WordPress Me GZIP Compression Enable कैसे करें, इसके बारे में हर एक ब्लॉगर को जानना बहुत ही जरुरी है जिससे हर एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग की Loading Speed को बढ़ा सकें.
क्योकि एक क्लिक के अन्दर में ब्लॉग वेबसाइट तुरंत ओपन होना सर्च इंजन को पॉजिटिव Signal Send करती है और वह ब्लॉग की रैंकिंग को धीरे-धीरे बढ़ाने लगता है.
और ब्लॉग की स्पीड के साथ ही ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ने लगता है यानी की ब्लॉग की स्पीड Blogging Career में Successful बनने के लिए काफी जरुरी है.
इसलिए ब्लॉग में GZIP Compression का उपयोग करना बहुत ही जरुरी है यह Actually एक फाइल फॉर्मेट या सॉफ्टवेर एप्लीकेशन है जो फाइल को Compress या Decompress करने के लिए किया जाता है.
और आज हम जानेंगे की WordPress Website Me GZIP Compression कैसे चालू करें? जिससे हर एक ब्लॉगर को इसके बारे में मालूम चले और वह अपने ब्लॉग वेबसाइट पर इसका सुचारू रूप से उपयोग करने में कामियाब रहे.
GZIP Compression क्या है
यह एक Format file होती है जिसको आप एक Software या Application के नाम दे सकते है वेबसाइट पर इसका काम यही होता है की जितनी भी लम्बी और कठोर फाइल है उन फाइल को Compress करके छोटा करना.
इसको जीन-लूप गैली और मार्क एडलर द्वारा प्रोग्राम में उपस्थित लम्बी फाइल को करके के लिए इस Software को बनाया औरसबसे पहली बार जीएनयू ने इसका उपयोग किया.
WordPress Website के लिए GZIP Compression क्यों जरुरी है
वर्डप्रेस ही नहीं हर एक Slow वेबसाइट को इसकी जरुरत है और ज्यादातर WP पर बनी वेबसाइट को क्योकि इसमें कई सारे Format और File होती है जिनकी Width काफी ज्यादा होती है.
यही कारण है की उस वेबसाइट में उपस्थित HTML, JavaScript, CSS आदि फाईले में अन्य तरह के Cache होने के कारण इनकी Width बढ़ जाती है परिणाम स्वरूप यह वेबसाइट को धीमी गति से लोड होने पर मजबूर कर देती है.
यही कारण है की हम हर वेबसाइट में जो धीमी गति से लोड होती है उनमे GZIP Compression का इस्तेमाल करने उन फाईलो की साइज़ को कम करते है और वकाही में इसका उपयोग करते ही वेबसाइट High Speed से Load होने लगती है.
WordPress Website Me GZIP Compression Enable कैसे करें
GZIP Compression WordPress Website की File को छोटा करने के लिए Best एक मात्र जरिया है जिससे Website में उपस्थित Long File की Lenght की 70% तक कम हो जाती है ब्लॉग में GZIP Compression Enable कैसे करें इस पोस्ट में 5 तरीके जानेंगे जिसके जरिये आप अपने WordPress Website की Speed को बढ़ा सकते है तो आईये जानते है.
1. WP Faster Cache Plugin के जरिये
यह एक बहुत ही अच्छी प्लगइन है जिसका इस्तेमाल करके ब्लॉग वेबसाइट में उपस्थित कैश को आप बहुत ही सरतला से Remove कर सकते है जिससे वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढती है इसके साथ आप इसमें GZIP Compression को भी enable कर सकते है क्योकि इसमें GZIP Compression का Option दिया हुआ होता है इसको चालू करने के लिए आपको WP Faster Cache Menu पर क्लिक करें और GZIP Option को चेक कर दे.

2. W3 Total Cache का उपयोग करकें
यह प्लगइन वेबसाइट में उपस्थित कैश को बहुत ही अच्छे से साफ करती है और इसमें WordPress Website Loading Performance को increase करने के वह सारे Feature है.
जो की वेबसाइट की लोडिंग स्थिति में सुधार कर सके, और इसके जरिये भी आप ब्लॉग पर GZIP Compression को Enable कर सकते है कम्प्रेशन को चालू करने के लिए आपको Performance >> Browser Cache पर क्लिक करना है.
और Enable HTTP (gzip) compression आप्शन को चेक कर देना है इस प्रकार से आप इस प्लगइन के जरिये कम्प्रेशन को चालू कर सकते है.

3. WP Super Cache Plugin के जरिये
यह प्लगइन आपके ब्लॉग पर उपस्थित कैश को हटा कर अपने द्वारा एक नयी HTML File बनती है और जब कोई उपयोगकर्ता वेबसाइट पर विजिट करता है.
तो इसके द्वारा पुराने फाइल को उसके सामने न देकर अपने द्वारा बनायीं गयी नहीं HTML File को उपयोगकर्ता के सामने रखता है जो की कैश फ्री रहती है और यही कारण है की वेबसाइट तेजी गति से लोड होती है.
इसके द्वारा Compression को Enable करने के लिए सबसे पहले आपको Settings >> WP Super Cache >> Advanced tab टैब पर क्लिक करना होगा “Compress pages so they’re served more quickly to visitors”
आप्शन को चेक करें और इस तरह से आप compression को चालू कर सकते है.

4. WP Rocket Plugin के द्वारा
यह एक Premium Plugin है और GZIP Compression का Option दिया हुआ होता है बस एक क्लिक में ही आपके वेबसाइट की Loading Performance कई गुना बढ़ जाती है और बहुत ही तेजी से वेबसाइट का पेज लोड होता है.
यह प्लगइन की कीमत लगभग 3000 के पास है जो की एक वेबसाइट के लिए है अगर आप 2 या 2 से अधिक वेबसाइट के लिए wp rocket को Buy करना चाहते है तो सुके लिए आपको अधिक पैसे देने होंगे.

5. Enable Gzip Compression via .htaccess
कम्प्रेशन को इनेबल करने के लिए इसमें प्लगइन का जरुरत नहीं होती है आपको अपने ब्लॉग के Cpanel के जरिये इसको इनेबल करना होता है GZIP Compression enable करने के लिए आप अपने .htaccess file में निम्नलिखित दिए गए कोड को past करना है.
# compress text, html, javascript, css, xml: AddOutputFilterByType DEFLATE text/plain AddOutputFilterByType DEFLATE text/html AddOutputFilterByType DEFLATE text/xml AddOutputFilterByType DEFLATE text/css AddOutputFilterByType DEFLATE application/xml AddOutputFilterByType DEFLATE application/xhtml+xml AddOutputFilterByType DEFLATE application/rss+xml AddOutputFilterByType DEFLATE application/javascript AddOutputFilterByType DEFLATE application/x-javascript AddType x-font/otf .otf AddType x-font/ttf .ttf AddType x-font/eot .eot AddType x-font/woff .woff AddType image/x-icon .ico AddType image/png .png
Past करने के बाद आपको Save की Button पर क्लिक करके Save कर लेना है और इस तरह से आपका कम्प्रेशन cPanel के द्वारा enable हो जाता है.
WordPress Website में GZIP Compression कैसे काम करता है
इंटरनेट पर जितनी भी वेबसाइट या ब्लॉग होते है उनकी Design Code के द्वारा ही की गयी होती है जिनको कंप्यूटर भाषा में Programming Language के नाम से जाना जाता है.
जिनमे HTML, CSS, Javascript आदि भाषाए शामिल होती है इनका आकार इतना ज्यादा बड़ा होता है की वेबसाइट को लोड होने में काफी समय लग जाता है कारण वस् वह धीमी गति से लोड होने लगती है.
जो की वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक बहुत ही बड़ा खतरा साबितहो सकता है क्योकि वेबसाइट इसके कारण वेबसाइट अपना ट्रैफिक खो सकती है.
और इस ट्रैफिक को बरक़रार रखने के लिए और वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बनाये रखने के लिए GZIP Compression का उपयोग किया जाता है जो की HTML, CSS, JAVASCRIPT जैसी लम्बी फाइल को छोटा करने में मदत करता है.
जिससे वेबसाइट की लोडिंग स्पीड में बढ़ोतरी हो सकें, वेबसाइट में GZIP Compression का यही काम होता है की यह वेबसाइट में उपस्थित लम्बी फाइल को 70% तक छोटा कर वेबसाइट को लोडिंग स्पीड के लिए अनकूल बनाता है.
Website में GZIP Compression enable है की नहीं कैसे चेक करें
कुछ सर्वर होते है जिनमे पहले से ही GZIP Compression Enable होता है जो की इसकी Facility देते है यह जानने से पहले ही अपने ब्लॉग वेबसाइट में Compression enable करना वेबसाइट के लिए हानिकारक सवित हो सकता है.
इसलिए इसको चालू करने से पहले एक बार जरुर जाँच ले की इसमें GZIP Compression enable है की नहीं उसके लिए आप इस Base64.Guru’s Gzip वेबसाइट पर जा सकते है.
यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग का URL डालना है उसके बाद नीचे दिए गए बटन Check if GZIP Enabled पर क्लिक करना है कुछ ही समय में परिणाम आपके सामने होगा.
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों आपको यह लेख WordPress Website Blog Me GZIP Compression Kaise Enable Kare आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Website Me GZIP Kaise enable Kare दि है फिर भी आपको लगता है.
की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,