आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कैसे बनें?

by Hindraj Kumar
0 comment

Anganwadi कार्यकर्ता कैसे बनें – अगर आप एक गाँव से है तो अपने आंगनबाड़ी का नाम जरुर सुना होगा, बहुत से लोग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बारे में जानते भी होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की Anganwadi कैसे काम है. आंगनबाड़ी के नियम क्या है? और भी आंगनबाड़ी के बारे में बहुत कुछ जानकरी.

गाँव में अक्सर हमको देखने को मिल जाता है जहाँ पर कुछ बच्चो को Teach किया जाता है और उनके स्वस्थ का देख भाल किया जाता है जिसको Anganwadi के नाम से जाना जाता है अगर आप भी एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाना चाहते है. या फिर आंगनबाड़ी के बारे में जानना चाहते है.

तो आपको इस प्रश्न का उत्तर आपको इस Article में हिंदी में मिलने वाला है अगर आपको आंगनबाड़ी के बारे में पूरी जानकरी हासिल करना है तो इस पोस्ट को Last तक जरुर पढ़े. क्योकि इस पोस्ट मैं आपको Anganwadi Job कैसे करें. और भी आंगनबाड़ी के बारे में बहुत सारी जानकरी हिंदी में !

आंगनबाड़ी क्या है What is Anganwadi in Hindi

आंगनबाड़ी ग्रामीण क्षेत्रो के माँ और बच्चो की देख भाल का केंद्र है जिसको 1975 मे  भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था. जिसके अंतर्गत बच्चो की भूख कुपोषण से निपटने के लिए इसको बाल विकाश सेवा आदि का कार्य किया जाता था जो की Indian public health care system के अंतर्गत आता है यह स्वास्थ्य देखभाल गतिविधियों में गर्भनिरोधक परामर्श और आपूर्ति, पोषण शिक्षा और अनुपूरक, साथ ही पूर्व-विद्यालय की गतिविधियों शामिल हैं।.

आज के समय में इसका प्रचालन गाँव में बहुत तेजी से हो रहा है. 31 January 2013 तक Anganwadi में 13 लाख तक जुड़ चुके थे. अगर वही मिनी आंगनबाड़ी ( AWC ) की बात करें तो 13.7 तक जुड़ चुके थे. ये आंगनबाड़ी Center provide nutritional supplement करता है. जिसको Indian Public Health Care System के अंतर्गत रखा गया है.

Anganwadi Worker और कार्यकर्ता हो के साथ सबसे बड़ी समस्या उनके मानदेय (Honorarium) को लेकर है जो कार्यकर्ता सरकार नजरिये से मात्र कुछ घंटे ही कार्य करती है हकीकत में वो 10 घंटे से भी ज्यादा कार्य करती है केंद्र व राज्य सरकार आंगनवाड़ी को किसी भी श्रेणी में नही मानती मानदेय के नाम पर मात्र 1500 रुपये माह देती है उसका भुगतान का भी कोई समय निश्चित नही है आंगनवाड़ी वर्कर की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है.

आंगनबाड़ी का अर्थ क्या है. What is the meaning of anganwadi in Hindi

आंगनबाड़ी का Main objective ये है इसमें गाँव के महिलायों को और बच्चो की बुनियादी देख भाल करना और उनको उचित शिक्षा प्रदान करना है . आंगनबाड़ी का अर्थ है “आंगन आश्रय”

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कौन होते है 

आंगनबाड़ी को भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में रखा गया है इसमें जो भी Worker होते है वह गाँव में जागरूपता फ़ैलाने का कार्य करते है. और साथ ही साथ उनकी देख भाल भी करते है जिसको आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के नाम से जाना जाता है. गाँवों में अक्सर सहायिका होती है जो की आंगनबाड़ी कार्यकता की मदत करती है.

आंगनबाड़ी के लिए कितनी संख्या होनी चाहिए 

आंगनबाड़ी में लगभग 400- 800 तक लोगो की संख्या पर बनाई जाती है. एक ग्राम पंचायत में कितनी संख्या है उसके आधार पर आंगनबाड़ी केंद्र होते है आंगनबाड़ी केंद्र को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका चलाती है और इसके साथ-साथ गाँव में शिक्षा, स्वस्थ, ग्रामीण विकाश और अन्य विभाग के Officer के साथ Coordination करती है.

प्रत्येक 25 आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं के लिए एक आंगनवाड़ी Appointed supervisor होती है जिसे मुख्य सेविका(Head servant) कहा जाता है जिसका कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को guidance देती है .

आंगनबाड़ी के काम क्या होते है 

आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता का काम होता है की गाँव के बच्चो को जो की 3-6 साल के होते है उनके पोषण, स्वस्थ, उचित शिक्षा आदि देने का कार्य करते है और इसके साथ ग्रामीण गर्भवती महिलायों Health, regular checkup attention करती है जो की Anganwadi Worker द्वारा किया जाता है.

आंगनबाड़ी में उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाएं

  • नवजात बच्चों और 6 से कम उम्र के बच्चों की देखभाल करना।
  • कुपोषण या गंभीर बीमारी के केस को अस्पताल, समुदाय स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल आदि में भेजना।
  • गर्भवती महिलाओं की देखभाल और टीकाकरण करवाना।
  • छह वर्ष से कम आयु के बच्चों का टीकाकरण करवाने की जिम्मेदारी।
  • छह वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोषक आहार देकर कुपोषण से बचाना।
  • 3 से 6 साल के बच्चों की प्री-स्कूल activities कराना।
  • 15-45 वर्ष के आयु वर्ग की सभी महिलाओं के लिए पोषण और स्वास्थय शिक्षा |
  • गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्वक देखभाल तथा शिशुओं की देखरेख करने वाली माताओं की प्रसवोत्तर देखभाल |
  • कुपोषण अथवा बीमारी के गंभीर मामलों को अस्पतालों, समुदाय स्वास्थय केन्द्रों अथवा जिला अस्पतालों (पोषण पुनर्वास केंद्र/नवजात शिशु गहन देखरेख यूनिट) को भेजना।

तो कुछ इस तरह की सेवाए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दी जाती है

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कैसे बनें (How to Become Anganwadi Worker in Hindi)

अगर आप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनना चाहती हैं तो नीचे दिए गए Points को पढ़े। लेकिन सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि सिर्फ महिलाओं को ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए सिलेक्ट किया जाता है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए सामान्य योग्यता (Eligibility for Anganwadi Worker)

  • आवेदन करने वाली महिला संबंधित राज्य की ही स्थानीय निवासी हो।
  • महिला की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए।
  • वहीं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC/ST) की महिलाओं को 5 साल की छूट दी जाती है।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की महिलाओं को 3 साल की छूट दी जाती है।
  • आवेदक महिला विवाहित होनी चाहिए।
  • आंगनबाडी केंद्र के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं का संबंधित राज्य की स्थानीय निवासी होना आवश्यक होता है |
  • आंगनबाड़ी केंद्र के लिए केवल विवाहित महिलायें  ही आवेदन कर सकती है |

आंगनबाडी कार्यकर्ता बनने हेतु योग्यता 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए महिलाओं को 10वीं में सफलता प्राप्त करना जरूरी होता है।  इसके साथ ही जो महिलायें आंगनबाड़ी सहायिका बनने के लिए आवेदन  करती हैं, तो उन्हें 8वीं में पास करना आवश्यक होता है, जिसके बाद वो आंगनबाड़ी में आवेदन करके इस पद को प्राप्त कर सकती है 

आंगनबाड़ी भर्ती नियम

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  की भर्ती मेरिट के आधार पर  की जाती है |  इसलिए महिलाओं को साक्षात्कार  में 25 अंक  प्राप्त करने आवश्यक होते है । यह अंक इस तरह से प्रदान किये जाते है –

शैक्षिक योग्यता के लिए अंक

  1. इसमें महिलाओं को निर्धारित की गई योग्यता के मुताबिक़,  कुल 7 अंक, ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए कुल 2 अंक, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए 1 अंक  प्राप्त करने अनिवार्य है |
  2. नर्सरी टीचर या बाल सेविका का पद प्राप्त करने के लिए महिलाओं को 10 माह या इससे अधिक का अनुभव होना आवश्यक है, जिसके लिए  3 अंक निर्धारित किये गए है | 
  3. पति से सात साल से अलग रह रहने वाली महिला या अनाथ आश्रम में  रहने वाली महिला या फिर तलाकशुदा महिला के लिए – 3 अंक
  4. 40 फीसदी या इससे अधिक विकलांगता वाली अभ्यर्थी के लिए  – 2 अंक निर्धारित किये गए है |
  5. एससी/एसटी/ओबीसी से संबंधित अभ्यर्थी के लिए – 2 अंक निर्धारित किये गए है |
  6. पर्सनल इंटरव्यू में – 3 अंक प्राप्त करने अनिवार्य है | 
  7. अगर अभ्यर्थी के परिवार में दो बेटी  होने पर – 2 अंक ही निर्धारित किये गए है | 
  8. इस तरह अंकों का कुल योग करने के बाद महिला और अभ्यर्थी की मेरिट तैयार की जाती है, जिसके बाद  उसकी  भर्ती कर ली जाती है |

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का मानदेय 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती एक निश्चित मानदेय के आधार पर  की जाती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 1500 से 4500 रुपये मानदेय प्रदान किया जाता है | आंगनबाडी कार्यकर्त्ता और सहायिका दोनों कार्यकर्ताओं को अलग-अलग मानदेय प्रदान किया जाता  है | 

आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का वेतन (Anganwadi Worker Salary)

अब आते हैं सबसे main मुद्दे पर कि, आंगनवाडी कार्यकर्ता को सैलरी कितनी मिलती हैं। तो हम आपको बता दें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 8 हजार रूपए और वहीं आंगनवाडी वर्कर की सहायिका को 4 हजार रूपए मानदेय के तौर पर दिए जाते हैं।

आंगनबाड़ी केंद्र की देखरेख कौन करता है

आपको यह भी बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी जिम्मेदारियों को निभाती हैं लेकिन पूरे केंद्र पर प्रशासन की नजर रहती है। उप जिलाधिकारी यानि एसडीएम आंगनबाड़ी केंद्रों की मॉनीटरिंग करते हैं। एसडीएम कभी भी आकर चेक कर सकते हैं कि बच्चों की देखभाल ठीक से की जा रही है या नहीं।

स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, गर्भवती महिलाओं की देखभाल की जिम्मेदारी कार्यकर्ता और सहायिका ढंग से निभा रही हैं या नहीं। इसके लिए attendance register का भी निरीक्षण किया जाता है।

आज आपने क्या सिखा

तो दोस्तों आपको यह लेख “आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कैसे बने” कैसा लगा . मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से आंगनबाड़ी के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी आपको लगता है

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या “आंगनबाड़ी के नियम ” पोस्ट पूरा नही है.तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इसको सुधरने की पूरी कोशिश करूँगा. अगर आपको “Anagnwadi Worker Kaise Bane”

लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे. social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved