NCC Full Form in Hindi – एनसीसी क्या हैं?

by Hindraj Kumar
0 comment

आपमें से कई लोगो के देखा होगा की कुछ छोटे बच्चे खाकी कलर की यूनिफार्म पहने हुए होते है किन्तु हम समझ नहीं पाते है की आखिर यह बच्चे है कौन और यह क्या करते है या कौन सी शिक्षा को ग्रहण कर कर रहे है जिसमे एक सेना के जैसे यूनिफार्म होते है चाहिए हम आपको इस सेना के जैसे यूनिफार्म की सच्चाई बताते है जो की 16-20 साल के बच्चे पहने हुए होते है यह एक सशस्त्र बल से जुडी हुयी शिक्षा होती है जिनमे दो नाम पहले आता है पहला NDA (National Defence Acadamy) और दूसरा NCC (National Cadet Corps)

यदि आप भी इस कोर्स को करना चहते है तो जायज सी बात है आप इस कोर्स के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल करना चाहेंगे, तो आपके एनसीसी से जुड़े जितने भी सवाल है जैसे एनसीसी क्या है, NCC Ka Full Form, एनसीसी का मतलब क्या होता हैं और भी एनसीसी से जुड़े कई सारे सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेंगे, तो आइए एनसीसी की पूरी जानकारी को विस्तार से जानते और समझते है।

एनसीसी क्या है

एनसीसी का फुल फॉर्म (National Cadit Corps) और हिंदी में, “राष्ट्रीय कैडेट कोर” है यह मुख्य रूप से भारतीय सैन्य कैडेट कोर है जो भारतीय नवयुवक को देश हित के लिए स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों को देश की सुरक्षा हेतु अनुशासित रूप से तैयार किया जाता है इसका मुख्यालय नयी दिल्ली में स्थित है NCC मुख्य रूप से त्रि सैन्य सेवा के रूप में कार्य करता है इसके अंतर्गत “सेना, नौसेना और वायु विंग शामिल हैं”

भारत में NCC को विद्यालयों, महाविद्यालयों और पूरे भारत में विश्वविद्यालयों से कैडेटों को  छोटे हथियारों और परेड में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है एनसीसी मुख्यता तीन रंगों के साथ या तीन रंगों के प्रतिक में जाना जाता है लाल, गहरा नीला और हल्का नीला, इसको आज के भी बहुत से लोग नहीं जानते है किन्तु NCC की बुनियाद जुलाई 16,1948 को रखी गई थी उस समय में सेना की कमी होने के कारण ncc को बनाया गया था सर्वप्रथम यह ब्रिटिश सरकार के समय 1942 में स्थापित किया गया था.

NCC Ka Full Form

NCC KA FULL FORM
ncc full form in hindi

एनसीसी (NCC) का फुल फॉर्म “National Cadet Corps” और हिंदी में पूरा नाम ”राष्ट्रीय कैडेट कोर” है मुख्यता राष्ट्रीय छात्र सेना `NCC, की शुरुआत स्कूल, विद्यालयों, महाविद्यालयों के क्षात्रों को सैन्य सेना का ज्ञान देने हेतु निर्माण किया गया है जिसमे विद्यालयों, महाविद्यालयों के चयनित क्षात्रो को सैन्य का विशेष ज्ञान दिया जाता है साथ ही इन्नो कड़ी ट्रेनिंग के साथ तैयार किया जाता है NCC के क्षात्रों का ड्रेस खाकी कलर के जैसा होता है एनसीसी जो की सैन्य से सम्बंधित है इसलिए इसको विशेष रूप से तीन रंगों का प्रतिक माना जाता है और त्रि सैन्य सेवा के रूप के काम करता है.

NCC Full Form in Hindi, एनसीसी का फुल फॉर्म

एनसीसी का फुल फॉर्म “नेशनल कैडेट कोर” हिंदी में राष्ट्रीय कैडेट कोर है.

एनसीसी में क्या होता है

एनसीसी, जो की सैन्य शक्ति बल के रूप में कार्य करता है और सैन्य शक्ति से सम्बंधित जानकारियाँ और शिक्षा दी जाती है

  1. NCC में मिलिट्री से सम्बंधित ट्रेनिंग दी जाती हैं।
  2. NCC में आर्मी से सम्बंधित दाव पेच सिखाये जाते है l
  3. NCC में में तीनो सैन्य बालों की जानकारी प्रदान की जाती है l
  4. जो सेना, वायु सेना और नौसेना है l
  5. NCC में छात्रों को ट्रेनिंग देते समय छोटे हथियारों, चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है।
  6. NCC अपने अनुशासन और देशभक्ति के लिए पुरे भारत में जाना जाता है, NCC में आपको देश के प्रति प्रेम करना और अनुशासन में कैसे रहे ये सब बातें सिखाई जाती है।

NCC को कैसे ज्वाइन कर सकते है

एनसीसी ज्वाइनिंग की पूर्ण प्रक्रिया शुरुआत से अंत का पूरा विवरण नीचे बताया गया है शुरुआती दौर में NCC के सीनियर डिवीजन में नामांकित होने के इच्छुक छात्र को निकटतम एनसीसी यूनिट के ऑफिसर कमांडिंग को आवेदन करना होगा; जबकि जूनियर डिवीजन में नामांकित होने के इच्छुक छात्र को निर्धारित प्रपत्र में स्कूल के प्रधानाध्यापक/प्राचार्य के पास आवेदन करना चाहिए।

एनसीसी उप-इकाइयों के रूप में सूचीबद्ध नहीं होने वाले शैक्षणिक संस्थानों से भी एनसीसी में नामांकन के इच्छुक छात्रों के लिए प्रावधान है ओपन कैटेगरी के इस प्रावधान में, छात्र को आगे के मार्गदर्शन के लिए निकटतम एनसीसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर से संपर्क करने की आवश्यकता है इस प्रकार छात्र एनसीसी प्रशिक्षण का लाभ उन संस्थानों से प्राप्त कर सकते हैं जो पहले से ही एनसीसी उप-इकाइयाँ हैं,

निम्नलिखित शर्तों के अधीन: –
१.छात्र जिस शिक्षण संस्थान में पढ़ रहा है, उसमें एनसीसी नहीं होना चाहिए,

२.जिस शैक्षणिक संस्थान में छात्र एनसीसी प्रशिक्षण लेना चाहता है, उसे एक एनसीसी इकाई के तहत रखा जाना चाहिए जिसे सक्षम प्राधिकारी द्वारा “ओपन यूनिट” घोषित किया गया हो,

यह योजना उन 10+2 स्कूलों को सीनियर डिवीजन/सीनियर विंग कवरेज प्रदान करने में सहायता करती है, जिनके स्कूलों में केवल जूनियर डिवीजन काम कर रहा है और सीनियर डिवीजन यूनिट किसी न किसी कारण से आवंटित नहीं की जा सकती है इसके अलावा, यह उन प्रमाणपत्र धारकों को एक अवसर प्रदान करता है, जो ‘बी’ और ‘सी’ प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहते हैं और उनके कॉलेजों में एनसीसी नहीं है।

एनसीसी में नामांकन के लिए आवेदन कैसे करे

ऐसे बहुत से क्षात्र है जो अपना एनसीसी में नामांकन का आवेदन देने के लिए इच्छुक होते है किन्तु उनको पता नहीं होता है की यह प्रक्रिया कैसे काम करती है हम आपको बता दे की NCC का नामांकन की प्रकिया डिवीजन के तहत तय की जाती है जो बच्चो के इंट्री पॉइंट को काउंट करती है एनसीसी में नामांकन के लिए आवेदन की अधिक जानकरी नीचे दी गई है.

  1. सीनियर डिवीजन में नामांकित होने का इच्छुक छात्र यूनिट कमांडिंग ऑफिसर को आवेदन करेगा।
  2. जूनियर डिवीजन में नामांकित होने के इच्छुक छात्र को यूनिट या उसका हिस्सा उपलब्ध कराने वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक को आवेदन करना होगा।
  3. जिस अधिकारी को उप-नियम (1) के तहत आवेदन किया गया है, वह आवेदक को अपनी उपस्थिति में फॉर्म I में एक विवरण भरने और हस्ताक्षर करने के लिए कहेगा।
  4. प्रधानाध्यापक, जिसके पास उपनियम (2) के तहत आवेदन किया गया है, आवेदक को फॉर्म II में अपनी उपस्थिति में एक विवरण भरने और हस्ताक्षर करने के लिए कहेगा।

NCC के लिए सत्यापन

जब प्रमाण सत्यापन के लिए प्रधानाध्यापक, के पास जाता है जिसमे 7 नियम के तहत आवेदन किया जाता है तो वह खुद को संतुष्ट करेगा कि आवेदन उचित रूप में है और आवेदक नियम 5 या 6 में निर्दिष्ट नामांकन की शर्तों को पूरा करता है और अच्छी तरह से सारे दस्तावेज की जांच करता है फिर कमांडिंग आफिसर को दस्तावेज भेज दिए जाते है उसके द्वारा एक बार फिर से सत्यापन की प्रक्रिया की जाती है।

सब कुछ सही होने के बाद कंडीडेट को एनसीसी के लिए 60% चांस पूर्ण हो जाता है यह सारी प्रक्रिया राज्य सरकार के अंतर्गत संपन्न की जाती है क्योंकि यह एक सैन्य से जुड़ी हुई शिक्षा होती है जिसमे किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाती है जिसके वजह से योग्य कंडीडेट को जी एनसीसी का वेरिफिकेशन मिलता है।

एनसीसी चिकित्सा परीक्षण जॉच

दस्तावेज सत्यापन के बाद अभ्यर्थी को चिकित्सा परीक्षण से होकर गुजरना पड़ता है कैसे ऐसे विद्यालय है एनसीसी के लिए चिकित्सा परीक्षण को जरूरत नहीं होती है क्योंकि यह काम ऑफिसर या हेडमास्टर के समकक्ष संपन्न होता है यदि अध्यर्थी को लेकर यह दोनो संतुष्ट है तो चिकित्सा की आवश्कता नही होती है अन्यथा अभ्यर्थी को चिकित्सा परीक्षण करना अनिवार्य है।

यदि कमांडिंग ऑफिसर या हेडमास्टर संतुष्ट नहीं है कि आवेदन क्रम में है या आवेदक नामांकन की शर्तों को पूरा करता है या वह इकाई या उसके हिस्से में नामांकित होने के लिए उपयुक्त है या आवेदक को सेवा के लिए चिकित्सकीय रूप से अयोग्य बताया गया है राष्ट्रीय कैडेट कोर में, कमांडिंग ऑफिसर या हेडमास्टर आवेदन को अस्वीकार कर देंगे और आवेदक को तदनुसार सूचित करेंगे।

एनसीसी की नामांकन विधि

एनसीसी में नामांकन के लिए निम्नलिखित तीन विधि का उल्लेख किया गया है जिसके जरिए अभ्यर्थी एनसीसी की नामांकन विधि को संपन्न कर सकता है।

विधि नंबर 1. यदि कमांडिंग ऑफिसर आवेदन को अस्वीकार नहीं करता है, तो आवेदक को सीनियर डिवीजन/विंग में नामांकन के लिए स्वीकार किया जाएगा, और फॉर्म I में एक घोषणा पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होगी। यदि आवेदक नाबालिग है, तो उसके पिता या अभिभावक को भी फॉर्म में दिए गए डिक्लेरेशन पर हस्ताक्षर करना जरूरी है।

विधि नंबर 2. यदि प्रधानाध्यापक आवेदन को अस्वीकार नहीं करता है, तो आवेदक को कनिष्ठ श्रेणी में नामांकन के लिए स्वीकार किया जाएगा। आवेदक को फॉर्म II में एक घोषणा पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होगी और उसके पिता या अभिभावक को भी फॉर्म में एक घोषणा पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होगी।

विधि नंबर 3.दि कमांडिंग ऑफिसर या प्रधानाध्यापक इस बात से संतुष्ट हैं कि आवेदक, या उसके पिता या अभिभावक, नाबालिग आवेदक के मामले में, आवेदक से पूछे गए प्रश्नों को समझते हैं और सेवा की शर्तों के लिए सहमति देते हैं, तो वह इस आशय के एक प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करेगा उक्त प्रपत्र, और उसके बाद आवेदक को नामांकित माना जाएगा।

भारत में एनसीसी की स्थापना कब हुई

भारत में एनसीसी की स्थापना 1948 में National Cadet corps के अधिनियम के साथ किया गया था, पूर्णता इसको 15 जुलाई 1948 में कैडेट कोर को विश्वविद्यालय प्रशिक्षण UOTC का उतराधिकारी के रूप में जाना जाने लगा, यूओटीसी की शुरुआत 1942 में अंग्रेजो के द्वारा की गई थी किंतु विश्वयुद्ध के दौरान UOtC कुछ खास न कर पाने के कारण एनसीसी में बदलाव करने की सोची, और फिर उसके बाद एनसीसी को National Cadet corps के तहत कॉलेज और विश्वविद्यालय में लाया गया.

इसे भी पढ़े…

निष्कर्ष….

तो दोस्तों आपको NCC Ka Full Form in Hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Full Form of NCC in Hindi , इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है।

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारीष है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सवित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, के साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved