Bhu Naksha Maharashtra Pune चेक, डाउनलोड करें

by Hindraj Kumar
0 comment

आज के समय भू नक्शा कैसे देखे? यह सवाल बहुत ही ज्यादा गूगल पर सर्च किया जा रहा है क्योंकि हर कोई अपनी जमीन के नक्शे की सही जानकारी प्राप्त करना चाहता है चाहे वह किसी भी स्टेट का व्यक्ति क्यों न हो, लोग अपने राज्य के अनुसार भू नक्शे की जानकारी हासिल करना चाहते हैं इसलिए लोग सर्च करते समय Bhu Naksha Maharashtra Pune, UP Bhulekh etc कुछ इस प्रकार से अपने प्रश्न का जवाब खोजते है।

आपकी जानकारी हेतु बता दे की अब हर राज्य की सरकार के द्वारा राजस्व विभाग ने भू नक्शा चेक और डाउनलोड की प्रक्रिया ऑनलाइन करवा दी है जिससे हर राज्य का कोई भी व्यक्ति सरलता से अपनी जमीन का नक्शा देख और डाउनलोड कर सकता है राजस्व विभाग की ओर से यह कदम बहुत ही सोच समझ कर लिया गया है, जो डिजिटल इंडिया की ओर इशारा करता है भू लेख (नक्शे) को ऑनलाइन चेक करने के पीछे यह वजह है।

क्योंकि यह एक महत्तवपूर्ण दस्तावेज है जिसकी जरूरत हर एक इंसान को पड़ती है पहले के समय में अपनी जमीन की जानकारी हासिल करने के लिए लोगो को तहसील और राजस्व विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे जिससे लोगो को अत्यधिक कष्ट उठाना पड़ता था किंतु आज के समय में भू नक्शा महाराष्ट्र पूना ऑनलाइन डाउनलोड और देखने की प्रक्रिया बहुत ही सरल हो चुकी अब आपको अपना मोबाइल या लैपटॉप को निकालना है और आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है भू नक्शा कैसे देखे इस प्रक्रिया का सारा विवरण नीचे बताया गया है।

अनुक्रम दिखाएँ

Bhu Naksha Maharashtra Pune ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कैसे करें

Bhu Naksha Maharashtra Pune चेक और डाउनलोड की प्रक्रिया महाराष्ट्र सरकार के द्वारा अब ऑनलाइन करवा दी है जिसके अंतर्गत एक वेब पोर्टल को बनाया गया है जिसमे महाराष्ट्र और पूना के हर एक लैंड, जमीन, भू की संपूर्ण जानकारी का विवरण दिया गया है इस वेब पोर्टल का इस्तेमाल करके महाराष्ट्र और पुणे का हर एक व्यक्ति बस कुछ क्लिक के द्वारा घर बैठे अपनी जमीन की जानकारी हासिल कर सकता है।

बस आपको mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in को अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से गूगल क्रोम या किसी भी सर्च इंजन को ओपन करना है और कुछ साधारण से स्टेप के द्वारा आपके जमीन या भू नक्शा आपके सामने होगा, आइए mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in का उपयोग महाराष्ट्र का आम आदमी कैसे कर सकता है इसकी पूर्ण जानकारी को विस्तार से जानते है अधिक जानकारी के लिए नीचे स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1, Bhunaksha mh वेबसाइट को ओपन करे

भू नक्शा महाराष्ट्र पुणे को देखने के लिए पहला कदम आप अपना मोबाइल या लैपटॉप को निकाले और सर्च बॉक्स में mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in टाइप करे फिर सर्च आइकॉन पर क्लिक करके सर्च करे।

स्टेप 2, अपना पता भरे

जैसे ही आप सर्च करते है खोज परिणाम में महाराष्ट्र महाभूमि करके वेबसाइट आती है इस वेबसाइट पर क्लिक करे, वेबसाइट के होम पेज पर एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आपकी निजी जानकारियां भरने को होंगी जैसे, केटेगरी में ग्रामीण(Rural) अथवा शहरी(Urban) अपना जिला सेलेक्ट करे, इसके बाद तालुका और गांव को चुने।

Bhu Naksha Maharashtra

स्टेप 3, खसरा संख्या का चुनाव करे

सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट की बटन पर क्लिक करे, अब स्क्रीन पर एक Bhu Naksha Maharashtra Pune मैप दिखेगा, जिसमे कई खसरा संख्या दी गई होती है अपनी खसरा संख्या का चुनाव करे, आप खसरा संख्या को सर्च भी कर सकते है।

Bhu Naksha Maharashtra pune

स्टेप 4, Plat Info का मिलान करे

अभी आपके द्वारा चुने गए खसरा संख्या की पूर्ण सूची आएगी, जिसमे आपको मिलान करना है की आपके द्वारा दिए गए खसरा क्रमांक के अनुसार सूची में दिखाई गई जानकारी सही है।

Bhu Naksha Maharashtra

स्टेप 5, Map Report की बटन पर क्लिक करे

अच्छी प्रकार से जांचने के बाद आप देखेंगे सूची के नीचे एक मैप रिपोर्ट नमक बटन दिखेगी इस बटन पर क्लिक करे।

Bhu Naksha Maharashtra

स्टेप 6, Bhu Naksha Maharashtra Pune check करे

मैप रिपोर्ट की बटन पर क्लिक करने के बाद भू नक्शा महाराष्ट्र पुणे का पूर्ण मैप ओपन्हो जायेगा, यह मैप आपके द्वारा दिए गए खसरा संख्या का है इस प्रकार से आप ऑनलाइन भू नक्शा महाराष्ट्र पुणे को देख सकते है।

Bhu Naksha Maharashtra

स्टेप 7, भू नक्शा महाराष्ट्र कॉपी डाउनलोड करे

भू नक्शा महाराष्ट्र पुणे में यदि आपका plat है तो आप इस प्रकार से अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते है साथ ही आप इस नक़्शे को डाउनलोड भी कर सकते है Bhu Naksha Maharashtra Pune की Actual Copy Download करने के लिए आज जब प्लाट रिपोर्ट की बटन पर क्लिक करते है आपका नक्शा आपके सामने रहता है और ठीक नक़्शे के ऊपर नक़्शे को डाउनलोड और प्रिंट करने के लिए आइकॉन दिए हुए होते है जिनकी मदद से आप नक़्शे को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

Bhu Naksha Maharashtra

मोबाइल से भू नक्शा महाराष्ट्र कैसे निकाले

उपरोक्त बताये गए स्टेप के अनुसार आप मोबाइल में भी महाराष्ट्र पुणे का नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है जैसे नक़्शे को डाउनलोड करने के लिए उपर बताया गया है ठीक वही प्रक्रिया आप मोबाइल में भी कर सकते है आप अपने मोबाइल में किसी भी क्रोम ब्राउज़र को खोले और उसके सर्च बॉक्स में mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in टाइप करे, आपके सामने सबसे ऊपर में एक वेबसाइट आएगी इस पर क्लिक करे, अब जो प्रक्रिया नक़्शे को डाउनलोड या निकालने की ऊपर बताई गई है ठीक उसी तरह मोबाइल में भी करे आपका Maharashtra Pune Bhu Naksha Donwload हो जायेगा।

Bhu Naksha Maharashtra Pune की जानकारी

जमीन के कागजात एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिनकी काफी ज्यादा Importance हर एक व्यक्ति की नज़र में रहती है जो की होनी भी चाहिए, क्योंकि यह एक ऐसा दस्तावेज है जिसके न होने पर आपका बहुत ही बड़ा नुकसान हो सकता है और आप कुछ नहीं कर सकते है क्योंकि आपके पास उस जमीन के कागजात नहीं होते है और ऐसा एक्सीडेंट हमारे भारत में बहुत ही ज्यादा देखने को मिलते है इन जैसी समस्याओ को दूर करने के लिए ही हर राज्य की सरकार के द्वारा Bhu Naksha Download करने की वेबसाइट और पोर्टल को बनाया गया है जिसके इस्तेमाल करके आप अपने जमीन, खेत, जयजात का ऑनलाइन प्रिंटआउट निकाल सकते है।

अब बात करते है भू नक़्शे की, यह शब्द जमीन से लिया गया है भू+नक्शा = भूनक्शा, जहाँ पर हर एक आदमी के जमीन की जानकारी मैप में पुर्तः दी हुयी होती है राज्य सरकार के द्वारा नक़्शे देखने की सुविधा को ऑनलाइन कर दी है इस ऑनलाइन प्रक्रिया में सरकार के द्वारा हर राज्य के भू लेख के मुख्य बिंदु को सर्वर पर अपलोड कर दिया गया है जिससे राज्य का हर एक नागरिक सरलता से किसी की सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाए अपने मोबाइल फोन के द्वारा जमीन की जानकारी को हासिल कर सकता है ठीक यही प्रक्रिया महाराष्ट्र सरकार के द्वारा भी अपनाई गई है।

जिनकी मदद से महाराष्ट्र पुणे के निवासी अपनी जमीन के मैप को ऑनलाइन अपने फोन और ऑफिशियल वेबसाइट वेब पोर्टल के माध्यम से देख या चेक कर सकते है इतना ही नहीं यह प्रक्रिया हर राज्य की सरकार के द्वारा शुरू की गई है।

महाराष्ट्र के जिलों की लिस्ट जिसका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

AhmadnagarNagpur
JalanaAkola
SindhugurgSatara
JalgaonHingoli
SangaliGadchiroli
GondiaRaigad
DhulePune
ChandrapurParbhani
BuldhanaPalghar
OsmanabadBeed
AurangabadNasik
NandubarAmravati
SolapurKolharpur
ThaneLatur
WardhaMumbai
WashimMumbai Suburban

Maharashtra Bhu Naksha Online कैसे निकाले

महाराष्ट्र भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करने हेतु महाराष्ट्र सरकार द्वारा निर्मित महाराष्ट्र भू पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट mahabhunakasha.mahabhumi.gov.in पर जाए और महाराष्ट्र भू नक्शा प्राप्त करने हेतु आवश्यक जानकारी भरे इस प्रकार से आप अपने जमीन के नक़्शे को पोर्टल द्वारा डाउनलोड या निकाल सकते है।

प्लाट या जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल रहा है क्या करें

ऐसा कई बार देखा गया है की कुछ राज्य के लोगो को उनका भू नक्शा ऑनलाइन नहीं मिलता है इसका कारण वेबसाइट पर कुछ एरर या आपके जमीन का नक्शा अभी तक राज्य सरकार के ऑनलाइन नहीं किया गया है ऐसे में आप अपने जमीन के नक़्शे को ऑफलाइन प्राप्त कर सकते है जिसके लिए आपको राजस्व विभाग या अपने पास के तहसील में जाना पड़ेगा।

 महाराष्ट्र भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें

यदि आपका नक्शा ऑनलाइन वेबसाइट पर नहीं मिलता है तो आप इस समस्या को अपने पास की तहसील में जाकर वहां पर उपलब्ध अधिकारी से कह सकते है वह आपके जमीन के नक़्शे को ऑनलाइन कर देंगे तब आप अपने जमीन के नक़्शे को ऑनलाइन देख या डाउनलोड कर सकते है।

इसे भी पढ़े…

भू नक्शा महाराष्ट्र पुणे डाउनलोड

अब आप समझ गए होंगे की Bhu Naksha Maharastra – पुणे भू नक्शा चेक और डाउनलोड कैसे करे यदि आपको Bhu Naksha Maharashtra pune को समझने में किसी तरह को समस्या आती है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिए अपने सवाल को पुंछ सकते है हम आपके सवाल का जरूर जवाब देंगे।

और महाराष्ट्र भू नक्शा कैसे देखे? को सरल से सरल शब्दों में इसका जवाब देने की कोशिश करेंगे, किंतु यदि आप इस आर्टिकल से संतुष्ट है तो आपसे विनती है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो, सगे संबंधियों के फोन पर Send करे, जिससे आपके साथ वह भी इस जानकारी तक आपके द्वारा पहुंच सके, यहां तक पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved