Pregnancy Ke Lakshan – जब बात शहनसीलता की आती है तो उसमे औरत का नाम पहले आता है क्योंकि एक औरत ही होती है जो सब कुछ सहते हुए अपने काम को बखूबी निभाती है इसके बावजूद भी वह किसी से अपने लिए कुछ नहीं चाहती है और घर को स्वर्ग बनाने में इनका बहुत बड़ा योगदान रहता है शायद इसी लिए इनको घर की लक्ष्मी कहा जाता है और एक औरत का सबसे खाश दिन वह होता है जब वह माँ बनाने वाली होती है उस समय मेरे हिसाब से हर एक औरत यह पल सबसे खाश पल रहता है क्योंकि वह एक नन्ही सी जान को पाने गर्भ में पाल रही होती है और उस समय एक औरत को किन परिस्थितियों से होकर गुजरना पड़ता है यह एक माँ से बेहतर कोई नहीं जान सकता है.
इस लिए हर एक शादीशुदा औरत अपने Pregnancy symptoms in Hindi को लेकर काफी उत्सुक रहती है किन्तु इसके साथ ही वह काफी दर्द से होकर भी गुजरती है ऐसी बहुत सी औरत है जो प्रेग्नेंट के दौरान क्या लक्षण देखे जाते है उनको इस बारे में कुछ पता नहीं होता है इसलिए आज के इस पोस्ट में हम Woman Pregnant Lakshan को विस्तार से जानने वाले है की जब महिला गर्भवती होती है तो उसके शरीर में कौन से Hormones को बनाना प्रारंभ होता है और उनके क्या लक्षण होते है जिनके कारण शरीर पर प्रभाव पड़ता है.
Pregnancy Ke Lakshan – Pregnancy Symptoms in Hindi
जब एक महिला प्रेगनेंट होती है उसमे कुछ हारमोंस के बदलाव होने के कारण कुछ ऐसे लक्षण देखे जाते है जो Pregnancy का सबूत देते है जो की नार्मल है चुकी यह लक्षण हर एक प्रेगनेंट महिला में सुचारू रूप से देखने को मिलते है किन्तु यहाँ पर ध्यान देने वाली यह बात है की कुछ महिला को Pregnancy के बारे में बहुत ही अच्छे से पता होता है तो कुछ को बिलकुल भी नहीं पता होता है जिसके कारण उनको काफी नुक्सान भी होता है यह सब न जानकारी के कारण होता है किन्तु आप इस आर्टिकल को यदि अंत तक पढ़ते है तो आपको Pregnancy Symptoms से जुड़े सारे Dobout Clear होने वाले है तो आईये जानते है प्रेगनेंसी के दौरान होने के लक्षण के बारे में.

1.Breast में दर्द का होना
प्रेगनेंसी के दौरान यह क्रिया आम होती है क्योंकि उस समय में शरीर में कुछ नए हारमोंस बनाना शुरू होते है जिसके कारण दर्द या Breast में सूजन भी देखने को मिलती है किन्तु ऐसा कुछ ही दिनों के रहता हाउ जब हारमोंस एडजस्ट हो जाते है तो शरीर पहले के जैसे नार्मल हो जाता है और ब्रैस्ट से दर्द भी चला जाता है.
2.पीरियड का मिस होना
ऐसा देखा गया है की जो महिला प्रेगनेंट होती है उनके पीरियड मिस होते है जो हप्ते या उससे ज्यादा दिन तक देखने को मिलते है किन्तु पीरियड का मिस होने के और भी कारण होते है जैसे लम्बे समय से स्ट्रेस में रहना, मानशिक तौर पर अधिक तनाव या शरीर के हारमोंस में बदलाव, इनके कारण भी पीरियड मिस होते है.
3.पेट ख़राब होना
प्रेगनेंसी के लक्षण में एक सामान्य मानव शरीर दिन में टॉयलेट का इस्तेमाल एक या दो बार ही करता है किन्तु आपको पहले के बार-बार टॉयलेट जाना पड़ रहा है तो कही न कही ऐसा प्रेगनेंसी के कारण होता है जिसको आप प्रेगनेंसी के लक्षण भी कह सकते है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब एक महिला Pregnant होती है तो उसके शरीर में खून काफी तेजी से बढ़ता है जिसके कारण मूत्राशय में अधिक फ्लूइड इकट्ठा इकठ्ठा हो जाता है परिणाम स्वरूप Pregnant Lady को सामान्य की अपेक्षा अधिक बार टॉयलेट जाना पड़ता है जिससे अधिक शरीर में बने अधिक मात्रा में फ्लूइड को वह त्याग सके.
4.शरीर का तपना
प्रेगनेंसी के लक्षण में महिला को हल्का बुखार भी हो सकता है जो की प्रेगनेंट की ओर इशारा करता है इसके साथ दूसरा कारण यह भी है की जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसके शरीर की इम्यूनिटी पॉवर घट जाती है जिसके कारण अन्य इन्फेक्शंस की वजह से बुखार आ जाता है और शरीर में इम्यूनिटी इस लिए घट जाती है क्योंकि प्रतिरक्षा तंत्र भ्रूण को खतरा समझकर उसे रिजेक्ट न करने लगे.
5.उल्टी आना या जी मिचलाना
यह सामान्य सा लक्षण है जिसके बारे में हर कोई जनता है की जब एक महिला प्रेग्नेंट होती है तो ऐसी स्थिति में उसका जी मचलना या उल्टी आना आम बात है जो की प्रेगनेंसी की ओर इशारा करती है और यह लक्षण एक प्रेग्नेंट महिला में अधिकतर पहले महीने में ही देखने लगता है.
6.पेट में दर्द
पेट में दर्द होना यह भी प्रेग्नेंट होने के लक्षण है इसके दौरान व्यक्ति के पेट में दर्द सुजन और कब्ज की शिकायत भी हो सकती है यह सब हारमोंस के बदलाव के कारण होता है.
7.टेस्ट और स्मेल में बदलाव
प्रेगनेंसी के दौरान यह लक्षण सामान्य रूप से देखने को मिलते है जैसे आपके टेस्ट में बदलाव होना, यानी की आपको कई ऐसी वस्तुए होती है जिनका आपको टेस्ट नहीं मिलता है या आपको उनके टेस्ट में बदलाव देखने को मिलते है और आपको कितनी भी अच्छी सुगंध क्यों न हो वह आपको अजीब सी लगाने लगती है.
8.implantation bleeding का होना
प्रेगनेंसी के 10 से 15 दिन के बाद में इंप्लांटेशन ब्लीडिंग हो सकती है दरअसल, प्रेगनेंट होने पर फर्टाइल ऐग यूट्रस की वॉल से चिपक जाता है। इससे वजाइना के जरिए थोड़ा खून निकल सकता है। इसे implantation bleeding भी कहते हैं यह ब्लीडिंग पीरियड के एक हप्ते से पहले हो सकती है.
प्रेग्नेंट होने के कितने दिन बाद लक्षण दिखाई देते हैं
प्रेग्नेंट होने के लक्षण आम तौर पर 7 से 15 दिनों के अंदर में दिखने शुरू हो जाते है यह लक्षण कुछ इस प्रकार के होते है अधिक नींद आना, ब्रेस्ट में सूजन, थकावट का आभास होना, हल्का बुखार आना, पेट से संबंधित दिक्कतों का होना, और जी मचलना आदि प्रेगनेंट होने के लक्षण होते है।
प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते में क्या होता है
प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते में लेडी को अधिक नींद का आभास होना, जी मचलना, ब्रेस्ट में सूजन, अधिक थकान महसूस होना, सिर दर्द आदि चीजे प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते में होती है।
कोलगेट से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करते हैं
इसे सुनेंएक बर्तन में टूथपेस्ट के साथ अपना यूरिन मिलाएं. यदि कुछ देर बाद टूथपेस्ट झागदार दिखने लगे और उसका रंग नीला हो जाता है तो इसका मतलब टेस्ट पॉजीटिव आया है और आप गर्भवती हो सकती हैं.
क्या वाइट डिस्चार्ज प्रेगनेंसी के लक्षण है
प्रेग्नेंसी के दौरान आमतौर पर ज्यादातर महिलाओं को वजाइना से डिस्चार्ज होता है जिसे ल्यूकोरिया कहते हैं। यह सफेद रंग का, बेहद पतला और थोड़ी सी गंध वाला होता है। इस तरह का डिस्चार्ज बिलकुल नॉर्मल है और इसे लेकर किसी तरह की परेशानी वाली बात नहीं है।
पेशाब में नमक डालने से क्या होता है
Pregnant होने पर यूरीन में मौजूद hcg hormone नमक के साथ React करके foam बन जाता है. – और प्रेग्नेसी नहीं होने पर नमक यूरिन के साख मिलकर कोई रिएक्ट नहीं करता, ध्यान दें कि नमक से pregnancy test उस समय करना चाहिए जब इससे अधिक प्रभावी परिणाम मिल सके।
प्रेगनेंसी का पता कैसे चलता है घरेलू नुस्खे
विनेगर में पेशाब मिलाकर यह टेस्ट किया जाता है। विनेगर में पेशाब मिलाने के बाद अगर रंग में बदलाव नजर आता है तो हो सकता है कि आप गर्भवती हों, दूसरा घरेलू तरीका: चीनी का प्रयोग करके भी प्रेग्नेंसी का पता लगाया जा सकता है। किसी बर्तन में चीनी लेकर इसमें थोड़ी पेशाब मिलाएं। अगर चीनी आपस में चिपक जाती है तो गर्भ के लक्षण हो सकते हैं। अगर चीनी घुल जाती है तो आप प्रेग्नेंट नहीं हैं।
इसे भी पढ़े….
- LOL MEANING IN HINDI & LOL FULL FORM HINDI
- SHORT LOVE STORY IN HINDI (BEST PYAR KAHANI)
- SHORT MORAL STORIES FOR STUDENT AND TEACHER IN HINDI
- BLOGGING SE PAISE KAISE KAMAYE 2022
- रोचक ह्यूमन मनोवैज्ञानिक तथ्य की जानकारी हिंदी में
- समुन्द्र का पानी नीला क्यों होता है
- जीरो (शून्य) का आविष्कार किसने किया था
निष्कर्ष..
तो दोस्तों आपको यह लेख Pregnancy Ke Lakshan? आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से pregnant Hone Ke Lakshan हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार।

मैं इंजीनियरिंग का स्टूडेंट हूँ, मुझे टेक्नोलॉजी से बहुत जादा लगाव है और मैं हिंदीसुविधा वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी, साइंस, और देश दुनिया में हो रहे नयी गतविधियो की जानकरी शेयर करता हूँ.