Website Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye 2022

by Hindraj Kumar
0 comment

Website Ki Loading Speed Kaise Badhaye नए ब्लॉगर के लिए यह अपने आप में एक बहुत ही बड़ा सरदर्द है क्योकि जितने भी Beginners है वह अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को Improve करना चाहते है.

लेकिन उनको समझ में नहीं आता है की ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को कैसे बढ़ाया जाए, और एक ब्लॉग वेबसाइट को Successful बनाने के लिए उस ब्लॉग की लोडिंग स्पीड का होना अतिआवश्यक है.

क्योकि क्लीक करने के मात्र भर में ही जो ब्लॉग ओपन हो जाता है वह ब्लॉग गूगल के SERPs में अच्छा रैंक करता है और जब ब्लॉग रैंक करता है तो ब्लॉग पर भर-भर के ट्रैफिक आता है.

यानी की ट्रैफिक के लिए Blog Loading Speed का ठीक होना बहुत ही जरुरी है इस लिए आप के इस पोस्ट में हम जानेंगे की WordPress Website Blog Ki Loading Speed Kaise Badhayen?

अनुक्रम दिखाएँ

Website Loading Speed क्यों जरुरी है

ब्लॉग वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ने के लिए वेबसाइट की Loading Speed का Fast होना बहुत ही जरुरी है क्योकि गूगल Fast Loading वाली वेबसाइट को को सर्च रिजल्ट में Top पर दिखता है.

क्योकि गूगल का अल्गोरिथम कुछ इस प्रकार से काम करता है जो की विजिटर को अधिक बढ़ावा देता है जिससे कोई भी विजिटर उसके प्लेटफार्म से दुखी होकर न जाए.

Google User के Satisfaction को ध्यान में रखते हुए काम करता है जो विजिटर किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिंक को क्लिक करने के बाद तुरंत Back चला जाता है जिसके परिणाम स्वरूप उस वेबसाइट का Negative Signal Google के पास जाता है.

और गूगल उस वेबसाइट के रैंकिंग को डाउन करने लगता है इस लिए वेबसाइट की लोडिंग स्पीड का तेज होना अतिआवश्यक है इसके साथ ही वेबसाइट पर ट्रैफिक का आना इस पर भी Depend करता है.

की वेबसाइट पर कैसे कंटेंट उपलब्ध है क्या यह कंटेंट यूजर को satisfy करने के लिए योग्य है की नहीं यह आपको ऊपर Depend करता है इस लिए वेबसाइट पर क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करें.

WordPress Website की Loading Speed किन कारणों से धीमी पड़ जाती है

वर्डप्रेस वेबसाइट धीमी होने के कारण कई सारे हो सकते है जिन कारणों से अकसर वर्डप्रेस वेबसाइट धीमी पड़ जाती है उनके बारे में पूर्ण जानकारी निम्नलिखित दी हुई है.

Web Hosting: आज के समय में मार्किट में कई सारी वेबसाइट होस्टिंग की कम्पनी है जो की एक अच्छी वेबसाइट होस्टिंग देने का दावा करती है किन्तु अगर आप अपने ब्लॉग के लिए एक गलत वेब होस्टिंग का चुनव करते है तो यह ब्लॉग की स्पीड को काफी प्रभावित कर सकता है.

Theme: वर्डप्रेस वेबसाइट का धीमा होना का कारण आपके ब्लॉग की थीम भी हो सकती है जो की ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को प्रभावित करने के लिए काफी, इस लिए Lightweight Theme का ही उपयोग करें.

Caching: WordPress Website में अक्सर कैशिंग की समस्या आती रहती है वेबसाइट के लोडिंग स्पीड को Improve करने के लिए आप अपने ब्लॉग से कैच को Remove करें.

Unnecessary Plugin: जिस प्लगइन की आपने ब्लॉग के लिए ज्यादा जरुरत हो उसे ही इनस्टॉल करें, फालतू के प्लगइन को आप इनस्टॉल न करें, अधिक प्लगइन वेबसाइट के गति को प्रभावित करते है.

Website Loading Speed को चेक करें

Loading Speed चेक करने से पहले यह देखना है की वेबसाइट की इस समय लोडिंग स्पीड कितनी है जिससे अंदाजा लग सके की वेबसाइट की लोडिंग स्पीड ठीक करने की जरुरत है की नहीं.

website की Loading speed को चेक करने के लिए ऐसे बहुत से फ्री टूल्स है जिनकी जरिये आप बहुत ही आसानी से किसी भी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को गाड़ना कर सकते है.

जिनमे से सबसे पोपुलर टूल्स है Speed Checker Tools यह टूल्स गूगल के द्वारा ही बनाया गया है जिसके जरिये आप किसी भी वेबसाइट की Loading Speed को जाँच सकते है.

और उनमें क्या-क्या त्रुटिया है ये सब चेक कर सकते है इसके साथ ही इन त्रुटी को कैसे ठीक किया जाए इसकी भी जानकारी पुरे प्रॉपर तरीके से यह टूल्स आपको देता है.

ठीक इसी तरह ओर भी टूल्स है जिनके जरिये वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को जांचा जाता है जिनमे से कुछ टूल्स के नाम यहाँ है GTMetrix, Pingdom tools, Web page test, Security Load Time Tester, etc

WordPress Website की Loading Speed चेक करने के बाद आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को कैसे बढ़ना है इसके बारे में सोचना है तो आईये जानते है Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye

वेबसाइट का बैकअप ले कर रखे

अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के साथ छेड़ छाड़ करना खतरनाक सावित हो सकता है इस लिए कुछ भी करने से पहले आपको अपने WordPress Website का बैकअप ले कर रख लेना है.

क्योकि आगे जाकर किसी भी तरह की समस्या आती है वेबसाइट को लेकर तो आपको अपने WordPress Website के Important Data खोने न पड़े.

WordPress Website Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye 2021

जैसा की हर ब्लॉगर को मालूम होता है की वेबसाइट पर क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करने चाहए जिससे उनको गूगल पर अच्छी रैंकिंग मिलती है लें इसके साथ ही आपको अपने WordPress Loading Speed के बारे में भी जांचना बहुत ही जरुरी है.

तो आईये अब जानते है की WordPress Website की Loading Speed कैसे बढ़ाये.

1. Web Hosting

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को पॉवर देने के लिए Hosting का होना बहुत जरुरी है जिससे वह ब्लॉग वेबसाइट लोगो के सामने जा सकती है लेकिन जितना जरुरी है किसी भी वेबसाइट को लोगो के सामने लाना.

उतना ही जरुरी है की उस वेब होस्टिंग की लोडिंग स्पीड कितनी है जिस पर आपका ब्लॉग इस समय चल रहा है क्योकि की WordPress Website को धीमी गति से खुलना कही न कही वेब होस्टिंग के कारण भी होता है.

Advertisements

इस लिए अपने ब्लॉग के लिए अप जब भी कोई होस्टिंग ख़रीदे तो उस वेब होस्टिंग की लोडिंग स्पीड क्या है यह देखने के बाद ही उस होस्टिंग को ख़रीदे, अपने वर्डप्रेस वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को जांचने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.

2. Lightweight Theme का उपयोग करें

wordpress website की गति के धीमी होने का दूसरा कारण ब्लॉग पर उपयोग की गई थीम होती है क्योकि ऐसे बहुत से थीम होती है जिनको वर्डप्रेस जैसी वेबसाइट के लिए बनाया गया होता है.

लेकिन उनमे से बहुत सी थीम Design और उनके Coding , Java Script बहुत सारे Coding Language और CSS का इस्तेमाल करके उनको बनाया जाता है इनके कारण उन थीम की स्पीड धीमी पड़ जाती है.

एक सामान्य ब्लॉग पर इस लिए ऐसी थीम का इस्तेमाल करे जिसमे कम कोडिंग का इस्तेमाल लिया गया हो आप वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए GeneratePress या Astra जैसी थीम का उपयोग कर सकते है.

theme buy करने के लिए आप Themeforest , Mythemeshop, Studiopress जैसी वेबसाइट से आप थीम खरीद सकते है.

3. Unused Material Delete करें

आपके ब्लॉग के डैशबोर्ड में जो भी एक्स्ट्रा मटेरियल है जिनका ब्लॉग वेबसाइट में किसी भी प्रकार का योगदान नहीं है उन सारे ,मटेरियल को आप डिलीट कर दे,

यह सारी चीजे आपके होस्टिंग के डाटा बेस में पड़ी होने के कारण Data के Spice को COVER करती है जिसके परिणाम स्वरूप वर्डप्रेस वेबसाइट की गति धीमी पड़ जाती है

इनमे कई सारी Unused चीजे हो सकती है जैसे Extra Theme, Extra Plugin, High MB Image, Spam Comment, tools आदि जिनका आप उपयोग नहीं करते है उनको आप डिलीट कर दे.

4. Image को Compress करके अपलोड करें

एक छोटा सा इमेज भी आपके WordPress Website की Loading Speed को धीमा करने के लिए काफी, क्योकि ऐसे बहुत से इमेज होते है जिनकी Size काफी ज्यादा होती है.

और उन इमेज को यदि हम वर्डप्रेस वेबसाइट पर इस्तेमाल करते है तो ऐसे में उनको ओपन होने में काफी समय लग जात है और ठीक ऐसे भी इमेज एक से अधिक जब वर्डप्रेस वेबसाइट पर हो जाते है.

तो वह WordPress Website की Loading को प्रभावित करते है परिणाम स्वरूप वेबसाइट धीमी गति से काम करने लगती है इस लिए जब भी कोई इमेज का उपयोग करना हो तो उस इमेज की साइज़ को Compress करने के बाद ही उसका उपयोग करें.

5. Slider के उपयोग से बचे

यदि आप ब्लॉगर है तो आपने बहुत से ब्लॉग को देखा होगा की उन ब्लॉग में स्लाइडर का इस्तेमाल नहीं किया हुआ होता है क्योकि Slider Website की लोडिंग स्पीड को कम करता है.

साथ ही Google Adsense के अनुसार यदि ब्लॉग मोनेटाइज है तो आप उस पर स्लाइडर का उपयोग नहीं कर सकते है यह Adsense Policy के खिलाफ है.

6. Html, CSS and Javascript को Minify करें

वर्डप्रेस वेबसाइट में Extra Use हुए HTML, CSS, JAVA Script को Minify करें इससे ब्लॉग की Loading Speed Improve होती है और Web Page Fast Load होता है.

7. Media Library को साफ रखे

जब ब्लॉग धीरे धीरे पुराना होते जाता है तो उसमे कई ऐसी एक्स्ट्रा चीजे होती है जिनको हम समय के साथ भूल जाते है और वाही Media Library के Storage को बढाती है.

जिसके कारण Website की Speed धीमी पड़ जाती है Media Library में पड़े Extra File और Images को Delete करने के लिए आप Media Cleaner Plugin का उपयोग कर सकते है

आप इन Extra Images को बिना Plugin के भी Delete कर सकते है उसके लिए आपको उसके लिए आपको अपने > Media > Library फिर उसके बार All Media Library वाले Drop down वाले बटन पर क्लिक करना है.

क्लिक करने के बाद Unattached पर क्लिक कर देना है आपने मीडिया में जितने भी एक्स्ट्रा इमेज होंगे सारे के सारे सामने आ जायेंगे और आप उनको डिलीट कर दीजिये.

8. अपने Database को Clean करें

कई बार होता है की अनावश्यक टूल्स और कोड के द्वारा Database धीमा पड़ने लगता है यदि हम डेटाबेस में उपस्थित अनावश्यक चीजो की सफाई कर दे तो वापस से Normal तरीके से Database काम करने लगेगा.

Database को Clean करना थोडा मुश्किल हो सकता है यदि आपको Database का अधिक नॉलेज है तो आप कर सकते है ध्यान दे इस तरीके से आप आवश्यक Data को भी खो सकते है यही तक नहीं वेबसाइट में Error Stablishing a Database Connection भी आ सकता है.

यदि आप अपने डेटाबेस के प्रत्ति किसी भी तरह का खतरा नहीं लेना चाहते है तो आप तो आप Database Cleaner Plugin का सहारा ले सकते है जिनकी मदत से आप अनावश्यक चीजो को Remove कर सकेंगे.

9. CSS, Java Script, HTML, जैसी फाइल को छोटा करें

CSS, Java Script, HTM जैसी फाइल को छोटा करने के लिए प्रोग्रामिंग भाषा का आना अतिआवश्यक है जिसकी मदत से अप इन फाईलो को बिना किसी रिस्क के छोटा कर सकते है.

क्योकि इस फाइल को समय के साथ बड़ा होना WordPress Website की Speed को अधिक प्रभावित करता है कारणवस वेबसाइट बहुत ही धीमी गति से खुलती है.

इस फाइल को छोटा करने का दूसरा तरीका है ‘प्लगइन, इसकी मदत से आप बिना किसी रिस्क के इन फाइल को छोटा कर सकते है और ब्लॉग पर किसी भी तरह का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

फाइल को छोटा करने के लिए फ्री वर्डप्रेस प्लगइन Autoptimize इस प्लगइन का उपयोग फ्री में किया जा सकता है वाही Paid Plugin भी है जिनमे से बहुत ही प्रसिद्ध प्लगइन है WP-Rocket जो की WordPress Website Speed को काफी हद तक Improve कर देता है.

10. Post Revision कम करें

जब एक ही पोस्ट को एक से अधिक बार Update करना पड़ता है तो Database एक ही पोस्ट में उपस्थित सामग्री को कई बार सहेजता है जिसके परिणाम स्वरूप Database का Storage भरने लगता है.

इसको ठीक करने के लिए C-panel में Login करें फिर wp-config.php को खोले और पोस्ट Revision की संख्या को कम करने के लिए नीचे दिए गए कोड को Past करें.

define( ‘WP_POST_REVISIONS’, 4 );

Past करने के बाद Save की बटन पर क्लिक कर दे, कोड में जो 4 की संख्या दिखाई गई है इसका मतलव है की एक पोस्ट की 4 से अधिक संसोधन लिस्ट नहीं बनायी जाएगी, आप इस संख्या को अपने हिसाब से रख सकते है.

11. Redirect को कम करें

एक पृष्ठ से दुसरे पृष्ठ पर लिंक का Redirect होना अच्छी बात है लेकिन यह ध्यान देने योग्य बात है की आपका Redirect कौन सी दिशा में जाता है जैसा की 301 Redirect जो की वेबसाइट को धीमा कर देता है इस लिए 301 Redirect को कम करना Speed के लिए एक अच्छी पहचान है.

12. Comment की संख्या को कम करें

जब वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक आता है तो कमेंट भी आते है क्या आपको मालूम है की यह कमेंट आपके WordPress Website की Speed को धीमा करता है.

वेबसाइट पर अधिक कमेंट आ रहा है तो आप इसको Breck कर सकते है उसके लिए WordPress Dashboard में लॉग इन करें Settings >> Discussion पर क्लिक करके “Breck Comment Into Page” के विकल्प को चेक करें.

13. Render-Blocking Javascript और CSS को हटायें

जब हम अपनी वेबसाइट को Web Page Tools के द्वारा चेक करते है तो वहां पर WordPress Website Blog की पूरी की पूरी History सामने आ जाती है की वेबसाइट की स्पीड मोबाइल पर कितनी टेक है और डेस्टोप पर कितनी तेज से पेज लोड होता है.

इसके साथ ही कितनी Render Block Script वेबसाइट पर है और उन ब्लाक स्क्रिप्ट के कारण मोबाइल की स्पीड स्लो हो जाती है इन Render Javascript File को Remove करना बहुत ही जरुरी है.

इन फाइल को हटाने के लिए आप प्लगइन का उपयोग कर सकते है कुछ प्लगइन के जरिये इन Render File से छुटकारा पाया जा सकता है इनको हटाने के लिए आप इस WordPress Plugin का Use करें WP Critical CSS.

14. Page में अधिक Programming Language का उपयोग न करें

एक को पूर्ण रूप देने के लिए उनसे किन-किन चीज की आवश्कता होती वह सारी उपयोगी चीजे WORDPRESS में मिल जाती है जिनमे है Paragraph, Heading, List, Quite, Code, HTML.

और भी बहुत कुछ मिल जाता है जिन ब्लॉगर को HTLM और Code का ज्ञान होता है वह अपने पोस्ट को एक नया और सबसे अलग का Look देने के लिए इनका इस्तेमाल करते है.

वाही इनका उपयोग एक पृष्ठ में अधिक हो जाने से WordPress Website Blog Loading Speed Slow हो जाती है इस लिए अधिक HTML और Code का उपयोग करने से बचे.

15. WordPress Website Blog को अच्छे Server पर Redirect करें

एक वेबसाइट को Proper Load होने में वह वेबसाइट किस सर्वर पर होस्ट की गई है यह मायने रखता है क्योकि वेबसाइट की लोडिंग गति सर्वर पर ही Depend करती है.

यदि वह सर्वर वेबसाइट को सुचारू रूप से चला नहीं प् रहा है तो आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए किसी अन्य सर्वर की तलाश में लग जाए और WordPress Website को एक अच्छे सर्वर पर Host करें, सर्वर के बारे में यहाँ पर एक गाइड है Hosting kya hai

16. GZIP Compression Enable करें

GZIP एक File Format Software Application जो की किसी भी Large File को Compress करने के लिए उपयोग में लाया जाता है जिससे वेबसाइट की गति तेज हो जाती है.

अपनी WordPress Website पर GZIP Compress को Enable और Check करने के लिए आप GZIP Compression Tools का सहारा ले सकते है और Blog Website Speed को बढ़ा सकते है.

17. Content Delivery Networks (CDN) उपयोग करें

CDN जिसका पूरा नाम Content Delivery Network यह user के Location के आधार पर उनको कंटेंट देता है यानी की जब आप CDN का उपयोग करते है तो यह आपकी वेबसाइट का static cache बनाकर अपने सर्वर Store करता है.

और जब भी कोई USER कही से भी आपके किसी भी टॉपिक पर सर्च करता है तो CDN यूजर के सबसे निकतम Server से उसको कंटेंट Delivery करता है जिससे वेबसाइट की Loading Speed कम नहीं होती है और पेज फ़ास्ट लोड होता है.

18. PHP का Latest Version का उपयोग करें

वर्तमान समय में उपयोग हो रहे PHP को यदि आप हटा कर Latest PHP Version का ब्लॉग में उपयोग करते है तो WordPress Website Blog की Speed पहले कई गुना बढ़ जाती है.

लेकिन ध्यान रहे इसमें आपके ब्लॉग के पुराने डाटा को खोने का दर बना रहता है इस लिए यह PHP का Latest Version का उपयोग करने से पहले ब्लॉग का Backup ले कर रखे.

19. Lazy Load Image का उपयोग से बचें

पोस्ट को लिखने में इमेज का इस्तेमाल किया जाता है जिससे Media Library में अनेक इमेज भर जाते है जो की स्टोरेज को जमा करते है जिससे वेब पेज बहुत ही Slow लोड होता है.

इसको Fix करने के लिए अप Lazy Load Plugin का उपयोग करें जिससे इमेज Fats Speed से Load हो सकें और Web Page Loading Speed Fast हो सकें.// Free image कहाँ से डाउनलोड करें?

20. Hot Linking लो Disable करें

Hot Linking के बारें में तो आपको मालूम ही होगा, Hot Linking उस चीज को बोलते है जो किसी अन्य वेबसाइट के इमेज ली लिंक को Copy करने अपने ब्लॉग पर उपयोग करते है.

इसको Hot Linking के नाम से जाना जात है अन्य ब्लॉग से कॉपी की गई इमेज को जब कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर से उस इमेज को क्लिक करता है तो वह इमेज Main Server से ही Open होती है.

जिसके कारण वह इमेज बहुत ही धीमी गति से खुलती हैऔर कारण वस् वेबसाइट का वेब पेज भी धीमी गति से खुलता है यदि आपके ब्लॉग पर भी ऐसे लिंक Available है किन्तु आपको उनके बारे में नहीं मालूम है.

और आप पता करना चाहते है तो आपको गूगल पर inurl: yoursite.com -site: yoursite.com सर्च करना और आपके सामने Blog Webste पर उपस्थित सारे के सारे Hot Link आ जायेंगे.

21. WordPress Website Blog को हमेशा Update रखें

WordPress की तरफ से ऐसे कई सारे Latest Update आते रहते है जो की WordPress Website और आपके हित में होता है Dashboard में जो भी WordPress का Update दिखाई दे उसको सबसे पहले Update करना चाहिए.

WordPress Company अपने Product को अच्छे से अच्छा बनाने में लगे रहते है जिनकी वजह इ यह Update आता रहता है तो इस Update को Ignore न करके इसको Update करें.

> Mobile से ब्लॉग्गिंग कैसे करें

22. Autotmize Plugin का उपयोग करें

यह एक WordPress Free प्लगइन है जो की WordPress पर बनी वेबसाइट के Cache को Remove करने के लिए उपयोग किया जाता है जिनमे CSS, Javascript, Minify करके Website की Load Speed को बढ़ता है.

नए ब्लॉगर के लिए यह बहुत ही अच्छी wp plugin है क्योकि यह प्लगइन फ्री है और इसका किसी भी तरह का अलग से चार्ज नहीं है फ्री में आप इसका उपयोग कर सकते है.

23. Ads का कम उपयोग करें

यदि आपकी WordPress Website Monetize है तो उसपर Ads भी आ रहें होंगे आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर ADS लगा सकते है अपने वेबसाइट पर Ads लगाना कोई गलत बात नहीं है.

लेकिन अधिक ads लगाना गलत है क्योकि अधिक Ads यानी अधिक Java Script का उपयोग जो वेबसाइट की Loading Speed को प्रभावित करता है इस लिए अधिक Ads का उपयोग न करें.

> WordPress Website में Links Ads न लगाये

24. Share Hosting का सहारा न लें

शेयर की होस्टिंग में अक्सर ब्लॉग धीमा पड़ जाता है यदि आपका ब्लॉग नया है तो आपके लिए शेयर होस्टिंग Best है जैसे जैसे ब्लॉग वेबसाइट पुरानी होती है आर्टिकल ब्लॉग पर रैंक करने लगते है.

तो ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक होने के कारण तो शेयर होस्टिंग उस ट्रैफिक को नहीं उठा पाती है जिसके कारण ब्लॉग अक्सर धीमा गति से लोड होते है.

इस लिए जब ट्रैफिक ब्लॉग वेबसाइट पर बढ़ने लगे तो आप अपने शेयर होस्टिंग को चेंज करके Cloud Hosting पर अपने ब्लॉग को Transfer कर सकते है Cloud Hosting के लिए आप CloudWay Hosting का इस्तेमाल कर सकते है.

WordPress Loading Speed Badhane Ke Liye Best Plugin

WordPress Website Blog की Speed को आप wp Plugin से भी बढ़ा सकते है इसकेलिए बहुत सी प्लगइन है जिनके जरिये आप ब्लॉग वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ा सकते है तो आईये जानते है की वह प्लगइन कौन कौन से है.

Perfmatters

इस प्लगइन के जरिये WordPress Website पर जितने भी Default Option है जिनका आप उपयोग नहीं करते है जो स्टोरेज जमा करके डेटाबेस को घेरे हुए है उनको Disable करता है.

WP-Super Cache Plugin

यह WordPress Best Blogging प्लगइन है यह Plugin dynamic WordPress blog में उपस्थित HTML फाइल को Generate करता है और जब कोई Visitor Blog पर विजिट करता है.

तो यह मुख्य HTML File साइड में करके इसके द्वारा Generate की गई HTML File को Visitor के सामने रखता है परिणाम स्वरूप फाइल तेजी गति से लोड होती है बिना Blog की Loading Speed को प्रभावित किये.

W3-Total Cache Plugin

यह बहुत ही अच्छी कैश प्लगइन है जो की वर्डप्रेस वेबसाइट को सबसे तेज और Optimize करने में मदत करती है यह सर्वर पर उपस्थित सारे Cache को Remove करने ब्लॉग Smoothly Load होने के लिए तैयार करती है.

WP-Faster Cache Plugin

यह WordPress Website पर उपस्थित Cache, Image Compress, CSS, Java File आदि को Optimize करके उन फाइल को छोटा करता है जिससे वेबसाइट की Loading Speed में बढ़ोतरी होती है.

यह एक फ्री WP Plugin है आप चाहे तो इसका Premium Version का भी इस्तेमाल कर सकते है और वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ा सकते है

LiteSpeed Cache Plugin

LiteSpeed Cache Plugin बहुत ही अच्छी और फ्री WordPress Plugin है इसमें आप एक क्लीक से ही WordPress Website की Speed को Improve कर सकते है.

इस प्लगइन के कई सारे फीचर है जैसे आप Server Level तक के Cache को यह Opimize करती है इसमें Free Quick Cloud CDN का भी Feature, Minify CSS, JavaScript, HTML, Browser Cache Supper,

WP Smush Plugin

यह एक Image Optimizer Plugin है जो की इमेज की साइज़ Compress करके उनको छोटा करती है जिससे इमेज Fast Load होती है.

EWWW Image Optimizer Plugin

image optimizer plugin है जिसको इस हद तक Compress करता है जिससे इमेज Smoothly Load होता है जब किसी इमेज को Load किया जाय तो उसको यह High Level तक Compress करता है.

Remove Query Strings Form Static Resources

Loading Speed बधन एक यह जबरदस्त तरीका है कुछ Proxy Server होते है जो की आपके सर्वर CDN उपस्थित होने के कारण Query Strings होने के कारण server पर Attack करते है.

जिसके कारण सर्वस पर Cache की समस्या आ जाती है जो की वेबसाइट के लोडिंग स्पीड पर effect डालता है इसलिए Query Strings Remove करना Website Loading के लिए बेहतर विकल्प है.

Autoptimize Plugin

यह वेबसाइट पर उपस्थि Java Script, CSS, html, जैसी लम्बी फाइल को Optimize करके Website Performance को बेहतर करता है जिससे वेबसाइट की Loading Speed में सुधार आता है.

> SEO कैसे करें?

Fast Velocity Minify

Fast Velocity Minify वेबसाइट पर अत्यधिक Cache file, HTML, CSS जैसी फाइल को Minify करके वेब पेज साइज़ को कम करता है इसके साथ ही साथ JavaScript जैसी Long File को Merge करके Website ki Loading speed में सुधर करता है.

Blog Ki Loading Speed Kaise Badhye Quick Tips in Hindi

  • Web Hosting Change करें
  • Lightweigth Theme का उपयोग करें
  • Image Compress करें
  • Website में Slider का उपयोग न करें
  • CSS, JavaScript, HTML File को Minify करें
  • Post Revision कम करें
  • Image Compress करके Upload करें
  • Unused Material Delete करें
  • Media Library को साफ रखे
  • Database को Clean करें
  • Redirect को कम करें
  • Lazy Load image के उपयोग से बचे
  • Render Blocking Java Scrip और CSS को हटाये
  • Ads की संख्या को कम करें
  • Share hosting का सहारा न ले
  • Cache Plugin का उपयोग करें

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख WordPress Website Blog Ki Loading Speed Kaise Badhye आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye  दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved