54 Ways Blog Google Ranking Improve कैसे करें?

by Hindraj Kumar
0 comment

हर एक Blogger की दिली तमन्ना होती है की मैं किस प्रकार से अपने ब्लॉग की रैंकिंग को Improve करके ढेर सारा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला सके, लेकिन नए होने के कारण और ब्लोगिंग के बारे किसी भी तरह की जानकारी न होने के कारण वह अपने Blog Google Ranking Improve नहीं कर पाते है.

जिसकी वजह से काफी सारा ट्रैफिक आप अपने ब्लॉग से खो देते है क्योकि एक Survey के अनुसार पाया गया है की जिस ब्लॉग का ब्लॉग पोस्ट Number One की Position पर Rank करता है उस पर काफी Traffic Google Organic तरह से देता है तो इस लिए आज के इस पोस्ट में Blog की Ranking कैसे बढ़ाएं इसके बारे में विस्तार से जानेंगे.

अनुक्रम दिखाएँ

Website के लिए Google Ranking क्यों जरुरी है

Google Ranking SEO का एक ऐसा महत्वपूर्ण अंग है जो की कुछ मुख्य Keyword के ऊपर निर्भर होता है जो Ranking को और भी ज्यादा शक्तिशाली बनाने का काम करती है इसके साथ ही वेबसाइट के लिए रैंकिंग का होना इस बात का प्रतिक है की वेबसाइट कितनी कुशल है.

Blog Google Ranking Improve कैसे करें?

ऐसे बहुत से तरीके है जिसका उपयोग करके वेबसाइट ब्लॉग पर ट्रैफिक लाया जा सकता है लेकिन वह कुछ समय के लिए होगा, लेकिन यदि वाही आप Google Algorithm की रणनीतियो को समझ कर आप काम करते है.

तो बहुत ही आसानी से कुछ टिप्स का इस्तेमाल करके आप Blog की Ranking को Improve कर सकते है Website Ranking से जुडी कुछ चुन्दा रणनीति के बारे में नीचे बताया गया है जिनका अपने ब्लॉग पर उपयोग करने ब्लॉग की रैंकिंग बढाया जा सकता है.

Content की Length बढ़ाये

Google Ranking 85% Content Length पर निर्भर करता है क्योकि Long Content में वह सारे महत्वपूर्ण Keyword को Add किया जा सकता है जो की एक content raking को सुधारने के लिए आवश्यक है किन्तु एक Short content वाले पोस्ट में कुछ ही कीवर्ड को ऐड किया जा सकता है.

अगर एक Content को Top10 Ten Result में आने के लिए एक Content Average कम से कम 2,000 से ऊपर का होना चाहिए लेकिन पोस्ट लिखते समय यह बात को ध्यान में रखकर पोस्ट को लिखना है की आप आवश्यक बातो को ही पोस्ट में लिखे,पोस्ट की लेंग्थ बढाने के लिए अनावश्यक बातो को न जोड़े.

Unique Content Publish करे

आज के समय में बहुत ही ज्यादा लोग ब्लॉग्गिंग को Career के रूप में मान कर काम कर रहे है और ब्लोगिंग के प्रति लोगो का रुझान बीते कुछ दिनों में काफी ज्यादा बढ़ा है तो ऐसे में Competition Blogging के क्षेत्र में काफी बढ़ा गया है जिसकी वजह से नए ब्लॉगर के लिए अपने ब्लॉग पोस्ट को रैंक करना काफी मुश्किल हो गया है, और Blog Ranking increase करना भी।

लेकिन वह कुछ ऐसे भी नए ब्लॉगर है जो अपने पोस्ट को Google के पहले Page रैंक करने के लिए माफ़ी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और काफी मशक्कत के बाद भी ब्लॉग पोस्ट को रैंक नहीं कर पाते है और निराश होकर ब्लॉग्गिंग को छोड़ देते है.

लेकिन वह क्या गलती कर रहे है उसका ध्यान नहीं देते है जैसे और Famous Blogger पोस्ट लिखते है ऐसे ही पोस्ट को कॉपी करके लिख देते है फिर पब्लिश कर देते है लेकिन अगर आप रैंक करना चाहते है तो आपको उन ब्लॉगर से अगल करना होगा और अच्छा करना होगा तब आपका भी पोस्ट रैंक करेगा.

High Quality Backlink बनाये

Website/blog की Ranking के लिए quality backlink बनाना बहुत जरुरी होता है जब एक Link दुसरे Link के साथ जुड़ती है तो वह वेबसाइट का कंटेंट पहले के मुताबिक ओर भी ज्यादा Powerful हो जाता है क्योकि वह वेबसाइट अपने साथ जुडी हुयी वेबसाइट से Link Juice प्राप्त करती है ब्लॉग के लिए High Quality Backlinks बनाने से पहले यह जाँच ले की जिस वेबसाइट के साथ वेबसाइट को लिंक किया जा रहा है.

अच्छी और प्रोफेशनल वेबसाइट है की नहीं, क्योकि यदि एक वेबसाइट किसी गलत वेबसाइट के साथ अपने लिंक को जोडती है तो वह वहां से Bad link या Spam link को प्राप्त करती है इस लिए जब भी Backlink बनाये एक अच्छी वेबसाइट से ही बनाये.

Keyword Research करें

blog/website Ranking के लिए सही कीवर्ड पर काम करना अतिआवश्यक है क्योकि Keyword Blogging के लिए एक ऐसी चीज है जिससे ब्लॉग को एक नईं दिशा मिलती है कीवर्ड सर्च करने के लिए बहुत से फ्री और कीमती टूल्स है अगर आप नए है और आपके पास पैसे कम है तो मेरी सलाह यही रहेगी की आप keyword research के लिए Free Tools का ही उपयोग करे.

क्योकि ऐसे फ्री टूल्स है जो की कीवर्ड रिसर्च करने के लिए काफी उपयोग किये जाते है और उनमे काफी अच्छे फीचर भी मिल जाते है कीवर्ड रिसर्च कैसे करते है इसके लिए यहाँ एक गाइड है

Long Tails Keyword का इस्तेमाल करने से Competition कम होता है, अच्छा Conversion rate मिलता है इसके साथ ही यह वेबसाइट की Ranking में भी मदद करता है.

Heading Optimize करे

वेबसाइट के साथ ब्लॉग का हर एक पेज और उससे जुड़े आर्टिकल Optimize करना बहुत ही ज्यादा जरुरी है जिससे सर्च इंजन में बेहतर रैंक प्राप्त कर सके, लेकिन एक आर्टिकल के लिए यह तब संभव है जब उसको ऑप्टिमाइज़ किया जाए उसके हर एक पहलु पर नजर डाला जाय.

जिससे में सबसे अधिक महत्वपूर्ण आर्टिकल की हैडिंग होती है इसको सर्च अनुकूल बनाने के लिए इसको ऑप्टिमाइज़ करना अतिअवस्यक है इसलिए जब भी अपना नया आर्टिकल लिखे तो पोस्ट हैडिंग को SEO Friendly बनाने की पूरी कोशिश करें, हैडिंग कैसे ऑप्टिमाइज़ किया जाता है इसके लिए यहाँ क्लिक करें Heading Optimize

Keyword Stuffing से बचे

post लिखते समय Keyword Stuffing न करें, ऐसा करने से पोस्ट को गूगल बिलकुल रैंक नहीं करेगा यदि आपको लगता है की ब्लॉग पोस्ट में अधिक कीवर्ड भरने से पोस्ट की रैंकिंग में सुधार होता है तो यह बिलकुल गलत है ऐसे पोस्ट बिलकुल भी रैंक नहीं होते है इसलिए Keyword Stuffing न करें.

रोज Fresh & New Post Publish करे

ब्लॉगर को रोजाना एक नए और फ्रेश टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करना चाहिए, क्योकि Google ऐसी ही वेबसाइट को Target करता है जो Active रहती है एक Fresh Content Dally का Publish करती है.

नए ब्लॉगर को नए-नए Content idea के साथ रोजाना एक पोस्ट पब्लिश करना चाहिए, Beginners अक्सर गलती करते है की किसी अन्य ब्लॉग के पोस्ट को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर डालते है ऐसा करने से आपके ब्लॉग की Ranking Improve नहीं होगी न ही ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ेगी.

क्योकि कॉपी किया गया Content Duplicate Category में आ जाता है जिससे GOOGLE तुरंत समझ जाता है की यह कंटेंट अन्य वेबसाइट या ब्लॉग से लिया गया है जिससे वह कॉपी किये गए कंटेंट को नीचे कर देता है जिससे Blog की Google Ranking घट जाती है तो आपको Duplicate Content से बचना है और Unique Post Publish करनी है.

Search Console में Sitemap सबमिट करें

ब्लॉगर की यह सबसे बड़ी भूल होती है की वह अपने ब्लॉग का Sitemap नहीं बनाते ही या फिर उनके इसके बारे में मालूम ही नहीं होता है यदि आपने भी अभी तक sitemap create नहीं की है तो आप Sitemap कैसे बनाये post को पढ़ सकते है और अपने ब्लॉग के लिए Sitemap बना सकते है

Sitemap वेबसाइट ब्लॉग को बेहतर तरीके से Crawl करने में मदद करता है यह दो Plugin के जरिये बनाया जा सकता है Yoast SEO & Jetpack, बनाने के बाद सर्च कंसोल में सबमिट कर दे.

blog ranking improve kaise kare

रोजाना पोस्ट करें

एक पोस्ट रोजाना करने से आपके वेबसाइट/ ब्लॉग पर विजिटर बने रहते है और ट्रैफिक धीरे-धीरे करके बढ़ता रहता है इतना ही नहीं गूगल भी ऐसी वेबसाइट/ब्लॉग को टारगेट करता है और उनको uplift करता है इससे आपके लिखावट में भी बदलाव आएगा और ट्रैफिक भी बढेगा.

Ranking के लिए Heading Optimize करे

ब्लॉग पोस्ट की Ranking के लिए सबसे ज्यादा भूमिका उसके Heading की रहती है यदि पोस्ट की सही हैडिंग न दिया जाए तो उस पोस्ट को सर्च इंजन Rank नहीं करता है इसलिए ब्लॉग पोस्ट की Heading कैसे Optimize की जाती है यह आपको आना चाहिए.

क्योकि जब तक आपको इसके बारे में नहीं मालूम होगा आप Heading को सही से Optimize नहीं कर सकते है अक Powerful Heading में इस तरह के Word होने चाहिए emotional word, power word, common word, uncommon word & Number etc

Advertisements

Broker Link ठीक करे

Broker link जैसे 404 वेबसाइट के रैंकिंग और User के experience को प्रभावित करता है यदि वेबसाइट पर अधिक broker link पाए जाते है google website को penalize करता है और website/blog की Ranking को प्रभावित करता है जिसकी वजह से वेबसाइट/ब्लॉग Slow open होना शुरू हो जाता है.

जिससे user automatic कम हो जाते है इसलिए Broker Link को Fix करना अतिआवश्यक है WordPress में ऐसे बहुत से Plugin है जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग के Broker link को Fix कर सकते है.

ब्लॉग Domain Authority को बढ़ाएं

Domain Authority (DA) Moz के द्वारा develop किया गया ऐसा Tools है जो website/blog की शक्ति को बताता है यह वेबसाइट के Reputation को दर्शाता है और इसी के आधार पर Website Google पर एक अच्छी Position पर Rank करती है डोमेन अथॉरिटी वेबसाइट के 1 से 100 के पैमाने को बताती है.

वेबसाइट के DA को बढाने के लिए एक वेबसाइट में यह होना जरुरी है वेबसाइट पुरानीं होनी चाहिए, रोजाना पोस्ट पब्लिश करे,Bad link हटायें ,On page SEO करें, High Quality Backlink Create करे, आदि अपने वेबसाइट/ब्लॉग का DA Check करने के लिए Moz पर जाए.

image optimize करे

blog post ranking के लिए On page SEO में image की भी काफी भूमिका होती है सर्च इंजन में इमेज के जरिये भी पोस्ट को रैंक करता है इस लिए अब भी नया पोस्ट लिखे तो उसमे एक इमेज का उपयोग जरुर करे और image Alt tag & image Name का उपयोग जरुर करे, इमेज कैसे ऑप्टिमाइज़ किया जाता है यह पोस्ट पढ़े.

On Page SEO पर ध्यान दें

SEO में On Page SEO एक ऐसी रणनीति है जिसका उपयोग करके ब्लॉग पोस्ट को रैंक किया जा सकता है वेबसाइट के लिए वेबसाइट का On Page SEO जरुरी करें, वेबसाइट On Page SEO निम्नलिखित दिया गया है.

  • Keyword Research करें पोस्ट लिखने से पहले
  • Content Quality पर ध्यान दे
  • Heading Optimize करें
  • Keyword Stuffing से बचे
  • image alt tag का उपयोग करें
  • site Mobile friendly बनाएं
  • meta description optimize करें
  • 100 word में main keyword add करें
  • Blog Loading Speed Improve करें
  • Lengthy content लिखने का प्रयास करे
  • Long tails Keyword पर काम करें
  • उचित हैडिंग टैग का उपयोग करे.
  • पोस्ट में image/ video add करें
  • Title में Modifiers Word का उपयोग करे Like, 2022, fast, in, to, ways,
  • blog post में Image/ video Add करें
  • Fresh Unique Post Publish करें
  • Internal Linking करें
  • content related keyword add करें
  • blog post का SEO Friendly URL रखें
  • ब्लॉग को सिंपल रखें
  • ब्लॉग में Social sharing Button add करें
  • outbound link (external link) का उपयोग करें
  • Yoast SEO का उपयोग करें

URLs को SEO Friendly बनायें

ब्लॉग URLs के जरिये ही गूगल पोस्ट पुरे कंटेंट को observe करता है और उसी के आधार पर यह सर्च को परमिशन देता है URLs को add करने के लिए, अत्यधिक लम्बा URL और स्टॉप शब्द का उपयोग न करें क्योकि इस तरह के url को सर्च इंजन ऐड नहीं करता है URL में अपने Targat Keyword add करे.

सही Domain Name का चयन करें

एक सही ब्लॉग / वेबसाइट के लिए तथा उसको Rank करने के लिए वेबसाइट के नाम यानि की Domain Name की अहम् भूमिका होती है इस लिए जब भी ब्लॉग के लिए डोमेन नाम का चुनाव करें तो सोच समझ के करे, क्योकि एक गलती की वजह से आपका पूरा ब्लॉग ख़राब हो सकता है.

अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम का चयन करते समय यदि आपको समय लगता है तो कोई बात नहीं है बहुत ही सोच समझ कर ही डोमेन नाम का चयन करे, और अपने Blog से जुड़े Niche के आधार पर ही सेलेक्ट करें, अपने Blog के Best Domain Name कैसे चुने यह जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें.

Internal Linking करें

web page की Internal Linking करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है जब खुद के वेबसाइट के आर्टिकल को दुसरे आर्टिकल के साथ जुड़ते है तो उसको Internal Linking कहते है वेब Internal Linking के काफी फायदे होते है जैसे लिंक जूस पास होता है, Bounce rate कम होता है,वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ता, Page View बढ़ता है, वेब क्रॉल में सुधार होता है.

अपने Content में Internal Linking का उपयोग करें

ब्लॉगर के लिए यह बहुत ही बड़ी और अच्छी तकनीकिय है जिसके जरिये आप अपने पुराने आर्टिकल पर भी Traffic को ला सकते है जिससे पेज व्यू बढ़ता है blog ranking तो अपने आप ही बढ़ेगी, परिणाम स्वरूप वेबसाइट का DA (Domaine Authority ) PA (Page Authority) भी Increase होता है.

Google Algorithm पर काम करें.

वेब Search Ingen में Google सबसे ऊपर आता है यही वजह है की इसके Algorithm में समय-समय पर Changes होते रहते है तो आपको इसके Algorithm में हो रहे Changes को ध्यान में रखकर ही काम करना पड़ता है और हो सकें तो नए Gadget के ऊपर ही आर्टिकल लिखें.

Article को Social Media पर Share करें

जब भी आप आपना नया आर्टिकल लिखे तो उसको सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें इससे आपको सोशल मीडिया की तरफ से फ्री में ट्रैफिक मिल सकता है ऐसे बहुत से लोग है जो अपना अधिकतर समय सोशल नेटवर्किंग जैसी साईट पर बिताते है.

अगर कोई ऐसी न्यूज़ आती है जिसको सभी लोग बहुत ही तेजी से देख रहे हो और वह और भी ज्यादा Viral हो रही हो, तो अगर आप उस टॉपिक पर पोस्ट लिखकर उसको सोशल मीडिया पर शेयर करते है तो आपके नए ब्लॉग पर भी काफी अधिक संख्या में ट्रैफिक आ सकता है.

Website की Loading Speed Increase करें

ब्लॉग की पेज स्पीड गूगल के रैंकिंग फैक्टर में काफी ज्यादा मायने रखती है इस लिए Google उन्ही वेबसाइट को Traffic देता है जिनकी Loading Speed काफी अच्छी हो, यही कारण है की Fast Load होने वाली वेबसाइट हमेशा अच्छी Rank प्राप्त करती है.

यदि आपके पेज का On Page SEO Perfect है और वह गूगल में Number one की Position पर बना हुआ है कितु वेबसाइट की लोडिंग स्पीड अच्छी नहीं तो वह आर्टिकल ऑटोमेटिक एक की पोजीशन से हट कर 4 या 5 या 10 की Position पर भी जा सकता है क्योकि उस पेज पर USER Experience अच्छा नहीं होता है.

सर्च इंजन में एक नंबर पर आ रहे आर्टिकल को को जब कोई user क्लिक करके उसको पढ़ने की कोशिश करता है तो पेज की लोड स्पीड अच्छी न होने के कारण वह पेज काफी समय ले लेता है परिणाम स्वरूप वह यूजर वहां से Back करके दूसरी वेबसाइट पर चला जाता है Website Loading Speed कैसे बढ़ाएं यहाँ एक

Blog/website Mobile Friendly बनाये

जब अपना नया ब्लॉग /वेबसाइट बनायें तो उसकी यह जाँच जरुर कर ले की वह Mobile के अनुकूल है की नहीं क्योकि अधिकतर Internet user मोबाइल के जरिये ही Internet का इस्तेमाल करते है ऐसे में यदि ब्लॉग मोबाइल के अनुकूल नहीं होगा तो ब्लॉग पर आये यूजर को आर्टिकल पढ़ने में कठिनाई आएगी.

जिससे website पर Bad User experience पड़ता है जिसका वेबसाइट पर बुरा प्रभाव पड़ता है और वह ट्रैफिक खोने लगती है इसका दूसरा कारण ब्लॉग पर लगी थीम का भी होता है तो अपने ब्लॉग के लिए Responsive WordPress theme का ही चयन करें, आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं यह जांचने के लिए आप गूगल के द्वारा Develop किया गया Mobile Texting Tools का उपयोग कर सकते है.

Blog URLs Secure ( HTTPS) पर Move करें

HTTPS (Hypertext transfer protocol) जो की यह पुष्टि करता है की वेबसाइट/ब्लॉग Secure है की नहीं और यूजर के data को Protect करता है न की Hack, https वेबसाइट के लिए एक Positive Signal का काम करता है परिणाम स्वरूप blog की Ranking भी बढती है.

Article में Video & Image का उपयोग करें

अपने पोस्ट में इमेज और विडियो को जरुर Add करें, जब भी कोई विडियो या इमेज को अपने आर्टिकल में ऐड करें तो उसका नाम और Alt tag जरुर दे यह seo की कड़ी होती है जो की आर्टिकल को आकर्षण और Boost करने का काम करती है.

SEO Friendly Theme का उपयोग करें

थीम का attractive दिखाना जरुरी नहीं है मायने यह रखता है की थीम seo friendly है की नहीं क्योकि यदि ब्लॉग पर इस्तेमाल की गई थीम seo के अनुकूल नहीं है तो website/blog ranking सर्च रिजल्ट में नहीं आती है अगर आती भी है तो वेबसाइट खुलने में समय लेता है यह सारी त्रुटी ब्लॉग थीम पर निर्भर करती है इसलिए seo friendly theme का ही उपयोग करें.

अच्छी वेब होस्टिंग का उपयोग करे

आपको मार्किट में बहुत सी Hosting Company मिल आती है जो Hosting Selling करती है लेकिन आपको वेबसाइट/ब्लॉग की रैंकिंग को इम्प्रोव करने के लिए अच्छी वेब होस्टिंग का ही चयन करना है एक ख़राब होस्टिंग SEO को काफी प्रभावित करती है क्योकि ऐसी वेब होस्टिंग अधिकतर समय तक Down ही रहती है अच्छी होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे यहाँ एक गाइड है.

CDN का उपयोग करें

CDN ब्लॉग के Performance और Loading Speed को बेहतर बनता है और वेब पेज को Fast Load होने में मदद करता है जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है Content Delivery Network (CDN) यह पूरी प्रक्रिया Cloud Network के जरिये होती है.

यूजर जब कोई query internet पर search करता है तो उसके सबसे नजदीकी CDN नेटवर्क काम करता है परिणाम स्वरूप वेबसाइट जल्दी खुलती है बिना किसी तरह की देरी के यदि आप CDN Network का उपयोग करना चाहते है तो Cloud CDN के NETWORDK का चयन कर सकते है जो वेब पेज स्पीड ओ काफी हद तक सुधार देता है.

Cache Plugin का उपयोग करें

Cache Plugin website पर उपस्थित Cache Remove करने के काम में आती है जिससे ब्लॉग रैंकिंग इनक्रीस हो सकें तथा यह ब्लॉग को Fast Loading को भी बढाने में मदद करती है जिससे User Experience बना रहता है ब्लॉग से Cache Remove करने के लिए wp-total Cache Plugin या wp-Rocket Plugin का इस्तेमाल कर सकते है.

आज आपने क्या सिखा

तो दोस्तों आपको यह लेख How to increase website google ranking in hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Blog की Ranking कैसे बढ़ाएं  दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved