Image SEO Kaise Kare (Image Optimization Guide)

by Hindraj Kumar
0 comment

Post को Search Engine में Rank करने के लिए उसका Proper तरीके से SEO करना काफी ज्यादा मायने रखता है और वाही पोस्ट के Image SEO करना और Image SEO Optimization करना पोस्ट को एक बेहतर रैंकिंग प्रदान करता है.

आपने देखा होगा की जब भी हम किसी भी टॉपिक को सर्च इंजन में सर्च करते है सर्च किये गए टॉपिक से Related First Post के साथ Image भी दिखाई देता है.

और वाही सर्च इंजन में इमेज वाले Tab पर क्लिक करने से उस टॉपिक से जुड़े सारे के सारे इमेज वहां पर Show किये जाते है यहाँ पर आप जितने भी इमेज को देख पाते है उनके SEO किये हुए होते है.

तो आप समझ गए होंगे की पोस्ट के seo के साथ-साथ पोस्ट के इमेज का भी SEO करना जरुरी है जिससे पोस्ट पूरी तरह से SEO Frindly बन सके और सर्च इंजन में एक बेहतर रैंक प्राप्त कर सके.

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Image Optimize कैसे करते है(Image seo Guide in Hindi) इमेज ऑप्टिमाइज़ करने के क्या फायदे होते है तो चलिए बिना देरी किये जान लेते है.

Image SEO क्या है

इमेज SEO एक वेबसाइट पर Graphics Optimization refers करने के लिए किया जाता है जिससे वेब पेज सर्च इंजन के क्रॉलर को अधिक आकर्षक बनाये,

एक SEO Friendly image Search engine को पोस्ट के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देता है जिससे सर्च इंजन वेब को पेज की सामग्री को समझाने में कठिनाई नहीं होती है.

साथ ही साथ इमेज के द्वारा भी ही वेब पेज तक पंहुचा जा सकता है आगुंतक द्वारा किसी टॉपिक पर सर्च किये गए रिजल्ट में सर्च इंजन हर पोस्ट के अनुकूल किये गए पोस्ट की एक प्रतिलिपि बना लेता है.

जो की सर्च इंजन के image वाले Section में दिखाई देता है एक अनुकूल किया गया इमेज ब्लॉग वेबसाइट पर 37% तक की वृद्धि में ट्रैफिक ला सकता है जिससे ब्लॉग पर ट्रैफिक की कमी नहीं रहती है.

Image SEO क्यों करनी चाहिए

इमेज का seo करना काफी ज्यादा जरुरी होता है जो की वेब पेज सर्च इंजन में भी आ सकता है यदि इमेज की साइज़ काफी ज्यादा बड़ी होती है तो उस इमेज को ओपन होने में काफी समय लग जाता है.

जो की ब्लॉग पर एक बुरा प्रभाव छोड़ती है और वेब पेज की रैंकिंग न चाहते हुए भी सर्च इंजन डाउन कर देता है यदि वाही वेब पेज में इस्तेमाल किये गए इमेज की साइज़ को ऑप्टिमाइज़ करके अपलोड किया जाए.

तो वह इमेज वेब पेज के seo को भी अनुकूल करने की क्षमता रखता है जिससे User Experience उस वेब पेज पर काफी ज्यादा होता है यदि आप Image का सही नाम और Alt Tag का उपयोग करते है.

तो वह इमेज आर्टिकल को और भी ज्यादा seo Friendly बनता है यही कारण है की अधिकतर पोस्ट इमेज के द्वारा ही सर्च इंजन पर रैंक करते है और एक बेहतर रैंक को प्राप्त करते है.

ब्लॉग के लिए सही जगह से इमेज को डाउनलोड करें

आर्टिकल में एक न एक इमेज का होना बहुत जरुरी होता है इस लिए हर एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट में इमेज का इस्तेमाल करता है आपको भी अपने ब्लॉग में इमेज का इस्तेमाल करना चाहिए.

लेकिन उससे पहले इस बात का ध्यान रखना अतिआवश्यक है की ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज कहाँ से औक कैसे डाउनलोड करें क्योकि कुछ ब्लॉगर ऐसे भी होते है जो की ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज कही से भी डाउनलोड करते है.

और उसका उपयोग बिना सोचे समझे अपने पोस्ट में करते है जो की एक बहुत बड़ी गलती है क्योकि इंटरनेट पर ऐसे बहुत से इमेज है जो की Copyright होते है जिनका उपयोग करना खतरे से खाली नहीं है.

जो की आपके ब्लॉग को मुसीबत में भी डाल सकते है अब बात आती है की पोस्ट के लिए फ्री स्टॉक इमेज कहाँ से डाउनलोड करें, इंटरनेट पर ऐसी बहुत से वेबसाइट है जो की Free Stock Image डाउनलोड करने की अनुमति देती है.

जिनका इस्तेमाल करके आप पने ब्लॉग के लिए Copyright Free Image Download कर सकते है और अपने ब्लॉग पोस्ट में स इमेज का उपयोग कर सकते है कॉपीराइट फ्री इमेज को इस्तेमाल करने से ब्लॉग पर किसी भी तरह की Copyright का issue नहीं आएगा.

ऐसी बहुत से वेबसाइट है जो की कॉपीराइट फ्री इमेज डाउनलोड करने की अनुमति देती है जिनमे से Pixabay एक Popular Free Stock Image वेबसाइट है जिसका उपयोग हर एक ब्लॉगर और यौतुबर करते है.

यहाँ से फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है यदि आप इमेज को और भी अच्छा लुक देना चाहते है तो आप Customize भी कर सकते है इमेज कस्टमाइज करने के लिए आ Canva, PicMonkey जैसी पोपुलर वेबसाइट का सहारा ले सकता है.

जिसके द्वारा आप अपने इमेज को एक नया लुक देकर उसको और भी ज्यादा प्रोफेशन बना सकते है और अपने ब्लॉग पर उस इमेज का उपयोग कर सकते है बिना किसी Copyright Issue के.

Images Optimization कैसे करें – image SEO Kaise Kare

जैसा की अब तक आपने जाना की इमेज की एक ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में रैंक करने में कितनी अहम् भूमिका निभाता है और उस इमेज को हम किस तरह से edit करके एक नया लुक दे सकते है.

और अब हम जानेंगे की Image SEO Kaise Kare जिससे वह seo friendly बन सके और गूगल पर एक अच्छी रैंक प्राप्त कर सकें तो आईये जानते है.

1. Image का आकार छोटा करें

image file को हमेशा कम करके ही अपलोड करना चाहिए जिससे सर्वर पर अधिक लोड न पड़े, जब इमेज फाइल की साइज़ हद से ज्यादा बड़ी रहती है.

तो सर्वर को उस इमेज को लोड करने में काफी टाइम लगता है जिसके कारण वह बहुत ही धीमी गति से लोड होती है जो की ब्लॉग के ट्रैफिक के लिए एक अच्छा संकेत नहीं है.

जब भी किसी आर्टिकल में आपको इमेज की जरुरत पड़ती है तो आप उस इमेज को कॉम्प्रेस करके ही अपलोड करें जिससे यह फायदा होगा की कॉम्प्रेस की गई इमेज की साइज़ पहले की मुकाबले काफी ज्यादा कम हो जाएगी.

Advertisements

100kb तक की साइज़ वाली इमेज बहुत ही फ़ास्ट लोड होगी, नहीं तो आप इमेज फाइल को छोटा करने के लिए प्लगइन का भी इस्तेमाल कर सकते है.

जो की आपके इमेज की साइज़ को ऑटोमेटिक कम कर देती है वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाये इसके लिए यहाँ पर एक गुइड है.

2. इमेज फाइल का सही नाम चुने

जब भी आप अपने पोस्ट के लिए इमेज का उपयोग करते है तो उस इमेज का सही नाम जरुर डाले बहुत से ब्लॉगर यह गलतिया करते है जो की Image File Name पर ध्यान नहीं देते है.

इमेज को अपलोड करने से पहले आपको इमेज का Keyword rich name जरुर डालना है जिससे वह इमेज सर्च इंजन में एक रैंक प्राप्त कर सकें, क्योकि जब भी कोई सर्च इंजन पर किसी भी टॉपिक पर सर्च करता है.

तो वहा पर इमेज भी शो होते है जो की इस बात का प्रमाण देते है की इन इमेज में Image keyword का उपयोग किया गया था इसके चलते है सर्च इंजन पर अच्छी रैंक पर रैंक कर रहे है.

इमेज का Rename Keyword डालने के लिए जब आप इमेज को अपलोड करते हो तो आपको साइडबार में Image की पूरी Details visible की जाती है जहाँ पर आप इमेज का Rename और Alt Tag डाल सकते है.

3. Image में ALT Text का उपयोग करें

Image optimization के लिए mage में Alt Text का उपयोग करना बहुत जरुरी है इसके आप ON Page SEO समझ सकते है इमेज में alt text का स्तेमाल करने से आप काफी सारा ट्रैफिक सर्च इंजन से Generate कर सकते है.

गूगल केवल टेस्ट को रीड कर सकता है न की पोस्ट में उपयोग किये गए इमेज और विडियो को इस लिए ALT Text का उपयोग करने से यह गूगल को बताता है की आपका पोस्ट किस बारे में है.

जिससे गूगल को उस इमेज को समझने में परेशानी नहीं होती है इस तरह से आपका पोस्ट SEO Friendly बन जाता है जिससे पोस्ट पर काफी ट्रैफिक आता है.

जब भी आप alt text का उपयोग करें तो ब्लॉग पोस्ट से रिलेटेड ही टेस्ट का उपयोग करें यदि आप इससे विपरीत किसी अन्य तरह के ALT Text का इस्तेमाल करते है तो वह इमेज सर्च रिजल्ट में नहीं आएगा.

क्योकि यह गूगल को भ्रमित करता है इस लिए पोस्ट का जो टॉपिक है उसी टॉपिक का कीवर्ड का इस्तेमाल आप अपने ALT Text में कर सकते है alt text का उपयोग कैसे करते है आप नीचे चित्र में देख सकते है.

4. Image Format – JPEG, PNG OR GIF

एक इमेज की कई फॉर्मेट होती है जैसे JPEG, PNG OR GIF इस तरह के फॉर्मेट में पिक्चर उपलब्ध रहती है जिनमे से सबसे Lossy Compress Format File JPEG (JPG) जो की एक बेस्ट फाइल फॉर्मेट है.

और वाही PNG File Format जिसको Loss less file format ले रूप में भी जाना जाता है PNG एक ऐसी फाइल फॉर्मेट होती है जिसको कितना भी edit करें लेकिन इसकी क्वालिटी में किसी भी तरह का फर्क नहीं आता है.

अब आता है लास्ट में Gif file format जिसको Animation Image के नाम से भी जाना जाता है यह एक बहुत ही पोपुलर उपयोग किये जाने वाली इमेज है.

इन तीनो में से ब्लॉग में इस्तेमाल करने के लिए JPG Image best option है क्योकि इसकी साइज़ को आप कैसे भी कॉम्प्रेस कर सकते है और कम कर सकते है जिससे इमेज जल्दी खुलती है.

5. Images से Hyperlink Remove करें

href यानी Hyperlink जिसका उपयोग HTML में इमेज ऐड करने के लिए किया जात है लेकिन ब्लॉग में इमेज ऐड करने के लिए आपको कुछ ज्यादा करने की जरुरत नहीं है.

जब भी अप किसी भी इमेज को अपने ब्लॉग पोस्ट में ऐड करने के लिए अपलोड करते है उसको ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आपके सामने 3 से 4 विकल्प रहते है जिनमे से एक विकल्प कुछ Attachment Display Setting का रहता है.

जिसके ठीक सामने आपको 2 Drop down list मिल जाती है जिनमे से एक होती है Alignment और दूसरी Link to आपको Link to वाले Drop Down मेनू पर क्लिक करके None कर देना है.

जिससे उस इमेज का कोई भी Hyperlink नहीं बनेगा क्योकि इमागे का हाइपरलिंक विजिटर को पोस्ट को पढ़ने में परेशानियां उत्पन्न करता है गलती से भी पोस्ट पर क्लिक हो जाता है.

उस इमेज का हाइपरलिंक होने के कारण वह इमेज एक नए विंडो के साथ ओपन होता है जिससे विजिटर का आपके पोस्ट से ध्यान भटकता है और वह आपके पोस्ट को उस समय के बाद बढ़ना बंद कर देता है.

6. Image Sitemap बनायें

हर वेबसाइट के लिए Sitemap का होना बहुत जरुरी है sitemap आपके पोस्ट या इमेज को रैंक नहीं करता है और न ही इसका रैंकिंग से कुछ भी लेना देना है.

साईटमाप का काम यह होता है की आपके साईट वह बेहतर तरीके से Crawl कर सकें साईट के लिंक को प्रॉपर तरीके से इंडेक्स कर सकें, ठीक इसी प्रकार यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट में अधिक इमेज का इस्तेमाल करते है.

तो Image को क्रॉल करने के लिए आप Image Sitemap जरुर बनाये जिससे आपके इमेज प्रॉपर तरीके से सर्च इंजन में Index हो सके बिना किसी Issue के.

इमेज का साईटमाप आप बहुत से आसानी से बना सकते है उसके लिए आपको Yoast SEO Plugin की जरुरत पड़ेगी जिसके जरिये आप Image sitemap create कर पाएंगे.

7. Image में captions शामिल करें

इमेज का बिना Captions Add किये उसको अपलोड करना seo पर बुरा प्रभाव डालता है इसलिए image seo के लिए इमेज में कैप्शन का इस्तेमाल जरुर करें और इमेज को अनुकूल करें.

7. WordPress site के लिए Best Image Optimizer Plugin

image को Optimize करने करने के लिए Plugin एक Best तरीका है जिनके जरिये किसी भी इमेज की साइज़ की कॉम्प्रेस करके कम किया जा सकता है जिससे उस इमेज को ओपन होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

नीचे कुछ image optimizer plugin के नाम दीये है जिनकी मदत इमेज की ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है

SEO Image Optimizer

यह बहुत ही अच्छी image seo plugin है यह अधिक साइज़ वाली इमेज को कॉम्प्रेस करके उनको अनुकूल बनाने में मदत करती है जिससे सर्च इंजन उन छवि को सरलता पूर्वक पढ़ सके.

इसका पेड वर्शन भी है वैसे इसको आप फ्री वर्शन में भी उपयोग कर सकते है जिसमे एक बार में 50 Image को Optimize कर सकते है लेकिन आपको बार- बार क्लिक करना पड़ेगा.

Smush Image Compression and optimization

यह प्लगइन इमेज की साइज़ को कम करने के लिए काफी ज्यादा उपयोग में लाया जाता है इस लिए यह बहुत ज्यादा पोपुलर भी है इसके द्वारा इमेज को आटोमेटिक कॉम्प्रेस और ऑप्टिमाइज़ किया जाता है.

जब भी आप कोई भी इमेज को अपलोड करते है तो यह प्लगइन Image size को automatically Optimize & Compress कर देता है एक बार में आप 50 Image compress कर सकते है किन्तु आपको बार बार Optimize Button पर क्लिक करना होगा.

Compress JPEG & PNG Image

यह प्लगइन खाश कर JPEG & PNG File को कॉम्प्रेस करने के लिए जानी जाती है यह प्लगइन आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है किन्तु इसके कुछ Limitation है.

जो यह है की आप इस प्लगइन के द्वारा एक महीने में केवल 100 Image को ही Compress कर सकते है जब आप इमेज को अपलोड करते है तो यह प्लगइन इमेज को automatic compress कर देता है.

इसे भी पढ़े

Blogging की अधिक Details के लिए जानकारी वाले Menu पर क्लिक करके Blog वाले सेक्शन में जाए ब्लॉग की सारी जानकारी आपको वहां पर मिल जाएगी.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख Image Optimization Kaise Kare आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Blog के लिए image SEO Kaise Karte Hai पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved