UP Bhu Naksha – उत्तर प्रदेश भू नक्शा (भू लेख) चेक और डाउनलोड करे

by Hindraj Kumar
0 comment

“UP Bhu Naksha उत्तर प्रदेश भू नक्शा कैसे देखें” हर एक इंसान की अपनी एक अमानत होती है जिसको वह खोना नही चाहता है जिसमे से सबसे खास होती है भूमि यानी जमीन, अक्सर ऐसा गांव में देखा जाता है लोगो के पास अपनी जमीन तो है किंतु वह जमीन नक्शे या खतौनी में कहां पर है यह उनको नही पता है जिसके कारण अन्य लोग भी उस जमीन में अपना दावा रखने लगाते है इसलिए आपको पता होना चाहिए की आपकी जमीन खतौनी या नक्शे में कहा पर है।

यदि आप उत्तर प्रदेश के है और अपनी जमीन की जानकारी यानी की नक्शे में आपकी जमीन कहां पर है यह जानने के लिए आप UP Bhulekh भू नक्शा का सहारा ले सकते है इसका इस्तेमाल हम अपनी जमीन को देखने के लिए कैसे करे इसकी पूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली इतना ही नहीं हम आपको उत्तर प्रदेश के साथ बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और हरियाणा के लोगो के लिए भी बताने की वह लोग कैसे अपनी जमीन को नक्शे में देख सकते है।

तो आइए एक एक करके इन सभी राज्यों के भू नक्शे को देखते है सबसे पहले हम UP Bhu Naksha, ग्राम पंचायत का नक्शा कैसे देखें (यूपी भूलेख) यानी की उत्तर प्रदेश की जमीन का नक्शा कैसे देखते है यह जानते है online bhu naksha up check कैसे करें?

अनुक्रम दिखाएँ

Bhulekh UP क्या है (उत्तर प्रदेश भू नक्शा कैसे देखे)

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है की भूलेख दो शब्दो का समावेश है भू+लेख = “भूलेख” यानी भूमि का लेखा जोखा आसान शब्दों में “वह नक्शा जिसमे भूमि की सही जगह को विवरण दिया गया हो उसको भूलेख कहते है जिसके अंतर्गत खसरा संख्या, (भूमि पार्सल पहचान संख्या) खतौनी (जिसके नाम से जमील रजिस्टर है उसका नाम) आदि विवरण दिया हुआ होता है हर एक राज्य की डिजिटल भू लेख डाटा होता है।

चाहे वह यूपी भूलेख हो या बिहार झारखंड भूलेख सब राज्य के अपने डिजिटल भू लेख डेटा होते है जिसको राज्य का हर एक नागरिक सरकारी वेबसाइट के द्वारा अपनी भूमि का रिकार्ड जांच सकता है।

उत्तर प्रदेश भू नक्शा (UP Bhu Naksha) चेक और डाउनलोड करे

यूपी भूलेख के द्वारा उत्तर प्रदेश में उपस्थित हर एक land की पूर्ण जानकारी आपको मिल सकती है क्योंकि आपको UP Bhulekh Portal में उत्तर प्रदेश में उपस्थित हर एक लैंड, खसरा, खतौनी का पूर्ण डेटाबेस यहां पर स्टोर होता है बस आपको UP Bhulekh Portal में लॉगिन करना है और लैंड की पूर्ण जानकारी को हासिल करना है तो आइए जानते हैं कि आप कैसे यूपी भूलेख पोर्टल का उपयोग करके ग्रांम पंचायत लैंड का खसरा खतौनी नक्शा देख सकते है नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप किसके नाम पर कितनी जमीन है कैसे देखे? इसका पता कर सकते है।

1. up bhulekh gov in पर जाए

अपने खेत की नक़ल, खसरा, खतौनी, की पूर्ण जानकारी या वराशत देखने के लिए सबसे पहले UP Government के द्वारा बनाई गई Official Web Portal http://upbhulekh.gov.in पर जाए इसके लिए आप अपने मोबाइल के सर्च बॉक्स में UP Bhulekh या UP Bhu Naksha सर्च करे, ( यहाँ पर दिए लिंक के द्वारा भी डायरेक्ट UP Bhulekh Portal पर जा सकते है)

2. ग्राम पंचायत खतौनी की नक़ल पर क्लिक करे

“up bhulekh naksha” वेबसाइट पर जाते ही कई सारे Link Navigation दिखेंगे, जैसे राजस्व ग्राम खतौनी, भूखण्ड गाटे का यूनियन कोड, भूखण्ड गाटे की विक्रय की स्थिति, खतौनी (अधिकार अभिलेख)की नक़ल, कुछ ऐसे लिंक देखने को मिलते है जिसमे से किसके नाम पर कितनी जमीन या लैंड है या किनके नाम पर यह यह जानने के लिए खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल पर क्लिक करे (नीचे चित्र में देखे)

UP Bhu Naksha
UP Bhu Naksha

3. Enter Captcha Code

जैसे ही आप खतौनी की नक़ल पर क्लिक करेंगे की वैसे ही आपके सामने एक Poup Page Open होगा, human identity proof करने के लिए 6 अंक का कोड आएगा जिसको Captcha Code के नाम से जाना जाता है ठीक इसके नीचे एक बॉक्स होगा उसमे आपको उस कैप्चा को हुबहू उतार देना है और सबमिट पर क्लिक करना है यदि आपको कैप्चा समझ में न आये तो आप इसको बदल भी सकते है जिसके लिए आपको Refresh के आइकॉन पर क्लिक करके कैप्चा को रिफ्रेश करना होगा और आपके सामने एक नया कैप्चा कोड आ जायेगा.

4. अपने निवास स्थान की जानकारी को भरे

UP Bhu Naksha
भूलेख खतौनी नक्शा कैसे देखें

कैप्चा को सफलता से भरने के बाद आपको अपनी Resedancy Information का चुनाव करना होगा, जिसमे आपको ड्रॉप डाउन सूची दी जाएगी है पहली सूची में आपको अपने जनपद यानी की जिले का चुनाव करना होगा, दूसरे में अपनी तहसील फिर गांव, इन सब का सही चुनाव करे।

खसरा खतौनी बैनामा की जानकारी भरे

अगले चरण में आप जमीन किसके नाम पर है यह पता करने के लिए आपको 4 विकल्प दिए जायेंगे जो कुछ इस प्रकार से होंगे,

  • खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें
  • खाता संख्या द्वारा खोजें
  • खातेदार के नाम द्वारा खोजें
  • नामांतरण दिनांक से खोजें

उपरोक्त दिए गए विकल्प में से आप किसी एक का चुनाव कर सकते है जो आपके पास मौजूदा हालत में है हम यहाँ पर खातेदार के नाम द्वारा खोजे विकल्प का चयन करते है, आपको नीचे एक वर्णमाला दी जाएगी जिनमे से जमील के मुखिया के पहले अक्षर का चयन करे या उनका पूरा नाम लिखे.

UP Bhu Naksha
उत्तर प्रदेश भूमि कैसे देखे

खोजे पर क्लिक करे

नाम भरने के बाद आपको साइड में खोजे के विकल्प पर क्लिक करना है उस नाम से यदि एक से ज्यादा व्यक्ति है तो आपको सही नाम का चुनाव करना है और क्लिक करे फिर एक कैप्चा कोड आएगा कैप्चा को भरे और Continue की बटन पर क्लिक करे, अब आपके सामने पूर्ण खाता विवरण आएगा जिसमे खातेदार का नाम, खसरा संख्या, क्षेत्रफल आदेश, टिप्पणी,

UP Bhu Naksha
UP Bhu Naksha

इस प्रकार से नाम से खतौनी कैसे खोजें? का पूर्ण विवरण को देख सकते है

यूपी भू नक्शा @ https://upbhulekh.gov.in पर राजस्व ग्राम खतौनी और प्लॉट का कोड कैसे चेक करें

भूलेख यूपी पर, आप राजस्व ग्राम खतौनी के कोड और भूखंड के बारे में विवरण प्राप्त कर सकते हैं। चरण-दर-चरण प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • चरण 1. भूलेख यूपी में लॉग इन करें यानी http://upbhulekh.gov.in/.
  • चरण 2. होम पेज पर “राजस्व गांव खतौनी का विशिष्ट कोड जानें” पर क्लिक करें.
  • चरण 3. अब आपको जनपद, तहसील, ग्राम का नाम और ग्राम का नाम का पहला अक्षर का चुनाव करे.
  • चरण 4. ग्राम या ग्राम कोड का चयन करे.
  • चरण 5. गांव का नाम/गांव कोड चुनें के तहत, आप गांव के राजस्व का कोड पा सकते हैं.

उपरोक्त साधारण चरण का उपयोग करके आप राजस्व ग्राम खतौनी या प्लॉट का कोड देख सकते है.

भू नक्शा यूपी: भूलेख यूपी bhulekh up nic पर मालिक के शेयर विवरण की जांच कैसे करें

भूलेख यूपी पोर्टल के जरिये आप प्लाट के मालिक के विवरण की सूचि देख सकते है यूपी भूलेख मालिक के शेयर विवरण की जांच कैसे करें यह जानने के लिए नीचे बताये चरणों का चयन करे.

  • चरण 1: UP Bhulekh Portal पर जाए.
  • चरण 2: UP Bhulekh के पोर्टल पर आपको “खतौनी अंश निर्धारण की नकल देखो” पर क्लिक करे.
  • चरण 3: अब आपको एक बार फिर से जनपद,तहसील,ग्राम,ग्राम का पहला अक्षर चुने.
  • चरण 4: संबंधित संपत्ति का खसरा नंबर या गाटा नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें, भूलेख ऑनलाइन प्रदर्शित किया जाएगा.

UP Bhu Naksha भुलेख पोर्टल से शत्रु संपत्तियों का विवरण कैसे प्राप्त करें

up government के द्वारा यूपी भूलेख एक ऐसा पोर्टल है जो उत्तर प्रदेश में उपस्थित भूमि का पूर्ण डाटा आपको बताता है इतना ही नहीं यदि आपका कोई दुश्मन है और आप उसके जमीन संपत्ति की जानकारी हासिल करना चाहते है तो आप UP Bhu नक्शा के द्वारा यह कर सकते है जिसके लिए आपको नीचे चरण का पालन करना पड़ेगा।

  • चरण 1: यूपी भूलेख पोर्टल पर लॉग इन करें
  • चरण 2: होमपेज पर, ‘शत्रु संपत्ती’ (शत्रु संपत्ति) टैब पर क्लिक करें।
  • चरण 3: अगले चरण में, आपको ‘जनपद’ और ‘तहसील’ का चयन करना होगा।
  • चरण 4: जैसे ही आप विवरण चुनते हैं, एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसमें यूपी में ‘शत्रु संपत्ति’ से संबंधित जानकारी होगी।

इस प्रकार आप अपने शत्रु की भूमि की भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Gram Panchayat Naksha पर प्लॉट विवादित है या नहीं, इसकी जांच कैसे करें

आज के समय में धोका धडी अधिक देखने और सुनने के लिए मिलती है बहुत से ऐसे लोग या ब्रोकर्स है जो लैंड की पूर्ण जानकारी न देकर अधूरी जानकारी ग्राहक को देते है जिससे जब ग्राहक उस विवादित भूमि जमीन को खरीदता है तो उसको बहुत ही ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ता है आप के साथ ऐसा न हो इसलिए आप किसी भी Land भूमि या प्लाट की information देख सकते हैं की वह प्लॉट विवादित है की नही ।

  • चरण 1: भूलेख यूपी ( UP Bhu Naksha) के आधिकारिक पेज पर लॉग इन करें।
  • चरण 2: होम पेज पर, “भूमि की विवाद स्थिति की जाँच करें” पर क्लिक करें।
  • चरण 3: स्क्रीन पर जनपद, तहसील और गांव के नाम के साथ निम्न विंडो दिखाई देगी।
  • चरण 4: जैसे ही आप आवश्यक विवरण भरते हैं, आपको निम्न स्क्रीन पर ले जाया जाएगा
  • चरण 5: खसरा नंबर दर्ज करें और खोज बटन पर क्लिक करें। संबंधित भूमि पार्सल की विवादित स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। यदि भूमि विवाद मुक्त है, तो निम्न संदेश प्रदर्शित किया जाएगा

उपरोक्त चरण का पालन करके आप उत्तर प्रदेश में उपस्थित विवादित भूमि की जाँच कर सकते है.

भूलेखयूपी (up bhu naksha) पर उपलब्ध जानकारी का उपयोग क्या है

उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा बनाया गया UP Bhulekh एक ऐसा पोर्टल है जिसका उपयोग करके उत्तर प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश में उपस्थित किसी भी भूमि की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है और इसका उपयोग तब अधिक किया जाता है जब व्यक्ति भूमि की खरीद करता है क्योंकि भूमि का सही रिकॉर्ड किया है भूमि का सटीक क्षेत्रफल कितना है भूमि का प्रकार, भूमि संपत्ति का वर्त्तमान में वास्तविक मालिक, ऋण आदि की जानकारी आप UP Bhulekh Portal के द्वारा कर सकते है.

इसके साथ ही आप वर्तमान में भूमि के प्रकार या परिवर्तन , या भूमि पार्सल ज्सिके अंतर्गत ग्रामीण इलाको के तालाब, पंचायत भूमि, चारागाह, खेल कूद भूमि, स्कूल भूमि, या पट्टा भूमि ऐसे ही आप कई सारी जानकारी UP Bhulekh Portal के जरिये प्राप्त कर सकते है.

ग्राम पंचायत का नक्शा कैसे देखे शार्ट इनफार्मेशन

  1. https://villagemap.in/ की वेबसाइट पर जाए.
  2. अपने राज्य का चुनाव करे.
  3. अब अपना जिला (District) का चुनाव करे.
  4. अगले चरण में तहसील (Sub District) का चुनाव करे.
  5. अब अपने गॉव (Village) का चुनाव करे.
  6. अब आप अपने ग्राम पंचायत का नक्शा (गॉव का नक्शा) को देख सकते है.
ग्राम पंचायत का नक्शा
ग्राम पंचायत का नक्शा कैसे देखे

उत्तर प्रदेश के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

Agra (आगरा)Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़)Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा)Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया)Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या)Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़)Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत)Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच)Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया)Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर)Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा)Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी)Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली)Mau (मऊ)
Basti (बस्ती)Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ)Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली)Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा)Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा)Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Shamli (शामली)
Gonda  (गोंडा)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस)Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन)Varanasi (वाराणसी)
Jaunpur (जौनपुर)

UP Bhu Naksha.nic.in up FAQ | यूपी भूलेख के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

भूलेख यूपी में ग्राम पंचायत के खसरा नंबर कैसे चेक करे?

खसरा नंबर की जांच करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें: (1) भूलेखयूपी में लॉग इन करें (2) होम पेज पर खतौनी की नकल देखो का चयन करें (3) गांव, तहसील और जिला दर्ज करें। कैप्चा कोड भी दर्ज करें (4) खसरा नंबर द्वारा खोजें और सबमिट पर क्लिक करें। भूमि विवरण प्रदर्शित किया जाएगा.

मैं भूलेख यूपी में अपनी भूमि के विवरण की जांच कैसे कर सकता हूं?

भूलेख यूपी पोर्टल ले जरिए आप बहुत ही आसानी से अपनी भूमि को विवरण की जांच कर सकते है जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप का अनुसरण करना पड़ेगा.

(1) भूलेख यूपी वेबसाइटपर जाएं (2) मुख पृष्ठ पर, खतौनी की नकल देख पर क्लिक करें (3)जिला, तहसील और गांव जैसे आवश्यक विवरण के साथ कैप्चा दर्ज करें।

Advertisements

आप खाता का उपयोग करके भूमि रिकॉर्ड खोज सकते हैं। नंबर, खसरा नंबर और मालिक का नाम। भू-अभिलेख प्राप्त करने के लिए हरे बटन को दबाएं।

यूपी भू नक्शा क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बनाई गई यूपी भूलेख एक आधिकारिक वेबसाइट है जहां पर उत्तर प्रदेश में उपस्थित हर भूमि का पूर्ण विवरण उपलब्ध है इसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से भूमि का रिकार्ड जांच सकते है।

मैं भूलेख यूपी (UP Bhu Naksha) में अपनी जमीन की रजिस्ट्री की ऑनलाइन जांच कैसे कर सकता हूं?

यूपी में भूमि रजिस्ट्री का डिजिटलीकरण किया गया है और नागरिक भूलेख यूपी के माध्यम से भूमि रिकॉर्ड तक पहुंच सकते हैं। नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें

(1) भूलेख यूपीपर जाएं (2) होम पेज पर खतौनी की नकल देख पर क्लिक करें (3) गांव, तहसील और जिले जैसे विवरण दर्ज करें (4) प्रदर्शित कैप्चा दर्ज करें और हरे बटन पर क्लिक करें (5) का विवरण भूमि रिकॉर्ड प्रदर्शित किया जाएगा।

क्या मैं यूपी भूलेख पर ग्राम पंचायत के खसरा और खतौनी के विवरण की जांच कर सकता हूं?

जी हां, भूलेख यूपी वेबसाइट का निर्माण इसी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया है जिसमे उत्तर प्रदेश की भूमि का पूर्ण रिकॉर्ड उपलब्ध है।

तहसील भूलेख खतौनी नकल को कैसे देखे?

स्टेप(1) apnakhata.raj.nic.in को ओपन करें, स्टेप(2) अपने जिला का नाम चुनें, स्टेप(3) तहसील का नाम चुनें, स्टेप(4) अपने गांव का नाम चुनें, स्टेप(5) जमाबंदी निकालने का विकल्प चुनें, स्टेप(6) जमाबंदी की नकल देखें

इसे भी पढ़े…

निष्कर्ष..

अब आप समझ गए होंगे की UP Bhu Naksha – उत्तर प्रदेश भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करे यदि आपको UP Bhu Naksha को समझने में किसी तरह को समस्या आती है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिए अपने सवाल को पुंछ सकते है हम आपके सवाल का जरूर जवाब देंगे।

और उत्तर प्रदेश भू नक्शा कैसे देखे? को सरल से सरल शब्दों में इसका जवाब देने की कोशिश करेंगे, किंतु यदि आप इस आर्टिकल से संतुष्ट है तो आपसे विनती है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो, सगे संबंधियों के फोन पर Send करे, जिससे आपके साथ वह भी इस जानकारी तक आपके द्वारा पहुंच सके, यहां तक पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved