिकेट दे देते इस प्रकार से कम समय में प्रवासन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे बनाया जाता है

हमारे जीवन में हर एक दस्तावेज का बहुत ही ज्यादा Importance होती है किन्तु हम इसकी आवश्यकता को तब समझते है जब हमको इसकी जरुरत पड़ती है तब हमको एक दस्तावेज़ का सही मायने समझ में आता है उससे पहले हम बिना किसी चिंता के रहते है चुकी यह हर एक सर्टिफिकेट के साथ होता है।

इसलिए एक छात्र माइग्रेशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता को तब समझता है जब उसको इस सर्टिफिकेट की जरुरत होती है तब हम सोचते है की कैसे हमको Migration Certificate मिलेगी, आपके इस सवाल को हम सरल बना देते है हम आपको माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे बनाये इसका पूर्ण विवरण नीचे स्टेप बाई स्टेप बताएँगे।

माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आपको सबसे पहले अपने यूनिवर्सिटी में जाना है और वहां से माइग्रेशन सर्टिफिकेट का फॉर्म लेना है फॉर्म में आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी है जैसे आप कौन सी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है और आप क्यों लेना चाहते है और भी कुछ ज़रूरी जानकारी को भरकर अपने यूनिवर्सिटी में वेरीफाई करवा के वही पर जमा करवा देना है।

साथ ही आपको वहा से एक निश्चित दिनांक दिया जाता है उस नियत तारीख को आपको अपनी यूनिवर्सिटी जाना है और अपनी माइग्रेशन सर्टिफिकेट को लेना है और जहाँ आप न्यू एडमिशन लेना चाहते है वहा पर आपको माइग्रेशन सर्टिफिकेट को जमा करवा देना है अब आपको उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जायेगा।

CBSE बोर्ड से माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे बनाये

यदि आप CBSC Board से माइग्रेशन सर्टिफिकेट को बनवाना या डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको यहाँ पर दोनों जानकारियाँ दी जा रही है जिनकी मदद से आप माइग्रेशन सर्टिफिकेट को CBSC Board से बनवा भी सकते है तो डाउनलोड भी कर सकते है तो आईये सबसे पहले जानते है की कैसे हम CBSC Board से Migration Certificate कैसे बनाये?

सबसे पहले आपको CBSC Board की वेबसाइट पर जाना है और वहां से माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए एक फॉर्म को डाउनलोड करना है इसके बाद आपको उस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी को अच्छे से भरना है अब आपको 250 रुपये जमा फ़ीस देनी होगी यदि आपको जल्दी Migration Certificate चाहिए तो उसके लिए आपको 500 रुपये देने होंगे, इसके बाद आपको वहां से माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा की रिसीप्ट दी जाएगी, जिसको आपको अपने पास अच्छे से संभाल कर रखना है।

अब आपकी माइग्रेशन सर्टिफिकेट आपको 20 दिनों के अन्दर में आपको मिल जाती है यदि आपने UNIVERSITY में 500 रुपये दिए है तो आपको माइग्रेशन सर्टिफिकेट 2 दिनों के भीतर में मिल जाती है यदि आपकी यूनिवर्सिटी आपके घर से दूर है।

तो आपको अपनी सर्टिफिकेट को कुरिअर करा सकते है उसके लिए आपको 25 रुपये अलग से देने होंगे इस प्रकार से आप माइग्रेशन सर्टिफिकेट हासिल कर सकते है अब हम जानेंगे की कैसे हम CBSC Board से Migration Certificate Download कर सकते है।

डिजिलॉकर के माध्यम से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 का डिजिटल माइग्रेशन प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उनका डिजिटल प्रवासन प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करें।

  • DigiLocker-digilocker.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या अपने स्मार्टफोन में ऐप डाउनलोड करें। (कृपया ध्यान दें, ऐप अनिवार्य नहीं है। छात्र अपनी सीबीएसई मार्कशीट ऑनलाइन पोर्टल digilocker.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं)।
  • लॉग इन करने के लिए सीबीएसई बोर्ड के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करें।
  • आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा – इसका उपयोग अपने डिजिलॉकर खाते में लॉगिन करने के लिए करें।
  • कृपया ध्यान दें- आपको उस मोबाइल नंबर का उपयोग करना चाहिए जो आपने सीबीएसई आवेदन पत्र भरते समय दिया था। छात्र अपने आधार कार्ड नंबर के माध्यम से पंजीकरण करके भी अपने डिजिलॉकर खाते तक पहुंच सकते हैं – जो प्रदान किया गया था।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद, सिस्टम छात्रों को एक सुरक्षा पिन के लिए संकेत देगा। सीबीएसई 10वीं एडमिट कार्ड 2022/सीबीएसई 12वीं एडमिट कार्ड 2022 पर सुरक्षा पिन के रूप में उल्लिखित सीबीएसई रोल नंबर के अंतिम छह अंकों का उपयोग करें।
  • एक बार लॉग इन करने के बाद, छात्र डैशबोर्ड पर ही दस्तावेजों की सूची से अपने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022/सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2022 डिजिटल माइग्रेशन सर्टिफिकेट की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे बनाये

जैसे की आपको ऊपर बताया आपको माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए एक फॉर्म को भरना पड़ता है ठीक उसी प्रकार से आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी से माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी के नार्थ कैंपस या साउथ कैंपस से फॉर्म को ले सकते है अब आपको कुछ जानकारी को भरनी है।

जैसे नाम, मार्क्स, पूरा पता और उस यूनिवर्सिटी का naam जहां आप एडमिशन ले रहे है माइग्रेशन सर्टिफिकेट को जमा करने के लिए आपको 500 रुपये भी देने होंगे इसके बाद आपको अटेस्ट(attest) करवा के साउथ कैंपस या नॉर्थ कैंपस में jaakar जमा कराना होगा।

जब आप सर्टिफिकेट को जमा करते है तो आपको यूनिवर्सिटी की तरफ से एक रिसीप्ट दी जाएगी, और आपका माइग्रेशन सर्टिफिकेट 20 से 30 दिनों के भीतर में बन कर तैयार हो जाएगी, अब आप माइग्रेशन सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर सकते है।

माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्यों जरूरी होता है

माइग्रेटरी सर्टिफिकेट या माइग्रेशन सर्टिफिकेट स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को प्रदान किया जाने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज है ताकि वे अन्य संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर सकें। यह वास्तव में छात्र को अपने पुराने शिक्षण संस्थान को छोड़ने और दूसरे के लिए जाने का अधिकार देता है।

इसकी आवश्यकता यूनिवर्सिटी को बदलने पर अन्य यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के समय पड़ती है इसके साथ ही यदि आप अन्य यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है तो उसके लिए आपके पास माइग्रेशन सर्टिफिकेट का होना अतिआवश्यक है।

माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए जरूरी दस्तावेज 

जब हम माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए फॉर्म भरते है तब आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है जिनकी मदद से आप माइग्रेशन सर्टिफिकेट को प्राप्त कर सकते है और उन दस्तावेजों की लिस्ट आपको नीचे दी गई है।

  1. अंतिम अध्ययन किए गए पाठ्यक्रम की डिग्री/अनंतिम प्रमाण पत्र
  2. अंतिम परीक्षा मार्क स्टेटमेंट या नवीनतम मार्कशीट
  3. सीआरआरआई प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  4. प्रमाण है कि आपने आवश्यकतानुसार शुल्क का भुगतान किया है
  5. आधार कार्ड

Migration सर्टिफिकेट और Transfer सर्टिफिकेट में क्या अंतर होता है

माइग्रेशन सर्टिफिकेट
ट्रांसफर सर्टिफिकेट
एक माइग्रेशन सर्टिफिकेट का उपयोग यूनिवर्सिटी को छोड़कर अन्य यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए किया जाता है ट्रांसफर सर्टिफिकेट यह बताता है जब आप अपनी यूनिवर्सिटी को छोड़कर अन्य यूनिवर्सिटी में जाते है
इससे ये पता नहीं चलता की स्टूडेंट्स पास है या फ़ैल और कई जानकारीइस पर मार्क्स लिखे होते है तो इससे स्टूडेंट्स के पास या फ़ैल होने का पता चल जाता है, कई लोग माइग्रेशन सर्टिफिकेट को ही ट्रांसफर सर्टिफिकेट के नाम से जाना जाता है 

माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या है (What is Migration Certificate in Hindi)

Migration Certificate को विश्वविद्यालय या बोर्ड द्वारा जारी किया गया एक Document है जिसमें एक अध्ययन करता है यह किसी अन्य किसी शिक्षा बोर्ड में प्रवेश पाने में मदद करता है और यह अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ पाठ्यक्रम के पूरा होने पर जारी किया जाता है।

Advertisements

महाराष्ट्र स्टूडेंट ऑनलाइन माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे बनाए

महाराष्ट्र के छात्र प्रवासन प्रमाण पत्र की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en पर जाना है अब आपको कुछ आसान सी जानकारी को भरनी है जिसकी पूर्ण प्रक्रिया नीचे चरण में बताई गई है।

चरण 1- सबसे पहले https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en पर जाए।

चरण 2- चुकी हम नए तो New User Register Hear पर क्लिक करे।

migration certificate in hindi
migration certificate in hindi

चरण 3- option 1 या Option 2 के नाम के दो विकल्प मिलेंगे, ऑप्शन एक में यदि आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक है तो आपको ऑप्शन एक का चयन करना है है अन्यथा ऑप्शन दो का चयन करे, हम यहां पर ऑप्शन 1 का चयन करते है क्योंकि हमारा मोबाइल नंबर आधार से लिंक है।

migration certificate in hindi
migration certificate in Hindi

चरण 4- ऑप्शन एक का चयन करके 12 अंको के आधार नंबर को दर्ज करना है और गेट ओटीपी की बटन पर क्लिक करना है तब रिजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड ओटीपी आएगा, ओटीपी को कोलोंबमे दर्ज करे, फिर next की बटन पर क्लिक करके otp को वेरिफाई करे।

चरण 5- अब आपके फोन या लैपटॉप की स्क्रीन पर माइग्रेशन सर्टिफिकेट का एक फॉर्म आएगा, जिसमे कुछ जानकारी को भरनी है फॉर्म फिल करने के बाद नीचे एक रजिस्टर की बटन मिलेगी बटन पर क्लिक करके सेव कर ले।

migration certificate in hindi
migration certificate in hindi

चरण 6- नेक्स्ट पेज में Higher & Technical Education की बटन पर क्लिक करे और  Migration Certificate Application Form मे Last Year Passing और Institute Details दर्ज करे, नीचे एक चेक बॉक्स और सेव की बटन मिलेगी जिसमे चेक बॉक्स को चेक करके सेव की बटन से फॉर्म को सेव करले।

migration certificate in hindi
migration certificate in Hindi

इसके साथ ही आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो और signature को अपलोड करना है सारी चीजो के साथ अपलोड डॉक्यूमेंट की बटन पर क्लिक करके सारे डॉक्यूमेंट को अपलोड कर ले, अपलोड सक्सेसफुल होने के लिए आपको शुल्क भी देना पड़ेगा आप अपने वेल्लेट या नेतबैंकिंग के जरिये भुक्तान कर सकते है इस प्रकार से आपका माइग्रेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते है।

क्या माइग्रेशन सर्टिफिकेट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट एक को ही बोला जाता है

जी नहीं, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट बिलकुल अलग होते है माइग्रेशन सर्टिफिकेट तब इशू करते जब एक छात्र अपने अधूरे कोर्स को पूरा करने के लिए किसी अन्य यूनिवर्सिटी में जाता है वही एक ट्रान्सफर सर्टिफिकेट तब इशू किया जाता है जब एक क्षात्र किसी अन्य स्कूल में में जाते है।

कॉलेज से माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

प्रिय महोदय/महोदया,

मैं HindRaj Kumar हूं, और मैंने बालकृष्ण कॉलेज, महाराष्ट्र से वाणिज्य (वित्त और लेखा) में अपनी स्नातक की डिग्री वर्ष 2018 में पूरी की है। मैं यह पत्र आपसे प्रवासन प्रमाणपत्र के लिए अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं।

मैंने अपने स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए new modern, (New Delhi) में प्रवेश प्राप्त कर लिया है, और मुझे 10 अप्रैल, 2029 को या उससे पहले डिग्री प्रमाणपत्र और स्थानांतरण प्रमाणपत्र के साथ एक प्रवासन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कहा गया है मैंने इस पत्र के साथ संलग्न किया है, मेरे आईडी कार्ड की एक प्रति और दिए गए निर्देशों के अनुसार ₹300/- का डिमांड ड्राफ्ट।

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया आवश्यक कार्य करें और 25 अप्रैल, 2021 तक प्रवासन प्रमाणपत्र जारी करें, ताकि मैं उन्हें नियत तारीख से पहले भेज सकूं।

आपको धन्यवाद

सादर,

प्रेषक के हस्ताक्षर

HindRaj Kumar

सम्पर्क करने का विवरण:

फोन नंबर: xxxxxxxxxx

ईमेल पता: [email protected]

माइग्रेशन सर्टिफिकेट की validity  कब तक होती है

यूनिवर्सिटी के मुकाबले एक माइग्रेशन सर्टिफिकेट की वेलिडेशन तब तक होती है जब तक स्टूडेंट यूनिवर्सिटी से अपने अध्ययन को पूरा नहीं कर लेता है।

इसे भी पढ़े..

निष्कर्ष ..

आपको यह लेख माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या है आपको कैसा लगा.मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Migration Certificate in Hindi, जानकारी दी है इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है।

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे,

अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved