भू नक्शा झारखंड मैप देखे और डाउनलोड कैसे करें

by Hindraj Kumar
0 comment

Bhu Naksha Jharkhand Map – “जमीन” यह एक ऐसा शब्द है जो बेजुबान और बेजान होने के बावजूद भी मानव के बीच में झगड़े करवाता है इसीलिए कहते है की अपनी जमीन की जानकारी हर किसी को होनी चाहिए आज हम इसी टॉपिक को विस्तार से समझंगे, जिसमे हम भू नक्शा झारखंड मैप को कैसे देखे इसका पूर्ण विवरण इस पोस्ट में जानेंगे जैसे:-™

Bhu Naksha Jharkhand check कैसे करें, हम आपको बता दे की झारखंड सरकार के द्वारा आदेशानुसार अब झारखंड का हर एक निवासी अपनी जमीन, घर, खेत की जानकारी ऑनलाइन अपने फोन या कंप्यूटर के द्वारा प्राप्त कर सकते है इसके लिए बस आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना पड़ेगा और आप अपने जमीन के मैप की पूर्ण जानकारी सरलता पूर्वक हासिल कर सकते है इतना ही नहीं आप जमीन से जुड़ी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जैसे, झारखंड में जमीन किसके नाम पर है, खेत की चौहद्दी, खसरा खतौनी नकल का पूर्ण विवरण बिना किसी भाग दौड़ के अपने फोन के जरिए प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको झारखंड राजस्व विभाग की अधिकारी वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा, और इस वेबसाइट के जरिए भू नक्शा झारखंड कैसे देखे आपको इस आर्टिकल में इसका पूरा प्रोसेस सरल शब्दों में जानने को मिलेगा, तो आइए जानते है।

अनुक्रम दिखाएँ

झारखंड के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

गढवा – Garhwaसिमडेगा – Simdega
पलामू – Palamuराँची – Ranchi
लातेहार – Lateharखुटी – Khunti
चतरा – Chatraपश्चिमी सिंहभूम – West Singhbhum
हजारीबाग – Hazaribaghसराइकेला खरसावाँ – Saraikela Kharsawan
कोडरमा – Kodermaपश्चिमी सिंहभूम – East Singhbhum
गिरीडीह – Giridihजामताड़ा – Jamtara
रामगढ़ – Ramgarhदेवघर – Deoghar
बोकारो – Bokaroदुमका – Dumka
धनबाद – Dhanbadपाकुड़ – Pakur
गुमला – Gumlaगोड्डा – Godda
लोहरदग्गा – Lohardagaसाहिबगंज – Sahebganj

भू नक्शा झारखंड मैप देखे और डाउनलोड कैसे करें

आज के समय में सारी चीजे ऑनलाइन हो चुकी है क्योंकि आज का भारत एक डिजिटल इंडिया के अंतर्गत आता हैऔर यही कारण है की सारी चीजे पहले के मुताबिक काफी बदल गई है और सरल हो गई है पहले के समय में इंटरनेट न होने के कारण मानव जाति जा जीवन काफी दृलभ था किसी भी सरकारी काम के लिए सरकारी दफ्तर के कई चक्कर लगाने पड़ते थे और फिर भी काम नहीं होता था और यह समस्या अधिकतर ग्रामीण इलाको में अधिक देखने को मिलती है किन्तु आज के समय में टेक्नोलॉजी होने के कारण चीजे पहले के मुताबिक काफी आसान हो गई है.

चाहे शहर हो या गॉव हो हर जगह मानव अपनी जरूरतों को जरुरी कामो को अपने फ़ोन के जरिये ही कुछ ही मिनटों में कर लेता है जब बात ग्रामीण इलाको की आती है तो वहां एक बात सामान्य रूप से पाई जाती है उनको अपनी जमीन का नक्शा कैसे देखे? या खसरा खतौनी की जानकारी न होने के कारण उनको काफी समस्यों का सामना करना पड़ता है किन्तु सरकार की पहल के कारण हर राज्य की सरकार भू नक्शा देखने की ऑनलाइन अनुमति दे दी है.

ठीक इसी प्रकार से झारखंड सरकार के द्वारा झार भूमि (jharbhoomi.nic.in) नामक वेब पोर्टल की शुरुआत की है जिसके माध्यम से झारखण्ड के निवाशी अपनी खेत, जमीन की पूर्ण जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है इतना ही नहीं आप डाउनलोड भी कर सकते है jharbhoomi Portal के जरिये आप अपने लैंड की कुछ इस प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है, झारखंड भू नक्शा कैसे निकाले, मोबाइल पर भू नक्शा कैसे देखे, झारखण्ड भू नक्शा डाउनलोड और प्रिंट कैसे करे, यह सब जानकारी मात्र एक वेब पोर्टल के जरिये झारखण्ड निवाशी देख सकते है तो आईये जानते है की इस वेब पोर्टल का हम उपयोग कैसे कर सकते है.

1. jharbhunaksha.nic.in वेब पोर्टल पर जाए

अपने जमीन खेत या खसरा खतौनी की जानकारी के लिए आप अपने फ़ोन में किसी भी एक वेब ब्राउज़र को ओपन करे और सर्च बॉक्स में jharbhoomi.nic.in या झारखंड भू लेख भी लिख सकते हो, और फिर सर्च करे.

2. अपना जिला,सर्किल, हल्का और मौजा चुने

आप जैसे ही इस वेबसाइट पर जाते है आपको कई सारे Important Ink लिखई देंगे, जिनमे से आपको अपनी जमीन का नक्शादेखने के लिए Lang Information पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक Box के रूप में एक फॉर्म आएगा, जिसमे आपको कुछ निजी जानकारियाँ भरनी होगी जैसे, District, Circle, Halka, Mauja, Sheet Number, यह जानकारी आप निचे दिए गए चित्र में देख सकते है.

भू नक्शा झारखण्ड कैसे देखे ऑनलाइन
भू नक्शा झारखण्ड

3. मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर चुनिये

जैसे ही आप अपना मौजा सेलेक्ट करते है आपके मौजे की जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखने लगाती है साथ ही आपको एक नक्शा भी दिखता है आपको इस नक़्शे में अपनी जमीन या प्लात का खसरा नंबर को सेलेक्ट करना है और इसके बाद आप सर्च करे, (नीचे चित्र की गाइड देखे)

भू नक्शा झारखण्ड
भू नक्शा झारखण्ड

4. प्लाट की इनफार्मेशन चेक करे

जैसे ही आप अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करके सर्च करते है आपके सामने Plot की पूरी जानकारी आ जाती है जो आपको बाई तरफ दिखाई देती है अब आपको यह पता करना है की जो जानकारी आपके द्वारा भरी गई है वह सही है की नहीं है खास कर आप अपने द्वारा भरे गए खसरे नंबर की जरुर जांच करे. (गाइड नीचे चित्र में देखे)

भू नक्शा झारखण्ड डाउनलोड
भू नक्शा झारखण्ड

5. Map Report विकल्प में जाइये

plot info चेक करने के बाद आपको अपना भू नक्शा देखने के लिए ऊपर जी तरफ में Map Report का एक विकल्प दिखेगा आपको इस विकल्प पर टिक करना है (Guide नीचे चित्र में आप देख सकते है)

भू नक्शा झारखण्ड
bhu lekh jharkhand

6. Jharbhunaksha Check करे (भू नक्शा झारखंड)

जैसे आप Map Report पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने जमीन का पूरा विवरण आ जायेगा यानी की जमीन या खेत का भू नक्शा आपके सामने होगा, इन नक़्शे में जमीन सम्बंधित पूरी जानकारी मौजूद होगी जैसे- नाम, खसरा क्रमांक, खाता संख्या इत्यादि (नीचे चित्र में आप देख सकते है.

भू नक्शा झारखण्ड कैसे डाउनलोड करे
मकान का नक्शा कैसे देखें?

झारखंड भू नक्शा माप मैप कैसे डाउनलोड करे

भू नक्शा मैप झारखण्ड को डाउनलोड करने की प्रकिर्या बहुत ही आसान है आपको भू नक्शा की अधिकारी वेबसाइट jharbhoomi.nic.in पर जाना है और फिर आपको Corner में एक Land Info करने एक बटन मिलेगी आपको इस पर क्लिक करना है और फिर आपको अपनी जमीन सम्बंधित कुछ निजी जानकारी भरनी है जैसे District, Circle, Halka, Mauja, Sheet Number,

अब आपको अपना प्लाट का चयन करके खसरा नंबर को सेलेक्ट कर लेना है अब आपके स्क्रीन के सामने प्लाट की Full Information आ जाएगी, इस जानकारी को आपको अच्छी तरह से चेक करना है फिर इसके बाद दहनी तरफ में एक आपको Map Report का विकल्प मिल जायेगा इस पर आपको क्लिक करना है अब आपके सामने एक नक्शा आ जायेगा जिसमे भूमि का पूर्ण विवरण उपलब्ध होगा, यही आपकी जमीन का नक्शा है.

इसको डाउनलोड करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में Ctrl+P को एक साथ प्रेस करना है ऐसा करने से आपके सामने नक़्शे को प्रिंट करने का आप्शन खुल जायेगा अब आप इस नक़्शे को प्रिंट कर सकते है या इसको PDF में Doownload भी कर सकते है.

Jharbhoomi Register 2 Kaise Check Kare 2022 | झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर 2 कैसे देखे?

झारखण्ड भूमि भूमि सुधार रजिस्टर 2 को देखने के लिए आपको सबसे पहले झारखंड भूमि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट jharbhoomi,nic.in पर जाना है आप देखेंगे की Left side में कई सारे लिंक है जिनमे से आपको रजिस्टर-ll पर क्लिक करना है

जैसे ही आप रजिस्टर-ll देखे पर क्लिक करते है आपके सामने स्क्रीन पर झारखण्ड के 24 के नाम आ जायेंगे, आपको इन 24 जिले ,में से अपने जिले को सेलेक्ट करना है जिले का चुनाव करने के बाद आपको इस पर क्लिक करना है जैसे ही हम मैप में दिए गए जिले का चुनाव करते है हमारे सामने एक फॉर्म खुल कर आता है जिसमे अपनी कुछ निजी जानकारी भरनी होती है जैसे हल्का नाम, मैजा नाम, खाता नंबर से खोजे पर टिक कर खाता नंबर डाल Search के बटन पर क्लिक करना है.

क्लिक करते है खाता नंबर का जमीन जिस व्यक्ति के नाम पर है उसका नाम आ जाता है साथ ही आपको साइड में एक देखे के आप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपका खतियान आ जायेगा जिसमे आप आपना नाम, खाता नंबर इत्यादि देख सकते है.

भू नक्शा झारखण्ड
झारखण्ड की जमीन का नक्शा कैसे देखे?

झारखंड रजिस्टर 2 या खतियान कैसे चेक करें? Quick Process

  • Jharbhoomi.nic.in पर जाइये.
  • रजिस्टर।।-देखें पर क्लिक करे.
  • Map में आपना जिला और फिर ब्लॉक का चुनाव करे.
  • आपना हल्का नाम और मैजा नाम का चुनाव करे.
  • अब खाता नंबर डाल Search की बटन पर क्लिक करे.
  • अंत में अपने नाम के सामने देखे बटन पर क्लिक करे.

इस प्रकार से आप इन आसान चरणों के जरिये आप अपना झारखंड रजिस्टर 2 की जाँच कर सकते है.

झारखंड भू नक्शा से सम्बंधित जरूरी प्रश्न

अपने खेत का नक्शा कैसे डाउनलोड करे?

अपने खेत या जमीन का नक्शा डाउनलोड करने की विधि बहुत सरल है आपको अपने राज्य की राजस्व की अधिकारी वेबसाइट पर जाना है यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आपको UP Bhulekh की वेबसाइट पर जाना है अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करे upbhulekh naksha

झारखंड का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकालते है?

अपने जमीन या खेत का नक्शा डाउनलोड करने के लिए झारखण्ड की राजस्व अधिकारी वेबसाइट jharbhunaksha.nic.in  पर जाना है और अपने जमीन के खसरा नंबर के मदद से आप अपने जमीन का नक़्शे को डाउनलोड कर सकते है या देख सकते है.

रजिस्टर 2 में क्या क्या होता है?

रजिस्टर 2 में जमीन के मालिक का नाम, प्लोट नंबर, खाता नंबर, रकवा, तथा जमीन की पूर्ण जानकारी का विवरण होता है.

रैयत के नाम से Jharkhand जमीन का खतियान कैसे निकाले?

खतियान रैयत झारखण्ड जमीन के नाम से खोजने के लिए खाता नंबर की जगह रैयत का नाम डालना होगा, इस प्रकार से आप जमीन का खतियान निकाल सकते है.

झारखंड जमीन की किस्म कैसे देखे?

झारखण्ड जमीन की यह वेबसाइट आपको Jharbhoomi.nic.in अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर-ll के जरिये मिल जायेगी, यहाँ पर आपको जमीन का पूरा लेखा देखने को मिल जाता है साथ ही जमीन किस किस्म की है है इसका पूरा विवरण यहाँ देखने को मिल जाता है.

जमाबंदी कैसे देखे Jharkhand?

जमाबंदी को देखने को सबसे पहले आपको भूमि सुधार विभाग झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट Jharbhoomi.nic.in पर जाएँ, आपको Home Page पर “e mutation status“ के विकल्प पर क्लिक करना है क्लिक करते है आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ पर आपको  म्यूटेशन केस की पूर्ण जानकारी मिल जाएगी, जिसको सामान्य जमाबंदी के नाम से जाना जाता है.

इसे भी पढ़े…

Advertisements

निष्कर्ष….

तो दोस्तों आपको Jharkhand भूमि का नक्शा कैसे देखें? आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से खाता प्लॉट कैसे देखें झारखण्ड? , इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारीष है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सवित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, के साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved