Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale

by Hindraj Kumar
1 comment

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकले? आज की इस भाग दौड़ में हर एक Person Busy है किसी के पास टाइम नहीं है ऐसे में जब बात पैसे निकालने की आती है तो लोग सोच में पड़ जाते है गाँव में ऐसा देखने को बहुत जादा मिल जाता है क्योकि गाँव में ऐसे बहुत से लोग रहते है जिनको अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए सारा दिन काफी मस्कत करनी पड़ती है.

तब जाकर उनके हाथ में चन्द पैसे आते है तो सोचिये जरा एक गाँव का आदमी अपना काम छोड़कर बैंक की लाईनों में अपना पूरा दिन निकाल दे तो और फिर भी पैसे न मिले तो वह शंम को अपने घर क्या लेकर जायेगा, ऐसा भी नहीं है की वह ATM से पैसे निकाल लें क्योकि गाँवो में अधिकतर लोगो के पास ATM Card नहीं होते है.

अब बात आती है की हम आखिर अपना पैसा निकाल तो कैसे निकाले क्योकि बिना पैसो के तो काम चलने वाला नहीं है क्या इसके आलावा भी कोई दूसरा और पैसे निकालने का आसान रास्ता है जिससे कम समय में पैसे निकाले जा सके, जी हाँ ये बिलकुल मुमकिन है आप बिना Bank और ATM की लाइन में लगे कम समय में अपना पैसा निकाल सकते है.

आप अपना पैसा अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से निकाल सकते है क्योकि आधार कार्ड भारत में बच्चे-बच्चे के पास है और यह मुमकिन है आप आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है और इसमें किसी भी तरह की डरने या घबराने की जरुरत नहीं है क्योकि आधार कार्ड से पैसे निकलना बिलकुल Safe और Secure है.

तो इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की “Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale” इसकी पूरी जानकरी आपको यहाँ पर मिलने वाली है तो जान लेते है की आधार कार्ड से भुगतान कैसे करे?

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए क्या होना जरुरी है?

aadhaar card se paise kaise nikale
aadhar card se paise kaise nikale

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए हमारे पास निम्नलिखित चीजे होना जरुरी है |

  • मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
  • आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए माइक्रो एटीएम होना जरुरी है.
  • बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए.

माइक्रो एटीएम क्या है

माइक्रो एटीएम को आप एटीएम का एक छोटा रूप मान सकते है जो की एक Swipe Machin के जैसे कार्य करती है यह बैंक बैंक प्रणाली के साथ जुड़ा हुआ होता है जिसमे Finger Scanner लगा हुआ होता है जिसकी मदत से Fingerprint Sensor फिंगर को स्कैन करता है जब फिंगर मैच कर लेता है तब जाकर आपका Transection सफल होता है.

माइक्रो एटीएम को कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है जिसके अंतर्गत आधार कार्ड एटीएम के जैसे कार्य करेगा जिस तरह आपका एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में कार्य करता है ठीक उसी प्रकार आधार कार्ड माइक्रो एटीएम मशीन में पैसे निकालने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा, जिसके जरिये बड़े ही आसानी से आप अपने आधार कार्ड से भी पैसे निकाल सकते है.

Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale

आधार कार्ड (Aadhaar Card) से पैसे निकालना बहुत हिया आसान ओर safe है इसमें किसी भी प्रकार की धोका धाडी वाली बात नहीं है तो आईये जानते है की आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले पूरी जानकारी हिंदी में .

1. आपको अपने नजदीकी माइक्रो एटीएम की दूकान या जन सेवा केंद्र में जाना है.

2. जाने के बाद वहां पर उपस्थित व्यक्ति को अपना 12 अंको का आधार नंबर दिखाए या बताये.

3. अब वेरिफिकेशन के लिए अपना Finger Scanner Machine पर रखे.

4. यदि फिंगर मैच नहीं होता है तो दूसरा फिंगर स्कैनर पर रखे और स्कैन होने दे.

5. जैसे ही आपका फिंगर स्कैनर मशीन स्कैन कर लेती है और उसको मरमणित कर देती है तो आप तुरंत अपने बैंक खाते में Redirect हो जाते है और आपने अकाउंट की सारी जानकरी कंप्यूटर की स्क्रीन पर शो करती है.

6. यदि आपका एक से अधिक बैंक अकाउंट है और आधार कार्ड लगा हुआ है तो आपको जिस बैंक से पैसे निकालने है उसका चुनाव करें.

7. बैंक अकाउंट Select करने के बाद आपके सामने दो आप्शन कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाए जाते है पहल, Transfer Money और दूसरा, Withrow Money आपको अपने जरुरत के हिसाब से इन दोनों आप्शन से किसी एक को सेलेक्ट करना है.

8. यदि पैसे निकालने है तो Withrow Money को सेलेक्ट करे.

9. अमाउंट डाले.

10. अब आपको आपका कैश मिल जायेगा ठीक यही प्रकिर्या आधार कार्ड से पैसे ट्रान्सफर करने में भी की जाती है.

आधार नंबर से पैसे कैसे निकाले?

बहुत से लोगो का ये सवाल है की आधार नंबर से पैसे निकाल सकते है की नहीं , जी नहीं आप केवाल आधार नंबर की मदत से पैसे नहीं निकाल सकते है क्योकि जब तक आपका Thumb Verification नहीं होता तब तक आप आधार कार्ड से पैसे निकालना नमुमकिन है.

क्योकि Security के लिए Human का Thumb Verify होना बेहद जरुरी है अगर आधार नंबर से ही पैसे निकाले जाते तो बहुत से अकाउंट Hacker’s द्वारा hack कर लिए जाते और आपको पता भी नहीं चलता की आपके अकाउंट में से पैसे कहाँ और कब निकाले गए.

आपका पैसा सुरक्षित रहे इसलिए आधार कार्ड में Finger Verification को Allow किया गया है ऐसा इसलिए क्योकि आपका ही जैसा अंगूठा या उंगली किसी दुसरे अन्य व्यक्ति की नहीं हो सकती है आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको आधार नंबर के साथ आपका भी होना जरुरी है जिससे आपका Thumb Verification हो सके और आप बिना किसी झंझट के अपने पैसे निकाल सके.

मोबाइल के द्वारा आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले मोबाइल से हम घर बैठे खुद से aadhaar card se paise nikal sakte hai अगर आप पैसो का लेनदेन हमेशा करते रहते है और आपको अधिक पैसो की जरुरत पड़ती रहती है तो आप खुद से ही अपने मोबाइल के द्वारा आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है.

मोबाइल के द्वारा आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपके पास कुछ जरुरी चीजे होनी चाहिए जिसकी जानकरी आपको निचे मिल जाएगी,

  • आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए.
  • आपके पास Android Phone होना चाहिए.
  • Android Phone में AePs Apps भी होना चाहिए.
  • OTG Cable होना चाहिए.
  • आपके आपस Finger Scanner Device होना चाहिए, और उसी Device की RD Service App भी आपके फ़ोन में होना चाहिए.

इतनी चीज आपके पास होने के बाद तब आप अपने फ़ोन से ही आधार कार्ड की मदत से पैसे निकाल सकते है.

AEPS क्या है?

AEPS बैंक का ही एक led model है जो की किसी भी तरह की interoperable financial inclusion transaction की अनुमति PoS (MicroATM) के माध्यम से देता है AePs को हर एक बैंक इस्तेमाल करता है आधार authentication के रूप में, इसके आलावा AePs और भी कई तरह के कामो में इस्तेमाल किया जाता है. जैसे

Advertisements
  1. बैलेंस की जानकरी.
  2. Cash Withdrawal
  3. Fund Transfer
  4. Mini statement
  5. Cash Deposit
  6. Aadhaar to Aadhaar Fund Transfer
  7. Authentication
  8. BHIM Aadhaar Pay
  9. eKYC
  10. Best Finger detection
  11. Demo Auth
  12. Tokenization
  13. Aadhaar Seeding Status

इतनी बैंकिंग सर्विस AePs द्वारा प्रदान की जाती है आप AePS के द्वारा पैसे भी निकाल सकते है तो आईये जानते है कैसे आधार AePS के द्वारा पैसे निकाले.

AePS से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

AEPS यानि की Aadhaar Enabled Payment System (AePS) से पैसा निकालना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है.

  • अपने क्षेत्र में banking correspondent पर जाएँ (इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यदि वह उस बैंक का कार्यकारी है जिसमें आपका खाता नहीं है, तो आप APSPS के माध्यम से लेन-देन कर सकते हैं)
  • 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करे.
  • अब आपको कई सारे transaction के विकल्प दिखाई देंगे जैसे cash deposit, withdrawal, mini statement, fund transfer, balance enquiry or eKYC.
  • अपना बैंक सेलेक्ट करे.
  • बैंक सेलेक्ट करने के बाद अमाउंट इंटर करे.
  • अब आपको अपने लेनदेन को Authenticate करना है biometric (fingerprint or iris scan) से.
  • आपका Transaction कुछ सेकेंड में पूरा हो जाता है.
  • इसके बाद आपको banking correspondent की तरफ से एक receipt  प्रदान की जाती है.

Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale-Apps (AePS Enabled Appication)

तो आईये जानते है की कौन कौन सी Application जिनका इस्तेमाल करके हम आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है

1. BHIM-Aadhaar-SBI

2. CSC Digipay – AePS Banking

3. mAadhaar

4.PayNearby Retailer – Aadgaar ATM, Money Transfer

5. AePS Service

6. Micrope – Aadgaar ATM, Money Transfer, Bill Payment

PayNearby क्या है

PayNearby बैंकिंग सेवा की एक सर्विस है जो की AePS से कनेक्ट करके Money Transfer करने की सेवा प्रदान करता है तथा PayNearby इसके आलावा अन्य सर्विस भी प्रदान करती है जैसे: Insurance, Bill Payment, Fast Tag, SMS Paymnet, Costumer Khata, Train Ticket Booking, Data Card, etc

PayNearby से किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रान्सफर करे?

1. PayNearby Apps Install करे, और Login करे.

2. PayNearby से पैसे भेजने के लिए अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करे.

3. Money Transfer पर क्लिक करे.

4. Costumer की Detail भरे. जैसे ( Mobile Number, Select Beneficiary, Amount, Pay)

5. अब आपके सामने एक पॉपअप पेज खुलेगा, जिसमे आप IMPS को सेलेक्ट करे अब आपका पैसे आसानी से Transfer हो जायेगा, जिसकी आप एक Receipt निकाल ले.

क्या Aadhar Card से पैसे निकालना सुरक्षित है?

जी हाँ आधार कार्ड से पैसे निकालना पूरी तरह से सुरक्षित है इसमें किसी भी तरह की
Cheating नहीं है जब तक आपके Thumb Verification नहीं होते तब तक आपका Transaction Complete नहीं हो सकता है.

यदि कोई चाहे की आपके आधार कार्ड से पैसे निकाल ले तो वह ऐसा नहीं कर सकता है अगर आप चाहे की दुबारा से अपनी Finger लगाकर पैसे निकाल ले तो ऐसा नहीं हो सकता है आपके एक Finger / Thumb Verification में एक ही बार Transaction Complete हो सकता है यदि आपको लगता है की finger scan होने के बाद उसी फिंगर पर फिर से पैसे निकाले जाए तो ऐसा संभव नहीं है.

इसी कारण यह पूरी तरह से Safe और Secured है किसी भी तरह का धोका या पैसे की चोरी इसमें नहीं है तो आप बिलकुल चिंता न करे अपने पैसे को लेकर की आधार कार्ड से पैसे निकालना सुरक्षित है की नहीं

आज आपने क्या सीखा

मैं उम्मीद करता हूँ की Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale? आपको जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिस की है की आपको आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले पूरी जानकारी दी जाए जिससे आपको किसी अन्य वेबसाइट पर जाने की जरुरत न पड़े.

लेकिन फिर भी आपको लगता है की इस आर्टिकल में किसी तरह की कमी या कुछ छुट गया है तो आप कमेंट करके मुखको सूचित कर सकते है मैं जरुर इस आर्टिकल को सुधारने की कोशिश करूँगा, यदि आपको यह लेख आधार कार्ड से पैसे निकालने का तरीका पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, Social Media पर Share करे

You may also like

1 comment

Kasim Ahmad 11/09/2021 - 5:05 PM

Nice information

Reply

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved