आज हम 21वीं सदी में रहते है जो की पहले के मुकाबले बहुत कुछ बदल चुका है और आगे बदलता ही रहेगा, क्योंकि परिवर्तन ही जीवन का मूल मंत्र है आज के समय सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है यह अधिकतर संभव हुआ है वेबसाइट के द्वारा क्योंकि हमको जब भी कुछ Order करना होता है हम वेबसाइट के जरिए ही उस Product को Order कर पाते है क्या आपने काफी सोचा है की यह Website Design कैसे की जाती है या कैसे बनायीं जाती है आप में से बहुत से लोगो के मन में यह जानने की इच्छा भी प्रकट हुई होगी.
किंतु उनको सही जवाब नहीं मिलेगा होगा, आपको परेशान होनी की जरुरत नहीं है क्योंकि मैं आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको बताऊंगा की आप खुद से वेबसाइट कैसे बनायें, और वेबसाइट डिजाईन करने की जरुरत तब होती है जब आपका कोई बिज़नस हो और आप अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले कर जाना चाहते हो, या फिर यह भी हो सकता है की आप Web Design Course करके एक Professional Web Designer बनाना चाहते हो.

आपका वेबसाइट डिजाईन करने के पीछे कुछ भी मकसद हो सकता है तो अब आपका ज्यादा समय न लेते हुए जानते है की Web Designing कैसे सीखें.
वेब डिजाइन क्या है (What is Web Design in Hindi)
किसी भी चीज को करने से पहले उसके बारे में पूर्ण ज्ञान होना बहुत जरूरी है जैसे वेब डिजाईन क्या है, .. वेब डिजाईन एक प्रकार का कोर्स है जिसमे वेबसाइट को डिजाईन कैसे करते है इसकी पूर्ण जानकरी स्टूडेंट को दी जाती है वेब डिजाईन के कई पार्ट होते है जिसको एक वेब डिज़ाइनर को सिखाना बहुत जरूरी होता है जिनमे से है वेबसाइट का लेआउट क्रिएट करना, वेब पेज क्रिएट करना, वेबसाइट रैंकिंग की जानकरी, और वेब ग्राफिक की जानकरी .
एक वेब डिज़ाइनर को उपरोक्त बताई गई पूर्ण जानकारी होनी चाहिए तब वह एक पूर्ण Web Designer कहलाता है वेब डिज़ाइनर के स्टूडेंट को सबसे पहले markup language के ज्ञान को सिखाया जाता है जिनमे पहले स्थान पर HTML आता है यह एक Markup Language है जो Designed की गए Document को Browser पर Display करता है इसके साथ CSS (Cascading Style Sheets) का भी उपयोग किया जाता है.
इसके द्वारा प्रोजेक्ट को सजाया जाता है यानी की यह वेबसाइट को सजाने का काम CSS का उपयोग करके ही किया जाता है इतना ही नहीं एक पूर्ण वेबसाइट को बनाने के लिए कई सारी प्रोग्रामिंग भाषाओ का उपयोग किया जाता है तब जाकर एक वेबसाइट तैयार की जाती है एक वेबसाइट को डिजाईन करने के पीछे बहुत से कोड का उपयोग किया जाता है यदि आप किसी भी वेबसाइट के Codding Structure को देखना चाहते है तो अपने लैपटॉप में Ctrl + U को एक साथ प्रेस करे उसके सारे प्रोग्रामिंग कोड आपके लैपटॉप की स्क्रीन पर होंगे.
वेबसाइट डिजाइन करने के लिए दूसरा सबसे pupular तरीका है content Management System, जिसके अंतर्गत WordPress और Joomla, आते है यह एक Auto Create Taimplate Themes के साथ आती है जो customization के Foundation पर आधारित होती है Content Management System इतना Flaxible होता है जिससे हर nich से जुड़ी वेबसाइट को आसानी से डिजाइन किया जा सकता है आसान शब्दो वेब डिजाइन को समझे तो.
यह एक ऐसा Education Career है जिसमे Programming Language को सिखाया जाता है यह Programming Language है JAVA, HTML, CSS, JAVA Script, C++, C, and Python इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सिख कर एक professional Web Designer बना जा सकता है इन सारे सब्जेक्ट के अंतर्गत Web Designing के उस सारे Chapter को cover किया जाता है जिससे Student एक अच्छी website Design कर सके.
Web Design के लिए कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाना जरूरी है
वैसे तो सारे प्रोग्रामिंग भाषा अच्छी ही है यदि हम c++ या Python को सिखा तो हम Mobile Apps को भी Design कर सकते है यदि बात करे तो Web Designing या Web Development की तो मुख्यता तीन प्रोग्रामिंग भाषा का आना जरूरी है HTML, CSS और JavaScript.
जिसके लिए एक पूर्ण कोर्स करना पड़ता है यह कोर्स 18 months से 3 साल के अवधि का होता है इस बिच स्टूडेंट को सिखाया जाता है की कैसे वेब डिजाईन करते है, HTML क्या होता है CSS क्या है इनको उपयोग में कैसे लाया जाता है <> टैग का इस्तेमाल कैसे करते है फाइल को कैसे कौन से पाथ में सेव करे यह पूरी जानकारी को इसमें सिखाया जाता है.
Website Design कैसे करते है
वेबसाइट डिजाईन करने के लिए तीन programming Language का होना compulsory है HTML, CSS, JAVA Script, फिर इसके बाद HTML Editor की जरूरत पड़ती है जिसमें Web Design Code को edit या लिखा जाता है Web Design for HTML में File को Save करने के लिए fileName.HTML से Save किया जाता है HTML से बनी वेबसाइट का पहला कोड <!doctype html> से शुरू होता है.
फिर <html></html> <head></head> & <style></style><body></body> body tag के अंदर ही वेबसाइट का सारा कोड लिखा होता है और <head> tag के अंदर <style> tag जिसमे वेबसाइट के decorating का काम किया जाता है और इसी प्रकार से CSS Property के Code को Style.css फाइल में सेव करते है.
वेब डिज़ाइन(Web Design) कोर्स क्या है
Web design Course IT और Science Computer से संबंधित कोर्स है जिसमे नया वेब पेज, वेब डिजाइनिंग, और विभिन्न प्रकार के तकनिकी उपकरणों और प्रोग्रामिंग भाषाओं को सिखाने में सक्षम बनता है यह कोर्स विभिन्न प्रकार के वेब डिजाइनिंग को सिखाने का अवसर प्रदान करता है इस कोर्स को सिखाने की समय समय institute या Collage निर्धारित करता है.
वेब डिजाइनिंग कोर्स मुख्यता 1-2 Years में कम्पलीट हो जाता है इसमें आप डिप्लोमा भी कर सकते है यूजी, पीजी और पीजीडीएम प्रोग्राम तक कई तरह के कोर्स हैं यह कोर्स आप Institute या Collage को ज्वाइन कर सकते है आज के समय में वेब डिजाईन का कोर्स ऑनलाइन भी कर सकते है.
Website Designer कैसे बने
वेब डिज़ाइनर बनाने के लिए सबसे पहले हमें वेब डिज़ाइनर कोर्स को करना होता है जिससे हमें वेब डिजाईन का नॉलेज हो सके, इसके बाद पसिंदिदा वेब डिजाईन कोर्स का चयन करे क्योंकि वेब डिजाईन कोर्स में बहुत से वेब डिजाईन कोर्स मजूद है जिसको निम्नलिखित शारणी में दर्शाया गया है.
Name of Course | Type of course | Duration |
B.Sc in Multimedia and Web Designing | Degree | 3 Years |
Diploma in Web Designing | Degree | 2 Years |
Certificate Course in Web Designing | Certification | 18 Month – 2 Years |
Advance Doploma in Web Designing | Diploma | 1 Years |
Certificate Course in Application Software & Web Designing | Certification | 18 months – 2 Years |
इसके आलावा और भी बहुत से वेब डिजाईन के कोर्स होते है आप किसी एक कोर्स का चयन करके उसे सिख सकते है यदि आप वेब डिजाईन कोर्स की फीस नहीं दे सकते हो आप YouTube पर वेब डिजाईन का कोर्स सिख सकते है क्योंकि बहुत से कोर्स के टुटोरिअल यहाँ पर फ्री में देखने और सिखाने को मिल जाते है.
Web Page Design कैसे करे
एक वेब पेज को डिजाईन करने के लिए निम्लिखित दिशा निर्देशों को पालन करना चाहिए.
अपना लक्ष्य निर्धारित करें
Website Design करने के लिए सबसे पहले आपको यह निर्धारित करना पड़ता है की आप कैसी वेबसाइट डिजाईन करना चाहते है जब तब यह आपको स्पस्ट नहीं होगा तब तक आप अपने वेब डिजाईन के लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकते है.
एक वेबसाइट एडिटर चुनों
एक वेबसाइट डिजाईन करने के लिए या वेब पेज को डिजाईन करने के लिए सबसे पहले जरुरत पड़ती है Code Editor की, जिस पर वेबसाइट के कोड को लिखा जाता है बहुत से फ्री वेबसाइट एडिटर उपलब्ध है जिनका आप वेब पेज बनाने के लिए कर सकते है या तो आप Note Pad, Notpad ++ का भी उपयोग कर सकते है यदि आप Beginners है तो आपको ऐसे एडिटर का चुनाव करना पड़ेगा जो ऑटो कोड जनरेटेड हो जैसे “Brackets”
यह बहुत ही सिंपल और ऑटो जनरेटेड HTML Code Editor है जो की Beginners के लिए बहुत ही मददगार है इसमें वेब पेज को डिजाईन किया गया कुछ हिस्सा नीचे चित्र में दिखाया गया है.

वेबसाइट का लेआउट निर्धारित करे
एक वेबसाइट डिजाईन करने से पहले हमको यह जान लेना जरुरी है की हम वेबसाइट किस लिए बना रहे है जब यह एक बार कांफोर्म हो जाता है तो उसी हिसाब से हम एक वेबसाइट को डिजाईन करते है.
Website के लिए Domain Name buy करे
website के लिए वेबसाइट का नाम बहुत जरुरी होता है जिससे वेबसाइट की पहचान होती है वेबसाइट का नाम जिसको Domain Name कहते है आप जिस भी नीच पर Website Design कर रहे है उससे जुड़ा हुआ एक डोमेन नाम जरूर खरीद ले, जिसको आप अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सको.
अपनी सामग्री को इकट्ठा करो
अब नंबर आता है की आप जिस वेबसाइट को डिजाईन कर रहे है उससे जुड़े हर एक जानकारी को इकट्ठा कर लो जैसे कौन से इमेज को अपलोड करना है, क्या विडियो लगाने, होम पेज कैसा होगा और भी बहुत सी जानकारी जो की Website Design के लिए बहुत ज़रूरी होती है.
सही पेज जोड़ो
अब आप एक एक करके वेबसाइट का पेज क्रिएट करे, और इस चीज का विशेष ध्यान रखे की जिस पेज को आप जहाँ पर जोड़ रहे है उसका सही स्थान है की नहीं, क्योंकि इसका विजिटर पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है इसलिए सही वेबसाइट पेज का चुनाव जरुर करे.
अपनी वेबसाइट के elements को Design करे
अब वेबसाइट के एलेमेंट्स का काम आता है की कहाँ पर वेबसाइट के मेनू को ऐड करना है और वेबसाइट का कलर कैसा होगा, वेबसाइट का font aria कैसा होगा, Header, Footer, Scroll effect etc
मोबाइल के लिए ऑप्टिमाइज़ करें
website का मोबाइल फ्रेंडली होना बहुत जरुरी है क्योंकि अधिकतर लोग कंप्यूटर और लैपटॉप की वजह वेब पेज या वेबसाइट को अपने फ़ोन में इस्तेमाल करते है यदि वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं होती है तो इसका लेआउट कट कर आएगा, जो की विजिटर को काफी परेशान कर सकता है इस लिए वेबसाइट को मोबाइल के अनुकूल ज़रूर डिजाईन करें जिससे वेबसाइट को मोबाइल पर भी आसानी से एक्सेस किया जा सकें.
SEO को मजबूत करें
अब सबसे अंतिम में और सबसे जरुरी काम SEO (Search Engine Optimization) का आता है जो यह एक वेबसाइट के लिए बहुत ही Important Roll अदा करता है यदि वेबसाइट का SEO सही नहीं है तो वह वेबसाइट किसी काम की नहीं इसलिए वेबसाइट के SEO पर भी ध्यान स=देना बहुत ज़रूरी है.
Web Designing Course के फायदे
web design के बहुत से फायदे है जिसको आप इस कोर्स को करने के बाद ही इसके फायदे को जान और समझ सकते है फिलहाल वेब डिजाईन कोर्स के कुछ फायदों की जानकारी नीचे दी जा रही है.
Web Design Course से अपना करियर बना सकते है
वेब डिजाईन कोर्स जिसको हर एक स्टूडेंट करना चाहता है क्योंकि इसमें कैरियर के स्कोप बहुत ही अच्छे मिल जाते है आप किसी भी IT companies को join कर सकते है और अपने करियर को एक अच्छी और नई दिशा दे सकते है.
Website design marketing करके
आज के समय में वेबसाइट डिजाइन करना कोई आसान काम नही है और जिसको भी यह काम आता है वह घर बैठे ही पैसे कमा सकता है ऐसे बहुत से बिज़नसमैंन है या ऐसे लोग है जो अपने व्यवसाय के लिए वेबसाइट बनवाते है जिससे वह अपने बिज़नस को ऑनलाइन जरिये से परमोट कर सके, आपको बस ऐसे कुछ लोगो को ढूढ़ना है जो अपने बिज़नस के लिए एक वेब डिजाईन या वेबसाइट बनवाने के लिए इच्छुक है.
और आप उनसे बदले में अपनी मेहनत के लिए चार्ज कर सकते है आप विश्वास नहीं मानेंगे की ऐसे वेब डिज़ाइनर भी जो एक वेबसाइट डिजाईन करने के लिए 50,000 से 60,000 तक का चार्ज करते है और जब ऐसे लोगो को ढूढ़ लेते है तो उनके जरिये से और भी लोगो तक आप पहुच सकते है इस तरह से पैसे कमा सकते है.
Web Designer की Job Description
एक वेब डिज़ाइनर, या वेब एप्लिकेशन डिज़ाइनर, वेबसाइटों के लिए समग्र लेआउट और सौंदर्य को डिजाइन करने के लिए जिम्मेदार होता है। उनके कर्तव्यों में वेबपेजों या संपूर्ण वेबसाइटों को कोड करना, वेबसाइट टेम्प्लेट की समीक्षा करने के लिए ग्राहकों के साथ बैठक करना या लेआउट और वेबसाइट सुविधाओं का पूर्वावलोकन करने के लिए उनके डिजाइन और रनिंग टेस्ट को परिशोधित करना शामिल है.
Web Designing से पैसे कैसे कमाए
वेब डिजाइनिंग को आप as a career के रूप में देख सकते है क्योंकि यह बहुत ही बढ़िया घर बैठ कर पैसे कमाने का जरिया है यदि आपके पास वेब डिजाईन की स्किल है तो आप किसी भी बिज़नसमैंन के लिए उसके बिज़नस से जुडी वेबसाइट को डिजाईन करके पैसे कमा सकते है.
यदि फिर भी आपको वेब डिजाईन का काम नहीं मिलता है तो आप ऑनलाइन तरीके से Web Design के काम को Search कर सकते है जिसके लिए आप एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते है जिसका नाम है APNA APP यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर easily मजूद है जहाँ से आप इसको डाउनलोड कर सकते है फिर आपको इस ऐप के द्वारा कंपनी खुद आपको काम के लिए बोलती है.
Web Designing के Course करने के बाद क्या Job options है
वेब डिजाइनिंग कोर्स में बहुत से जॉब आप्शन मौजूद है जिनकी जानकारी नीचे दी है.
- Applications developer
- Games developer
- Multimedia programmer
- Multimedia specialist
- SEO specialist
- UX analyst
- UX designer
- Web content manager
- Web designer
- Web developer
Web Designer Job Search कैसे करे
वेब डिज़ाइनर जॉब को सर्च करना बहुत आसान है यह काम सबसे बड़े खोज परिणाम से यह संभव है आप गूगल के द्वारा अपने शहर में वेब डिज़ाइनर जॉब को तलाश कर सकते है गूगल पर सर्च करे Web Designer job near me आपके सामने परिणाम होगा, अधिक जानकारी के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे.
यह एक वेब डिजाईन कोर्स है जिसके अंतर्गत Web template designing, Logo Designing, 3D व 2D Animation, Portfolio Designing, Banner Designing, Graphic Designing, HTML, JAVA Script, CSS, C++ जैसी Programming Language जैसी Skills को सिखाया जाता है.
एक प्रोफेसनल वेब डिज़ाइनर की सैलरी कम से कम 15 से 20 हजार के बिच में होती है और अधिक से अधिक 30,000 – 50,000 तक होती है जिसमे Python & C++ जैसे Programming Language का ज्ञान होना जरूरी है.
एक Website को Design करने के लिए Programming Language का आना जरुरी है जिनकी मदद से web design या Website Design किया जा सके, कैसे HTML, CSS, JAVA,etc
यह कोर्स पर निर्भर करता है की आप कौन सा Website Designing या Web Design का Course करते है जैसे Certificate Course in Web Designing जो एक Certification Course है यह 18 से 2 साल का होता है.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए…
- NEW WEBSITE KO GOOGLE ME RANK KAISE KARE
- FREE में DOMAIN NAME कैसे ख़रीदे?
- 54 WAYS BLOG GOOGLE RANKING IMPROVE कैसे करें?
- KEYWORD RESEARCH कैसे करें IN HINDI 2022
- WORDPRESS ME MENU CREATE कैसे करें – ब्लॉग में मेनू कैसे बनाए?
- SEO क्या हैं? SEO KAISE KARE (SEO TUTORIAL IN HINDI)
- SUCCESSFUL BLOGGING TIPS IN HINDI 2022
- MOBILE SE BLOGGING KAISE KARE
- सॉफ्टवेर इंजिनियर की पूरी जानकरी
आज आपने क्या सिखा
आपको यह लेख Website Design कैसे करे आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Web Designing in Hindi, इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.
आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,