Bhulekh Rajasthan जमाबंदी चेक और डाउनलोड कैसे करें

by Hindraj Kumar
0 comment

आज के समय भू नक्शा कैसे देखे? यह सवाल बहुत ही ज्यादा गूगल पर सर्च किया जा रहा है क्योंकि हर कोई अपनी जमीन के नक्शे की सही जानकारी प्राप्त करना चाहता है चाहे वह किसी भी स्टेट का व्यक्ति क्यों न हो, लोग अपने राज्य के अनुसार भू नक्शे की जानकारी हासिल करना चाहते हैं इसलिए लोग सर्च करते समय राजस्थान का भू नक्शा कैसे देखे, BhuLekh Rajasthan etc कुछ इस प्रकार से अपने प्रश्न का जवाब खोजते है।

आपकी जानकारी हेतु बता दे की अब हर राज्य की सरकार के द्वारा राजस्व विभाग ने भू नक्शा चेक और डाउनलोड की प्रक्रिया ऑनलाइन करवा दी है जिससे हर राज्य का कोई भी व्यक्ति सरलता से अपनी जमीन का नक्शा देख और डाउनलोड कर सकता है राजस्व विभाग की ओर से यह कदम बहुत ही सोच समझ कर लिया गया है, जो डिजिटल इंडिया की ओर इशारा करता है भू लेख (नक्शे) को ऑनलाइन चेक करने के पीछे यह वजह है।

क्योंकि यह एक महत्तवपूर्ण दस्तावेज है जिसकी जरूरत हर एक इंसान को पड़ती है पहले के समय में अपनी जमीन की जानकारी हासिल करने के लिए लोगो को तहसील और राजस्व विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे जिससे लोगो को अत्यधिक कष्ट उठाना पड़ता था किंतु आज के समय में भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन डाउनलोड और देखने, “Bhulekh Rajasthan की प्रक्रिया बहुत ही सरल हो चुकी अब आपको अपना मोबाइल या लैपटॉप को निकालना है और आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है भू नक्शा कैसे देखे इस प्रक्रिया का सारा विवरण नीचे बताया गया है।

अनुक्रम दिखाएँ

भूलेख राजस्थान (Bhulekh Rajasthan) जमाबंदी खाता नकल चेक और डाउनलोड कैसे करें

हर राज्य सरकार के द्वारा Land Map Info ऑनलाइन करवा दी गई है जिनके सहारे राज्य का हर एक नागरिक घर बैठे अपने जमीन का नक्शा अपने फ़ोन में देख और डाउनलोड कर सकता है ठीक इसी प्रकार से Rajasthan Bhu Lekh के नागरिक भी अपने जमीन की जमाबंदी , खाता, नक़ल को ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते है अपने सहर यानी राजस्थान भुलेख जमा बंदी कैसे देखे इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा, जिसके जरिये आप अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते है।

1. अपना खाता राज़ की वेबसाइट पर जाए

राजस्थान नागरिको के लिए राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा बनायीं गई अधिकारिक वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in की वेबसाइट पर जाना है जिसके लिए आप अपने फ़ोन में किसी भी एक वेब ब्राउज़र को खोले और सर्च करे apnakhata.raj.nic.in खोज परिणाम में सबसे ऊपर की ओर यह वेबसाइट देखने को मिलेगी, इस वेबसाइट पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाए।

2. राजस्थान में अपने जिले का चुनाव करे

जैसे ही हम वेबसाइट पर जाते है हमारे सामने राजस्थान का पूरा का पूरा मैप यानी नक्शा आ जाता है ठीक उसके सामने एक ड्राप डाउन की लिस्ट आती है जिसमें राजस्थान में उपलब्ध जिलो की पूरी सूचि होती है इस सूचि की सहायता से आप अ[अपने जिले का चुनाव कर सकते है या मैप में राजस्थान के हर एक जिले का नक्शा अलग-अलग होता है आपका जो जिला है उसका आप चुनाव करे।

Bhulekh Rajasthan

3. अपनी तहसील का चुनाव करें

जब हम अपने जिले का चुनाव कर लेते है तब हमको अपने तहसील का चुनाव करना पड़ता है तो आपके जिले के अनुसार आपकी जो तहसील है उसका चुनाव करे।

Bhulekh Rajasthan

4. अपने गांव का चुनाव करें

जैसे ही अपनी तहसील का चुनाव करते है तब उस तहसील के अंतर्गत जितने भी गाँव आते है उनकी एक सूचि हमारे सामने आ जाती है आपको दी गई सूचि में से अपने गाँव का चुनाव करना है जो भ आपका गाँव है यदि आप अपने गाँव का चुनाव करने में असमर्थ है तो आप साइड बार में दिए गए सर्च की बटन के द्वारा अपने गाँव के नाम को सर्च कर सकते है इस प्रकार से आपना गाँव आपको मिल जायेगा।

Bhulekh Rajasthan

5. जमाबंदी विवरण भरे (Bhulekh Rajasthan)

जैसे ही हम अपने गाँव के नाम पर क्लिक करते है हमारे सामने एक फॉर्म आ जाता है जिसमे जमाबंदी से जुडी कुछ जानकारी को भरनी होती है जैसे आवेदक का नाम, आवेदक का पता, आवेदक का शहर, आवेदक का पिन कोड आदि, ठीक इसके बाद आपको जमाबंदी की प्रतिलिपि पर टिक करना है आपके सामने एक बार फिर से जमाबंदी का विवरण जानने के लिए तीन टिक विकल्प आयेंगे जिनमे से आपको खाता से को टिक करना है फिर इसके बाद आपको खाता संख्या का चुनाव करना है फिर चयनित खाता संख्या की बटन पर क्लिक करे।

Bhulekh Rajasthan

6. Rajashthan bhulekh जमाबंदी नकल देखें

जैसी हम खाता संख्या का चयन करते है हमारे सामने जमाबंदी की पूरी नक़ल खुल जाती है जिसमे खसरा विवरण, रकबा विवरण, भूमि वर्गीकरण की पूरी जानकारी उपलब्ध रहती है।

Bhulekh Rajasthan

7. खाता खसरा से जमाबंदी की नकल नाम से देखे

यदि आपके पास अपनी जमाबंदी को देखने के लिए खाता संख्या मौजूदी हालात में नहीं है तो आप नाम के द्वारा भी जमाबंदी और नक़ल को देख सकते है जिसके लिए आपको खाता संख्या के आलवा नाम से के विकल्प के टिक करना होगा फिर आप आपको अपना नाम डालना होगा और आप अब अपनी जमाबंदी नक़ल को नाक के द्वारा देख सकते है।

Bhulekh Rajasthan

राजस्थान के जिलों की लिस्ट जिनका भूलेख ऑनलाइन उपलब्ध है

Bhulekh Rajasthan में जितने भी जिले है उनकी पूर्ण लिस्ट आपको नीचे दी जा रही है और यह सारे जिले राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है जिनकी मदद से राजस्थान के प्रतेक निवासी अपने जमीन की नक़ल, मैप जमाबंदी को ऑनलाइन देख सकते है बस आपको ऊपर के दिए गए स्टेप का पालन करना है।

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

Bhu Naksha जयपुर, राजस्थान कैसे देखे

जयपुर भारत के राजस्थान राज्य की राजधानी है यह उस शाही परिवार को उद्घाटित करता है जिसने कभी इस क्षेत्र पर शासन किया था और 1727 में, जिसे अब ओल्ड सिटी कहा जाता है, या अपने ट्रेडमार्क बिल्डिंग रंग के लिए “गुलाबी शहर” की स्थापना की, इसके आलीशान स्ट्रीट ग्रिड (भारत में उल्लेखनीय) के केंद्र में भव्य, उपनिवेशित सिटी पैलेस परिसर है बगीचों, आंगनों और संग्रहालयों के साथ, इसका एक हिस्सा अभी भी एक शाही निवास है।

अगर आप राजस्थान की राजधानी यानी की जयपुर का नक्शा देखना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में apnakhata.raj.nic.in की वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट खुलते ही राजस्थान के सभी जिलो की लिस्ट आपके सामने होगी जिनमे से आपको राजस्थान की राजधानी जयपुर का चयन करना है और टिक करना है नेक्स्ट पेज में आपको अपनी तहसील का चुनाव करना है इसके बाद आपको अपने गाँव का चुनाव का चुनाव करना है।

जैसे ही अपने गाँव का चुनाव करते है हमारे सामने जमाबंदी का एक फॉर्म आता है जिनमे आपको अपनी निजी जानकारी को भरना होता है जैसे आवेदक का नाम, आवेदक का पता, आवेदक का शहर, आवेदक का पिन कोड आदि अब फॉर्म के नीचे प्रतिलिपि जाँच के लिए आपके पास चार विकल्प होते है पहला, खाता से दूसरा खसरा से तीसरा नाम से और चौथा USN से इनमे से आपके पास जो है उस पर टिक करके खाता संख्या का चुनाव करके सामने की बटन पर क्लिक करे अब आपके सामने भू नक्शा जयपुर राजस्थान का नक़्शे को देख सकते है

भूलेख नक्शा राजस्थान नागौर की जमाबंदी को कैसे देखे

राजस्थान के अधिकतर लोग Bhulekh Rajasthan नागौर की जमाबंदी को कुछ इस प्रकार से सर्च करते है मोबाइल से राजस्थान जमीन या खेत का नक्शा कैसे देखे आपके इस सवाल का जवाब यहाँ पर दिया गया है आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में राजस्थान की अधिकारी वेबसाइट bhunaksha.raj.nic.in पर जाना है फिर इसके बाद Bhu Naksha Rajasthan check and Download करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का अनुसरण करे।

  1. सर्वप्रथम राजस्थान भू नक्शा पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in को अपने ब्राउज़र में खोले.
  2. इसके बाद अपना जिला, हल्का, गाँव आदि का चयन करे 
  3. अब अपना खसरा नंबर या प्लाट नंबर को भरकर सर्च करे.
  4. अब नए पेज पर नक़ल विकल्प का चयन करें.
  5. नए पेज पर आपके जमीन की जानकारी होगी. जमीन का नक्शा देखने हेतु अब show report के विकल्प पर क्लिक करे.
  6. जमीन या खेत का नक्शा या भू नक्शा डाउनलोड राजस्थान डाउनलोड करने के लिए Show Report PDF पर क्लिक कर डाउनलोड कर ले.

राजस्थान E – Dharti की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है

E-Dharti नाकाम एक पोर्टल है जो राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा बनाई गई है  apnakhata.raj.nic.in वेबसाइट के द्वारा आप जमाबंदी नकल और खसरा संख्या को निकाल सकते है।

 राजस्थान खाता नकल ऑनलाइन कैसे निकाले

अपने खेत, प्लाट, जमीन का नक्शा या नक़ल ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए आपको राजस्थान राजस्व विभाग के द्वारा उपलब्ध करायी वेबसाइट E-Dharti पर जाना है और अपना जिला, तहसील, और गाँव को सेलेक्ट करना है इस प्रकार से आप घर बैठे राजस्थान खाता नक़ल देख सकते है।

राजस्थान भूलेख जमाबंदी नकल से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें

यदि आपकी जमीन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप अपने तहसील से संपर्क करे, वहा पर उपलब्ध अधिकारी आपकी समस्या का समाधान जरुर करेंगे, इस तरह आपकी समस्या हल हो जाएगी।

अपने नाम से जमाबंदी खाता नकल ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें

जैसा की आपको स्टेप नंबर 7 में बताया गया है आप उसी को फॉलो करे, जैसे आपको सबसे पहले अपना खाता की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है फिर सारी जानकरी को भरने के बाद अंतिम चरण में Bhulekh Rajasthan जमाबंदी की नक़ल प्राप्त करने के लिए दिए गए टिक में नाम से को सेलेक्ट करे, अब आप अपने जमाबंदी को ऑनलाइन देख और प्रिंट कर सकते है।

इसे भी पढ़े..

निष्कर्ष…

अब आप समझ गए होंगे की राजस्थान में जमीन का नक्शा कैसे देखे? How to view Bhulekh Rajasthan Map in Hindi यदि आपको भुलेख राजस्थान की जमाबंदी को कैसे देखे? को समझने में किसी तरह को समस्या आती है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिए अपने सवाल को पुंछ सकते है हम आपके सवाल का जरूर जवाब देंगे।

और जमाबंदी भुलेख राजस्थान को सरल से सरल शब्दों में इसका जवाब देने की कोशिश करेंगे, किंतु यदि आप इस आर्टिकल से संतुष्ट है तो आपसे विनती है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो, सगे संबंधियों के फोन पर Send करे, जिससे आपके साथ वह भी इस जानकारी तक आपके द्वारा पहुंच सके, यहां तक पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved