ऑनलाइन पट्टा कैसे निकाले और डाउनलोड करे

by Hindraj Kumar
0 comment

आज के समय ऑनलाइन पट्टा कैसे निकाले? यह सवाल बहुत ही ज्यादा गूगल पर सर्च किया जा रहा है क्योंकि हर कोई अपनी जमीन के नक्शे की सही जानकारी प्राप्त करना चाहता है चाहे वह किसी भी स्टेट का व्यक्ति क्यों न हो, लोग अपने राज्य के अनुसार भू नक्शे पट्टा की जानकारी हासिल करना चाहते हैं इसलिए लोग सर्च करते समय Online Patta Download Kaise Kare, etc कुछ इस प्रकार से अपने प्रश्न का जवाब खोजते है।

रही बात पट्टे की तो पट्टा उस जमीन का होता है जो किसी के नाम पर रजिस्टर नही होती है यानी की खाली पड़ी होती है जिसको गांव में बंजर, उसर या सरकारी जमीन के नाम से जाना जाता है ऐसी खाली पड़ी हुई जमीन चाहे वह गाँव में हो या शहर में सरकार उन लोगो को देती है जिनके पास रहने के लिए कोई जगह या अपना खुद का घर नहीं होता है ऐसे में जब सरकार ऐसी जमीन किसी को देती है तो वह उस जमीन को सबसे पहले पट्टा करवाता है जिससे उसको जमीन का मालिकाना हक़ प्राप्त हो सके, इसलिए जमीन पट्टा की प्रक्रिया बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है जिसको हर एक आदमी को जानना चाहिए।

आपकी जानकारी हेतु बता दे की अब हर राज्य की सरकार के द्वारा राजस्व विभाग ने पट्टा चेक और डाउनलोड की प्रक्रिया ऑनलाइन करवा दी है जिससे हर राज्य का कोई भी व्यक्ति सरलता से अपनी जमीन का नक्शा देख और डाउनलोड कर सकता है राजस्व विभाग की ओर से यह कदम बहुत ही सोच समझ कर लिया गया है, जो डिजिटल इंडिया की ओर इशारा करता है भू लेख (नक्शे) को ऑनलाइन चेक करने के पीछे यह वजह है।

क्योंकि यह एक महत्तवपूर्ण दस्तावेज है जिसकी जरूरत हर एक इंसान को पड़ती है पहले के समय में अपनी जमीन की जानकारी हासिल करने के लिए लोगो को तहसील और राजस्व विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे जिससे लोगो को अत्यधिक कष्ट उठाना पड़ता था किंतु आज के समय में ऑनलाइन पट्टा कैसे देखे, “Online Patta“ की प्रक्रिया बहुत ही सरल हो चुकी अब आपको अपना मोबाइल या लैपटॉप को निकालना है और आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है पट्टा कैसे देखे इस प्रक्रिया का सारा विवरण नीचे बताया गया है।

अनुक्रम दिखाएँ

जमीन का पट्टा होने का मतलब क्या है

जहाँ आप रह रहे होंगे आपने देखा होगा की ऐसी कुछ जमीन होती है जो की खाली पड़ी रहती है जोकि शहर के मुताबिक गाँव में अधिक देखने को मिलती है जिसको गाँव की भाषा में बंजर या उसर जमीन के नाम से जाना जाता है और जहाँ पर यह जमीन अधिक पाई जाती है उस शहर या गाँव की जन संख्या के मुताबिक वहां के लोगो को जिनके पास घर नहीं होता है खाली पड़ी हुयी जमीन को आवासीय पट्टा के नाम पर दिया जाता है किन्तु अधिकतर लोगो को सरकारी जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया के बारे में पता न होने के कारण वह आवासीय पट्टा का लाभ नहीं उठा पाते है।

जमीन का पट्टा होने का मतलब जमीन की रजिस्ट्री होता है जब कोई जमीन का टुकड़ा किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर होता है तो इस प्रक्रिया को जमीन का पट्टा के नाम से जाना जाता है किन्तु आज के समय में ऐसे बहुत से लोग है जिनको खाली जमीन के पट्टा होने की प्रक्रिया के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है यदि आप जानना चाहते है की ऑनलाइन जमीन का पट्टा कैसे होता है तो आपको इस पोस्ट को अंत तक पड़ना होगा जहाँ पर हमने जमीन के पट्टे की पूर्ण जानकारी बहुत ही सरल भाषा में दी है।

आबादी जमीन किसकी होती है

यदि आप गांव से है तो आपने आबादी जमीन शब्द को जरूर सुना होगा, किंतु आपने कभी आबादी जमीन के बारे में विचार किया की यह क्या होती है या फिर वह कौन सी जमीन होती है जिसको आबादी के नाम से जाना जाता है अगर नही तो हम आपको बताते है आबादी जमीन उसको कहते है जिस जमीन का कोई मालिक नही होता है कानूनन तौर पर वह जमीन जो किसी फॉर्म, संस्था, स्कूल, या किसी व्यक्ति के जमजाद्य (रजिस्टर) न हो उस जमीन को आबादी जमीन के नाम से जाना जाता है।

अक्सर पाया गया है ऐसी जमीन जरूरतमंद स्थानीय लोगों को दी जाती है या ऐसी जमीन पर सरकार के द्वारा मानव कल्याण हेतु सरकारी भवन का निर्माण किया जाता है जैसे सरकारी स्कूल, अनाथालय, आंगनवाड़ी, औषधि केंद्र, या सरकारी पार्क का निर्माण किया जाता है किंतु अत्यधिक आबादी जमीन होने के कारण जमीन का कुछ हिस्सा स्थानीय गरीब लोगो को नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, और स्थानीय प्रशासन के नजर में रखकर तथा उनके कुछ शुल्क लेकर आबादी जमीन पर पट्टा दिया जाता है।

आबादी जमीन को (रजिस्टर) पट्टा कैसे करे या बनाए

आबादी जमीन को पट्टा करने की प्रक्रिया हर राज्य के अनुसार अलग अलग है यदि बात पहले की करे तो पहले के समय में सारी प्रक्रियाए ऑफलाइन होती थी किन्तु आज के समय में डिजिटल इंडिया होने के कारण बहुत सारे महत्वपूर्ण कार्य ऑनलाइन हो चुके है जिसकी वजह से मानव को बहुत ही ज्यादा कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता है और रही बात आबादी पट्टे की तो आज के समय में कुछ राज्य है जहाँ पर ऑफलाइन प्रक्रिया होती है लेकिन कुछ वर्षो से हर एक राज्य में सारे कार्य ऑनलाइन हो चुके है तो आईये जानते है की आबादी जमीन का पट्टा ऑनलाइन कैसे करे।

स्टेप 1, rarah.in वेबसाइट में जाइये

आबादी का ऑनलाइन पट्टा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या लैपटॉप में किसी भी सर्च इंजन को खोलना है और सर्च बॉक्स में सर्च करना है rarah.in खोज परिणाम के अनुसार यह वेबसाइट पहले पन्ने पर सबसे ऊपर आएगी, वेबसाइट के लिंक को ओपन करे, आपकी सुविधा के लिए वेबसाइट का लिंक यहाँ पर दिया जा रहा है जिसपर क्लिक करके आप यहाँ से डायरेक्ट वेबसाइट ग्राम पंचायत रारह पर जा सकते है rarah.in

स्टेप 2, डाउनलोड मेनू को सेलेक्ट करें

वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करते ही आप रारह वेबसाइट के होम पेज पर पहुच जायेंगे, जहाँ पर आप राजस्व सम्बंधित कई सारे महत्वपूर्ण लिंक दिए होते है जिनमे से आपको Download के लिंक पर क्लिक करना है नीचे चित्र के अनुसार प्रतिक्रिया करे।

ऑनलाइन पट्टा कैसे निकाले
ऑनलाइन पट्टा कैसे बनाए

स्टेप 3, पट्टा हेतु एप्लीकेशन फॉर्म को चुनें

डाउनलोड की बटन पर क्लिक करते ही हमारे सामने अनेको प्रकार के फॉर्म की एक बड़ी लिस्ट आ जाएगी जिनमे से हमको पट्टा प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना है (चित्र का अनुसरण करे)

ऑनलाइन पट्टा कैसे निकाले
ऑनलाइन पट्टा कैसे निकाले

स्टेप 4, पट्टा हेतु आवेदन फॉर्म को भरें

पट्टा प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर जैसे ही हम क्लीक करते है पट्टा प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन का फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा, इस फॉर्म को आप प्रिंट भी कर सकते है प्रिंट आउट निकलने के बाद फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना (Fill) करना है ध्यान दे आपको सारी जानकारी बिलकुल सही-सही भरनी है, महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदक का नाम, पिता का नाम, पता आदि, इसके साथ ही पड़ोस के माप का विवरण जरूर दें ये अत्यंत महत्वपूर्ण है।

ऑनलाइन पट्टा कैसे डाउनलोड करे
ऑनलाइन पट्टा कैसे निकाले

स्टेप 5, फॉर्म में विवरण भरे

उपरोक्त दिए गए विवरण में कुछ इस प्रकार की जानकारी भरनी पड़ती है जो नीचे दी गई है

  • सरपंच का नाम,
  • ग्राम पंचायत का नाम,
  • पंचायत समिति का नाम,
  • जिले का नाम,
  • आवेदक का नाम,
  • आवेदक के पिता का नाम,
  • आवेदनकर्ता कई जाती,
  • कोनसे स्थान का निवासी,
  • राजस्व ग्राम का नाम,
  • आवेदक का मकान नंबर,
  • जमीन का खसरा नंबर,
  • जमीन कि उत्तर साईट कि लम्बाई,
  • पश्चिम साइड कि लम्बाई,
  • पूर्व साईट कि लम्बाई,
  • दक्षिण साईट कि लम्बाई,
  • जमीन का पूरा क्षेत्रफल,
  • जमीन का पूरा वर्गफीट,
  • आवेदक का हस्ताक्षर और अगुंठे का निशान,
  • आवेदक के पिता का या पति का नाम ग्राम पंचायत भूमि पट्टा आवेदन फॉर्म में सही से भर देनी है. इसके बाद आपको फॉर्म के साथ दस्तावेज कि फोटो कोपी को अटेच कर लेना है.
  • दस्तावेज कि फोटो:-
    • निवास का प्रमाण पत्र.
    • मकान कि फोटो,
    • पटवारी कि रिपोर्ट.
    • परिवार के सभी सदस्यों का सहमती प्रमाण पत्र,
    • पुराने मकान के पास के दो पड़ोसियों के गवाह पत्र कि फोटो कोपि को फॉर्म के साथ में अटेच कर लेना है.
  • इसके बाद आवेदन करने कि दिनाक और आगे के फॉर्म में इस तरह से मांगी गई सभी जानकारी को फॉर्म में सही से भर देनी है.
  • इसके बाद आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म कि एक बार पुन जांच कर लेनी है. और इसके बाद आपको तहसील कार्यायल/ग्राम पंचायत कार्यलय से जाकर के जमा करा देना है.
  • कार्यालय में ग्राम पंचायत पट्टा फॉर्म जमा करा देने के बाद आपके फॉर्म कि आगे विभाग से समन्धित अधिकारियो द्वारा फॉर्म कि जाँच कि जाएगी.
  • जिसे अगर आपने जमीन का पट्टा बनाने के लिए सभी शर्तो और नियम का पालन किया है तो आपकी जमीन का पट्टा बन जायेगा.
  • इस तरह से आपके द्वारा जमीन का पट्टा बनाने कि प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी. और आपकी जमीन का पट्टा बन जायेगा.

स्टेप 6, पट्टा कराने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

आबादी जमीन के लिए पट्टा हेतु फॉर्म को भरने के साथ कुछ ज़रूरी दस्तावेज की भी ज़रूरत पड़ती है जिनका होना आबादी जमीन पट्टा के लिए अति आवश्यक है उन सारे दस्तावेज की पूर्ण लिस्ट नीचे दी गई है।

  • निवास का प्रमाण पत्र
  • मकान का फोटो
  • पटवारी रिपोर्ट
  • सहमति (परिवार के समस्त सदस्य)
  • पुराने मकान के प्रमाण स्वरुप दो मौतबिरान के गवाह पत्र

स्टेप 7, ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा करें

पूर्ण रूप से तैयार किये गए फॉर्म को अपने ग्राम पंचायत कार्यालय या स्थानीय प्रशासन के पास जमा करें, आपके फॉर्म में दिए गए विवरण के अनुसार स्थानीय प्रशासन के द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी, सब कुछ सही होने के बाद तथा पात्रता सवित होने के बाद आपको आबादी पट्टा की जमीन को आवंटित किया जायेगा,

आबादी जमीन का पट्टा कैसे करे या बनाये

आबादी जमीन के पट्टा के लिए सबसे पहले rarah.in की वेबसाइट पर जाए और वहा से पट्टा प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करे, फिर फॉर्म को भरे और ज़रूरी डाक्यूमेंट्स के साथ ग्राम पंचायत कार्यलय में जमा करे, प्रशासन जाच प्राताल करने के बाद यदि आप पात्र है तो आपको आबादी जमीन का पट्टा दिया जायेगा, इस प्रकार से आप आबादी की जमीन को अपने नाम पर करवा सकते है।

जमीन का पट्टा कैसे देखे

जैसा की हमने ऊपर के पैराग्राफ में बताया है की अब सारे काम ऑनलाइन हो चुके है और जमीन का पट्टा के लिए सभी राज्य की सरकार अब ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दी है जिसके जरिये आप जमीन के पट्टे की जानकारी आप ऑनलाइन देख सकते है यदि आप जमीन के पट्टे की जानकारी ऑनलाइन न देखकर ऑफलाइन देखना चाहते है तो आपको अपने क्षेत्र के तहसील कार्यायल/ग्राम पंचायत कार्यलय में जाकर के जमीन का पट्टा देख सकते है वहां पर आपको जमीन पट्टा की सारी जानकारी मिल जाती है।

राजस्थान की जमीन का पट्टा कैसे बनाये

राजस्थान की जमीन का पट्टा बनाने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया का चयन कर सकते है ऑफलाइन में आप ग्राम पंचायत के कार्यालय में जाकर राजस्थान की जमीन का पट्टा करवा सकते है।

आबादी की जमीन क्या होती है

वह जमीन जिसका क़ानूनी रूप से कोई भी मालिक न हो यानी की वह जमीन किसी के नाम पर रजिस्टर न हो ऐसी जमीन को आबादी जमीन के नाम से जाना जाता है ऐसी जमीन पर सरकार का हक़ होता है और वह भविष्य में इस जमीन को अपने हिसाब से उपयोग में लाती है।

आबादी जमीन किसको मिलती है

आज के समय में ऐसे बहुत से लोग है जो आज के समय भी उनके सर के ऊपर छत नहीं है जो पिछड़े वर्ग में आते है तथा उनको अनुसूचित जनजाति के नाम से जाना जाता है ऐसे लोगो को राज्य सरकार और जिसका जिले, अनुमंडल और तहसील के अनुसार खाली पड़ी हुई जमीन पर पट्टा प्रदान किया जाता है आज के समय में आदिवासीय समूह के लोगो को आबादी जमीन की बहुत आवश्यकता होती है।

आबादी जमीन पर कब्जा कैसे हटाए

किस भी जमीन पर यदि कब्ज़ा है तो उसको हटाने के लिए आप कानून की सहायता ले सकते है आप अपने शहर या गाँव के नजदीकिय पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पार जाये और एक लिखित शिकायत दर्ज करे, यदि आपको वहां से किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिलती है तो आप इस मामले को न्यायालय में ले जा सकते है आपको वहां पर सही फैसला देखने को मिल सकता है।

136 पंचायत की संपत्ति क्या होती है

136 पंचायत की संपत्ति के अनुसार वह संपत्ति जो पंचायत सर्किल के आबादी के भीतर पड़ने वाली सभी भूमियां पंचायत में निहित होंगी और पंचायत की होगी, आसान शब्दों में वह जमीन जो किसी के नाम पर रजिस्टर न हो वह धारा 136 के अंतर्गत आती है।

इसे भी पढ़े..

निष्कर्ष..

आपको यह लेख ऑनलाइन पट्टा कैसे बनाए? आपको कैसा लगा.मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से खाली जमीन को अपने नाम पर कैसे करवाए?, जानकारी दी है इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है।

Advertisements

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved