Website Ke Liye XML Sitemap Kaise Banaye-Image Sitemap कैसे करें

by Hindraj Kumar
0 comment

यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपको Website Ke Liye XML Sitemap बनाना चाहिए जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से crawling कर सकें परिणाम स्वरूप ब्लॉग पृष्ठ गूगल पर अच्छी रैंकिंग पर रैंक करें.

क्योकि जब तक ब्लॉग पोस्ट अच्छी तरह से क्रॉल नहीं होता है तब तक पोस्ट सर्च इंजन में नहीं आता है इस लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है की सर्च कंसोल के द्वारा पृष्ठ को अच्छी तरह से crawling कर सकें.

इसके लिए Website का XML Sitemap होना जरुरी है इस लिए इस पोस्ट में हम जानेंगे की XML Sitemap कैसे बनाये हिंदी में.

XML Sitemap क्या है

Sitemap Website के URL होते है जो की सर्च इंजन को वेबसाइट के हर एक पृष्ठ के बारे में बताते है जो की वेबसाइट पर मौजूद होते है Extensible Markup Language web page के लिए उपयोग की जाने वाली एक भाषा है.

जब भी वेबसाइट पर कोई भी पोस्ट Publish किया जाता है तो उस पेज को सबसे पहले XML द्वारा Crawl करके सर्च इंजन को सूचित करता है वेबसाइट पर क्या Update हो रहा है.

क्या Publish हो रहा है वेबसाइट के हर एक महत्वपूर्ण पेज की जानकारी XML के पास रहती है और वह सारी जानकारी XML Sidemap सर्च इंजन को देता है.

Website Ke liye Sitemap क्यों जरूरी है

यदि वेबसाइट इसके द्वारा क्रॉल की गई है तो वेबसाइट का सारा Data Sitemap के पास रहता है जिसके द्वारा यह सर्च इंजन और स्पाइडर को वेबसाइट के पृष्ठ को खोजने में मदत करता है.

XML Sitemap के पास वेबसाइट के सभी पृष्ठ का पूरा नक्शा रहता है सर्च इंजन के पास जितने भी URL जाते है वह सारे URL Sitemap के द्वारा ही जाते है.

इस लिए वेबसाइट की रैंकिंग को यदि बढ़ाना है तो xml के साथ वेबसाइट को क्रॉल करना बहुत जरुरी है जिससे आपके वेबसाइट के हर एक URL का XML Sitemap बन सके.

और वह सर्च इंजन में आ सके, वेबसाइट पर XML Sitemap नहीं है xml site के पृष्ठों को पढना और अनुक्रमित करना आसन बनता है जिससे सर्च इंजन को ज्यादा परेशानी न हो, तो वेबसाइट ओ काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है वेबसाइट अपनी ट्रैफिक खो सकती है.

Blog / Website Ke Liye XML Sitemap Kaise Banaye

XML Sitemap बनाना कितना ज्यादा जरुरी होता है अब तो आप समझ गए होंगे तो अब चलिए जानते है की Blog के लिए XML Sitemap कैसे बनायें?

XML Sitemap कैसे बनाये नीचे आपको 3 से 4 Method दिए है जिनमे से कुछ WP Plugin के द्वारा है और कुछ Without Plugin के द्वारा है जो मेथड आपको सही लगे उसका उपयोग साईटमाप बनाने के लिए कर सकते है.

Yoast SEO Plugin का उपयोग करके Sitemap बनाएं

Yoast SEO Website SEO के Best SEO Plugin है यह प्लगइन कई सारे फीचर के साथ आता है जिसमे Content Analysis, Meta Description, Meta Keyword,

और भी कई फीचर इसके साथ आते है जो की एक वेबसाइट के लिए काफी जरुरी होते है आप Yoast SEO के बारे में जानते ही होंगे यदि नहीं जानते है तो आप तुरंत इस प्लगइन को इनस्टॉल करें.

क्योकि इतने सारे फीचर होने के बावजूद भी एक फीचर ओर है ओ यह है की आप इसके द्वारा XML Sitemap भी बना सकते है तो आईये जानते है की कैसे बनाते है Sitemap Yoast SEO के द्वारा,

सबसे पहले WP Dashboard में Login हो जाए फिर Yoast SEO के Dashboard में  General >> Features >> XML Sitemaps >> on >> पर क्लिक करें.

on करने के बाद नीचे Save & Change पर क्लिक कर दे, यह जिन लोगो ने Yoast SEO Plugin का Subscription नहीं लिया था उनके लिए था क्योकि इस प्लगइन की प्राइस बहुत ही ज्यादा High होती है.

इस लिए हर एक नया ब्लॉगर Yoast SEO Plugin को नहीं खरीद सकता है फिर कुछ नहीं आपको निरास होने की जरुरत नहीं मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का XML Sitemap Submit कर सकते है.

Premium के Yoast SEO में कुछ एडवांस फीचर होने के कारण XML का URL मिल जाता है जिसको सर्च कंसोल में सबमिट कर सकते है फ्री में कैसे XML Sitemap कैसे Submit करते है आईये नीचे जानते है.

Google Search Console में XML Sitemap कैसे Submit करें

Google में XML Sitemap File को Submit करने के लिए अपने फ़ोन में Google को Open कर ले फिर आपको अपने Search Console में Login हो जाना है.

उससे पहले आपके पास आपकी वेबसाइट का Sitemap होना चाहिए तब न आप उसको सर्च कंसोल में सबमिट करेंगे तो आपका साईटमाप कुछ इस तरह का होगा.

https://example.com/sitemap_index.xml

आपको अपनी Website के URL के आगे sitemap_index.xml लगाना है और आपकी xml file बन के तैयार है XML Sitemap को गूगल से कनेक्ट करने के लिए आपका Google search console पर अकाउंट होना चाहिए यहाँ एक गाइड है Website को सर्च कंसोल में सबमिट कैसे करें.

सबसे पहले आपको आपको Google Search Console में जाना है यदि आपके पास एक ज्यादा वेबसाइट है तो आप जिस वेबसाइट में XML Sitemap Submit करना चाहते है उसको चूने.

फिर क्लिक करें Sitemap >> Add a new sitemap फिर अपने ब्लॉग वेबसाइट के Sitemap का URL डाले जो कुछ इस प्रकार से होगा ( https://xyz.com/sitemap_index.xml ) जैसा आपको ऊपर बताया गया है.

url डालने के बाद Submit की बटन पर क्लिक करें यदि किसी तरह का एरर आता है तो आपका sitemap url सही नहीं होगा उसको सही करें फिर से सबमिट करें.

Advertisements

बिना प्लगइन के Sitemap बनाना

सबसे आपको XML-Sitemap.com पर जाना है यह एक ऐसा टूल्स है जिसमे आपको कुछ भी करने की जरुरत है बस आपको अपनी वेबसाइट का URL डालना है.

और सामने Start की बटन पर क्लिक कर देना है और यह ऑटोमेटिक आपकी वेबसाइट के हर एक पेज, ब्लॉग पोस्ट, केटेगरी, टैग यानी की वेबसाइट पर जो जो उपलब्ध है यह सबको Crawl करता है.

कुछ टाइम लग सकता है यह समय आपकी वेबसाइट के ऊपर निर्भर करता है की आपकी वेबसाइट कितनी बड़ी है उसमे कितने पेज है कितने पोस्ट है.

कुछ समय के बाद क्रॉल समाप्त हो जाती है फिर आप अपनी वेबसाइट के Sitemap को Download कर सकते है उसके लिए आपको View Sitemap Details पर क्लिक करना है.

इसके बाद Download Your XML Sitemap पर क्लिक करके अपनी वेबसाइट की Sitemap को डाउनलोड कर सकते हैसारा काम आपका इस टूल्स के जरिये फ्री में हो जाता है.

Jetpack का उपयोग करके Sitemap बनाएं

आप Jetpack Plugin का भी उपयोग करके अपनी वेबसाइट के लिए XML Sitemap बना सकते है बस आपके पास Jetpack plugin होना चाहिए नहीं है तो आप इसको Install का सकते है.

jetpack के द्वारा xml Sitemap बनाने के लिए Jetpack >> Settings >> Traffic पर जाएं और  Generate XML Sitemaps आप्शन को Enable करें.

जब एक बार प्रॉपर तरीके से यह एक्टिव हो जाता है तो इसके द्वारा दो sitemap बनते है पहला आपके सभी पोस्ट, पेज के लिए और दूसरा News sitemap के लिए.

जो आपका sitemap होगा कुछ इस फॉर्मेट में होगा https://xyz.com/sitemap,xml

Google XML Sitemaps प्लगइन का उपयोग करके Sitemap बनाएं

यह Google, Bing, Yahoo जैसे सर्च इंजन क्रॉल और Index करने में मदत करता है इसके साथ ही जब भी ब्लॉग पर जब भी कोई भी पोस्ट पब्लिश होता है उसकी सूचना यह सर्च इंजन को सबसे पहले देता है.

इसके द्वारा XML Sitemap बनाने के लिए Settings >> XML-Sitemap पर क्लिक करें, सेटिंग में किसी भी तरह की छेड़खानी नहीं करनी है जैसे आप xml-sitemap पर क्लिक करेंगे.

ओइक Notification आएगी जिसमे होगा की अगर आप Sitemap बनाना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करें जैसे ही आप क्लिक करेंगे साईट माप बन जायेगा Sitemap Successful Create का Message मिलेगा.

छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुआ है, तो इसे शेयर करना न भूलें

इसे भी पढ़े

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख Image Sitemap कैसे बनायें? कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा मैंने अपनी तरफ से Website Ke Liye XML Sitemap (kaise Submit Kare) Kaise Banaye पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved