MS Excel क्या है-एक्सेल क्या है ?

by Hindraj Kumar
0 comment

नमस्कार दोस्तों आपका HindiSuvidha वेबसाइट में स्वागत है!अगर आप कंप्यूटर कोर्स कर रहे या Excel सिखाना चाहते है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है आज का हमारा विषय है Excel क्या है , MX Excel क्या है!और भी अधिक एक्सेल के बारे में आज हम जानेंगे!

MS Excel की क्या है

MX excel Kya hai

MX Excel का फुल  microsoft excel है लेकिन अब आप बोलोगे की माइक्रोसॉफ्ट क्या है तो मै आपको बताना चाहूँगा की माइक्रोसॉफ्ट कोई computer का tool नहीं है माइक्रोसॉफ्ट एक कंपनी है जिसने एक्सेल का निर्माण किया है! इसी लिए एक्सेल ऍम एक्स एक्सेल के नाम से भी जाना जाता है इसका पहला उपयोग 1985 में MAC OS के द्वारा जारी किया गया था MX EXCEL में 3 WORKSHEET जो की डिफ़ॉल्ट होती है इन सीटो में छोटे छोटे बॉक्स होते है जिनको CELL के नाम से जाना जाता है

MS Excel का उपयोग क्यों किया जाता है

अगर past की बात करे तो Excel के बारे में बहुत कम लोगो को मालूम था लेकिन वर्तमान की बात करे तो Excel हमारे दानिक जीवन का हिस्सा बन चूका है ओ इस लिए क्युकी Excel का प्रयोग करके हम लाखो का हिसाब रख सकते है ओभी बिलकुल सुरछित ,

MX Excel का उपयोग कैलकुलेशन के लिए लिया जाता है इसके सहारे हम लिस्ट का निर्माण भी किया जाता है इसके कई सरे TOOLBAR भी होते है जो हम एक एक करके जानेंगे  जैसे

  • Title Bar
  • Quick Access Tool Bar
  • Ribbon
  • Menu Bar
  • Name Box
  • Office Button
  • Formula Bar
  • Text Aria
  • Scroll Bar
  • Status Bar

Title Bar-टाइटल बार

जैसा की नाम से ही सुनिश्चित हो जाता है की ये बार टाइटल के लिए है!यह Excel में टाइटल के लिए उपयोग में आता है तथा ये सबसे ऊपर के भाग में होता है इसके दांये कोने में तिन बटन होती है !पहला Minimize का दूसरा Maximize का और तीसरा बटन आपका Close Button होता है

Quick Access Tool Bar -क्विक एक्सेस टूल बार

Quick Access Toolbar इसका अर्थ ये शीघ्र पहुचने वाला उपकरण आपके एक्सेल में कोई येसी फाइल है जिसको आपको बार बार खुलना पड़ता हो या फिर उस फाइल को कही जोड़ना हो तो इस काम के लिए ये tool बिलकुल सही इसका उपयोग करके आप उस फाइल पर तुरंत एक्शन कर सकते है! जो फाइल आपने Quick Access Toolbar में ऐड की होगी

Ribbon-रिबन

रिबन इसका कुछ विशेष कार्य नहीं होता है Excel में ये एक्सेल का ही एक भाग है !जो की आपको menu बार में विकल्प के रूप में मिल जाता है

Menu Bar-मेनूबार

ये रिबन का दूसरा रूप होता है! जो की आपको Excel में टाइटल बार के निचे मिल जाता है मैंने इसको रिबन का दूसरा रूप इसलिए बोला क्युकी मेनूबार में कई विकल्प होते है!और प्रातेक के आपने रिबन होते है इसको एक नाम से ओर जाना जाता है ओ है Tab bar

Name Box-नाम बॉक्स

यह एक प्रकार का बॉक्स होता है जो रिबन के ठीक निचे बायीं तरफ होता है !इस बॉक्स में शिट सेल के नाम को दिखाया जाता है

Office Button-ऑफिस बटन

Office button को File Menu के नाम से भी जाना जाता है क्युकी इसमे आपको फाइल menu की तरह ही new ,open ,save ,आदि option मिल जाते है और इसके अन्दर कई कमांड का भी उपयोग किया गया है जैसे

  1. Open
  2. Save
  3. Save as
  4. Print
  5. Send
  6. Publish
  7. Close
  8. Prepare

ये सरे option ऑफिस बटन के कमांड है

Formula bar-फार्मूला बार

फार्मूला बार रिबन के निचे name box के बगल में होता है इस बार एक्सेल फार्मूला लिखा जाता है

Text Aria-टेक्स्ट एरिया

टेक्स्ट एरिया एक्सेल का महत्वपूर्ण भाग है यह ऍम एक्स का सबसे बड़ा भाग होता है एक्सेल की शीत को ही टेक्स्ट एरिया बोला जाता है जिसमे हम अपने सारे दस्तावेज को लिखते है

Scroll Bar-स्क्रॉल बार

जैसा की नाम से ही स्पस्ट है स्क्रॉल ये एक्सेल में बायीं और कड़ी डंडी नुमा होता है जो हमारी एक्सेल शीत को ऊपर निचे करने के काम आता है

Status bar-स्टेटस बार

स्टेटस बार ये टेक्स्ट बार के निचे होता है इस बार में हमको ज़ूम का option भी दिया होता है जिसकी मदत से हम एक्सेल शीत को zoom out zoom in करते है

Conclusion:

हम उम्मीद करते है की MX Excel क्या होता है Excel क्या है एक्सेल के tool बार इत्यादि आपको अच्छे से समझ में आये होंगे अगर आपको फिर भी MX Excel को लेकर को भी परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट करके राय ले सकते है हमें आपकी Problem को दूर करने में बेहद ख़ुशी मिलेगी

आपको लगता है की इस पोस्ट के जरिये हमें Excel के बारे में बहुत कुछ जानकारी प्राप्त हुयी है तो आप आपने दोस्तों के साथ share जरुर करे !

Social Media  (Fecebook,instagram ,Whats app,)पर share करे ,ताकि आपके जरिये दूसरो तक भी ये जानकारी पहुच सके …….धन्यवाद 

आपका दिन शुभ हो ….

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved