Software Engineer कैसे बने – सॉफ्टवेर इंजिनियर की पूरी जानकरी

by Hindraj Kumar
0 comment

Software Engineer कैसे बने? हर एक बच्चे में सुरु से ही उसका कोई न कोई एक सपना जरुर होता है की मुझे बड़ा होकर ये बनाना है | और उसी बेस पर 10वीं और 12वीं में विषय का चयन करता है!और हर व्यक्ति को मालूम है !की Technology बीते कुछ सालो बहुत ही जादा तरक्की कर चूका है !और आगे भी करता रहेगा.

ऐसा इसलिए की हमारे कुछ बेहतरीन Engineer है ! जो इस Technology के ज़माने में हमारे सामने कुछ न कुछ नए Update लाते ही रहते है! और यही कारन है की आज हर एक क्षात्र Engineering करके software engineering बनाना चाहता हैअब यहाँ एक समस्या आती है की Engineering कई तरह की होती है.

जो की अपने हर एक कोर्से में विभाजित होती है जैसे civil engineering , electrical engineering , electrical & electronic engineering और Computer Engineering , क्षात्र अपने रूचि के हिसाब से इन कोर्स में से किसी एक कोर्स का चुनाव करता है और उसमे आपना करियर (career) बनता है किन्तु अगर आप Software Engineer बनाना पसंद करते है तो आपको Computer Engineering Course करना चाहिए

जिसमे आपको Software कैसे बनाये ,इसके बारे में बताया जाता है ! software engineer बनाने से पहले आपको इसकी प्रारंभिक इकाई को समझ लेना बेहद जरुरी होगाजैसे Software Engineer क्या होता है software engineer कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में  तो आपको इस पोस्ट में ये जानने को मिलेगा की Software Engineer क्या होता है.

देखो Software Engineer बनाने के लिए आपको सुरुआती दौर में कई सारी कंप्यूटर भाषा सिखयी जाती है ! जिससे आप कंप्यूटर को समझा पाए की आप कहना क्या चाहते है ! जिससे आप सॉफ्टवेर बना सके , यदि आप Computer Engineering के स्टूडेंट है !तो आपको मालूम होगा की कंप्यूटर भाषा (Computer Language) क्या होती है ! तो चलिए विस्तार पूर्वक समझ लेते है की How to become a software engineer in hindi , software engineer banne ke liye konsa subject lena padta hai

Software Engineer क्या है

software engineer kaise bane

सॉफ्टवेर इंजिनियर बनाने से पहले हमको ये जान लेना बेहद जरुरी है की Software Engineer क्या होते है इनके क्या कार्य होते है. अगर हम Software Engineering का कोर्स करते है तो उसमे हमको क्या सिखाया जायेगा. कौन सी चीजे हमको यहाँ पर सिखाने को मिलेंगी. 

जिससे हमको Software engineer क्या होता है पूरी जानकरी मिल जाये. जिससे हम समझ पाए की सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग का कोर्स क्या होता है. इसमें क्या सिखाया जाता है क्योकि सॉफ्टवेर इंजिनियर को लेकर हमारे Mind में किसी भी प्रकार का Doubt न हो. तो आईये जानते है की सॉफ्टवेर इंजिनियर क्या होता है.

Software Engineer 2 word से मिल कर बना है Software + Engineer सॉफ्टवेर को एक Code Program से जादा ओर कुछ नहीं मना जा सकता है जितने भी Software बनाये जाते है उनकी Design में पीछे कई तरह के कोड का इस्तेमाल किया जाता है तब जाकर एक good software बन के तैयार होता है. 

और इंजिनियर उसको बोलते है जिसको किसी जिच के बारे में काफी जादा Knowledge हो. और सॉफ्टवेर इंजिनियर का काम होता है उसको Program Code के बारे में काफी जादा Knowledge हो. जिससे वह एक high level की Programming करकेएक best App बना सके.

Software engineer Kaise Bane 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दिये गए पैराग्राफ मे दी गई है

Software Engineer बनाने के लिए क्या करे

अगर आप सॉफ्टवेर इंजिनियर बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको 12th आपका साइंस सब्जेक्ट से होना चाहिए और उसके साथ-ही साथ आपको 12th में 60-70% के साथ पास होना चाहिए उसके बाद आपको software engineering का एक अच्छा कॉलेज ढूढ कर उसमे एडमिशन (Admission) लेना चाहिए | कई क्षात्र ऐसे भी होते है जिनको इंजीनियरिंग कॉलेज दुड़ने में बहुत ही परेशानी होती है  अगर कोई इंजीनियरिंग कॉलेज मिल भी जाता है तो उनको एडमिशन लेने में हिचकिचाहट होती है की जिस इंजीनियरिंग कॉलेज में हम एडमिशन लेने वाले है !उसकी इंजीनियरिंग के मामले में सुविधा क्या-क्या है

अगर ऐसी समस्या आपके साथ भी है! तो आपको परेसान होनी की कोई जरुरत है! की क्युकी हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन कॉलेज और university बताएँगे जिसमे आप एडमिशन लेकर सॉफ्टवेर इंजिनियर की पढाई कर सकते है !

Best Software Engineering College In India

आपको निचे की तालिका में कुछ बेस्ट इंजीनियरिंग के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के नाम दिए गए है !जो की कुछ इस प्रकार है

  • सुंदर डीप ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स (SDGI), गाजियाबाद
  • नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
  • बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय (BBDU), लखनऊ
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), दुर्गापुर
  • महर्षि विश्वविद्यालय (MUIT), लखनऊ
  • मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान (MIT), मणिपाल
  • युनिवर्सिटी विश्वेश्वराय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (यूवीसीई), बैंगलोर
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • एसआरएम विश्वविद्यालय, चेन्नई
  • बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) मेसा, रांची
  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर
  • द ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ साइंस, बैंगलोर
  • सैम हिगिनबॉटम इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (SHIATS), इलाहाबाद
  • गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (BSACET), मथुरा
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

इसके अतरिक्त और भी भारत में सॉफ्कॉटवेर इंजीनियरिंग कॉलेज और उनिवार्सिटी है अधिक जानकारी के लिए आप Google पर Best Engineering College&University सर्च कर सकते है !और वहा से आप आपके शहर में सॉफ्टवेर कॉलेज का पता कर सकते है

Software Engineer बनाने के लिए कौन सी डिग्री अवश्यक है

software engineer बनाने के लिए आपको क्या पड़ाया जाता है और कौन सी डिग्रीया होती है उसकी जानकारी आपको निचे बताया गया है

 Computer course  में डिग्री प्राप्त करे

computer में डिग्रिया तो बहुत सी होती है किन्तु हमको कंप्यूटर में बैचलर डिग्री (bachelor degree) प्राप्त करनी है जैसे कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degrees in Computers and Technology) ,कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी में मास्टर डिग्री ( Master’s Degrees in Computers and Technology ) बैचलर ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (bachelor of information technology) इन में से आप किसी भी डिग्री को कर सकते है ! जिससे आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज हो जाता है |जो की आपको Software engineer बनाने में मदत करेगा

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language) सीखे

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया गया है की कंप्यूटर की भी अपनी एक लैंग्वेज होती है जैसी हम इंसानों की होती है ! और उसको समझाने के लिए उसीकी ही भाषा में कंप्यूटर को समझाना होगा ! तो अब आपके दिमाक में ये बात आ रही होगी की Computer Language kya hoti hai ? तो अपने इस  डाउट (Doubt) को दूर करने के लिए कंप्यूटर भाषा की लिस्ट निचे दी हुयी है !

  1. H.T.M.L
  2. Python
  3. Java
  4. c++
  5. c
  6. java script

ऊपर 6 भाषा बताई गयी है ये सारी Programming Language है जो की एक सॉफ्टवेर डेवलपर (Software Developer) आना ही चाहिए ! तभी हम सॉफ्टवेर बना सकेंगे ,और software engineer कहलायेंगे | ये सारी लैंग्वेज (भाषा ) सुरवाती दौर में बोरिंग सी लगेंगी लेकिन जब आप मन लगाकर रेगुअलर प्रक्टिस करेंगे तो ये भाषा आपको समझ में आने लगेंगी ! फिर हमको ये सारी लैंग्वेज भी बोरिंग नहीं लगेंगी , और हम software making  बनाना भी सिख जायेंगे

Dally Practice करे

सॉफ्टवेर इंजिनियर बनाने के लिये हमको कॉलेज में जो पड़ाया जाता है उसको घर पर आकर दोहराना चाहिए | हो सके तो आप अपना एक छोटा ही सही लेकिन Project जरुर बनाये , और इस पर रेगुअलर काम करे जिससे आपको अपनी छोटी-छोटी गलतियों का पता चलेगा | और जब आप उन गलतियों को सुधार कर अपने प्रोजेक्ट को एक नयी दिशा देंगे तो आपको भी अब पहले के मुकाबले अपने प्रोजेक्ट को लेकर अच्छी फिलिंग आएगी | जो भी आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जो भाषा सिखाई जाती है

उसको बारीकी से समझे क्युकी इन लैंग्वेज को आप मैथ के सवाल के जैसे समझ सकते है जिसमे थोड़ी से गलती होने पर आपका पूरा का पूरा सवाल गलत हो जाता है इसमें भी कुछ येसा ही है

इंटर्नशिप (Internship) के लिए

पहले तो हमको ये जान लेना बेहद जरुरी है की इंटर्नशिप क्या होता है तो आईये  इंटर्नशिप को समझ लेते है आसन भाषा में कहे तो इंटर्नशिप किसी कंपनी के नियोक्ता द्वारा प्रदान किया जाने वाला वह कार्य है जिसमे आप आपको अपने हुनर को दिखाने का मौका दिया जाता है

internship का main motive यही है की सॉफ्टवेर डेवलप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मिल जाती है जिसकी वजह से आपकी स्किल काफी इम्प्रुब हो जाती है और आप एक अच्छे Software Engineer की क्ष्रेनी में गिने जाते है जो की एक software engineer के लिए बेहद जरुरी होता है और हर सॉफ्टवेर डेवलपर ( Software Developer ) का सपना है की एक बड़ी कंपनी के साथ काम करे |

Software Developar की कितनी सैलरी होती है

यहाँ पर सॉफ्टवेर डेवलपर की सैलरी की बात करे तो आप जितना सोचे नहीं होंगे उससे जादा एक सॉफ्टवेर डेवलपर की सैलरी होती है ! लेकिन सॉफ्टवेर डेवलपर की सैलरी उसके काम पर निर्भर करती है जैसे की आपकी डिग्री क्या है ! etc

यादी आप अधिक सैलरी की कामना करते है तो आपको कम्पूटर में मास्टर डिग्री करना चाहिए ! जिसकी वैल्यू बाकि डिग्री से जादा है अगर आपके पास ये डिग्री है तो आप एक अच्छे कंप्यूटर इंजिनियर कहलायेंगे | और आपकी सैलरी भी अच्छी होगी

Advertisements
  1. Your window licence will expire soon 
  2. cloud computing क्या है 
  3. NDA क्या है कैसे ज्वाइन करे 

Conclusion

तो दोस्तों आपको ये पोस्ट Software engineer &Software Developer क्या है कैसा लगा आप अपनी राय हमको कमेंट करके दे सकते है अगर आपको लगता है की इस पोस्ट में मिस्टेक या कुछ कमी है तो आप हमको निसंकोच बता सकते है ! हम अपनी गलती को सुधारने का भरसक प्रयास करेंगे |अगर दोस्तों आपको हमारे आर्टिकल ⇒

  1. Software engineer kaise bane ?
  2. सॉफ्टवेर इंजिनियर क्या होता है ?
  3. Software engineer ki taiyari kase kare ?
  4. Software engineer Ki salary kitani hoti hai ?

से सॉफ्टवेर इंजिनियर के बारे में कुछ अच्छा सिखाने को मिला है तो आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक अपने मित्रो के साथ  झासा (Share) करे , हो सके तो आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर करे, जिससे Software engineer kya hai इसके बारे में अधिक लोगो को मालूम चले , पोस्ट पड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ……

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved